प्रतिदिन तीन लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन का अनुमान
बाड़मेर केयर्न इंडिया ने अपने महत्वपूर्ण राजस्थान तेल क्षेत्र से पहले लगाए गए अनुमान से भी एक चौथाई ज्यादा प्रतिदिन तीन लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन का अनुमान लगाया है। केयर्न ने राजस्थान तेल क्षेत्र में उत्पादन कार्य देखने वाली प्रबंधन समिति को बताया है कि क्षेत्र में मंगला और अन्य तेल क्षेत्र से रोजाना तीन लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन हो सकता है। हालांकि, इसके लिए नियामक और भागीदार की अनुमति जरुरी है। राजस्थान के बाड़मेर तेल क्षेत्र स्थित केयर्न के इस ब्लॉक में हुई 18 खोजों में से मंगला सबसे बड़ी खोज है। मंगला क्षेत्र से मौजूदा सवा लाख बैरल के मुकाबले दैनिक 1,50,000 बैरल तेल का उत्पादन हो सकता है। भाग्यम में रोजाना 60 हजार बैरल और एक अन्य क्षेत्र एश्वर्या से 25,000 बैरल प्रतिदिन तेल उत्पादन हो सकता है। अन्य क्षेत्रों से 65 हजार बैरल प्रतिदिन का उत्पादन किया जा सकता है।
राजस्थान तेल क्षेत्र में केयर्न इंडिया की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि शेष 30 प्रतिशत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के दायरे में होगी।
3 lacks barrel per day crude ka production hone ke bavjood oil refinery Barmer me kyu nahi?
जवाब देंहटाएंkya rajasthan gov. ko rajasv nahi chahiye?
kya rajasthan ke logo ko rojgar ki jaroorat nahi?