करंट से किसान की मौत
मथानिया मथानिया क्षेत्र के बालरवा गांव में बिजली लाइन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मथानिया पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र पुनाराम जाति माली निवासी जुगतसिंह नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके मौमेर भाई टीकूराम पुत्र राणाराम जाति माली उम्र 25 वर्ष निवासी बालरवा मंगलवार को अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था। उसी दौरान विद्युत लाइन की चपेट में आने से टीकूराम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप निरीक्षक जसवंत सिंह मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया।
बस ने महिला को कुचला
बावड़ी& खेड़ापा थानांतर्गत निम्बारिया स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक महिला को निजी बस ने चपेट में ले लिया इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बावड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मोहनलाल ग्वाला ने बताया कि बुधवार सुबह दस बजे निम्बारिया निवासी सोहनदेवी पत्नी धन्नाराम माली (54) माणकलाव जाने के लिए निम्बारिया स्टैंड पर सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान जोधपुर से नागौर जा रही निजी बस ने सड़क के किनारे खड़ी सोहनीदेवी को चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हाईकोर्ट ने दिए नवदंपती को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को एक नवदंपती को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। यह आदेश न्यायाधीश संगीत लोढ़ा व न्यायाधीश सीएम तोतला की खंडपीठ ने नरेश सेन की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निस्तारण करते हुए दिए। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने अदालत में कहा कि प्रार्थी ने पावटा निवासी युवती से इस वर्ष 15 अगस्त को आर्य समाज में विवाह किया व सूरत में रहने लगा। सूरत में 22 अगस्त को युवती के पिता व अन्य लोग आए व जबरदस्ती उसकी पत्नी को उठा कर ले गए। न्यायालय के आदेश से बुधवार को युवती खंडपीठ के समक्ष पेश हुई और पिता द्वारा जबरदस्ती ले जाए जाने के आरोप को नकार दिया। युवती ने अपने बालिग होने का सबूत पेश किया व पति के साथ रहने की इच्छा भी जताई। खंडपीठ ने महामंदिर पुलिस थाना के एसएचओ को दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए नवदंपती को सुरक्षा प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें