शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

रामदेवरा रामदेवरा में गुरुवार को मेले के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को संभागीय आयुक्त जोधपुर आरके जैन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेवरा मेले में पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों ने मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैदी एवं निष्ठा के साथ ड्यूटी की है इसलिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस विशाल मेले का सफलता पूर्वक संचालन करने में पुलिस ने अपनी अहम् भूमिका निभाई हैं इसी का परिणाम हैं कि मेले के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

समारोह में पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल, उप अधीक्षक पुलिस पोकरण कल्याणमल बंजारा, मेले में लगाए गए पुलिस उप अधीक्षक राज्यवद्र्धन सिंह, रामदेव सिंह, रामनिवास, मेला मजिस्ट्रेट देवाराम सुथार के साथ ही मेला व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त पुलिस निरीक्षक, उप एवं सहायक निरीक्षक तथा पुलिसकर्मी व हाडी रानी कंपनी की महिला पुलिस कर्मी उपस्थित थी। संभागीय आयुक्त जैन ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता विश्नोई ने जो पहली बार सम्मान समारोह आयोजित किया हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र है। जैन ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए सलाह दी कि वे सदैव पूर्ण इच्छा एवं आनंद के साथ ड्यूटी करें एवं इस प्रकार के मेलों में पूर्ण मुस्तैदी एवं चौकन्ने के साथ तीसरी आंख खोल कर ड्यूटी करने की प्रवृति को सदैव दिमाग में रखने की सीख दी। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कहा कि बाबा रामदेव मेले में जैसलमेर के साथ ही अन्य जिलों से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने सेवा भावना के साथ जो कार्य किया है वह बधाई योग्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले मेले तक पुलिस अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों के आवास सुविधा के लिए जिला प्रशासन से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करवाई जाएगी। उप अधीक्षक कल्याणमल बंजारा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 उप अधीक्षक, 17 पुलिस निरीक्षकों सहित लगभग 1200 पुलिस कर्मियों ने रात-दिन ड्यूटी की हैं

तैराकों को दिया 10 हजार रुपए का पुरस्कार

मेला प्रशासन रामदेवरा द्वारा मेलाधिकारी अशोक चौधरी की प्रेरणा से रामसरोवर तालाब पर तैनात आर.ए.सी.जोधपुर के कुशल तैराकों को 10 हजार रुपए की नकद राशि का पुरस्कार प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें