रामदेवरा मेला संपन्न
37 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन
रामदेवरा बाबा रामदेव का 627 वां भादवा रामदेवरा मेला हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। बाबा की अवतरण तिथि भादवा सुदी द्वितीया 30 अगस्त से एकादशी 8 सितंबर तक आयोजित मेले में सावन शुक्ल पक्ष से यहां आए भादवा सुदी दशमी तक करीब 37 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए। मेले में प्रदेश के साथ ही देश के कोने-कोने से 18 लाख से ज्यादा पदयात्रियों के पहुंचने का अनुमान है।
एकादशी को विश्नोई समुदाय के महिला-पुरुषों की रही गहमागहमी
भादवा सुदी एकादशी गुरुवार को विश्नोई समाज के महिला-पुरुषों एवं बालक-बालिकाओं की गहमागहमी रही। सवेरे-सवेरे परंपरागत वेशभूषा में सजधज कर पहुंचे महिलाओं एवं पुरुषों ने सांप्रदायिक सद्भाव के प्रणेता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए तथा प्रसाद चढ़ाया। इसके साथ ही पंजाब एवं हरियाणा प्रदेश के आए श्रद्धालुओं ने भी ढोल -नगाड़ों पर नाचते-गाते बाबा के जयकारे लगाते हुए अपने इष्ट के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।
कल्ला ने बाबा की समाधि के दर्शन किए : राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बी.डी.कल्ला ने बुधवार शाम लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए तथा शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना की। डॉ. कल्ला का सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने स्वागत किया। डॉ. कल्ला को मेला मजिस्ट्रेट देवाराम सुथार, विकास अधिकारी डूंगर सिंह चौधरी ने मेला व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी एवं निज मंदिर तक साथ जाकर उन्हें दर्शन करवाए।
रामदेवरा बाबा रामदेव का 627 वां भादवा रामदेवरा मेला हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। बाबा की अवतरण तिथि भादवा सुदी द्वितीया 30 अगस्त से एकादशी 8 सितंबर तक आयोजित मेले में सावन शुक्ल पक्ष से यहां आए भादवा सुदी दशमी तक करीब 37 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए। मेले में प्रदेश के साथ ही देश के कोने-कोने से 18 लाख से ज्यादा पदयात्रियों के पहुंचने का अनुमान है।
एकादशी को विश्नोई समुदाय के महिला-पुरुषों की रही गहमागहमी
भादवा सुदी एकादशी गुरुवार को विश्नोई समाज के महिला-पुरुषों एवं बालक-बालिकाओं की गहमागहमी रही। सवेरे-सवेरे परंपरागत वेशभूषा में सजधज कर पहुंचे महिलाओं एवं पुरुषों ने सांप्रदायिक सद्भाव के प्रणेता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए तथा प्रसाद चढ़ाया। इसके साथ ही पंजाब एवं हरियाणा प्रदेश के आए श्रद्धालुओं ने भी ढोल -नगाड़ों पर नाचते-गाते बाबा के जयकारे लगाते हुए अपने इष्ट के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।
कल्ला ने बाबा की समाधि के दर्शन किए : राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बी.डी.कल्ला ने बुधवार शाम लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए तथा शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना की। डॉ. कल्ला का सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने स्वागत किया। डॉ. कल्ला को मेला मजिस्ट्रेट देवाराम सुथार, विकास अधिकारी डूंगर सिंह चौधरी ने मेला व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी एवं निज मंदिर तक साथ जाकर उन्हें दर्शन करवाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें