शनिवार, 10 सितंबर 2011

राजस्थान से दो संदिग्ध पकड़े गए

राजस्थान से दो संदिग्ध पकड़े गए

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमाके के चार दिन बाद भी अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। लेकिन मामले में संदिग्धों की धरपकड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों ने धमाके में शामिल होने के संदेह पर राजस्थान के अलवर से दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों संदिग्धों को दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए स्केच के आधार पर पकड़ा गया है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों संदिग्ध अलवर के बास किशनगढ़ में होटल की तलाश कर रहे थे। ये दोनो जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं। वहीं विस्फोट की जिम्मेदारी के लिए आ रहे लगातार ई मेल ने नित नए ठोस सुराग पाने में जुटी जांच एजेंसियों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाला चौथा ई-मेल संदेश कुछ मीडिया समूहों को भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाईकोर्ट में पास काउंटर में बुधवार को करीब सवा दस बजे एक शक्तिशाली धमाके में 13 लोग मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें