ठाकुरजी ने किया शहर भ्रमण
जिलेभर में देवझूलनी एकादशी पर निकाली धूमधाम से ठाकुरजी की सवारी, श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के लगाए जयकारे, तालाब में ठाकुरजी को कराया स्नान, दर्शन कर मांगी मन्नतें
जालोर एकादशी के अवसर पर शहर के मंदिरों से ठाकुर जी गुरूवार को भ्रमण के लिए निकले। भक्तों के कांधे पर झूलों में सजे ठाकुरजी की मनोहारी प्रतिमा की छवि देखते ही बन रही थी। गली गली से ठाकुरजी के रेवाडिय़ां निकली और तालाब पर पहुंची। जहां ठाकुरजी को स्नान करवाया गया। इस मौके बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे और भगवान के जयकारे लगा रहे थे। जालोर के साथ ही जिले के अन्य शहरों व गांवों में भी इस मौके रेवाड़ी निकाली गई। इस दौरान बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। शोभायात्रा में विभिन्न समाज के श्रद्धालु ठाकुरजी की सवारी को कंधों पर उठाकर गाजे बाजे के साथ चल रहे थे। शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए रेवाड़ी सुंदेलाव तालाब पहुंची। जहां जल से ठाकुरजी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही महाआरती होने के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
पुर गांव में दहेज हत्या का मामला
धरना दूसरे दिन भी जारी
सांचौर विवाहिता की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुर के ग्रामीणों का उपखंड कार्यालय के समक्ष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इधर, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर वागाराम गर्ग की पुत्री सुआ देवी की मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पुर निवासी वागाराम की पुत्री सुआ देवी की जाखल में ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी। जिसका सांचौर पुलिस थाने में नामजद मामला भी दर्ज है। इसके बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। इस मौके पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीखाराम विश्नोई, मांगीलाल, रूपाराम, बगाराम गर्ग, भलाराम गर्ग, वनाराम, रामचंद्र गर्ग, हंसाराम, सांवताराम और तेजाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
जिले में बारिश का दौर जारी
जालोर जिले में गुरुवार सवेरे 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घंटों में जसवंतपुरा में सर्वाधिक 17 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं आहोर में न्यूनतम 2.8 मिमी बारिश हुई। जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार गुरुवार सवेरे 8 बजे तक जसवंतपुरा में 17 मिलीमीटर, रानीवाड़ा में 10, जालोर में 6.8, सांचौर में 5.0 एवं सायला, भीनमाल, बागोड़ा में 3-3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इस वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा रानीवाड़ा में 672 मिलीमीटर एवं न्यूनतम बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर 333 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। वहीं जालोर में 446, आहोर 404.1, सायला में 525, भीनमाल में 549, जसवंतपुरा में 653 तथा सांचौर में 480 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।
सांचौर. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी बारीश का दौर गुरूवार को भी जारी रहा। गुरुवार को नगर सहित नेहड़ क्षेत्र में रुक-रुककर बारीश हुई।
एक लाख रुपए के अर्थदंड से भी किया दंडित
सिरोही विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट सिरोही के विशिष्ट न्यायाधीश ने अफीम तस्करी के दो आरोपियों को दस-दस साल का कठोर कारावास तथा एक-एक लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर दो साल का कठोर कारावास अलग से भुगतना पड़ेगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार मंडार पुलिस थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी ने गत ७ नवंबर १० की शाम ६ बजे सोनेला हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान ७.३० बजे मगरीवाड़ा की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक को रुकवाया। वाहन रुकते ही चालक और उसका साथी फरार होना चाहा, लेकिन कांस्टेबलों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मनोहरसिंह व दूसरे ने कन्हैयालाल बताया। पुलिस ने दो अन्य प्रत्यक्षदर्शी गवाहों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली। वाहन की केबिन में छिपाकर रखा १८ किलो ५०० ग्राम अफीम का दूध मिला। इस पर पुलिस ने इस मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट सिरोही में वाद पेश किया। न्यायालय ने इस मामले में आरोपी के एडवोकेट तथा विशिष्ट लोक अभियोजक करण सिंह देवड़ा की जिरह सुनी।
विशिष्ट लोक अभियोजक देवड़ा ने बरामदशुदा अफीम की मात्रा को देखते हुए अधिकतम दंड दिए जाने का निवेदन किया। विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट के विशिष्ट न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने इस मामले के दोनों आरोपियों को दस-दस साल का कठोर कारावास तथा एक-एक लाख रुपए से दंडित किया। इसके साथ ही तस्करी के लिए प्रयोग में लिए गए वाहन को अपील गुजरने की मियाद के बाद जब्त करने के आदेश दिए।
जिले में बारिश का दौर जारी
जालोर जिले में गुरुवार सवेरे 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घंटों में जसवंतपुरा में सर्वाधिक 17 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं आहोर में न्यूनतम 2.8 मिमी बारिश हुई। जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार गुरुवार सवेरे 8 बजे तक जसवंतपुरा में 17 मिलीमीटर, रानीवाड़ा में 10, जालोर में 6.8, सांचौर में 5.0 एवं सायला, भीनमाल, बागोड़ा में 3-3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इस वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा रानीवाड़ा में 672 मिलीमीटर एवं न्यूनतम बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर 333 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। वहीं जालोर में 446, आहोर 404.1, सायला में 525, भीनमाल में 549, जसवंतपुरा में 653 तथा सांचौर में 480 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।
सांचौर. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी बारीश का दौर गुरूवार को भी जारी रहा। गुरुवार को नगर सहित नेहड़ क्षेत्र में रुक-रुककर बारीश हुई।
एक लाख रुपए के अर्थदंड से भी किया दंडित
सिरोही विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट सिरोही के विशिष्ट न्यायाधीश ने अफीम तस्करी के दो आरोपियों को दस-दस साल का कठोर कारावास तथा एक-एक लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर दो साल का कठोर कारावास अलग से भुगतना पड़ेगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार मंडार पुलिस थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी ने गत ७ नवंबर १० की शाम ६ बजे सोनेला हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान ७.३० बजे मगरीवाड़ा की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक को रुकवाया। वाहन रुकते ही चालक और उसका साथी फरार होना चाहा, लेकिन कांस्टेबलों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मनोहरसिंह व दूसरे ने कन्हैयालाल बताया। पुलिस ने दो अन्य प्रत्यक्षदर्शी गवाहों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली। वाहन की केबिन में छिपाकर रखा १८ किलो ५०० ग्राम अफीम का दूध मिला। इस पर पुलिस ने इस मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट सिरोही में वाद पेश किया। न्यायालय ने इस मामले में आरोपी के एडवोकेट तथा विशिष्ट लोक अभियोजक करण सिंह देवड़ा की जिरह सुनी।
विशिष्ट लोक अभियोजक देवड़ा ने बरामदशुदा अफीम की मात्रा को देखते हुए अधिकतम दंड दिए जाने का निवेदन किया। विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस एक्ट के विशिष्ट न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने इस मामले के दोनों आरोपियों को दस-दस साल का कठोर कारावास तथा एक-एक लाख रुपए से दंडित किया। इसके साथ ही तस्करी के लिए प्रयोग में लिए गए वाहन को अपील गुजरने की मियाद के बाद जब्त करने के आदेश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें