बही साठ लाख की सड़के
शिव। वर्षो से अकाल की मार झेलने के साथ दुरूह धोरो में सड़कों की कमी के कारण ग्रामीणों को परिवहन में होने वाली परेशानी के हालात एक बार फिर क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से पैदा हो गए है।
क्षेत्र में पिछले पन्द्रह दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बेन्टोनाइट की अधिकता वाले इस क्षेत्र मे खेतों में पानी जमा होने से दलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं क्षेत्र की दर्जनों पक्की व ग्रेवल सड़कों के टूटने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। क्षेत्र के ताणु रावजी, जुडिया, तुड़बी, हरसाणी, राजडाल, देवका, मती का गोल, पूषड़, बीसू, जोरानाडा, नागड़दा एवं शिव सहित कई गांवों में बड़ी मात्रा में खेतों में पानी जमा है।
क्षतिग्रस्त सड़के
पिछले पन्द्रह दिन से क्षेत्र में हो रही बारिश से हरसाणी-बाड़मेर, गिराब से हरसाणी व जैसलमेर, शिव-कोटडा, शिव-नागडदा, शि-बिसू, मौखाब-नागड़दा, सूरो की ढाणी से धारवी खुर्द, नांद कोटड़ा, राजडाल-बरियाडा, शिव- गडरा, गिराब-झिनझिनयाली, साकली फाटा से खबडाला, गडरा से समन्द का पार सहित क्षेत्र की सैकड़ों सड़के क्षतिग्रस्त होने से आवगामन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
डीएनपी पर दोहरी मार
दशकों से प्रतिबन्धो की मार झेल रहे इस क्षेत्र में पहले से ही सड़कों की संख्या कम थी। मूसलाधार बारिश के बाद इन गांवों के बीच की सड़के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों से आवागमन बन्द हो गया है।
यहां के वाशिन्दे एक बार फिर मीलों तक की यात्रा पैदल करने को मजबूर हो गए है। सबसे बड़ी समस्या आपातकालीन मरीज के साथ प्रसूताओं को झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य मूलसिंह सोढ़ा ने बताया कि मूसलाधार बारिश से सड़के टूटने के बीस दिन बाद भी प्रशासन ने मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया है।
साठ लाख का नुकसान
शिव क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों से साठ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। वास्तव में डीएनपी क्षेत्र बारिश से सड़कों को नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन सरकार को भेजा है। शिव से गडरा व बीसू सड़क मार्ग का कार्य सीमा सड़क संगठन को सौपा गया है।
-एस.पी.माथुर, अधिशासी अभियन्ता सानिवि, शिव
यहां के वाशिन्दों को यह चिन्ता
सता रही है कि प्रतिबन्धों के भंवरजाल में फंसे इस क्षेत्र में यह सड़कों का पुन: निर्माण हो सकेगा
या नहीं।
कोई प्रयास नहीं
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बरसाती नालों से जगह-जगह सड़के क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटनाएं बढ़ रही है। दूसरी तरफ विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हंै। -देवीलाल कुमावत पं.स.सदस्य, शिव
नवल के आरएएस में चयन पर रैगर समाज में खुशी
बाड़मेर गल्र्स कॉलेज के व्याख्याता जीपी नवल का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर रैगर समाज ने खुशी जताई है। कांग्रेस समिति अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव छगनलाल जाटव, नाथूलाल, जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, अखिल भारतीय रैगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जटिया समाज के कोषाध्यक्ष ईश्वर नवल, बस्तीराम बाकोलिया, मोहन कुर्डिया, भैरूसिंह फुलवारिया, हरीश चौहान, पार्षद मिश्रीमल सुवासिया सहित समाज के सैकड़ों बंधुओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा खुशी जताई।
गोचर भूमि बचाने की मांग
बाड़मेर ग्राम थुंबली में गिरल लिग्नाइट तृतीय फेज के लिए हो रही भूमि अवाप्ति में ओरण, गोचर, मंदिर एवं तालाब को अवाप्ति की प्रक्रिया से मुक्त रखने की मांग ग्रामीणों ने भूमि अवाप्ति अधिकारी से की है। थुंबली निवासी वीर सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी खातेदारी भूमि की अवाप्त होने की सहमति नहीं देंगे अन्यथा मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बालोतरा शहर के रेलवे क्रॉसिंग न. 2 पर मंगलवार रात्रि 12.30 बजे गुवाहटी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी मुंशीलाल ने बताया कि मंगलवार रात्रि 12.30 बजे रेलवे क्रॉसिंग फाटक न. 2 पर बाड़मेर से बालोतरा की ओर आ रही गुवाहटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त ओमप्रकाश यादव (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इंडस्ट्रियल एरिया बालोतरा में एक श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था। लेकि न मृतक के परिजनों का पता नहीं लगने से शव मोर्चरी में ही रखा है। बुधवार देर रात तक शव नहीं उठाया गया।
बाड़मेर गल्र्स कॉलेज के व्याख्याता जीपी नवल का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर रैगर समाज ने खुशी जताई है। कांग्रेस समिति अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव छगनलाल जाटव, नाथूलाल, जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, अखिल भारतीय रैगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जटिया समाज के कोषाध्यक्ष ईश्वर नवल, बस्तीराम बाकोलिया, मोहन कुर्डिया, भैरूसिंह फुलवारिया, हरीश चौहान, पार्षद मिश्रीमल सुवासिया सहित समाज के सैकड़ों बंधुओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा खुशी जताई।
गोचर भूमि बचाने की मांग
बाड़मेर ग्राम थुंबली में गिरल लिग्नाइट तृतीय फेज के लिए हो रही भूमि अवाप्ति में ओरण, गोचर, मंदिर एवं तालाब को अवाप्ति की प्रक्रिया से मुक्त रखने की मांग ग्रामीणों ने भूमि अवाप्ति अधिकारी से की है। थुंबली निवासी वीर सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी खातेदारी भूमि की अवाप्त होने की सहमति नहीं देंगे अन्यथा मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बालोतरा शहर के रेलवे क्रॉसिंग न. 2 पर मंगलवार रात्रि 12.30 बजे गुवाहटी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी मुंशीलाल ने बताया कि मंगलवार रात्रि 12.30 बजे रेलवे क्रॉसिंग फाटक न. 2 पर बाड़मेर से बालोतरा की ओर आ रही गुवाहटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त ओमप्रकाश यादव (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इंडस्ट्रियल एरिया बालोतरा में एक श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था। लेकि न मृतक के परिजनों का पता नहीं लगने से शव मोर्चरी में ही रखा है। बुधवार देर रात तक शव नहीं उठाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें