बुधवार, 24 अगस्त 2011

केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग की 42 वीं अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता जयपुर आठ विकेट से जीता

बाड़मेर
केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग की 42 वीं अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय उत्तरलाई में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वायुसेना के स्टेशन कमांडर एच.ए. राठौड़ ने की। उन्होंने खिलाडिय़ों से सच्चे मन से परिश्रम कर सचिन तेंदुलकर की तरह नाम कमाने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य ए एस भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में संभाग के 20 विद्यालय के 185 खिलाड़ी व 25 एस्कॉट्र्स भाग ले रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए हिम्मत, लगन एवं पूर्ण मनोयोग से परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैचों का आयोजन विद्यालय मैदान, आदर्श स्टेडियम, राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से आयोजित किए जाएंगे।
पीजी कॉलेज के मैदान पर केंद्रीय विद्यालय 5 जयपुर और केंद्रीय विद्यालय 1 के मध्य मैच खेला गया। जिसमें उदयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह निर्णय उस समय गलत साबित हुआ जब शुरू के तीन बल्लेबाज तीन रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अर्पित 05 रन व उमंग 14 रन ने संघर्ष करके टीम के स्कोर को बढ़ाया लेकिन वह सिद्धार्थ व यश की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। टीम ने दस ओवर में पांच विकेट पर 45 रन बनाए। जवाब में जयपुर टीम के ओपनर बल्लेबाज विकास ने 16 रन व शरद 7 रन का सहयोग दिया। दोनों बल्लेबाजों के आगे उदयपुर के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर यश ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
उड़ान स्पोट्र्स वीक प्रतियोगिता का आगाज
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में उड़ान स्पोट्र्स वीक का शुभारंभ मंगलवार को बलदेव नगर स्थित उदयन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि) रुपचंद पंवार ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारी शिक्षा का दूसरा अंग है।
जिस तरह से बच्चों के लिए शिक्षा आवश्यक हैं उतना ही खेल भी जरूरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय महाविद्यालय के
प्रोफेसर आदर्श किशोर जाणी ने कविता के माध्यम से खिलाडिय़ा को खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। खेल वीक के तहत कबड्डी, बैडमिंटन, लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें