मंगलवार, 23 अगस्त 2011

झुकी सरकार: बातचीत पर राजी, टीम अन्‍ना का बिल भी हो सकता है पेश

नई दिल्‍ली. अन्‍ना हजारे के अनशन के आठवें दिन सरकार में काफी हलचल रही। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को टीम अन्‍ना से बातचीत के लिए प्रणब मुखर्जी को वार्ताकार नियु‍क्‍त किया। टीम अन्‍ना की ओर से किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण को बातचीत के लिए चुना गया।

इससे पहले दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा। प्रधानमंत्री ने अपने वरिष्‍ठ सहयोगियों प्रणब मुखर्जी और एके एंटनी से भी अन्‍ना के आंदोलन को शांत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की। बुधवार दोपहर उन्‍होंने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

बातचीत की पहल काफी पहले से हो रही थी। मंगलवार दोपहर में टीम अन्‍ना ने पहली बार माना था कि पर्दे के पर्दे के पीछे सरकार से बात चल रही है। अन्‍ना हजारे के आंदोलन में सहयोगी स्‍वामी अग्निवेश ने कहा कि सरकार से अनौपचारिक बातचीत चल रही है और वह चाहती है कि मामले का हल निकले। तमाम मंत्री हमारे संपर्क में हैं। पर आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। इसके कुछ ही देर बाद स्‍पष्‍ट हुआ कि सरकार ने अपनी ओर से केंद्रीय वित्‍त मंत्री प्रणब मुखर्जी को वार्ताकार नियुक्‍त करते हुए टीम अन्‍ना को वार्ताकार नियुक्‍त करने के लिए कहा है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और सलमान खुर्शीद के बीच करीब आधे घंटे बातचीत हुई। इस बातचीत की मध्‍यस्‍थता कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने की। इस बैठक के बाद खुर्शीद ने बयान दिया कि बातचीत अन्‍ना का आंदोलन समझने के लिए थी।
इससे पहले अलग-अलग कई बैठकें हुईं। प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने दो बार बैठक की। कपिल सिब्‍बल ने भय्यू महाराज से अलग से बातचीत की। अन्‍ना के अनशन के आठवें दिन, मंगलवार को सरकार में पूरी हलचल रही और किसी तरह गतिरोध तोड़ने की कोशिश लगातार चलती रही।

दिल्‍ली की हर हलचल की जानकारी अमेरिका में सोनिया गांधी को भी दी जा रही है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया ऑपरेशन के बाद अमेरिका में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कर रही हैं। खबर है कि वह अगले हफ्ते भारत लौट सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें