गुरुवार, 8 सितंबर 2011

एएनएम के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार


एएनएम के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

आखिरी बार आरोपी सोहनलाल के साथ देखी गई थी भंवरी, तलाश के लिए कईजगहों पर दबिश

जोधपुर बोरुंदा के जालीवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोपी सोहनलाल विश्नोई को बिलाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आखिरी बार भंवरी देवी खेजड़ला गांव में सोहनलाल के साथ ही देखी गई थी। दो दिन से पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे अपहरण के मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया है। भंवरी देवी की तलाश करने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार एएनएम भंवरी देवी एक सितंबर को तिलवासनी निवासी पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई से पैसे लेने गई थी। सोहनलाल ने उसे खेजड़ला गांव बुलाया था। आखिरी बार लोगों ने भंवरी को सोहनलाल के साथ देखा था। उसके बाद वह लापता हो गई। भंवरी के पति अमरचंद ने जब फोन पर बात की तो भंवरी ने कहा था कि सोहनलाल उसे घर छोड़ देगा, मगर वह रात तक घर नहीं लौटी। इस पर अमरचंद ने 2 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। पुलिस ने सोहनलाल से पूछताछ की तो उसकी बातों पर संदेह हुआ। फिर अमरचंद ने 6 सितंबर मंगलवार को सोहनलाल के खिलाफ अपनी पत्नी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने बुधवार को सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है।

एएनएम का सुराग नहीं
पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया कि सोहनलाल से पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एएनएम की तलाश में सोहनलाल के घर, रिश्तेदारों व ठिकानों पर तलाश की जा रही है। जोधपुर, पाली व चूरू -भीलवाड़ा भी पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें