नागपुर. सैलून की आड़ में चल रहे देह व्यापार के एक ठिकाने पर पुलिस ने छापा मार कर एक युवती व दो पुरुष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में सैलून का संचालक रुपराव निंबुलकर भी शामिल है।
गुरुवार की शाम करीब 6 बजे यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पोटे के विशेष दस्ते के उपनिरीक्षक एस. डी. शिंदे ने सहयोगियों के साथ मिल कर की। यह सैलून मोहन नगर स्थित अदनान अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर है।
पता चला है कि रुपराव ने डेढ़ माह पहले ही सैलून की दुकान शुरू की है। सैलून जिस कमरे में है, वह कमरा रुपराव ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले खरीदा था। सैलून की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिलने पर गुरुवार को उपनिरीक्षक शिंदे ने एक पंटर को ग्राहक बना कर सलून में भेजा।
उसके बाद सारी हकीकत सामने आ गई। उक्त कार्रवाई में सदर के थानेदार सोमवंशी, विशेष दस्ते के एपीआई जाधव, सिपाही रघुनाथ, सचिन, दया, महिला सिपाही पदमा और रीना ने सहयोग किया।
खर्च करो तो..
पंटर ने सलून के कर्मचारी मंगेश हासोडकर से मसाज की बात की तो उसने कहा कि सलून में सब सुविधा मिलेगी। इसके लिए उसे पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। पंटर को मंगेश ने काउंटर पर बैठे रुपराव निंबुलकर के पास भेजा।
रुपराव ने पंटर बने ग्राहक से 1500 रुपये लेने के बाद उपर बने कमरे में भेजा। कमरे में एक युवती बैठी थी। कमरे में जाने के बाद पंटर ने आस-पास जाल फैला कर बैठे पुलिसकर्मियों को संकेत कर दिया। सादे गणवेश में वहां घूम रहे पुलिसकर्मी इशारा मिलते ही हरकत में आ गए।
उपर के कमरे में महिला पुलिसकर्मी दाखिल हुई और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। संचालक रुपराव और मंगेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गुरुवार की शाम करीब 6 बजे यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पोटे के विशेष दस्ते के उपनिरीक्षक एस. डी. शिंदे ने सहयोगियों के साथ मिल कर की। यह सैलून मोहन नगर स्थित अदनान अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर है।
पता चला है कि रुपराव ने डेढ़ माह पहले ही सैलून की दुकान शुरू की है। सैलून जिस कमरे में है, वह कमरा रुपराव ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले खरीदा था। सैलून की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिलने पर गुरुवार को उपनिरीक्षक शिंदे ने एक पंटर को ग्राहक बना कर सलून में भेजा।
उसके बाद सारी हकीकत सामने आ गई। उक्त कार्रवाई में सदर के थानेदार सोमवंशी, विशेष दस्ते के एपीआई जाधव, सिपाही रघुनाथ, सचिन, दया, महिला सिपाही पदमा और रीना ने सहयोग किया।
खर्च करो तो..
पंटर ने सलून के कर्मचारी मंगेश हासोडकर से मसाज की बात की तो उसने कहा कि सलून में सब सुविधा मिलेगी। इसके लिए उसे पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। पंटर को मंगेश ने काउंटर पर बैठे रुपराव निंबुलकर के पास भेजा।
रुपराव ने पंटर बने ग्राहक से 1500 रुपये लेने के बाद उपर बने कमरे में भेजा। कमरे में एक युवती बैठी थी। कमरे में जाने के बाद पंटर ने आस-पास जाल फैला कर बैठे पुलिसकर्मियों को संकेत कर दिया। सादे गणवेश में वहां घूम रहे पुलिसकर्मी इशारा मिलते ही हरकत में आ गए।
उपर के कमरे में महिला पुलिसकर्मी दाखिल हुई और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। संचालक रुपराव और मंगेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें