बुधवार, 24 अगस्त 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.



गुब्बाखाई करते एक गिरफ्तार
जैसलमेर। शहर के गड़ीसर गेट के पास सार्वजनिक स्थान पर गुब्बाखाई करते एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गड़ीसर गेट के पास ग्राहकों से रूपये लेकर जुआ सट्टा के अंकों पर पर्चियां काट कर गुब्बाखाई की जा रही है। इस पर आरोपी नासिर खां पुत्र बागअली निवासी कोटवाला का बास पुलिस थाना सदर बाड़मेर के कब्जे से 240 रूपए बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मारपीट में चार घायल

पोकरण। क्षेत्र के थाट गांव में मंगलवार को सुबह आपस में हुई मारपीट में चार जने घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया। दूसरी तरफ मारपीट को लेकर पुलिस में परस्पर मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार थाट निवासी सदीक पुत्र रमजेखां ने बताया कि वह सुबह करीब आठ बजे अपने घर के आगे बैठा था। इसी दौरान गांव के ही रहमतुल्ला, कासखां, हैदरअली, अब्दुल रऊफ समेत कुछ लोग एक ट्रैक्टर लेकर आए और घर के पास ही स्थित सरकारी जमीन पर बुवाई शुरू कर दी। उसने जब यहां बुआई करने से मना किया, तो उन्होंने लाठियों से मारपीट की। इससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई। उसके चिल्लाने पर आमदीन, अलादीन आदि ने आकर उसे छुड़ाया।


दूसरी तरफ अनवर अहमद पुत्र रहमतुल्ला ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार को सुबह वह, उसका भाई अब्दुल रऊफ व चचेरा भाई इलियास ढाणी पर बैठे थे। इसी दौरान अकबरखां, अलादीन, बादीन, मोहम्मद सदीक, अलीखां समेत 14-15 लोग हाथों में लाठियां व धारिये लेकर आए और उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने अब्दुल रऊफ, इलियास, मोहम्मद अब्दुल रहीम के साथ मारपीट की। हमलावरों ने इलियास को जमीन पर पटक कर उसके पांव पर बड़े बड़े पत्थरों से वार किए। इससे उसका पांव टूट गया। उसे जोधपुर रेफर किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें