श्री बाल हनुमान सुंदरकांड पाठ आज
सिरोही श्री बाल हनुमान सुंदरकांड सेवा समिति के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शक्तिमान चौक पिंडवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। समिति के प्रवक्ता के अनुसार शांति एवं लोककल्याणार्थ के लिए इसका आयोजन निशुल्क किया जाता है।
सुराग मिल गया, एएनएम नहीं
अपहर्ता सात दिन तक रिमांड पर दो-तीन में गुत्थी सुलझाने का दावा
लापता एएनएम भंवरी देवी के अपहरण का आरोपी ठेकेदार रिमांड पर, पुलिस को भी अपहरण का अंदेशा
जोधपुर। आठ दिनों से लापता एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोप में गिर?तार पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को पुलिस ने 15 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है। अब तक की जांच में पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई है कि भंवरी का अपहरण ही हुआ है। पुलिस जांच की दिशा भी तय हो गई है और पुलिस ने दो-तीन दिन में खुलासा करने का भी दावा किया है, लेकिन खुद भंवरी के मिलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। बिलाड़ा थाने में एक सितंबर को भंवरी की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 3 सितंबर को ठेकेदार सोहनलाल से पूछताछ की थी। फिर 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने 6 सितंबर को सोहनलाल को गिर?तार कर लिया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर भी ले लिया गया है। हालांकि पुलिस ने सोहनलाल का सिम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद करने और अन्य साथी आरोपियों की गिर?तारी के लिए दस दिन का रिमांड मांगा था, मगर सोहनलाल के वकील अनोपसिंह चारण ने ऐतराज किया कि पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज होने से पहले ही सोहनलाल को हिरासत में ले रखा है, इसलिए इतना रिमांड नहीं मिलना चाहिए।
देर रात २.३० बजे गुल हुई बिजली अगले दिन दोपहर ३ बजे हुई बहाल
बरसात के बाद उमस से बेहाल हुए शहरवासी
सिरोह संपूर्णानंद कॉलोनी सहित अन्य मोहल्लों में बुधवार रात २.३० बजे गुल हुई बिजली गुरुवार दोपहर ३ बजे बहाल हो सकी। इससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। संपूर्णानंद कॉलोनी में बुधवार की देर रात अचानक बिजली गुल हो गई। बारिश के उमस से बेहाल लोगों ने पावर हाउस में फोन कर शिकायत पॉवर कट की शिकायत की। निगमकर्मियों ने तकनीकी खराबी के कारण बिजली वितरण व्यवस्था में रुकावट होना बताया। लाइनमैन के साथ वरिष्ठ कर्मचारी भी उसे दुरुस्त करने में जुटे रहे। इसके बावजूद गुरुवार दोपहर बाद ३ बजे ही बिजली बहाल हो सकी।
छीबागांव की टीम ने मारी बाजी
आबूरोड शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मानपुर में जिला स्तरीय टेनिस व हॉकी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया। इस मौके पर विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्र वर्ग में राउप्रा स्कूल छीबा गांव प्रथम, राउप्रावि मानपुर शहर द्वितीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर माउंट आबू प्रथम व लक्ष्मीपत सिंघानिया जे.के पुरम द्वितीय स्थान पर रही।
विकास का आधार सहकारिता : देवांगजी
सिरोही सहकार भारती का जिला सम्मेलन सिंधु धर्मशाला में गुरुवार को हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवांगजी कहा कि यदि देश का विकास करना है तो जन-जन को सहकारिता को अपनाना होगा। अमेरिका व यूरोप में सहकारिता छोडऩे से वहां आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुकेश मोदी थे तथा अध्यक्षता अध्यक्षता भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष योगेश सिंह राठौड़ ने की। सम्मेलन में दिलीप सिंह माडानी, रमण भाई त्रिवेदी, पुखराज रावल ने भी विचार व्यक्त किए।
सिरोही रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत गृह रक्षा सदस्यों की अस्थाई भर्ती 15 सितंबर को पुलिस लाइन में तथा 16 सितंबर को डाक बंगला शिवगंज में कैंप होगा।केंद्र के समादेष्टा मोहनलाल कुमावत ने बताया कि अभ्यर्थी नगर पालिका सिरोही व ग्रामीण क्षेत्र शिवगंज का स्थायी निवासी होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर मूल एवं सत्यापित दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थल पर सुबह 9 बजे उपस्थित हों। भर्ती के लिए आने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
चिकित्सा शिविर में 60 लोगों की जांच
आबूरोड वनवासी कल्याण परिषद की ओर से दानबोर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उल्टी दस्त व बुखार के रोगियों की जांच की गई। शिविर में बुखार से पीडि़त लोगों के खून की जांच की गई व 60 लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलदर के डॉक्टर सुहेल मोहम्मद, एल एल वी मरिमा, सुनीता कुमारी, पवन कुमार पारगी, चेतन प्रकाश गर्ग सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा परिषद के पुष्पेंद्र सिंह, नवलराम, रामलाल रणोरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इंटरकनेक्टिविटी खत्म करना अंतिम विकल्प......
॥‘‘निजी ऑपरेटर कैरिज चार्ज नहीं चुका रहे हैं। कई बार नोटिस भेज चुके है। पिछले दिनों हुई बैठक में निजी ऑपरेटरों ने समय मांगा था, जो खत्म हो गया है। ऐसे में हमारे पास इंटरकनेक्टिविटी खत्म करने का ही विकल्प बचा है।
-संजय कुमार, महाप्रबंधक (विपणन), बीएसएनएल
१४ सितंबर से कने?िटविटी खत्म कर सकता है बीएसएनएल
जयपुर कैरिज चार्ज नहीं चुकाने के कारण बीएसएनएल के बेसिक फोन पर अब प्राइवेट सेल्यूलर ऑपरेटरों से जुड़े मोबाइल उपभोक्ताओं की बात नहीं हो सकेगी। बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक 14 सितंबर तक प्राइवेट ऑपरेटरों से इंटरकने?िटविटी खत्म कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस निर्णय का पूरे प्रदेश पर असर पड़ेगा। दरअसल भारती है?साकॉम लिमिटेड, आइडिया सेल्यूलर लिमिटेड, रिलायंस क?युनिकेशन लिमिटेड, श्याम टेलीसर्विसेज, टाटा टेलीसर्विसेज और वोडाफोन को कैरिज चार्जेज के रूप में बीएसएनएल को 37 करोड़ 65 लाख रु. चुकाने हैं। निर्धारित समय अवधि गुजरने के बाद भी ऑपरेटरों ने रुपए नहीं चुकाए।गौरतलब है कि दो महीने पहले भी बीएसएनएल और रिलायंस के बीच इंटरकने?िटविटी बंद होने से प्रदेश के लाखों उपभोक्ता परेशान हुए थे।मोबाइल पर भी इंटरकनेक्टिविटी बंद होगी बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक अगर कैरिज चार्ज नहीं चुकाए गए तो बीएसएनएल की कनेक्टिविटी मोबाइल टू मोबाइल भी खत्म कर दी जाएगी। ये प्रक्रिया किस तारीख से शुरू करनी है, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। ये कार्रवाई रीजन वाइज की जाएगी।
प्राइवेट स्कूलों को कार्रवाई की चेतावनी
सिरोही निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूल जिनमें 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को प्रवेश नहीं दिया गया है कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दीपक गहलोत ने बताया कि अधिनियम की धारा 12 के तहत प्राइवेट स्कूल में कक्षा प्रथम अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में दिए गए कुल प्रवेश का 25 प्रतिशत कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य है। निजी विद्यालय जिन्होंने निशुल्क प्रवेश की सूची कार्यालय को जमा नहीं करवाई है वे 13 सितंबर तक सूची बीईईओ कार्यालय में जमा करवाएं। इसके पश्चात विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
मौका निरीक्षण के निर्देश
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत गैर सरकारी स्कूलों को मान्यता के लिए 20 सितंबर तक फार्म नंबर 1 में स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत करना है। इससे पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित स्कूलों का मौका निरीक्षण किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी गजेह सिंह ने बताया कि मानदंडों की पूर्ति करने वाली संस्थाओं को फार्म नंबर 2 में मान्यता के आदेश जारी किए जाएंगे तथा जिन संस्थाओं में कमी मिलेगी उन्हें तीन वर्ष में मानदंड पूर्ण करने हे तू निर्देशित किया जाएगा।
धर्म-कर्म
उमस से हाल बेहाल
रात को बारिश के बाद बढ़ी उमस ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी। लोगों को बिजली गुल होने से उमस ने सताया। उधर, सुबह तक बिजली गुल रहने से लोग घरों की छत पर रखी पानी की टंकी में पानी भरने के लिए मोटर नहीं चला सके। ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।
जैन वीसी से गाजे-बाजे के साथ चौमुखा मंदिर पहुंचे जैनाचार्य, शाम को भक्तामर महापूजन
सिरोही. बाबा रामदेव की पालकी के दौरान बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर भक्तिके रंग में सरोबार होकर झूमती युवतियां।
सिरोही. नया वास व उत्तरी मेघवालवास की ओर से निकाली गई रामदेवजी की पालकी।
भगवान कृष्ण की निकाली पालकी
मंडार. कस्बे के ठाकुर मंदिर से गुरुवार को देवझूलनी एकादशी पर भगवान कृष्ण की भव्य पालकी निकाली गई। ठाकुर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली पालकी कस्बे के मेन बाजार, लक्ष्मी मंदिर होते हुए खारीवाव के पास पंहुची, जहां चढ़ावे बोले गए। शोभायात्रा में गांव के लक्की बना, सत्य नारायण सोनी, सतीश भाई अग्रवाल, दिनेश कुमार घांची, रूपा भाई सुथार, नरसा राम माली, अजय कुमार टांक, भरत रावल, लादुराम जीनगर, गणपत भाई खंडेलवाल, उकाराम घांची, जयंती लाल रावल, वीराराम रावल, चंदन सिंह परिहार, रमेश रावल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वरोजगार के लिए लोन
सिरोहीत्न राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के तहत ओबीसी के बीपीएल या बीपीएल की दुगुनी आय सीमा तक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। निगम के प्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत 6 प्रतिशत ब्याज दर पर 20 त्रैमासिक किश्तों में वापसी योग्य ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण न्यू स्वर्णिमा योजना, महिला समृद्धि योजना, माइक्रो वित्त ऋण, शिक्षा ऋण जैसी कुल 95 परियोजनाओं के लिए 35.75 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक दस रुपए जमा करवाकर कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 23 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं।
बाबा रामदेव की निकली पालकी में उमड़े श्रद्धालु
सिरोही
शहर में गुरुवार को विभिन्न मोहल्लों से बाबा रामदेव की पालकी निकाली गई। इसमें शामिल लोगों का उत्साह चरम पर रहा। आकाश में उड़ता अबीर-गुलाल एवं बाबा की जयकारों से समूचा वातावरण आध्यात्मिक हो गया। सुबह 11 दक्षिणी मेघवालवास, उत्तरी मेघवालवास एवं नयावास स्थित बाबा रामदेव मंदिर से ढोल-ढमाकों के साथ बाबा रामदेव की पालकी निकली। दक्षिणी मेघवालवास स्थित पालकी बस स्टैंड, आंबेडकर सर्किल, राजमाता धर्मशाला रोड, आयुर्वेदिक अस्पताल चौराहा, नीलवणी चौक, सदर बाजार, सरजावाव गेट होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। इसी क्रम में नयावास से निकली पालकी घांचीवाड़ा, बग्गीखाना, पैलेस रोड, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर, राठौड़ लाइन होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची।वहीं उत्तरी मेघवालवास से शुरू हुई पालकी नयावास, घांचीवाड़ा, बग्गीखाना, सुनारवाड़ा, सदर बाजार, सरजावाव गेट, राजमाता धर्मशाला, आयुर्वेदिक अस्पताल चौराहा, नीलवणी चौक, मोचीवाड़ा होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची।
खूब हुआ गरबा नृत्य
पालकी में शामिल श्रद्धालुओं ने विभिन्न चौराहों व मुख्य मार्गों पर गरबा नृत्य किया।डीजे व बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर थिरकते युवक-युवतियां राहगीरों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। महिलाएं मंगलगान कर रही थीं, तो पुरुष बाबा के जयकारे लगा रहे थे।
आरती व प्रसादी वितरण
शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पालकी बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। जहां पर बाबा की ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद सामूहिक आरती की गई। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। दिनभर धार्मिक आयोजन हुए।
पोसालिया. कस्बा के ठाकुर मंदिर से जलझूलनी एकादशी पर भगवान की पालकी का आयोजन किया गया। वहीं गणपति प्रतिमाओं का भी शोभायात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया। कस्बे में महिलाओं ने इस मौके पर व्रत रखकर कथा का गुणगान किया एवं सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। शाम को ठाकुर जी मंदिर से शोभायात्रा निकाली जो पूरे गांव से होकर गुजरी तथा सुकड़ी नदी में ठाकुर जी की मूर्ति को विधि विधान से स्नान करवाया।
एकादशी पर हुए धार्मिक आयोजन
दांतराई. कस्बे सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को देवझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान मंदिर से ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होकर तालाब पर पहुंची। वहीं जोगेश्वर महादेव मंदिर व पादरू खेड़ा महादेव मंदिर में भी देव झूलनी एकादशी पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया तथा विधि विधान के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।
धूमधाम से निकाली ठाकुरजी की रेवाड़ी
सरूपगंज. कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर से गुरुवार 5.30 बजे ठाकुरजी की रेवाड़ी निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरी। ठाकुरजी की रेवाड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर पीपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पर एक ओर रेवाड़ी शोभायात्रा में शामिल हुई। रेवाड़ी में श्रद्धालु ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की....., ‘नंद के घर आनंद भयो..... के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। रेवाड़ी में श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। रेवाड़ी कस्बे के सदर बाजार, झंडा गली, बस स्टैंड, धर्मकांटा, सुभाष सर्कल, गरबा चौक होते हुए निकाली गई। रेवाड़ी पुन: लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां ठाकुरजी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। रेवाड़ी में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
अनादरा. कस्बे में गुरुवार को जोकेश्वर महादेव मंदिर से कृष्ण भगवान की पालकी भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। इस मौके पर भक्त ढोल ढमाकों की धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इस मौके पर रतन भाई, प्रकाश भाई, हनुमान भाई महावीर भाई भैरू भाई, भंवर भाई, पप्पू भाई अग्रवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
सुराग मिल गया, एएनएम नहीं
अपहर्ता सात दिन तक रिमांड पर दो-तीन में गुत्थी सुलझाने का दावा
लापता एएनएम भंवरी देवी के अपहरण का आरोपी ठेकेदार रिमांड पर, पुलिस को भी अपहरण का अंदेशा
जोधपुर। आठ दिनों से लापता एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोप में गिर?तार पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को पुलिस ने 15 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है। अब तक की जांच में पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई है कि भंवरी का अपहरण ही हुआ है। पुलिस जांच की दिशा भी तय हो गई है और पुलिस ने दो-तीन दिन में खुलासा करने का भी दावा किया है, लेकिन खुद भंवरी के मिलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। बिलाड़ा थाने में एक सितंबर को भंवरी की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 3 सितंबर को ठेकेदार सोहनलाल से पूछताछ की थी। फिर 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने 6 सितंबर को सोहनलाल को गिर?तार कर लिया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर भी ले लिया गया है। हालांकि पुलिस ने सोहनलाल का सिम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद करने और अन्य साथी आरोपियों की गिर?तारी के लिए दस दिन का रिमांड मांगा था, मगर सोहनलाल के वकील अनोपसिंह चारण ने ऐतराज किया कि पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज होने से पहले ही सोहनलाल को हिरासत में ले रखा है, इसलिए इतना रिमांड नहीं मिलना चाहिए।
देर रात २.३० बजे गुल हुई बिजली अगले दिन दोपहर ३ बजे हुई बहाल
बरसात के बाद उमस से बेहाल हुए शहरवासी
सिरोह संपूर्णानंद कॉलोनी सहित अन्य मोहल्लों में बुधवार रात २.३० बजे गुल हुई बिजली गुरुवार दोपहर ३ बजे बहाल हो सकी। इससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। संपूर्णानंद कॉलोनी में बुधवार की देर रात अचानक बिजली गुल हो गई। बारिश के उमस से बेहाल लोगों ने पावर हाउस में फोन कर शिकायत पॉवर कट की शिकायत की। निगमकर्मियों ने तकनीकी खराबी के कारण बिजली वितरण व्यवस्था में रुकावट होना बताया। लाइनमैन के साथ वरिष्ठ कर्मचारी भी उसे दुरुस्त करने में जुटे रहे। इसके बावजूद गुरुवार दोपहर बाद ३ बजे ही बिजली बहाल हो सकी।
छीबागांव की टीम ने मारी बाजी
आबूरोड शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मानपुर में जिला स्तरीय टेनिस व हॉकी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया। इस मौके पर विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्र वर्ग में राउप्रा स्कूल छीबा गांव प्रथम, राउप्रावि मानपुर शहर द्वितीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर माउंट आबू प्रथम व लक्ष्मीपत सिंघानिया जे.के पुरम द्वितीय स्थान पर रही।
विकास का आधार सहकारिता : देवांगजी
सिरोही सहकार भारती का जिला सम्मेलन सिंधु धर्मशाला में गुरुवार को हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवांगजी कहा कि यदि देश का विकास करना है तो जन-जन को सहकारिता को अपनाना होगा। अमेरिका व यूरोप में सहकारिता छोडऩे से वहां आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुकेश मोदी थे तथा अध्यक्षता अध्यक्षता भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष योगेश सिंह राठौड़ ने की। सम्मेलन में दिलीप सिंह माडानी, रमण भाई त्रिवेदी, पुखराज रावल ने भी विचार व्यक्त किए।
सिरोही रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत गृह रक्षा सदस्यों की अस्थाई भर्ती 15 सितंबर को पुलिस लाइन में तथा 16 सितंबर को डाक बंगला शिवगंज में कैंप होगा।केंद्र के समादेष्टा मोहनलाल कुमावत ने बताया कि अभ्यर्थी नगर पालिका सिरोही व ग्रामीण क्षेत्र शिवगंज का स्थायी निवासी होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर मूल एवं सत्यापित दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थल पर सुबह 9 बजे उपस्थित हों। भर्ती के लिए आने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
चिकित्सा शिविर में 60 लोगों की जांच
आबूरोड वनवासी कल्याण परिषद की ओर से दानबोर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उल्टी दस्त व बुखार के रोगियों की जांच की गई। शिविर में बुखार से पीडि़त लोगों के खून की जांच की गई व 60 लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलदर के डॉक्टर सुहेल मोहम्मद, एल एल वी मरिमा, सुनीता कुमारी, पवन कुमार पारगी, चेतन प्रकाश गर्ग सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा परिषद के पुष्पेंद्र सिंह, नवलराम, रामलाल रणोरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इंटरकनेक्टिविटी खत्म करना अंतिम विकल्प......
॥‘‘निजी ऑपरेटर कैरिज चार्ज नहीं चुका रहे हैं। कई बार नोटिस भेज चुके है। पिछले दिनों हुई बैठक में निजी ऑपरेटरों ने समय मांगा था, जो खत्म हो गया है। ऐसे में हमारे पास इंटरकनेक्टिविटी खत्म करने का ही विकल्प बचा है।
-संजय कुमार, महाप्रबंधक (विपणन), बीएसएनएल
१४ सितंबर से कने?िटविटी खत्म कर सकता है बीएसएनएल
जयपुर कैरिज चार्ज नहीं चुकाने के कारण बीएसएनएल के बेसिक फोन पर अब प्राइवेट सेल्यूलर ऑपरेटरों से जुड़े मोबाइल उपभोक्ताओं की बात नहीं हो सकेगी। बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक 14 सितंबर तक प्राइवेट ऑपरेटरों से इंटरकने?िटविटी खत्म कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस निर्णय का पूरे प्रदेश पर असर पड़ेगा। दरअसल भारती है?साकॉम लिमिटेड, आइडिया सेल्यूलर लिमिटेड, रिलायंस क?युनिकेशन लिमिटेड, श्याम टेलीसर्विसेज, टाटा टेलीसर्विसेज और वोडाफोन को कैरिज चार्जेज के रूप में बीएसएनएल को 37 करोड़ 65 लाख रु. चुकाने हैं। निर्धारित समय अवधि गुजरने के बाद भी ऑपरेटरों ने रुपए नहीं चुकाए।गौरतलब है कि दो महीने पहले भी बीएसएनएल और रिलायंस के बीच इंटरकने?िटविटी बंद होने से प्रदेश के लाखों उपभोक्ता परेशान हुए थे।मोबाइल पर भी इंटरकनेक्टिविटी बंद होगी बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक अगर कैरिज चार्ज नहीं चुकाए गए तो बीएसएनएल की कनेक्टिविटी मोबाइल टू मोबाइल भी खत्म कर दी जाएगी। ये प्रक्रिया किस तारीख से शुरू करनी है, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। ये कार्रवाई रीजन वाइज की जाएगी।
प्राइवेट स्कूलों को कार्रवाई की चेतावनी
सिरोही निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूल जिनमें 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को प्रवेश नहीं दिया गया है कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दीपक गहलोत ने बताया कि अधिनियम की धारा 12 के तहत प्राइवेट स्कूल में कक्षा प्रथम अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में दिए गए कुल प्रवेश का 25 प्रतिशत कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य है। निजी विद्यालय जिन्होंने निशुल्क प्रवेश की सूची कार्यालय को जमा नहीं करवाई है वे 13 सितंबर तक सूची बीईईओ कार्यालय में जमा करवाएं। इसके पश्चात विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
मौका निरीक्षण के निर्देश
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत गैर सरकारी स्कूलों को मान्यता के लिए 20 सितंबर तक फार्म नंबर 1 में स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत करना है। इससे पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित स्कूलों का मौका निरीक्षण किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी गजेह सिंह ने बताया कि मानदंडों की पूर्ति करने वाली संस्थाओं को फार्म नंबर 2 में मान्यता के आदेश जारी किए जाएंगे तथा जिन संस्थाओं में कमी मिलेगी उन्हें तीन वर्ष में मानदंड पूर्ण करने हे तू निर्देशित किया जाएगा।
धर्म-कर्म
उमस से हाल बेहाल
रात को बारिश के बाद बढ़ी उमस ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी। लोगों को बिजली गुल होने से उमस ने सताया। उधर, सुबह तक बिजली गुल रहने से लोग घरों की छत पर रखी पानी की टंकी में पानी भरने के लिए मोटर नहीं चला सके। ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।
जैन वीसी से गाजे-बाजे के साथ चौमुखा मंदिर पहुंचे जैनाचार्य, शाम को भक्तामर महापूजन
सिरोही. बाबा रामदेव की पालकी के दौरान बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर भक्तिके रंग में सरोबार होकर झूमती युवतियां।
सिरोही. नया वास व उत्तरी मेघवालवास की ओर से निकाली गई रामदेवजी की पालकी।
भगवान कृष्ण की निकाली पालकी
मंडार. कस्बे के ठाकुर मंदिर से गुरुवार को देवझूलनी एकादशी पर भगवान कृष्ण की भव्य पालकी निकाली गई। ठाकुर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली पालकी कस्बे के मेन बाजार, लक्ष्मी मंदिर होते हुए खारीवाव के पास पंहुची, जहां चढ़ावे बोले गए। शोभायात्रा में गांव के लक्की बना, सत्य नारायण सोनी, सतीश भाई अग्रवाल, दिनेश कुमार घांची, रूपा भाई सुथार, नरसा राम माली, अजय कुमार टांक, भरत रावल, लादुराम जीनगर, गणपत भाई खंडेलवाल, उकाराम घांची, जयंती लाल रावल, वीराराम रावल, चंदन सिंह परिहार, रमेश रावल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वरोजगार के लिए लोन
सिरोहीत्न राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के तहत ओबीसी के बीपीएल या बीपीएल की दुगुनी आय सीमा तक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। निगम के प्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत 6 प्रतिशत ब्याज दर पर 20 त्रैमासिक किश्तों में वापसी योग्य ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण न्यू स्वर्णिमा योजना, महिला समृद्धि योजना, माइक्रो वित्त ऋण, शिक्षा ऋण जैसी कुल 95 परियोजनाओं के लिए 35.75 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक दस रुपए जमा करवाकर कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 23 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं।
बाबा रामदेव की निकली पालकी में उमड़े श्रद्धालु
सिरोही
शहर में गुरुवार को विभिन्न मोहल्लों से बाबा रामदेव की पालकी निकाली गई। इसमें शामिल लोगों का उत्साह चरम पर रहा। आकाश में उड़ता अबीर-गुलाल एवं बाबा की जयकारों से समूचा वातावरण आध्यात्मिक हो गया। सुबह 11 दक्षिणी मेघवालवास, उत्तरी मेघवालवास एवं नयावास स्थित बाबा रामदेव मंदिर से ढोल-ढमाकों के साथ बाबा रामदेव की पालकी निकली। दक्षिणी मेघवालवास स्थित पालकी बस स्टैंड, आंबेडकर सर्किल, राजमाता धर्मशाला रोड, आयुर्वेदिक अस्पताल चौराहा, नीलवणी चौक, सदर बाजार, सरजावाव गेट होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। इसी क्रम में नयावास से निकली पालकी घांचीवाड़ा, बग्गीखाना, पैलेस रोड, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर, राठौड़ लाइन होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची।वहीं उत्तरी मेघवालवास से शुरू हुई पालकी नयावास, घांचीवाड़ा, बग्गीखाना, सुनारवाड़ा, सदर बाजार, सरजावाव गेट, राजमाता धर्मशाला, आयुर्वेदिक अस्पताल चौराहा, नीलवणी चौक, मोचीवाड़ा होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची।
खूब हुआ गरबा नृत्य
पालकी में शामिल श्रद्धालुओं ने विभिन्न चौराहों व मुख्य मार्गों पर गरबा नृत्य किया।डीजे व बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर थिरकते युवक-युवतियां राहगीरों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। महिलाएं मंगलगान कर रही थीं, तो पुरुष बाबा के जयकारे लगा रहे थे।
आरती व प्रसादी वितरण
शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पालकी बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। जहां पर बाबा की ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद सामूहिक आरती की गई। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। दिनभर धार्मिक आयोजन हुए।
पोसालिया. कस्बा के ठाकुर मंदिर से जलझूलनी एकादशी पर भगवान की पालकी का आयोजन किया गया। वहीं गणपति प्रतिमाओं का भी शोभायात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया। कस्बे में महिलाओं ने इस मौके पर व्रत रखकर कथा का गुणगान किया एवं सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। शाम को ठाकुर जी मंदिर से शोभायात्रा निकाली जो पूरे गांव से होकर गुजरी तथा सुकड़ी नदी में ठाकुर जी की मूर्ति को विधि विधान से स्नान करवाया।
एकादशी पर हुए धार्मिक आयोजन
दांतराई. कस्बे सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को देवझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान मंदिर से ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होकर तालाब पर पहुंची। वहीं जोगेश्वर महादेव मंदिर व पादरू खेड़ा महादेव मंदिर में भी देव झूलनी एकादशी पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया तथा विधि विधान के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।
धूमधाम से निकाली ठाकुरजी की रेवाड़ी
सरूपगंज. कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर से गुरुवार 5.30 बजे ठाकुरजी की रेवाड़ी निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरी। ठाकुरजी की रेवाड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर पीपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पर एक ओर रेवाड़ी शोभायात्रा में शामिल हुई। रेवाड़ी में श्रद्धालु ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की....., ‘नंद के घर आनंद भयो..... के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। रेवाड़ी में श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। रेवाड़ी कस्बे के सदर बाजार, झंडा गली, बस स्टैंड, धर्मकांटा, सुभाष सर्कल, गरबा चौक होते हुए निकाली गई। रेवाड़ी पुन: लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां ठाकुरजी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। रेवाड़ी में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
अनादरा. कस्बे में गुरुवार को जोकेश्वर महादेव मंदिर से कृष्ण भगवान की पालकी भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। इस मौके पर भक्त ढोल ढमाकों की धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इस मौके पर रतन भाई, प्रकाश भाई, हनुमान भाई महावीर भाई भैरू भाई, भंवर भाई, पप्पू भाई अग्रवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें