कलेक्टर-एसपी को जान से मारने की धमकी
पाली। कलेक्टर नीरज के पवन तथा एसपी अजयपाल लांबा को कथित रूप से जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है। गुरुवार सुबह किसी ने धमकी भरा पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी नगर परिषद आयुक्त की कार में रख दिया। आयुक्त ने यह पत्र बाद में कलेक्टर को सौंपा। इस तरह का पत्र भेजने वाले ने अपना नाम रूपसिंह बताते हुए कलेक्टर को लैंडलाइन नंबर पर फोन भी किया और वही धमकी दोहराई। कलेक्टर-एसपी का कहना है कि किसी सिरफिरे अथवा नशे की लत वाले व्यक्ति की यह करतूत है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
पत्र में क्या लिखा
लाल रंग की स्याही वाले पेन से सादे कागज पर कलेक्टर- एसपी को संबोधित करते हुए लिखा है कि आप दोनों की मौत हमारे हाथ से होगी। पत्र में लिखा गया है कि मैं रोजाना सुबह 5 बजे 7 ग्राम अफीम खाता हूं, जबकि मेरे पिताजी रोजाना 13 ग्राम अफीम का सेवन करते हैं। पत्र के नीचे फिर से जान से मारने की धमकी दोहराई गई है। पत्र के एक कोने में किसी मोहनलाल पूनमजी का नाम लिखा गया है। गांव का नाम विंगरला (रानी) लिखा हुआ है। फौजी (एमपीसीसी) लिख कर हस्ताक्षर किए गए हैं और 7 सितंबर,11 की तारीख लिखी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें