लंदन.ब्रिटेन में कुछ रूसी छात्रों की ऐसी करतूत का पता चला है जिसके बारे में सुन किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। जी हां, खबर है कि ब्रिटेन में कुल दो हफ़्तों के लिए आए रूस के कुछ अमीर नौजवानों ने एक मलेशियाई मूल की लडकी के साथ सामूहिक बलात्कार किया है।
यही नहीं इन लड़कों ने इस लडकी की अश्लील फिल्म भी बनाई और साथ-साथ बलात्कार की लाइव कमेंट्री भी की है। पुलिस ने इन चारों किशोरों को पकड़ लिया है जहां से इन्हें आज जेल में डाल दिया गया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कुल चार रूसी छात्रों ने इस युवती के साथ बलात्कार किया है। बलात्कार करने वाले युवकों की उम्र 19 से 23 साल है।
ब्रिटेन के वूलविच क्राउन कोर्ट में चल रहे इस मामले की सुनवाई कर रहे पीटर क्लेमेंट ने इस पूरी घटना पर कहा," यह एक जघन्य अपराध था जहां अपराधी खुद एक दूसरे को ऐसा( बलात्कार) करने के लिए प्रेरित कर रहे थे"।
कोर्ट ने इस सुनवाई के दौरान यह भी माना कि यह लोग ना सिर्फ सारी इंसानियत भूल चुके थे बल्कि इस अपराध के दौरान कमेंट्री भी कर रहे थे। आपको बता दें कि जिस युवती का बलात्कार हुआ वाह स्वयं भी शराब के नशे में थी जिसका इन लड़कों ने फायदा उठा लिया।
पुलिस को दिए अपने बयान में इस युवती ने कहा है, "मैने इन लोगों को रोकने की हर संभव कोशिश की लेकिन सब बेकार था, मैं बहुत थक गई थी और कुछ करने लायक स्थिति मैं भी नहीं थी"। बतौर पुलिस यह युवती इस घटना के बाद बेहद डरी हुई है और बार-बार अपनी जान देने की बात कर रही है।