गुरुवार, 8 सितंबर 2011

पत्नी थी प्रेमी की बाहों में...तभी पति ने की पुलिस के साथ एंट्री!

अंकलेश्वर (गुजरात)। गुजरात के केवडिया में एक पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया। पत्नी एक शाला में शिक्षिका है और शाला के ही एक शिक्षक से उसके अवैध संबंध थे। जैसे ही पत्नी का प्रेमी घर पर आया, कुछ देर बाद ही पति भी पुलिस के साथ घर में एंट्री की और दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

नर्मदा जिले के केवडिया में रहने वाली और एक शाला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत रागिनी (परिवर्तित नाम) के शाला के ही शिक्षक योगेश (परिवर्तित नाम) से पिछले दो वर्षोे से प्रेम संबंध थे। जबकि शिक्षिका विवाहिता और एक बच्चे की मां भी है। जब भी पति घर से बाहर जाता तो शिक्षिका और प्रेमी शिक्षिका के घर पर ही रंगरलिया मनाया करते थे। हालांकि इलाके के लोगों को शिक्षिका की इस प्रेम कहानी के बारे में पता था।

कुछ दिन पहले ही पति को भी इसकी खबर हो गई लेकिन वह पत्नी को रंगे हाथों पकडऩा चाहता था इसलिए उसने पत्नी से इस संबंध में कोई बात नहीं की। योजना के तहत बीते दिन पति ने कहीं बाहर जाने के बात कही और घर से निकल गया। पत्नी ने पति के जाने के कुछ देर बाद ही प्रेमी शिक्षक को घर बुला लिया। जबकि पति यह दृश्य छुपकर देख रहा था।

जैसे ही पत्नी का प्रेमी घर में दाखिल हुआ, पति सीधा पुलिस थाने जा पहुंचा और कुछ पुलिसवालों के साथ घर आ गया। पति ने पुलिसवालों के साथ घर में दबे पांव एंट्री की और पत्नी और उसके प्रेमी को रंगरंलिया मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें