गौरतलब है कि दो महीने पहले भी बीएसएनएल और रिलायंस के बीच इंटरकनेक्टिविटी बंद होने से प्रदेश के लाखों उपभोक्ता परेशान हुए थे।
मोबाइल पर भी इंटरकनेक्टिविटी बंद होगी
बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक अगर कैरिज चार्ज नहीं चुकाए गए तो बीएसएनएल की कनेक्टिविटी मोबाइल टू मोबाइल भी खत्म कर दी जाएगी। ये प्रक्रिया किस तारीख से शुरू करनी है, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। ये कार्रवाई रीजन वाइज की जाएगी।
इंटरकनेक्टिविटी खत्म करना अंतिम विकल्प...
‘‘निजी ऑपरेटर कैरिज चार्ज नहीं चुका रहे हैं। कई बार नोटिस भेज चुके है। पिछले दिनों हुई बैठक में निजी ऑपरेटरों ने समय मांगा था, जो खत्म हो गया है। ऐसे में हमारे पास इंटरकनेक्टिविटी खत्म करने का ही विकल्प बचा है।
-संजय कुमार, महाप्रबंधक (विपणन), बीएसएनएल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें