गुरुवार, 8 सितंबर 2011

अमर को नहीं मिली बेल,12 को होगा फैसला

अमर को नहीं मिली बेल,12 को होगा फैसला

नई दिल्ली। कैश फॉर वोट मामले में आरोपी अमर सिंह को 12 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने अमर सिंह की अंतरिम जमानत की याचिका पर फैसला 12 सितंबर तक सुरक्षित रखा है। विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा ने तिहाड़ जेल प्रशासन से अमर सिंह के स्वास्थय के बारे में जानकरी मांगी है। कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से गुरूवार तक विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

कैश फॉर वोट मामले में अदालत ने अमर सिंह को छह सितंबर को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। अमर सिंह अपनी बीमारी से संबंधित रिपोर्ट की बाबत अदालत को संतुष्ट नहीं कर पाए थे। अदालत ने मेडिकल रिपोर्ट के सत्यापन का काम पुलिस को सौंपा था और तीन दिन के भीतर पुलिस से रिपोर्ट देने को कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें