गुरुवार, 8 सितंबर 2011

माता राणी भटियाणी मां के दरबार में लगी भक्तों की कतार


माता राणी भटियाणी मां के दरबार में लगी भक्तों की कतार
जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में भाद्रपद पक्ष की दशमी पर मां के दर्शन के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पैदल जत्थों के साथ व आस-पास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मां की पूजा- -अर्चना कर मन्नतें मांगी। इस दौरान मंदिर में माजीसा के जयकारे गूंज उठे। दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।बुधवार को दशम के अवसर पर अलसुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की ओर से लगाए जा रहे मां के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर व कस्बा गुंजायमान हो गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के मां के दर्शनार्थ सुविधा के लिए बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं ने माता राणाी भटियाणी के साथ बाईसा, सवाईसिंह राठौड़, लालसिंह, गोविंदसिंह, आनंद सिंह राजा व अन्य छतरियों के दर्शन व पूजा-अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी। कई महिलाओं ने यहां माता राणी भटियाणी के नाम का वागा भी धारण किया। वहीं नवविवाहित जोड़ों ने सेड़ाबंदी कर धूणे की परिक्रमा देकर धोक लगाकर जात दी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते कस्बे में दिन भर मेले सा माहौल नजर आया। मां के दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बाहर लगी दुकानों मां के भजनों की सीडी व अन्य सामग्रियों की भी खरीदारी की। श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट मंडल जसोल की ओर से टेंट, शीतल पेयजल व जसोल चौकी प्रभारी रावता राम चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी व फूलमालाओं से भी सजाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें