लुधियाना। अगर आप अपने मृत रिश्तेदार की आंखे दान करना चाहते हैं या अपनी आंखें दान करने के लिए फार्म भरना चाहते हैं तो बस आपको 1919 नंबर पर फोन करना होगा। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर ने नेत्र दान करने वालों की सुविधा के लिए 1919 टोल फ्री नंबर देश भर में जारी करने का फैसला किया है। यह नंबर अभी सिर्फ देश के छह शहरों में चल रहा है।
अगले साल तक पूरे देश में एिटवेट कर दिया जाएगा। आप जैसे ही यह नंबर डायल करेंगे तो नजदीक के आई बैंक की टीम घर आकर मृतक की आंखें ले जाएगी या फिर आंखें दान करने वाले का फार्म भरेंगी। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर के असिस्टेंट डायरेटर जनरल डॉ. एएस राठौर ने बताया कि आई डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे देश में 1919 टोल फ्री नंबर शुरू करने का फैसला किया है।
अगले साल तक पूरे देश में एिटवेट कर दिया जाएगा। आप जैसे ही यह नंबर डायल करेंगे तो नजदीक के आई बैंक की टीम घर आकर मृतक की आंखें ले जाएगी या फिर आंखें दान करने वाले का फार्म भरेंगी। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर के असिस्टेंट डायरेटर जनरल डॉ. एएस राठौर ने बताया कि आई डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे देश में 1919 टोल फ्री नंबर शुरू करने का फैसला किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें