गुरुवार, 8 सितंबर 2011

प्रतिदिन तीन लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन का अनुमान


प्रतिदिन तीन लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन का अनुमान


बाड़मेर केयर्न इंडिया ने अपने महत्वपूर्ण राजस्थान तेल क्षेत्र से पहले लगाए गए अनुमान से भी एक चौथाई ज्यादा प्रतिदिन तीन लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन का अनुमान लगाया है। केयर्न ने राजस्थान तेल क्षेत्र में उत्पादन कार्य देखने वाली प्रबंधन समिति को बताया है कि क्षेत्र में मंगला और अन्य तेल क्षेत्र से रोजाना तीन लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन हो सकता है। हालांकि, इसके लिए नियामक और भागीदार की अनुमति जरुरी है। राजस्थान के बाड़मेर तेल क्षेत्र स्थित केयर्न के इस ब्लॉक में हुई 18 खोजों में से मंगला सबसे बड़ी खोज है। मंगला क्षेत्र से मौजूदा सवा लाख बैरल के मुकाबले दैनिक 1,50,000 बैरल तेल का उत्पादन हो सकता है। भाग्यम में रोजाना 60 हजार बैरल और एक अन्य क्षेत्र एश्वर्या से 25,000 बैरल प्रतिदिन तेल उत्पादन हो सकता है। अन्य क्षेत्रों से 65 हजार बैरल प्रतिदिन का उत्पादन किया जा सकता है।
राजस्थान तेल क्षेत्र में केयर्न इंडिया की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि शेष 30 प्रतिशत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के दायरे में होगी।







बाडमेर, आज की ताजा खबर. 08 सितंबर। स्वास्थ्य सेवाएं


प्रभारी मंत्री व सचिव करेंगे जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ
बायतू में 12 को, धोरीमन्ना में 13 और सिवाणा में 14 सितंबर को लगेगा कैंप, विभाग जुटा तैयारी में
बाडमेर। मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य को लेकर राज्यस्तर पर शुरू हो रहे अति महत्वाकांक्षी जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ बाडमेर जिले में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव करेंगे। शुभारंभ समारोह की विस्तृत रूप रेखा एवं कार्यक्रम की सूची राज्यस्तर से जारी कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गणपतसिंह राठौड़ के निर्देषन में विभागीय तैयारी जोरों पर है।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने बताया कि राज्य में गर्भवती महिला व जननी के साथ नवजात शिशु को सरकारी चिकित्सा संस्थानों में हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए 12 से 14 सितंबर के अंतराल में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। इसी के तहत बाडमेर में 12 सितंबर को बाडमेर, बायतू व सिणधरी ब्लॉक का संयुक्त कार्यक्रम बायतू में सुबह दस बजे होगा। इसी दिन शिव ब्लॉक का कार्यक्रम शिव में दोपहर ढाई बजे होगा। 13 सितंबर को सुबह दस बजे धोरीमन्ना में और दोपहर ढाई बजे चौहटन ब्लॉक में तथा 14 सितंबर को सुबह दस बजे बालोतरा तथा दोपहर ढाई बजे सिवाणा ब्लॉक में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। शुभारंभ अवसर पर प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ गर्भवती महिलाओं, जननी व शिशुओं की जांच करेंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं का आईईसी के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व संबंधित क्षेत्र में गाड़ी के द्वारा शिविर के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिकाधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, सीडीपीओ, तहसीलदार, चिकित्सा संस्थान के प्रभारी चिकित्सक एवं बीसीएमओ की एक समिति का गठन किया गया है।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी - सीएमएचओ डॉ. राठौड़
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी तथा इनके स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत संस्थागत प्र्रसव, सिजेरियन ऑपरेशन, दवाईयां व अन्य सामग्री, लैब जांच, भोजन, ब्लड एवं रैफरल ट्रांसपोर्ट पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे। संस्थागत प्रसव होने पर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान गर्भवती महिलाओं को तीन दिन तक तथा सिजेरियन ऑपरेशन होने पर सात दिन निःशुल्क भोजन दिया जाएगा। प्रसव के दौरान एवं प्रसवोंपरांत छह सप्ताह तक आवश्यकता पड़ने पर रक्त भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए घर से चिकित्सा संस्थान तक तथा प्रसवोपरांत डिस्चार्ज के बाद संस्थान से वापिस घर तक निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को बेहद लाभ मिला है, लेकिन अब इस कार्यक्रम की शुरूआत होने से शिशु भी लाभान्वित होंगे तथा उन्हें 30 दिन तक निःशुल्क उपचार व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

आलमसर में एमसीएचएन मेला आयोजित

बाडमेर। चोहटन ब्लॉक के आलमसर आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरूवार को एमसीएचएन मेला आयोजित किया गया। इस दौरान गांव की गर्भवती महिलाओं, जननी एवं नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया गया तथा उनकी जांच की गई। किशोरी बालिकाओं को पोषाहार वितरण किया गया तथा उन्हें आयरन फोलिक गोलियां दी गई। मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी डॉ. उमेश सिंह तथा जिला आईईसी कोर्डिनेटर विनोद बिश्नोई, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, ब्लॉक आशा सुपरवाईजर प्रेम प्रकाश मीणा, एएनएम सुनीता यादव तथा आशा सहयोगिन धन्नीदेवी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा यदि ग्रामीण महिलाएं जागरूक हो जाएं तो स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि आप अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। आईईसी कोर्डिनेटर विनोद बिश्नोई ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के बारे में विस्तार

अमरीका से गुपचुप लौटी सोनिया

अमरीका से गुपचुप लौटी सोनिया

नई दिल्ली। इलाज के लिए अमरीका गई कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सर्जरी के सफल होने के बाद दिल्ली लौट आई हैं। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गुरूवार तड़के तीन बजे बेटी प्रियंका के साथ राजधानी पहुंची। उनकी तबीयत स्वस्थ बताई जा रही है। हालांकि उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि चार हफ्तों बाद देश लौटी 64 वर्षीय गांधी दो अगस्त को अज्ञात बीमारी के इलाज के लिए अमरीका गई थीं। चार और पांच अगस्त को उनकी सर्जरी की गई थी। हालांकि कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी बीमारी और इलाज करवाने की जगह को सार्वजनिक नहीं किया गया। लेकिन जानकारों का कहना है कि सोनिया को न्यूयॉर्क के कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था

मुख्यमंत्री गहलोत ने देवड़ा की बैकुंठी को कंधा दिया



जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान आवासन मण्डल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह देवड़ा के निधन हो जाने पर गुरूवार को जोधपुर पहुंचे तथा सिविल एयरपोर्ट से सीधे उनके निवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नि श्रीमती सुनीता गहलोत के साथ यहां आए तथा शोक विह्वल रूप में उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुःख व्यक्त किया।



मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिक शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्होंने नम आंखों से देवड़ा को नमन किया। इसके बाद मानसिंह देवड़ा के पार्थिक शरीर को बैकुंठी पर शवयात्रा के रूप में रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बैकुंठी को कांधा दिया। देवड़ा की अंतिम यात्रा में उनके निवास पर जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा, नगर निगम के महापौर रामेश्वर दाधीच, पूर्व विधायक जुगल काबरा, विधायक श्रीमती सूर्यकंाता व्यास, विधायक कैलाश भंसाली, पूर्व यू आई टी चेयरमेन राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, पूर्व महापौर शिवलाल टाक, मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक सुनील परिहार, अध्यक्ष उमेश लीला, उद्योगपति, समाजसेवी, नगर निगम पार्षद सहित गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पचक्र एवं पुष्पाजंलि से श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली ब्लास्ट में 8 गिरफ्तार: फरीदाबाद में मिली कार, पटना से जुड़ रहे तार

नई दिल्ली. दिल्ली में बुधवार को हुए बम विस्फोट में बड़ी मात्रा में कील का इस्तेमाल किया गया था। यह खुलासा हुआ है फॉरेसिंक रिपोर्ट में। इस रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने पीईटीएन नाम के विस्फोटक का प्रयोग किया था और डिजिटल टाइमर की मदद से विस्फोट कराया गया था। इस बीच, बम विस्फोट करने वालों को पकड़वाने वालों के लिए पांच लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है। केंद्रीय गृह सचिव राजकुमार सिंह ने यह ऐलान किया है।

इस मामले में अब तक 8 लोगों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने किश्तवाड़ से तीन, फैजाबाद से दो, बलरामपुर से एक और आंध्र प्रदेश से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पटना में एनआईए के नेतृत्व में संयुक्त जांच टीम एक शख्स को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इस शख्स पर आरोप है कि उसने एटीएम चोरी करके पैसे निकाले हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के चंदौली में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी शमीम की तलाश में छापा मारा लेकिन शमीम हाथ नहीं आया। शमीम पर वाराणसी के शीतला घाट पर विस्फोट करने का आरोप है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले 28 साल के शहजाद नाम के युवक को गिरफ्तार कर सूबे की पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक शहजाद पुणे में मजदूरी करता है। शहजाद का चेहरा स्केच से सामने दो चेहरों में से एक से मिलता है। शहजाद को बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया।


एनआईए की एक टीम जम्मू के किश्तवाड़ और एक अन्य टीम लखनऊ में भी है। गौरतलब है कि विस्फोट के कुछ घंटों बाद किश्तवाड़ के एक साइबर कैफे से दिल्ली के कुछ मीडिया संस्थानों को ईमेल भेजा गया था। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक हाई कोर्ट के बाहर हुए बम धमाके के आधे घंटे के भीतर इस इलाके से कई फोन कॉल्‍स खाड़ी देशों में किए गए। दिल्‍ली पुलिस इनमें से करीब दो दर्जन कॉल्‍स पर नजर रखी है और इनकी जांच की जा रही है।
दिल्ली बम धमाकों के तार पटना से जुड़ रहे हैं। इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने पटना के कार मालिक पर नजरें गड़ा दी हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि पटना के इस शख्स की कार का इस्तेमाल दिल्ली बम ब्लास्ट को अंजाम देने के बाद भागने में किया गया। जांच अधिकारियों ने गुरुवार को बताया, ‘कुछ लोगों का कहना है कि इस संदिग्ध कार मालिक ने कई लोगों को धोखा दिया है और उसका चेहरा उस स्केच से मिलताजुलता है जो दिल्ली पुलिस ने जारी किया है। पुलिस ने कार को फरीदाबाद के पास बरामद किया है। अब इस आदमी की तलाश है।’ यह कार सिल्वर रंग की सैंट्रो है, जो 2009 में चोरी हुई थी। ये कार दिल्ली में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के नाम से रजिस्टर है। 28 नवंबर, 2009 को इस कार की चोरी के मामले में दरियागंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 26 अगस्त को इसी गाड़ी का चालान कटा था। गाड़ी का नंबर डीएल 9 सीए 6034 और इंजन का नंबर 020269 है। कार का चेसिस नंबर 020362 है।

धमाके के करीब तीन घंटे बाद हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (हूजी) ने कुछ मीडिया समूहों को भेजे ई-मेल में इस हमले को अंजाम देने का दावा किया। ई-मेल के अनुसार अफजल गुरु को फांसी की सजा माफ कराने के लिए यह विस्फोट किया गया। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट उसके निशाने पर हैं। संसद पर हमले के मामले का मुजरिम अफजल फिलहाल जेल में बंद है।

इस बीच, बम धमाके में मरने वालों की तादाद बढ़कर 12 हो गई है। गंभीर रूप से घायल एक शख्स ने आज सुबह दम तोड़ दिया। दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर बुधवार की सुबह गेट नंबर 4 और 5 के बीच सुबह 10:14 बजे धमाका हुआ था। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लग जाता है कि इसकी चपेट में आए कुछ लोगों के हाथ व पैर धड़ से अलग हो गए। कुछ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। धमाके की गूंज मौके से लगभग दो किमी दूर विजय चौक तक सुनाई दी। विस्फोट से करीब एक फुट गहरा और चार फीट चौड़ा गड्ढा हो गया।

100 ग्राम पीईटीएन तबाह कर देगा कार
पेंटाएरिथ्रीटॉल ट्राइनाइट्रेट (पीईटीएन) की 100 ग्राम मात्रा एक कार को तबाह करने के लिए काफी होती है। पीईटीएन प्लास्टिक विस्फोटक है। इसे किसी भी आकर ढाला जा सकता है। जानकारों के मुताबिक यह आरडीएक्स से भी खतरनाक होता है। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठनों में से एक अल कायदा इस विस्फोटक का इस्तेमाल आम तौर पर करता है।

पत्नी थी प्रेमी की बाहों में...तभी पति ने की पुलिस के साथ एंट्री!

अंकलेश्वर (गुजरात)। गुजरात के केवडिया में एक पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया। पत्नी एक शाला में शिक्षिका है और शाला के ही एक शिक्षक से उसके अवैध संबंध थे। जैसे ही पत्नी का प्रेमी घर पर आया, कुछ देर बाद ही पति भी पुलिस के साथ घर में एंट्री की और दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

नर्मदा जिले के केवडिया में रहने वाली और एक शाला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत रागिनी (परिवर्तित नाम) के शाला के ही शिक्षक योगेश (परिवर्तित नाम) से पिछले दो वर्षोे से प्रेम संबंध थे। जबकि शिक्षिका विवाहिता और एक बच्चे की मां भी है। जब भी पति घर से बाहर जाता तो शिक्षिका और प्रेमी शिक्षिका के घर पर ही रंगरलिया मनाया करते थे। हालांकि इलाके के लोगों को शिक्षिका की इस प्रेम कहानी के बारे में पता था।

कुछ दिन पहले ही पति को भी इसकी खबर हो गई लेकिन वह पत्नी को रंगे हाथों पकडऩा चाहता था इसलिए उसने पत्नी से इस संबंध में कोई बात नहीं की। योजना के तहत बीते दिन पति ने कहीं बाहर जाने के बात कही और घर से निकल गया। पत्नी ने पति के जाने के कुछ देर बाद ही प्रेमी शिक्षक को घर बुला लिया। जबकि पति यह दृश्य छुपकर देख रहा था।

जैसे ही पत्नी का प्रेमी घर में दाखिल हुआ, पति सीधा पुलिस थाने जा पहुंचा और कुछ पुलिसवालों के साथ घर आ गया। पति ने पुलिसवालों के साथ घर में दबे पांव एंट्री की और पत्नी और उसके प्रेमी को रंगरंलिया मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

अमर को नहीं मिली बेल,12 को होगा फैसला

अमर को नहीं मिली बेल,12 को होगा फैसला

नई दिल्ली। कैश फॉर वोट मामले में आरोपी अमर सिंह को 12 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने अमर सिंह की अंतरिम जमानत की याचिका पर फैसला 12 सितंबर तक सुरक्षित रखा है। विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा ने तिहाड़ जेल प्रशासन से अमर सिंह के स्वास्थय के बारे में जानकरी मांगी है। कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से गुरूवार तक विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

कैश फॉर वोट मामले में अदालत ने अमर सिंह को छह सितंबर को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। अमर सिंह अपनी बीमारी से संबंधित रिपोर्ट की बाबत अदालत को संतुष्ट नहीं कर पाए थे। अदालत ने मेडिकल रिपोर्ट के सत्यापन का काम पुलिस को सौंपा था और तीन दिन के भीतर पुलिस से रिपोर्ट देने को कहा था।

आडवाणी बोले- दो पूर्व सांसद दोषी तो मुझे भी जेल भेजो


नई दिल्ली. नोट के बदले वोट कांड को लेकर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला है। बीजेपी के संसदीय दल के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस मुद्दे पर बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी के दो पूर्व सांसद दोषी हैं, तो वे भी दोषी हैं, उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए। आडवाणी ने कहा, 'दोनों पूर्व सांसदों फग्गन कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा ने लोकतंत्र को बचाने का काम किया है। लेकिन आज उन्हें ही जेल भेज दिया गया है। जिन लोगों ने घूस दिया वे आज आराम से बैठे हैं।' आडवाणी ने कहा कि यह खुलासा मेरे कहने पर किया गया था।

आडवाणी की इस टिप्पणी के बाद सदन में बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही 12.55 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बीजेपी ने आज सुबह ही नोट के बदले वोट कांड में सदन में चर्चा करवाने के लिए नोटिस दे दिया था। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी को अपनी बात कहने का मौका दिया। बीजेपी साढ़े बारह बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद वहां भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने की तैयारी में है। बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।


‘नोट के बदले वोट’ कांड में राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ हाल में चार्जशीट दाखिल की गई है। अमर सिंह इसी मामले में इनदिनों न्यायिक हिरासत में हैं। चार्जशीट में जिन पांच अन्‍य लोगों के नाम हैं, उनमें पूर्व बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा, बीजेपी कार्यकर्ता सुहैल हिंदुस्तानी, अमर सिंह के पूर्व सहयोगी संजीव सक्सेना और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी। सुहैल हिंदुस्तानी एवं संजीव सक्सेना इस मामले में पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं। जुलाई, 2008 में संसद में विश्वास मत के दौरान कैश फॉर वोट कांड बीजेपी के तीन सांसदों-अशोक अरगल, भगोरा और कुलस्ते ने सदन के पटल पर नोटों की गड्‍डियां लहराई थीं और यूपीए की सरकार पर वोट देने के लिए घूस देने का आरोप लगाया था।

जोधपुर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


करंट से किसान की मौत

मथानिया मथानिया क्षेत्र के बालरवा गांव में बिजली लाइन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मथानिया पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र पुनाराम जाति माली निवासी जुगतसिंह नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके मौमेर भाई टीकूराम पुत्र राणाराम जाति माली उम्र 25 वर्ष निवासी बालरवा मंगलवार को अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था। उसी दौरान विद्युत लाइन की चपेट में आने से टीकूराम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप निरीक्षक जसवंत सिंह मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया।


बस ने महिला को कुचला

बावड़ी& खेड़ापा थानांतर्गत निम्बारिया स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक महिला को निजी बस ने चपेट में ले लिया इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बावड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मोहनलाल ग्वाला ने बताया कि बुधवार सुबह दस बजे निम्बारिया निवासी सोहनदेवी पत्नी धन्नाराम माली (54) माणकलाव जाने के लिए निम्बारिया स्टैंड पर सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान जोधपुर से नागौर जा रही निजी बस ने सड़क के किनारे खड़ी सोहनीदेवी को चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


हाईकोर्ट ने दिए नवदंपती को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश

जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को एक नवदंपती को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। यह आदेश न्यायाधीश संगीत लोढ़ा व न्यायाधीश सीएम तोतला की खंडपीठ ने नरेश सेन की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निस्तारण करते हुए दिए। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने अदालत में कहा कि प्रार्थी ने पावटा निवासी युवती से इस वर्ष 15 अगस्त को आर्य समाज में विवाह किया व सूरत में रहने लगा। सूरत में 22 अगस्त को युवती के पिता व अन्य लोग आए व जबरदस्ती उसकी पत्नी को उठा कर ले गए। न्यायालय के आदेश से बुधवार को युवती खंडपीठ के समक्ष पेश हुई और पिता द्वारा जबरदस्ती ले जाए जाने के आरोप को नकार दिया। युवती ने अपने बालिग होने का सबूत पेश किया व पति के साथ रहने की इच्छा भी जताई। खंडपीठ ने महामंदिर पुलिस थाना के एसएचओ को दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए नवदंपती को सुरक्षा प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।

मानसिंह देवड़ा का निधन


मानसिंह देवड़ा का निधन

जोधपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड व जोधपुर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व कांग्रेस विधायक मानसिंह देवड़ा (73) का बुधवार देर रात कमला नेहरू नगर अस्पताल में निधन हो गया। देवड़ा शनिवार से यहां भर्ती थे। अस्पताल के डॉ. राम गोयल ने बताया कि उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बराबर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे। बुधवार रात करीब पौने बारह बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में पत्नी, तीन पुत्र व एक पुत्री है। देवड़ा लंबे समय अस्वस्थ चल रहे थे। इससे पहले उन्हें एमडीएम अस्पताल और मेडिसिटी गुड़गांव में भी भर्ती करवाया गया था। १९९८ में जब अशोक गहलोत पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब देवड़ा ने ही उनके लिए सरदारपुरा विधानसभा सीट खाली की थी।

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सौगात दी थी देवड़ा ने


मानसिंह देवड़ा को याद रखेगा शहर

जोधपुर सूर्यनगरी के बाशिंदे, खासकर जोधपुर का खेल जगत मानसिंह देवड़ा को हमेशा याद रखेगा। सूर्यनगरी का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम उन्हीं की देन है। शहर का पुराना स्टेडियम आज जिस स्वरूप में है, वह भी मानसिंह देवड़ा द्वारा इसके प्रति व्यक्तिगत रुचि लेने की वजह से ही संभव हुआ।

देवड़ा जब नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष थे तब उन्होंने जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की नींव रखी और जोधपुरी पत्थर से शानदार स्टेडियम बनवाया। जिस समय अशोक गहलोत पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब देवड़ा सरदारपुरा क्षेत्र से विधायक थे। उन्होंने गहलोत के लिए यह सीट खाली की थी। बाद में देवड़ा को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। यह बात एक बार फिर जोधपुर खेल जगत के लिए वरदान साबित हुई। खासकर पुराने स्टेडियम (अब उम्मेद स्टेडियम) के दिन फिर गए। उन दिनों इस रेतीले मैदान में जानवर विचरण करते थे तथा बरसात में यह तालाब बन जाता था। देवड़ा ने इस स्टेडियम का नवीनीकरण कर उसकी शक्ल ही बदल दी। उम्मेद स्टेडियम आज प्रदेश के सबसे अच्छे फुटबॉल मैदान में शामिल है जहां घास लगी है और दर्शक दीर्घाओं को भी सुधारा गया है। अशोक उद्यान, हाईमास्ट लाइट भी देवड़ा की ही देन है।

एएनएम के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार


एएनएम के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

आखिरी बार आरोपी सोहनलाल के साथ देखी गई थी भंवरी, तलाश के लिए कईजगहों पर दबिश

जोधपुर बोरुंदा के जालीवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोपी सोहनलाल विश्नोई को बिलाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आखिरी बार भंवरी देवी खेजड़ला गांव में सोहनलाल के साथ ही देखी गई थी। दो दिन से पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे अपहरण के मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया है। भंवरी देवी की तलाश करने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार एएनएम भंवरी देवी एक सितंबर को तिलवासनी निवासी पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई से पैसे लेने गई थी। सोहनलाल ने उसे खेजड़ला गांव बुलाया था। आखिरी बार लोगों ने भंवरी को सोहनलाल के साथ देखा था। उसके बाद वह लापता हो गई। भंवरी के पति अमरचंद ने जब फोन पर बात की तो भंवरी ने कहा था कि सोहनलाल उसे घर छोड़ देगा, मगर वह रात तक घर नहीं लौटी। इस पर अमरचंद ने 2 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। पुलिस ने सोहनलाल से पूछताछ की तो उसकी बातों पर संदेह हुआ। फिर अमरचंद ने 6 सितंबर मंगलवार को सोहनलाल के खिलाफ अपनी पत्नी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने बुधवार को सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है।

एएनएम का सुराग नहीं
पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया कि सोहनलाल से पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एएनएम की तलाश में सोहनलाल के घर, रिश्तेदारों व ठिकानों पर तलाश की जा रही है। जोधपुर, पाली व चूरू -भीलवाड़ा भी पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


 माधोपुरा सड़क किनारे मिला शव 

आहोर कस्बे से माधोपुरा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर बुधवार अल सवेरे एक शव मिला है। सवेरे सवेरे यहां से आने जाने वाले लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई, एसआई जबर सिंह, एएसआई नारायणसिंह, किशना राम विश्नोई और कुंदनसिंह घटना स्थल पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने मृतक के बारे में जानकारी जुटाई। काफी देर बाद शव की पहचान रामसीन पुलिस चौकी के चांदूर गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र चैन मल जैन के रूप में हुई। मृतक के सभी परिजन महाराष्ट्र में रहते हैं। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम गु़रुवार को करवाया जाएगा।


गबन के आरोपी को सात साल का कारावास

जालोर न्यायालय ने गबन के एक मामले में आरोपी को सात साल की सजा सुनाई है। सीजेएम धीरेंद्र सिंह राजावत ने गबन के इस मामले में आरोपी बगताराम पुत्र जोमताराम जीनगर को सात साल की सजा सुनाई। मामले के अनुसार 12 अप्रैल 2008 में सांकड़ निवासी बंशाराम पुत्र सुखराम विश्नोई हाल लेखापाल सहकारी भूमि विकास बैंक ने सुराणा निवासी बगताराम पुत्र जोमताराम जीनगर के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने गबन के आरोपी बगताराम को गिरफ्तार न्यायालय में चालान पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को सीजेएम धीरेंद्र सिंह राजावत ने आरोपी बगताराम को दस हजार का अर्थदंड और सात साल की सजा सुनाई। गौरतलब है कि आरोपी ने सहकारी भूमि विकास बैंक के खाता संख्या 4 में 39 लाख 30 हजार गबन किया था।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


बही साठ लाख की सड़के

शिव। वर्षो से अकाल की मार झेलने के साथ दुरूह धोरो में सड़कों की कमी के कारण ग्रामीणों को परिवहन में होने वाली परेशानी के हालात एक बार फिर क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से पैदा हो गए है।

क्षेत्र में पिछले पन्द्रह दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बेन्टोनाइट की अधिकता वाले इस क्षेत्र मे खेतों में पानी जमा होने से दलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं क्षेत्र की दर्जनों पक्की व ग्रेवल सड़कों के टूटने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। क्षेत्र के ताणु रावजी, जुडिया, तुड़बी, हरसाणी, राजडाल, देवका, मती का गोल, पूषड़, बीसू, जोरानाडा, नागड़दा एवं शिव सहित कई गांवों में बड़ी मात्रा में खेतों में पानी जमा है।

क्षतिग्रस्त सड़के
पिछले पन्द्रह दिन से क्षेत्र में हो रही बारिश से हरसाणी-बाड़मेर, गिराब से हरसाणी व जैसलमेर, शिव-कोटडा, शिव-नागडदा, शि-बिसू, मौखाब-नागड़दा, सूरो की ढाणी से धारवी खुर्द, नांद कोटड़ा, राजडाल-बरियाडा, शिव- गडरा, गिराब-झिनझिनयाली, साकली फाटा से खबडाला, गडरा से समन्द का पार सहित क्षेत्र की सैकड़ों सड़के क्षतिग्रस्त होने से आवगामन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

डीएनपी पर दोहरी मार
दशकों से प्रतिबन्धो की मार झेल रहे इस क्षेत्र में पहले से ही सड़कों की संख्या कम थी। मूसलाधार बारिश के बाद इन गांवों के बीच की सड़के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों से आवागमन बन्द हो गया है।

यहां के वाशिन्दे एक बार फिर मीलों तक की यात्रा पैदल करने को मजबूर हो गए है। सबसे बड़ी समस्या आपातकालीन मरीज के साथ प्रसूताओं को झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य मूलसिंह सोढ़ा ने बताया कि मूसलाधार बारिश से सड़के टूटने के बीस दिन बाद भी प्रशासन ने मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया है।

साठ लाख का नुकसान
शिव क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों से साठ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। वास्तव में डीएनपी क्षेत्र बारिश से सड़कों को नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन सरकार को भेजा है। शिव से गडरा व बीसू सड़क मार्ग का कार्य सीमा सड़क संगठन को सौपा गया है।
-एस.पी.माथुर, अधिशासी अभियन्ता सानिवि, शिव

यहां के वाशिन्दों को यह चिन्ता
सता रही है कि प्रतिबन्धों के भंवरजाल में फंसे इस क्षेत्र में यह सड़कों का पुन: निर्माण हो सकेगा
या नहीं।

कोई प्रयास नहीं
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बरसाती नालों से जगह-जगह सड़के क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटनाएं बढ़ रही है। दूसरी तरफ विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हंै। -देवीलाल कुमावत पं.स.सदस्य, शिव





नवल के आरएएस में चयन पर रैगर समाज में खुशी
बाड़मेर  गल्र्स कॉलेज के व्याख्याता जीपी नवल का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर रैगर समाज ने खुशी जताई है। कांग्रेस समिति अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव छगनलाल जाटव, नाथूलाल, जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, अखिल भारतीय रैगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जटिया समाज के कोषाध्यक्ष ईश्वर नवल, बस्तीराम बाकोलिया, मोहन कुर्डिया, भैरूसिंह फुलवारिया, हरीश चौहान, पार्षद मिश्रीमल सुवासिया सहित समाज के सैकड़ों बंधुओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा खुशी जताई।
गोचर भूमि बचाने की मांग

बाड़मेर ग्राम थुंबली में गिरल लिग्नाइट तृतीय फेज के लिए हो रही भूमि अवाप्ति में ओरण, गोचर, मंदिर एवं तालाब को अवाप्ति की प्रक्रिया से मुक्त रखने की मांग ग्रामीणों ने भूमि अवाप्ति अधिकारी से की है। थुंबली निवासी वीर सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी खातेदारी भूमि की अवाप्त होने की सहमति नहीं देंगे अन्यथा मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत


बालोतरा शहर के रेलवे क्रॉसिंग न. 2 पर मंगलवार रात्रि 12.30 बजे गुवाहटी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी मुंशीलाल ने बताया कि मंगलवार रात्रि 12.30 बजे रेलवे क्रॉसिंग फाटक न. 2 पर बाड़मेर से बालोतरा की ओर आ रही गुवाहटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त ओमप्रकाश यादव (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इंडस्ट्रियल एरिया बालोतरा में एक श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था। लेकि न मृतक के परिजनों का पता नहीं लगने से शव मोर्चरी में ही रखा है। बुधवार देर रात तक शव नहीं उठाया गया।

माता राणी भटियाणी मां के दरबार में लगी भक्तों की कतार


माता राणी भटियाणी मां के दरबार में लगी भक्तों की कतार
जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में भाद्रपद पक्ष की दशमी पर मां के दर्शन के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पैदल जत्थों के साथ व आस-पास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मां की पूजा- -अर्चना कर मन्नतें मांगी। इस दौरान मंदिर में माजीसा के जयकारे गूंज उठे। दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।बुधवार को दशम के अवसर पर अलसुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की ओर से लगाए जा रहे मां के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर व कस्बा गुंजायमान हो गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के मां के दर्शनार्थ सुविधा के लिए बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं ने माता राणाी भटियाणी के साथ बाईसा, सवाईसिंह राठौड़, लालसिंह, गोविंदसिंह, आनंद सिंह राजा व अन्य छतरियों के दर्शन व पूजा-अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी। कई महिलाओं ने यहां माता राणी भटियाणी के नाम का वागा भी धारण किया। वहीं नवविवाहित जोड़ों ने सेड़ाबंदी कर धूणे की परिक्रमा देकर धोक लगाकर जात दी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते कस्बे में दिन भर मेले सा माहौल नजर आया। मां के दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बाहर लगी दुकानों मां के भजनों की सीडी व अन्य सामग्रियों की भी खरीदारी की। श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट मंडल जसोल की ओर से टेंट, शीतल पेयजल व जसोल चौकी प्रभारी रावता राम चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी व फूलमालाओं से भी सजाया गया था।

दशमी को आए लाखों भक्त जगह-जगह से आए पैदल संघ



दशमी को आए लाखों भक्त

जगह-जगह से आए पैदल संघ


रामदेवरा बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर बुधवार -भादवा सुदी दशमी को पैदलयात्री संघों के साथ ही प्रदेश के कोने-कोने से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की गहमागहमी रही एवं लगभग एक लाख मेलार्थियों ने बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया। मेलार्थियों ने परचा बावड़ी, रामसरोवर , बालीनाथ का धूना तथा बाबा रामदेव के जीवन वृतांत से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।

सर्वजाति पैदल संघ के 8 हजार भक्तों ने किए बाबा की समाधि के दर्शन

बुधवार को बाबा रामदेव सर्वजाति पैदलयात्री संघ जोधपुर के 8 हजार पैदल यात्रियों ने 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा की समाधि के दर्शन किए एवं प्रसाद चढ़ाया। इसी प्रकार बाबा रामसापीर सेवा समिति जोधपुर के 2 हजार 500 से अधिक यात्रियों ने भी उमंग एवं उत्साह के साथ अपने ईष्टदेव के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण की।

लटियाल संघ फलौदी के 800 पदयात्रियों, बाबा रामदेव भक्त मण्डल बैंगलुरू के 300, बाबा रामदेव सेवा समिति नोखा के 400, जोधपुर जीनगर न्याति समाज के 400, पोकर दास पैदलयात्री संघ जोधपुर के 500, पैदल संघ नोखा मंडी के 300 पदयात्रियों ने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते बाबा की समाधि के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।

बुधवार को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, मकराना, नागौर व बाड़मेर के साथ ही गुजरात के विभिन्न कोनों से आए श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर बारी-बारी बाबा की समाधि के दर्शन किए। बुधवार को नोखा धर्मशाला तक लंबी लाइनें लगी रही।

मेलाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी पोकरण अशोक चौधरी ने बताया कि भादवा सुदी दशमी के दिवस भी पैदलयात्री संघों की धूम रही। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार हरिराम द्वारा पैदल संघों के लिए अलग से दर्शन कराने की व्यवस्था किए जाने के कारण यहां पहुंचे सभी संघों ने सुगमतापूर्वक दर्शन किए एवं बाबा की समाधि पर भोग चढ़ाया। मेला मजिस्ट्रेट बी.पी.शर्मा, देवाराम सुथार, रामेश्वर मीणा तथा जितेन्द्र सिंह नरुका ने भी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को बनाए रखा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल एवं उप अधीक्षक पुलिस कल्याण मल बंजारा ने बताया कि जोधपुर से आने वाले बड़े संघों के लिए चाचा स्टूडियो से अलग से लाइन बना कर दर्शन करवाए गए