दशमी को आए लाखों भक्त
जगह-जगह से आए पैदल संघ
रामदेवरा बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर बुधवार -भादवा सुदी दशमी को पैदलयात्री संघों के साथ ही प्रदेश के कोने-कोने से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की गहमागहमी रही एवं लगभग एक लाख मेलार्थियों ने बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया। मेलार्थियों ने परचा बावड़ी, रामसरोवर , बालीनाथ का धूना तथा बाबा रामदेव के जीवन वृतांत से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।
सर्वजाति पैदल संघ के 8 हजार भक्तों ने किए बाबा की समाधि के दर्शन
बुधवार को बाबा रामदेव सर्वजाति पैदलयात्री संघ जोधपुर के 8 हजार पैदल यात्रियों ने 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा की समाधि के दर्शन किए एवं प्रसाद चढ़ाया। इसी प्रकार बाबा रामसापीर सेवा समिति जोधपुर के 2 हजार 500 से अधिक यात्रियों ने भी उमंग एवं उत्साह के साथ अपने ईष्टदेव के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण की।
लटियाल संघ फलौदी के 800 पदयात्रियों, बाबा रामदेव भक्त मण्डल बैंगलुरू के 300, बाबा रामदेव सेवा समिति नोखा के 400, जोधपुर जीनगर न्याति समाज के 400, पोकर दास पैदलयात्री संघ जोधपुर के 500, पैदल संघ नोखा मंडी के 300 पदयात्रियों ने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते बाबा की समाधि के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।
बुधवार को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, मकराना, नागौर व बाड़मेर के साथ ही गुजरात के विभिन्न कोनों से आए श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर बारी-बारी बाबा की समाधि के दर्शन किए। बुधवार को नोखा धर्मशाला तक लंबी लाइनें लगी रही।
मेलाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी पोकरण अशोक चौधरी ने बताया कि भादवा सुदी दशमी के दिवस भी पैदलयात्री संघों की धूम रही। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार हरिराम द्वारा पैदल संघों के लिए अलग से दर्शन कराने की व्यवस्था किए जाने के कारण यहां पहुंचे सभी संघों ने सुगमतापूर्वक दर्शन किए एवं बाबा की समाधि पर भोग चढ़ाया। मेला मजिस्ट्रेट बी.पी.शर्मा, देवाराम सुथार, रामेश्वर मीणा तथा जितेन्द्र सिंह नरुका ने भी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को बनाए रखा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल एवं उप अधीक्षक पुलिस कल्याण मल बंजारा ने बताया कि जोधपुर से आने वाले बड़े संघों के लिए चाचा स्टूडियो से अलग से लाइन बना कर दर्शन करवाए गए।
जगह-जगह से आए पैदल संघ
रामदेवरा बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर बुधवार -भादवा सुदी दशमी को पैदलयात्री संघों के साथ ही प्रदेश के कोने-कोने से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की गहमागहमी रही एवं लगभग एक लाख मेलार्थियों ने बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया। मेलार्थियों ने परचा बावड़ी, रामसरोवर , बालीनाथ का धूना तथा बाबा रामदेव के जीवन वृतांत से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।
सर्वजाति पैदल संघ के 8 हजार भक्तों ने किए बाबा की समाधि के दर्शन
बुधवार को बाबा रामदेव सर्वजाति पैदलयात्री संघ जोधपुर के 8 हजार पैदल यात्रियों ने 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा की समाधि के दर्शन किए एवं प्रसाद चढ़ाया। इसी प्रकार बाबा रामसापीर सेवा समिति जोधपुर के 2 हजार 500 से अधिक यात्रियों ने भी उमंग एवं उत्साह के साथ अपने ईष्टदेव के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण की।
लटियाल संघ फलौदी के 800 पदयात्रियों, बाबा रामदेव भक्त मण्डल बैंगलुरू के 300, बाबा रामदेव सेवा समिति नोखा के 400, जोधपुर जीनगर न्याति समाज के 400, पोकर दास पैदलयात्री संघ जोधपुर के 500, पैदल संघ नोखा मंडी के 300 पदयात्रियों ने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते बाबा की समाधि के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।
बुधवार को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, मकराना, नागौर व बाड़मेर के साथ ही गुजरात के विभिन्न कोनों से आए श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर बारी-बारी बाबा की समाधि के दर्शन किए। बुधवार को नोखा धर्मशाला तक लंबी लाइनें लगी रही।
मेलाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी पोकरण अशोक चौधरी ने बताया कि भादवा सुदी दशमी के दिवस भी पैदलयात्री संघों की धूम रही। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार हरिराम द्वारा पैदल संघों के लिए अलग से दर्शन कराने की व्यवस्था किए जाने के कारण यहां पहुंचे सभी संघों ने सुगमतापूर्वक दर्शन किए एवं बाबा की समाधि पर भोग चढ़ाया। मेला मजिस्ट्रेट बी.पी.शर्मा, देवाराम सुथार, रामेश्वर मीणा तथा जितेन्द्र सिंह नरुका ने भी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को बनाए रखा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत लाल एवं उप अधीक्षक पुलिस कल्याण मल बंजारा ने बताया कि जोधपुर से आने वाले बड़े संघों के लिए चाचा स्टूडियो से अलग से लाइन बना कर दर्शन करवाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें