शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

आतंकियों की नजर अब मोदी के गुजरात पर

नई दिल्‍ली. बुधवार को दिल्‍ली हाईकोर्ट में हुए धमाके की जांच अभी तक लगभग दिशाहीन ही है और इस बीच और आतंकी हमलों का खतरा नजर आ रहा है। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि तीसरे ईमेल में अहमदाबाद पर हमले की ओर से इशारा किया गया है । इस खबर के बाद गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है। खबर है कि जमीयत-ए-मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी पश्चिम बंगाल के बगदा इलाके के करीब बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत में घुस गए हैं। इस खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस और बीएसएफ को उत्तरी 24 परगना जिले में अलर्ट कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सीमा में प्रवेश करने के बाद वे अलग-अलग दिशाओं में चले गए हैं। इनमें से एक आतंकवादी बम बनाने में एक्सपर्ट है।

आतंरिक सुरक्षा सचिव यूके बंसल ने सभी राज्‍यों को एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी में कहा गया है कि किसी भी संदिग्‍ध गतिविधि की सूचना गृह मंत्रालय, दिल्‍ली पुलिस और एनआईए को दी जाए। गृह मंत्रालय के मुताबिक दिल्‍ली धमाके के सिलसिले में बब्‍बर खालसा इं‍टरनेशनल और श्रीलंकाई आतंकवादियों एलटीटीई पर भी नजर रखी जा रही है। मंत्रालय ने सभी राज्‍यों के पुलिस महानिदेशकों को राज्‍य की सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा करने के निर्देश जारी करते हुए सभी हाईकोर्टों और इनके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने और क्विक रिस्‍पॉन्‍स टीम (क्‍यूआरटी) तैनात करने को भी कहा है।

वहीं, दिल्ली ब्लास्ट के बाद शुक्रवार को तीसरा ईमेल आया है। यह ईमेल दिल्‍ली पुलिस को भेजा गया है। 'किल इंडियंस' नाम से आए इस ताज़ा ईमेल में जल्द ही आतंकी हमले की बात कही गई है। यह ईमेल याहू अकाउंट से भेजा गया है। जांच एजेंसियां इस ईमेल की जांच कर रही हैं। केंद्र सरकार ने याहू से इस ईमेल के बारे में जानकारी मांगी है।

इससे पहले कथित तौर पर हूजी और इंडियन मुजाहिदीन के नाम से ईमेल आ चुके हैं। इंडियन मुजाहिदीन की ओर से गुरुवार को कथित ईमेल पश्चिम बंगाल से भेजा गया था। कोलकाता पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि यह ईमेल कोलकाता से भेजा गया था। हालांकि जांच एजेंसियां इस मेल को फर्जी मान रही हैं, क्‍योंकि इसमें मुजाहिदीन की स्‍पेलिंग तक गलत लिखी हुई है।

इसी बीच, बुधवार को धमाके के बाद किश्तवाड़ से ईमेल भेजने वाले शख्स का स्केच पुलिस ने तैयार कर लिया है। यह स्केच एक 17-18 साल के लड़के का है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी कुलदीप खोड़ा ने इस बारे में कहा, हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही संदिग्ध शख्स को पकड़ लेंगे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हिरासत में लिए गए पांच लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही यह स्केच तैयार किया गया है। स्केच दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही एनआईए जारी करेगी। कैफे मालिक मसूद अजीज के अलावा उसके भाई माजिद, नौकर अश्विनी, इमरान और आशिक हुसैन नाम के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। इमरान और आशिक कथित तौर पर उस समय साइबर कैफे में दूसरे कंप्यूटरों का इस्तेमाल कर रहे थे, जब वह लड़का ईमेल लिख रहा था। किश्तवाड़ के ग्लोबल साइबर कैफे से दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट के करीब तीन घंटे बाद दिल्ली के कुछ मीडिया संगठनों को घटना की जिम्मेदारी लेते हुई ईमेल भेजे गए थे।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 48 घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। 40 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। धमाके की जांच में जुटी जांच एजेंसियों के हाथ अब तक कोई ठोस सुराग अब तक हाथ नहीं लगा है। जांच में जुटी एनआईए तीन वीओआईपी (वॉइसओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल की जांच कर रही है। ये कॉल पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर (पीओके) से धमाके से कुछ ही मिनट पहले की गई थीं। जांचकर्ता 250 फोन कॉल की जांच कर रहे हैं। 35 वीओआईपी कॉल की भी जांच हो रही है। ये कॉल धमाके के 45 मिनट पहले किए गए थे।

खुफिया सूत्र बताते हैं कि पहला कॉल 9.27 मिनट पर हुआ था, जबकि दूसरा 9.41 बजे और तीसरा 9.51 मिनट पर। धमाका 10.14 बजे किया गया था। ये फोन कॉल और हूजी की ओर से धमाके की जिम्‍मेदारी लेते हुए भेजा गया ईमेल जांच एजेंसियों को धमाके के तार कश्‍मीरी आतंकवादियों से जुड़े होने के संकेत देता है।

सैलून की आड़ में देह व्यापार, युवती सहित 3 गिरफ्तार

नागपुर. सैलून की आड़ में चल रहे देह व्यापार के एक ठिकाने पर पुलिस ने छापा मार कर एक युवती व दो पुरुष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में सैलून का संचालक रुपराव निंबुलकर भी शामिल है।

गुरुवार की शाम करीब 6 बजे यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पोटे के विशेष दस्ते के उपनिरीक्षक एस. डी. शिंदे ने सहयोगियों के साथ मिल कर की। यह सैलून मोहन नगर स्थित अदनान अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर है।

पता चला है कि रुपराव ने डेढ़ माह पहले ही सैलून की दुकान शुरू की है। सैलून जिस कमरे में है, वह कमरा रुपराव ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले खरीदा था। सैलून की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिलने पर गुरुवार को उपनिरीक्षक शिंदे ने एक पंटर को ग्राहक बना कर सलून में भेजा।

उसके बाद सारी हकीकत सामने आ गई। उक्त कार्रवाई में सदर के थानेदार सोमवंशी, विशेष दस्ते के एपीआई जाधव, सिपाही रघुनाथ, सचिन, दया, महिला सिपाही पदमा और रीना ने सहयोग किया।

खर्च करो तो..

पंटर ने सलून के कर्मचारी मंगेश हासोडकर से मसाज की बात की तो उसने कहा कि सलून में सब सुविधा मिलेगी। इसके लिए उसे पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। पंटर को मंगेश ने काउंटर पर बैठे रुपराव निंबुलकर के पास भेजा।

रुपराव ने पंटर बने ग्राहक से 1500 रुपये लेने के बाद उपर बने कमरे में भेजा। कमरे में एक युवती बैठी थी। कमरे में जाने के बाद पंटर ने आस-पास जाल फैला कर बैठे पुलिसकर्मियों को संकेत कर दिया। सादे गणवेश में वहां घूम रहे पुलिसकर्मी इशारा मिलते ही हरकत में आ गए।

उपर के कमरे में महिला पुलिसकर्मी दाखिल हुई और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। संचालक रुपराव और मंगेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

बहन के इश्क में पागल भाई ने की खौफनाक हरकत!

फतेहपुर।जिला कोतवाली के मस्वानी मोहल्ला निवासी कमरुल हुदा की पुत्री फातिमा उर्फ जीनत (22) स्कूल में शिक्षक थी। उनका चचेरा भाई इरफान उससे इश्क करने लगा था। उसने अपनी बहन से निकाह का प्रस्ताव रखा। जब वह नहीं मानी तो उसने उसे मौंत की नींद सुला दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर जीनत का शव नाले से बरामद कर लिया।



पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि कोतवाली इलाके के मस्वानी मोहल्ला निवासी कमरुल हुदा की पुत्री फातिमा उर्फ जीनत (22) स्कूल में शिक्षक थी। उनका चचेरा भाई इरफान उससे इश्क करने लगा था। वह शादी के लिए जीनत पर दबाव डाल रहा था। उसके इंकार करने पर उसने उसकी हत्या कर शव को सात हिस्सों में काटकर बोरे में डालकर नाले में फेंक दिया।



पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर करने के साथ ही हत्या मे प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया है।



पाठक ने बताया कि जीनत 28 अगस्त से लापता थी। उसके पिता कमरुल हुदा ने संदेह में भाई के लड़के इरफान अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कडाई से जब पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।

तीन सरकारी कार्मिको की सेवाए समाप्त १७ कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित

तीन सरकारी कार्मिको की सेवाए समाप्त १७ कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित 

बाड़मेर जिला प्रशासन द्वारा कार्मिको की उपस्थिति तय करने के उद्देश्य से जिले में चलाये जा रहे आकस्मिक निरिक्सन में लगातार अनुपस्थित पाए गए तीन सरकारी कर्मचारियों की सेवाए समाप्त कर दी वन्ही १७ कार्मिको के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की गयी हें.जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया की निरिक्षण टीमो द्वारा जिले के सरकारी दफ्तरों में किये जा रहे नियमित निरिक्षानो में लगातार अनुपस्थित पाए गए पवन कुमार कनिष्ठ लेखाकार बायतु भगवती महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बगुंडी घमंडा राम जे टी ऐ बायतु की सेवाए समाप्त कर दी वंही १७ कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हें

शव ले जाने के लिए भी मांग रहे थे रुपये

हाई कोर्ट ब्लास्ट पीड़ितों को गुरुवार को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसी ने वक्त पर शव न मिलने की शिकायत की तो किसी का कहना था कि उन्हें शव के ऊपर डालने के लिए कपड़ा आदि साथ लेकर आने के लिए कहा गया था। वहीं कई लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी ले जाने और मोर्चरी से घर ले जाने के लिए सैकड़ों रुपये मांगे गए।
DELHI-BLAST.jpg
ब्लास्ट में जान गंवाने वाली वसंत विहार की नलिनी के रिश्तेदार पी. के. अग्रवाल का कहना था कि नलिनी की मौत बुधवार को दोपहर 12 बजे ही हो गई थी, बावजूद इसके 2 बजे तक उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई कि शव कब दिया जाएगा और पोस्टमॉर्टम हो चुका है अथवा नहीं। गुस्साए रिश्तेदारों ने 2 बजे यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का घेराव भी किया। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री का जवाब था कि हमारी प्राथमिकता घायलों को उचित इलाज देने की है।

प्रमोद चौरसिया के परिजनों का आरोप था कि प्रमोद का शव आरएमएल से लेडी हार्डिंग की मोर्चरी तक ले जाने के लिए एंबुलेंस वालों ने 1200 रुपये मांगे और मोर्चरी से किराड़ी ले जाने के लिए उनसे 3500 रुपयों की मांग की गई। प्रमोद के रिश्तेदारों का कहना था आरएमएल अस्पताल ने शवों को ले जाने के लिए प्राइवेट वैन मंगा रखी थी। उन्हें जो वैन मुहैया कराई गई थी उसका नंबर-एचआर 69 बी 6802 था। इस वैन में आरएमएल से एक साथ तीन शव ले जाए गए और तीनों के परिजनों से 12 सौ-12 सौ रुपये लिए गए। इसी वैन को जब उन्होंने किराड़ी ले जाने के लिए अनुरोध किया तो 3500 रुपये की मांग की गई।

कुछ मृतकों के रिश्तेदारों का कहना था कि उन्हें अपने साथ कपड़ा और पॉलिथीन लेकर आने के लिए कहा गया था, हालांकि लेडी हार्डिंग अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार किया है।

गुरुवार को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ था। क्षत-विक्षत शवों का पोस्टमॉर्टम यहां सुबह से ही शुरू हो गया था। करीब पांच घंटे पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चली। पोस्टमॉर्टम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि यहां लाए व्यक्तियों के शरीर में लोहे की मोटी व नुकीली कीलें, शीशे के टुकड़े, ब्लेड और प्लास्टिक के टुकड़े अंदर तक घुस गए थे। इसके अलावा काले रंग का पाउडर भी मिला है। शवों से निकले सभी तत्वों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रूम में फॉरेंसिक विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से लेकर विभागाध्यक्ष तक सभी डॉक्टर मौजूद थे।

अन्ना इफेक्ट: भ्रष्ट अफसरों की पेंशन काटेगी सरकार

नई दिल्ली  भ्रष्टाचार के मामलों में विपक्षी दलों और सिविल सोसायटी के हमलों का निशाना बनी मनमोहन सिंह सरकार ने नौकरशाही पर लगाम कसने के लिए जबरन रिटायरमेंट और रिटायर होने के बाद पेंशन में कटौती का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। भ्रष्टाचार पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की पहली रिपोर्ट में ये सिफारिशें की गई हैं, जिन्हें सरकार तत्काल लागू करने जा रही है।

नई व्यवस्था के तहत पेंशन में 10 % की मामूली कटौती 5 साल के लिए और कड़ी सजा के तौर पर कटौती उम्र भर हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार के दोषी लोक सेवकों के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में निपटाया जाएगा। ऐसी 71 स्पेशल सीबीआई कोर्ट में से बाकी 61 कोर्ट तेजी से बनाने के लिए यह मामला राज्य सरकारों के समक्ष उठाने और हर चौथे महीने इसकी समीक्षा का फैसला किया गया। सरकार ने परामर्श संबंधी प्रक्रिया को कुछ स्तरों पर खत्म करने का भी फैसला लिया है। लोकसेवकों पर मुकदमे की मंजूरी मिलने में देरी को ध्यान में रखते हुए मंत्री समूह का मानना है कि यह बहुत जरूरी है कि मंजूरी के बारे में निर्धारित 3 महीने में फैसला लिया जाना चाहिए। संबंधित अथॉरिटी से इसकी मंजूरी नहीं मिलने पर अगली अथॉरिटी से मंजूरी मांगी जा सकती है। अगर यह अथॉरिटी मंत्री है और मंजूरी नहीं देता, तो इसका आदेश 7 दिन के अंदर प्रधानमंत्री के पास जमा करना होगा। हर मंत्रालय और विभाग के सचिव कैबिनेट को बताएंगे कि मंजूरी का कोई भी आवेदन 3 महीने से ज्यादा लंबित नहीं है।

गौरतलब है कि इन दिनों सरकार पर मजबूत लोकपाल बिल बनाने का भारी दबाव है, जिसके तहत राजनीतिक भ्रष्टाचार के अलावा नौकरशाही में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग सब तरफ से की जा रही है। माना जा रहा है कि सरकारी कर्मचारी के लिए रिटायरमेंट के बाद भी जुर्माने का कानून भ्रष्टाचार को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा, जबकि अभी तक ऐसे मामलों में रिटायरमेंट के करीब पहुंचे सरकारी कर्मचारी को मामूली जुर्माने के बाद छोड़ दिया जाता है या फिर सभी लाभों के साथ रिटायर कर दिया जाता है, जिसे बदलकर पेंशन में 20 प्रतिशत कटौती के साथ जबरन रिटायरमेंट में बदला जा सकता है। हालांकि काम नहीं करने पर जबरन रिटायर किए जा रहे अफसरों की पेंशन में कटौती नहीं की जाएगी।

बीएसएनएल पर बात नहीं कर पाएंगे दूसरी कंपनियों के उपभोक्ता


जयपुर। कैरिज चार्ज नहीं चुकाने के कारण बीएसएनएल के बेसिक फोन पर अब प्राइवेट सेल्यूलर ऑपरेटरों से जुड़े मोबाइल उपभोक्ताओं की बात नहीं हो सकेगी। बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक 14 सितंबर तक प्राइवेट ऑपरेटरों से इंटरकनेक्टिविटी खत्म कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस निर्णय का पूरे प्रदेश पर असर पड़ेगा। दरअसल भारती हैक्साकॉम लिमिटेड, आइडिया सेल्यूलर लिमिटेड, रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड, श्याम टेलीसर्विसेज, टाटा टेलीसर्विसेज और वोडाफोन को कैरिज चार्जेज के रूप में बीएसएनएल को 37 करोड़ 65 लाख रु. चुकाने हैं। निर्धारित समय अवधि गुजरने के बाद भी ऑपरेटरों ने रुपए नहीं चुकाए।

गौरतलब है कि दो महीने पहले भी बीएसएनएल और रिलायंस के बीच इंटरकनेक्टिविटी बंद होने से प्रदेश के लाखों उपभोक्ता परेशान हुए थे।

मोबाइल पर भी इंटरकनेक्टिविटी बंद होगी

बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक अगर कैरिज चार्ज नहीं चुकाए गए तो बीएसएनएल की कनेक्टिविटी मोबाइल टू मोबाइल भी खत्म कर दी जाएगी। ये प्रक्रिया किस तारीख से शुरू करनी है, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। ये कार्रवाई रीजन वाइज की जाएगी।

इंटरकनेक्टिविटी खत्म करना अंतिम विकल्प...

‘‘निजी ऑपरेटर कैरिज चार्ज नहीं चुका रहे हैं। कई बार नोटिस भेज चुके है। पिछले दिनों हुई बैठक में निजी ऑपरेटरों ने समय मांगा था, जो खत्म हो गया है। ऐसे में हमारे पास इंटरकनेक्टिविटी खत्म करने का ही विकल्प बचा है।
-संजय कुमार, महाप्रबंधक (विपणन), बीएसएनएल

सिर्फ एक नंबर डायल कर दान कर सकते हैं आंख

लुधियाना। अगर आप अपने मृत रिश्तेदार की आंखे दान करना चाहते हैं या अपनी आंखें दान करने के लिए फार्म भरना चाहते हैं तो बस आपको 1919 नंबर पर फोन करना होगा। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर ने नेत्र दान करने वालों की सुविधा के लिए 1919 टोल फ्री नंबर देश भर में जारी करने का फैसला किया है। यह नंबर अभी सिर्फ देश के छह शहरों में चल रहा है।


अगले साल तक पूरे देश में एिटवेट कर दिया जाएगा। आप जैसे ही यह नंबर डायल करेंगे तो नजदीक के आई बैंक की टीम घर आकर मृतक की आंखें ले जाएगी या फिर आंखें दान करने वाले का फार्म भरेंगी। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर के असिस्टेंट डायरेटर जनरल डॉ. एएस राठौर ने बताया कि आई डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे देश में 1919 टोल फ्री नंबर शुरू करने का फैसला किया है।

न किसी ने सीडी देखी, न किसी का नाम सामने आया : मुख्यमंत्री

जोधपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एएनएम प्रकरण में कहा है कि न तो किसी ने सीडी देखी है और न ही किसी का नाम सामने आया है। मामले में पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं। कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत गुरुवार शाम यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी ने नेताओं की ऐसी कोई सीडी नहीं देखी है और न अब तक ऐसी कोई सीडी सामने आई है। बिना सीडी देखे किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है।



सुराग मिला, एएनएम नहीं :आठ दिनों से लापता एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को पुलिस ने 15 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है। जांच में पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई है कि भंवरी का अपहरण ही हुआ है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है।



पुलिस जांच की दिशा भी तय हो गई है और पुलिस ने दो-तीन दिन में खुलासा करने का भी दावा किया है, लेकिन खुद भंवरी के मिलने पर अभी भी संशय बना हुआ है।



इस मामले में किसी मंत्री का नाम नहीं आया है। यदि जांच में किसी का भी नाम आता है तो पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके लिए डीजी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं।



मुख्यमंत्री ने एमडीएम अस्पताल में हाल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से हुई तीन मरीजों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। गहलोत ने कहा, ‘मैं खुद चिकित्सा सेवाओं के लिए आगे आकर काम करता रहा हूं। जोधपुर की जनता के लिए हार्ट सर्जरी सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। यहां के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा अधीक्षक को इसलिए फ्री-हैंड छोड़ रखा है, ताकि आम जनता को चिकित्सा सेवा में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए।’

कलेक्टर-एसपी को जान से मारने की धमकी


पाली। कलेक्टर नीरज के पवन तथा एसपी अजयपाल लांबा को कथित रूप से जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है। गुरुवार सुबह किसी ने धमकी भरा पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी नगर परिषद आयुक्त की कार में रख दिया। आयुक्त ने यह पत्र बाद में कलेक्टर को सौंपा। इस तरह का पत्र भेजने वाले ने अपना नाम रूपसिंह बताते हुए कलेक्टर को लैंडलाइन नंबर पर फोन भी किया और वही धमकी दोहराई। कलेक्टर-एसपी का कहना है कि किसी सिरफिरे अथवा नशे की लत वाले व्यक्ति की यह करतूत है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

पत्र में क्या लिखा

लाल रंग की स्याही वाले पेन से सादे कागज पर कलेक्टर- एसपी को संबोधित करते हुए लिखा है कि आप दोनों की मौत हमारे हाथ से होगी। पत्र में लिखा गया है कि मैं रोजाना सुबह 5 बजे 7 ग्राम अफीम खाता हूं, जबकि मेरे पिताजी रोजाना 13 ग्राम अफीम का सेवन करते हैं। पत्र के नीचे फिर से जान से मारने की धमकी दोहराई गई है। पत्र के एक कोने में किसी मोहनलाल पूनमजी का नाम लिखा गया है। गांव का नाम विंगरला (रानी) लिखा हुआ है। फौजी (एमपीसीसी) लिख कर हस्ताक्षर किए गए हैं और 7 सितंबर,11 की तारीख लिखी हुई है।

न्‍यूयॉर्क या वॉशिंगटन पर आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट, हाई अलर्ट पर पूरा अमेरिका



वाशिंगटन. अमेरिका में सुरक्षा एजेंसियों को न्यूयॉर्क या वॉशिंगटन पर आतंकवादी हमले की खुफिया जानकारी मिली है। इस जानकारी की अभी सरकारी स्‍तर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसकी जांच जारी है। अमेरिकी सेना ने 9/11 हमले की दसवीं बरसी से पहले सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट में देश के सुरक्षा तंत्र में ‘दरार और खामियों’ की चेतावनी दी गई है।
पेंटागन ने एक बयान में कहा है कि रविवार को होने वाली शोक सभाओं से पहले एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सबसे बड़ी शोक सभा ग्राउंड जीरो पर होगी, जहां पीडि़तों के नाम पढ़े जाएंगे। इसमें पीडि़त परिवारों के सदस्य, राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग शामिल होंगे।
पेंटागन के एक अधिकारी ने बताया कि अल कायदा के निशाने पर अवकाश के दिन और बड़े समारोह हो सकते हैं। दो मई को पाकिस्तान में लादेन के मारे जाने के बाद उसके परिसर से जब्त दस्तावेज में दसवीं बरसी का जिक्र था। वह दसवीं बरसी पर 11 सितंबर को बड़े हमले की योजना बना रहा था।

‘हमारा आदमी’ मुशर्रफ फेल रहा
ट्विन टावर पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अलकायदा की उपस्थिति की अनदेखी और इराक में अमेरिकी हस्तक्षेप अमेरिका की दो सबसे बड़ी रणनीतिक गलतियां थीं। सीआईए के पूर्व विश्लेषक और ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन के ब्रूस रिडेल ने यह विचार जताए हैं। उन्होंने कहा,‘इसके बाद मुशर्रफ पर भरोसा करना कि वह ‘हमारा आदमी’ है भी एक गलती थी। अमेरिकी प्रशासन को भरोसा था कि वह हमारी तरफ से लड़ेगा लेकिन वह फेल रहा।’


अलकायदा को हराने के लिए चलाने होंगे कई अभियान: ब्रेनन
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आतंकवाद निरोधक शीर्ष सलाहकार जॉन बे्रनन ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन और अलकायदा के कई प्रमुख आतंकवादियों का मारा जाना पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क के लिए बहुत बड़ा झटका है। लेकिन अलकायदा को परास्त करने के लिए अभी कई वर्षों तक अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी तंत्र कमजोर हुआ है लेकिन अलकायदा के अन्य सहयोगी संगठन अब भी बड़ा खतरा हैं।


बरसी पर हमले की योजना बना रहा था लादेन

ओसामा बिन लादेन 9/11 की 10वीं बरसी पर अमेरिका को फि र आतंकवादी हमले से दहलाने की साजिश रच रहा था। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हमें ओसामा के परिसर से जो दस्तावेज मिले हैं, उनसे पता चला है कि वह 9/11 की 10वीं बरसी को एक बार फिर अमेरिका को आतंकवादी हमले से दहलाने के मौके तलाश रहा था।’ ब्रेनन ने कहा, ‘हम जानते हैं कि अल-कायदा हमारी जमीन को एक बार फिर से निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘केवल अल-कायदा ही नहीं था, कई और गुट भी उसकी छत्रछाया में थे। इसलिए हम पूरी तरह चौकस थे और हमने कई तैयारियां भी की हुईं थीं।’ अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, ‘हमने 9/11 की बरसी को देखते हुए कई तैयारियां की थीं, लेकिन हम 9/11 की बरसी पर ही नहीं रुकने वाले हैं। हम इस निगरानी को बरकरार रखेंगे और अमेरिका के लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।’ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका देश अब 11 सितंबर, 2001 की तुलना में बहुत सुरक्षित है।’

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


श्री बाल हनुमान सुंदरकांड पाठ आज

सिरोही श्री बाल हनुमान सुंदरकांड सेवा समिति के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शक्तिमान चौक पिंडवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। समिति के प्रवक्ता के अनुसार शांति एवं लोककल्याणार्थ के लिए इसका आयोजन निशुल्क किया जाता है।



सुराग मिल गया, एएनएम नहीं
अपहर्ता सात दिन तक रिमांड पर दो-तीन में गुत्थी सुलझाने का दावा

लापता एएनएम भंवरी देवी के अपहरण का आरोपी ठेकेदार रिमांड पर, पुलिस को भी अपहरण का अंदेशा
जोधपुर। आठ दिनों से लापता एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोप में गिर?तार पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को पुलिस ने 15 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है। अब तक की जांच में पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई है कि भंवरी का अपहरण ही हुआ है। पुलिस जांच की दिशा भी तय हो गई है और पुलिस ने दो-तीन दिन में खुलासा करने का भी दावा किया है, लेकिन खुद भंवरी के मिलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। बिलाड़ा थाने में एक सितंबर को भंवरी की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 3 सितंबर को ठेकेदार सोहनलाल से पूछताछ की थी। फिर 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने 6 सितंबर को सोहनलाल को गिर?तार कर लिया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर भी ले लिया गया है। हालांकि पुलिस ने सोहनलाल का सिम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद करने और अन्य साथी आरोपियों की गिर?तारी के लिए दस दिन का रिमांड मांगा था, मगर सोहनलाल के वकील अनोपसिंह चारण ने ऐतराज किया कि पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज होने से पहले ही सोहनलाल को हिरासत में ले रखा है, इसलिए इतना रिमांड नहीं मिलना चाहिए। 


देर रात २.३० बजे गुल हुई बिजली अगले दिन दोपहर ३ बजे हुई बहाल
बरसात के बाद उमस से बेहाल हुए शहरवासी

सिरोह संपूर्णानंद कॉलोनी सहित अन्य मोहल्लों में बुधवार रात २.३० बजे गुल हुई बिजली गुरुवार दोपहर ३ बजे बहाल हो सकी। इससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। संपूर्णानंद कॉलोनी में बुधवार की देर रात अचानक बिजली गुल हो गई। बारिश के उमस से बेहाल लोगों ने पावर हाउस में फोन कर शिकायत पॉवर कट की शिकायत की। निगमकर्मियों ने तकनीकी खराबी के कारण बिजली वितरण व्यवस्था में रुकावट होना बताया। लाइनमैन के साथ वरिष्ठ कर्मचारी भी उसे दुरुस्त करने में जुटे रहे। इसके बावजूद गुरुवार दोपहर बाद ३ बजे ही बिजली बहाल हो सकी।

छीबागांव की टीम ने मारी बाजी


आबूरोड शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मानपुर में जिला स्तरीय टेनिस व हॉकी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया। इस मौके पर विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्र वर्ग में राउप्रा स्कूल छीबा गांव प्रथम, राउप्रावि मानपुर शहर द्वितीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर माउंट आबू प्रथम व लक्ष्मीपत सिंघानिया जे.के पुरम द्वितीय स्थान पर रही।

विकास का आधार सहकारिता : देवांगजी

सिरोही सहकार भारती का जिला सम्मेलन सिंधु धर्मशाला में गुरुवार को हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवांगजी कहा कि यदि देश का विकास करना है तो जन-जन को सहकारिता को अपनाना होगा। अमेरिका व यूरोप में सहकारिता छोडऩे से वहां आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुकेश मोदी थे तथा अध्यक्षता अध्यक्षता भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष योगेश सिंह राठौड़ ने की। सम्मेलन में दिलीप सिंह माडानी, रमण भाई त्रिवेदी, पुखराज रावल ने भी विचार व्यक्त किए।



सिरोही रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत गृह रक्षा सदस्यों की अस्थाई भर्ती 15 सितंबर को पुलिस लाइन में तथा 16 सितंबर को डाक बंगला शिवगंज में कैंप होगा।केंद्र के समादेष्टा मोहनलाल कुमावत ने बताया कि अभ्यर्थी नगर पालिका सिरोही व ग्रामीण क्षेत्र शिवगंज का स्थायी निवासी होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर मूल एवं सत्यापित दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थल पर सुबह 9 बजे उपस्थित हों। भर्ती के लिए आने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।




चिकित्सा शिविर में 60 लोगों की जांच

आबूरोड वनवासी कल्याण परिषद की ओर से दानबोर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उल्टी दस्त व बुखार के रोगियों की जांच की गई। शिविर में बुखार से पीडि़त लोगों के खून की जांच की गई व 60 लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलदर के डॉक्टर सुहेल मोहम्मद, एल एल वी मरिमा, सुनीता कुमारी, पवन कुमार पारगी, चेतन प्रकाश गर्ग सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा परिषद के पुष्पेंद्र सिंह, नवलराम, रामलाल रणोरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इंटरकनेक्टिविटी खत्म करना अंतिम विकल्प......

॥‘‘निजी ऑपरेटर कैरिज चार्ज नहीं चुका रहे हैं। कई बार नोटिस भेज चुके है। पिछले दिनों हुई बैठक में निजी ऑपरेटरों ने समय मांगा था, जो खत्म हो गया है। ऐसे में हमारे पास इंटरकनेक्टिविटी खत्म करने का ही विकल्प बचा है।


-संजय कुमार, महाप्रबंधक (विपणन), बीएसएनएल


१४ सितंबर से कने?िटविटी खत्म कर सकता है बीएसएनएल


जयपुर कैरिज चार्ज नहीं चुकाने के कारण बीएसएनएल के बेसिक फोन पर अब प्राइवेट सेल्यूलर ऑपरेटरों से जुड़े मोबाइल उपभोक्ताओं की बात नहीं हो सकेगी। बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक 14 सितंबर तक प्राइवेट ऑपरेटरों से इंटरकने?िटविटी खत्म कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस निर्णय का पूरे प्रदेश पर असर पड़ेगा। दरअसल भारती है?साकॉम लिमिटेड, आइडिया सेल्यूलर लिमिटेड, रिलायंस क?युनिकेशन लिमिटेड, श्याम टेलीसर्विसेज, टाटा टेलीसर्विसेज और वोडाफोन को कैरिज चार्जेज के रूप में बीएसएनएल को 37 करोड़ 65 लाख रु. चुकाने हैं। निर्धारित समय अवधि गुजरने के बाद भी ऑपरेटरों ने रुपए नहीं चुकाए।गौरतलब है कि दो महीने पहले भी बीएसएनएल और रिलायंस के बीच इंटरकने?िटविटी बंद होने से प्रदेश के लाखों उपभोक्ता परेशान हुए थे।मोबाइल पर भी इंटरकनेक्टिविटी बंद होगी बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक अगर कैरिज चार्ज नहीं चुकाए गए तो बीएसएनएल की कनेक्टिविटी मोबाइल टू मोबाइल भी खत्म कर दी जाएगी। ये प्रक्रिया किस तारीख से शुरू करनी है, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। ये कार्रवाई रीजन वाइज की जाएगी।

प्राइवेट स्कूलों को कार्रवाई की चेतावनी

सिरोही निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूल जिनमें 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को प्रवेश नहीं दिया गया है कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दीपक गहलोत ने बताया कि अधिनियम की धारा 12 के तहत प्राइवेट स्कूल में कक्षा प्रथम अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में दिए गए कुल प्रवेश का 25 प्रतिशत कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य है। निजी विद्यालय जिन्होंने निशुल्क प्रवेश की सूची कार्यालय को जमा नहीं करवाई है वे 13 सितंबर तक सूची बीईईओ कार्यालय में जमा करवाएं। इसके पश्चात विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।


मौका निरीक्षण के निर्देश


निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत गैर सरकारी स्कूलों को मान्यता के लिए 20 सितंबर तक फार्म नंबर 1 में स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत करना है। इससे पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित स्कूलों का मौका निरीक्षण किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी गजेह सिंह ने बताया कि मानदंडों की पूर्ति करने वाली संस्थाओं को फार्म नंबर 2 में मान्यता के आदेश जारी किए जाएंगे तथा जिन संस्थाओं में कमी मिलेगी उन्हें तीन वर्ष में मानदंड पूर्ण करने हे तू निर्देशित किया जाएगा।

धर्म-कर्म

उमस से हाल बेहाल

रात को बारिश के बाद बढ़ी उमस ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी। लोगों को बिजली गुल होने से उमस ने सताया। उधर, सुबह तक बिजली गुल रहने से लोग घरों की छत पर रखी पानी की टंकी में पानी भरने के लिए मोटर नहीं चला सके। ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।

जैन वीसी से गाजे-बाजे के साथ चौमुखा मंदिर पहुंचे जैनाचार्य, शाम को भक्तामर महापूजन


सिरोही. बाबा रामदेव की पालकी के दौरान बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर भक्तिके रंग में सरोबार होकर झूमती युवतियां।


सिरोही. नया वास व उत्तरी मेघवालवास की ओर से निकाली गई रामदेवजी की पालकी।


भगवान कृष्ण की निकाली पालकी


मंडार. कस्बे के ठाकुर मंदिर से गुरुवार को देवझूलनी एकादशी पर भगवान कृष्ण की भव्य पालकी निकाली गई। ठाकुर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली पालकी कस्बे के मेन बाजार, लक्ष्मी मंदिर होते हुए खारीवाव के पास पंहुची, जहां चढ़ावे बोले गए। शोभायात्रा में गांव के लक्की बना, सत्य नारायण सोनी, सतीश भाई अग्रवाल, दिनेश कुमार घांची, रूपा भाई सुथार, नरसा राम माली, अजय कुमार टांक, भरत रावल, लादुराम जीनगर, गणपत भाई खंडेलवाल, उकाराम घांची, जयंती लाल रावल, वीराराम रावल, चंदन सिंह परिहार, रमेश रावल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


स्वरोजगार के लिए लोन


सिरोहीत्न राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के तहत ओबीसी के बीपीएल या बीपीएल की दुगुनी आय सीमा तक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। निगम के प्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत 6 प्रतिशत ब्याज दर पर 20 त्रैमासिक किश्तों में वापसी योग्य ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण न्यू स्वर्णिमा योजना, महिला समृद्धि योजना, माइक्रो वित्त ऋण, शिक्षा ऋण जैसी कुल 95 परियोजनाओं के लिए 35.75 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक दस रुपए जमा करवाकर कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 23 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं।


बाबा रामदेव की निकली पालकी में उमड़े श्रद्धालु


सिरोही


शहर में गुरुवार को विभिन्न मोहल्लों से बाबा रामदेव की पालकी निकाली गई। इसमें शामिल लोगों का उत्साह चरम पर रहा। आकाश में उड़ता अबीर-गुलाल एवं बाबा की जयकारों से समूचा वातावरण आध्यात्मिक हो गया। सुबह 11 दक्षिणी मेघवालवास, उत्तरी मेघवालवास एवं नयावास स्थित बाबा रामदेव मंदिर से ढोल-ढमाकों के साथ बाबा रामदेव की पालकी निकली। दक्षिणी मेघवालवास स्थित पालकी बस स्टैंड, आंबेडकर सर्किल, राजमाता धर्मशाला रोड, आयुर्वेदिक अस्पताल चौराहा, नीलवणी चौक, सदर बाजार, सरजावाव गेट होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। इसी क्रम में नयावास से निकली पालकी घांचीवाड़ा, बग्गीखाना, पैलेस रोड, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर, राठौड़ लाइन होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची।वहीं उत्तरी मेघवालवास से शुरू हुई पालकी नयावास, घांचीवाड़ा, बग्गीखाना, सुनारवाड़ा, सदर बाजार, सरजावाव गेट, राजमाता धर्मशाला, आयुर्वेदिक अस्पताल चौराहा, नीलवणी चौक, मोचीवाड़ा होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची।


खूब हुआ गरबा नृत्य


पालकी में शामिल श्रद्धालुओं ने विभिन्न चौराहों व मुख्य मार्गों पर गरबा नृत्य किया।डीजे व बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर थिरकते युवक-युवतियां राहगीरों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। महिलाएं मंगलगान कर रही थीं, तो पुरुष बाबा के जयकारे लगा रहे थे।


आरती व प्रसादी वितरण


शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पालकी बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। जहां पर बाबा की ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद सामूहिक आरती की गई। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। दिनभर धार्मिक आयोजन हुए।


पोसालिया. कस्बा के ठाकुर मंदिर से जलझूलनी एकादशी पर भगवान की पालकी का आयोजन किया गया। वहीं गणपति प्रतिमाओं का भी शोभायात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया। कस्बे में महिलाओं ने इस मौके पर व्रत रखकर कथा का गुणगान किया एवं सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। शाम को ठाकुर जी मंदिर से शोभायात्रा निकाली जो पूरे गांव से होकर गुजरी तथा सुकड़ी नदी में ठाकुर जी की मूर्ति को विधि विधान से स्नान करवाया।


एकादशी पर हुए धार्मिक आयोजन


दांतराई. कस्बे सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को देवझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान मंदिर से ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होकर तालाब पर पहुंची। वहीं जोगेश्वर महादेव मंदिर व पादरू खेड़ा महादेव मंदिर में भी देव झूलनी एकादशी पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया तथा विधि विधान के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।


धूमधाम से निकाली ठाकुरजी की रेवाड़ी


सरूपगंज. कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर से गुरुवार 5.30 बजे ठाकुरजी की रेवाड़ी निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरी। ठाकुरजी की रेवाड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर पीपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पर एक ओर रेवाड़ी शोभायात्रा में शामिल हुई। रेवाड़ी में श्रद्धालु ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की....., ‘नंद के घर आनंद भयो..... के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। रेवाड़ी में श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। रेवाड़ी कस्बे के सदर बाजार, झंडा गली, बस स्टैंड, धर्मकांटा, सुभाष सर्कल, गरबा चौक होते हुए निकाली गई। रेवाड़ी पुन: लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां ठाकुरजी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। रेवाड़ी में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


अनादरा. कस्बे में गुरुवार को जोकेश्वर महादेव मंदिर से कृष्ण भगवान की पालकी भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। इस मौके पर भक्त ढोल ढमाकों की धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इस मौके पर रतन भाई, प्रकाश भाई, हनुमान भाई महावीर भाई भैरू भाई, भंवर भाई, पप्पू भाई अग्रवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे 09 September



ठाकुरजी ने किया शहर भ्रमण


जिलेभर में देवझूलनी एकादशी पर निकाली धूमधाम से ठाकुरजी की सवारी, श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के लगाए जयकारे, तालाब में ठाकुरजी को कराया स्नान, दर्शन कर मांगी मन्नतें

जालोर  एकादशी के अवसर पर शहर के मंदिरों से ठाकुर जी गुरूवार को भ्रमण के लिए निकले। भक्तों के कांधे पर झूलों में सजे ठाकुरजी की मनोहारी प्रतिमा की छवि देखते ही बन रही थी। गली गली से ठाकुरजी के रेवाडिय़ां निकली और तालाब पर पहुंची। जहां ठाकुरजी को स्नान करवाया गया। इस मौके बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे और भगवान के जयकारे लगा रहे थे। जालोर के साथ ही जिले के अन्य शहरों व गांवों में भी इस मौके रेवाड़ी निकाली गई। इस दौरान बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। शोभायात्रा में विभिन्न समाज के श्रद्धालु ठाकुरजी की सवारी को कंधों पर उठाकर गाजे बाजे के साथ चल रहे थे। शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए रेवाड़ी सुंदेलाव तालाब पहुंची। जहां जल से ठाकुरजी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही महाआरती होने के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
पुर गांव में दहेज हत्या का मामला
धरना दूसरे दिन भी जारी


सांचौर विवाहिता की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुर के ग्रामीणों का उपखंड कार्यालय के समक्ष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इधर, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर वागाराम गर्ग की पुत्री सुआ देवी की मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पुर निवासी वागाराम की पुत्री सुआ देवी की जाखल में ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी। जिसका सांचौर पुलिस थाने में नामजद मामला भी दर्ज है। इसके बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। इस मौके पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीखाराम विश्नोई, मांगीलाल, रूपाराम, बगाराम गर्ग, भलाराम गर्ग, वनाराम, रामचंद्र गर्ग, हंसाराम, सांवताराम और तेजाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


जिले में बारिश का दौर जारी


जालोर जिले में गुरुवार सवेरे 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घंटों में जसवंतपुरा में सर्वाधिक 17 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं आहोर में न्यूनतम 2.8 मिमी बारिश हुई। जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार गुरुवार सवेरे 8 बजे तक जसवंतपुरा में 17 मिलीमीटर, रानीवाड़ा में 10, जालोर में 6.8, सांचौर में 5.0 एवं सायला, भीनमाल, बागोड़ा में 3-3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

इस वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा रानीवाड़ा में 672 मिलीमीटर एवं न्यूनतम बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर 333 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। वहीं जालोर में 446, आहोर 404.1, सायला में 525, भीनमाल में 549, जसवंतपुरा में 653 तथा सांचौर में 480 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।

सांचौर. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी बारीश का दौर गुरूवार को भी जारी रहा। गुरुवार को नगर सहित नेहड़ क्षेत्र में रुक-रुककर बारीश हुई।



एक लाख रुपए के अर्थदंड से भी किया दंडित

सिरोही विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट सिरोही के विशिष्ट न्यायाधीश ने अफीम तस्करी के दो आरोपियों को दस-दस साल का कठोर कारावास तथा एक-एक लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर दो साल का कठोर कारावास अलग से भुगतना पड़ेगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार मंडार पुलिस थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी ने गत ७ नवंबर १० की शाम ६ बजे सोनेला हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान ७.३० बजे मगरीवाड़ा की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक को रुकवाया। वाहन रुकते ही चालक और उसका साथी फरार होना चाहा, लेकिन कांस्टेबलों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मनोहरसिंह व दूसरे ने कन्हैयालाल बताया। पुलिस ने दो अन्य प्रत्यक्षदर्शी गवाहों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली। वाहन की केबिन में छिपाकर रखा १८ किलो ५०० ग्राम अफीम का दूध मिला। इस पर पुलिस ने इस मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट सिरोही में वाद पेश किया। न्यायालय ने इस मामले में आरोपी के एडवोकेट तथा विशिष्ट लोक अभियोजक करण सिंह देवड़ा की जिरह सुनी।

विशिष्ट लोक अभियोजक देवड़ा ने बरामदशुदा अफीम की मात्रा को देखते हुए अधिकतम दंड दिए जाने का निवेदन किया। विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट के विशिष्ट न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने इस मामले के दोनों आरोपियों को दस-दस साल का कठोर कारावास तथा एक-एक लाख रुपए से दंडित किया। इसके साथ ही तस्करी के लिए प्रयोग में लिए गए वाहन को अपील गुजरने की मियाद के बाद जब्त करने के आदेश दिए।

रामदेवरा मेला संपन्न 37 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन

रामदेवरा मेला संपन्न 

37 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन


रामदेवरा बाबा रामदेव का 627 वां भादवा रामदेवरा मेला हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। बाबा की अवतरण तिथि भादवा सुदी द्वितीया 30 अगस्त से एकादशी 8 सितंबर तक आयोजित मेले में सावन शुक्ल पक्ष से यहां आए भादवा सुदी दशमी तक करीब 37 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए। मेले में प्रदेश के साथ ही देश के कोने-कोने से 18 लाख से ज्यादा पदयात्रियों के पहुंचने का अनुमान है।

एकादशी को विश्नोई समुदाय के महिला-पुरुषों की रही गहमागहमी

भादवा सुदी एकादशी गुरुवार को विश्नोई समाज के महिला-पुरुषों एवं बालक-बालिकाओं की गहमागहमी रही। सवेरे-सवेरे परंपरागत वेशभूषा में सजधज कर पहुंचे महिलाओं एवं पुरुषों ने सांप्रदायिक सद्भाव के प्रणेता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए तथा प्रसाद चढ़ाया। इसके साथ ही पंजाब एवं हरियाणा प्रदेश के आए श्रद्धालुओं ने भी ढोल -नगाड़ों पर नाचते-गाते बाबा के जयकारे लगाते हुए अपने इष्ट के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।

कल्ला ने बाबा की समाधि के दर्शन किए : राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बी.डी.कल्ला ने बुधवार शाम लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए तथा शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना की। डॉ. कल्ला का सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने स्वागत किया। डॉ. कल्ला को मेला मजिस्ट्रेट देवाराम सुथार, विकास अधिकारी डूंगर सिंह चौधरी ने मेला व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी एवं निज मंदिर तक साथ जाकर उन्हें दर्शन करवाए।

मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

रामदेवरा रामदेवरा में गुरुवार को मेले के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को संभागीय आयुक्त जोधपुर आरके जैन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेवरा मेले में पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों ने मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैदी एवं निष्ठा के साथ ड्यूटी की है इसलिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस विशाल मेले का सफलता पूर्वक संचालन करने में पुलिस ने अपनी अहम् भूमिका निभाई हैं इसी का परिणाम हैं कि मेले के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

समारोह में पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल, उप अधीक्षक पुलिस पोकरण कल्याणमल बंजारा, मेले में लगाए गए पुलिस उप अधीक्षक राज्यवद्र्धन सिंह, रामदेव सिंह, रामनिवास, मेला मजिस्ट्रेट देवाराम सुथार के साथ ही मेला व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त पुलिस निरीक्षक, उप एवं सहायक निरीक्षक तथा पुलिसकर्मी व हाडी रानी कंपनी की महिला पुलिस कर्मी उपस्थित थी। संभागीय आयुक्त जैन ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता विश्नोई ने जो पहली बार सम्मान समारोह आयोजित किया हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र है। जैन ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए सलाह दी कि वे सदैव पूर्ण इच्छा एवं आनंद के साथ ड्यूटी करें एवं इस प्रकार के मेलों में पूर्ण मुस्तैदी एवं चौकन्ने के साथ तीसरी आंख खोल कर ड्यूटी करने की प्रवृति को सदैव दिमाग में रखने की सीख दी। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कहा कि बाबा रामदेव मेले में जैसलमेर के साथ ही अन्य जिलों से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने सेवा भावना के साथ जो कार्य किया है वह बधाई योग्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले मेले तक पुलिस अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों के आवास सुविधा के लिए जिला प्रशासन से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करवाई जाएगी। उप अधीक्षक कल्याणमल बंजारा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 उप अधीक्षक, 17 पुलिस निरीक्षकों सहित लगभग 1200 पुलिस कर्मियों ने रात-दिन ड्यूटी की हैं

तैराकों को दिया 10 हजार रुपए का पुरस्कार

मेला प्रशासन रामदेवरा द्वारा मेलाधिकारी अशोक चौधरी की प्रेरणा से रामसरोवर तालाब पर तैनात आर.ए.सी.जोधपुर के कुशल तैराकों को 10 हजार रुपए की नकद राशि का पुरस्कार प्रदान किया।