बुधवार, 24 अगस्त 2011

इक्कीस लाख की अवैध शराब बरामद

इक्कीस लाख की अवैध शराब बरामद

बाड़मेर। आबकारी विभाग ने 21 लाख रूपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया। शराब एक ट्रक में भरकर हरियाणा से बाड़मेर लाई जा रही थी। आबकारी ने ट्रक भी जब्त कर लिया।आबकारी ने बताया कि मुखबिर की इतला पर निम्बला फांटा के पास मौखाब रोड पर सोमवार रात नाकाबंदी की गई। आबकारी निरीक्षक शिवकुमार चौधरी व प्रहराधिकारी दईदानसिंह भाटी के नेतृत्व में की गई नाकाबंदी के दौरान मौखाब की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रूकवाकर उसकी तलाशी ली गई।


तलाशी के दौरान ट्रक में 730 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब मिली। शराब की कीमत करीब इक्कीस लाख रूपए आंकी गई। आबकारी दल द्वारा ट्रक को जब्त कर शराब बरामद की गई और ट्रक चालक (ट्रक मालिक भी) हेमाराम पुत्र देराजराम निवासी धारासर चौहटन को गिरफ्तार किया गया। प्रांरभिक पूछताछ में हेमाराम ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार से शराब लाया है और यह डिलीवरी बाड़मेर में दी जानी थी। उसे खिलाफ आबकारी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सीमेण्ट के खाली कट्टों के नीचे शराब


अवैध शराब को सीमेण्ट के खाली कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था। आबकारी दल को ट्रक में काफी संख्या में खाली कट्टे मिले। गौरतलब है कि शराब तस्करों द्वारा पूर्व में प्याज से भरे कट्टों, चावल की भूसी इत्यादि के नीचे शराब छुपाकर लाने के मामले पकड़ में आए हैं।

आबकारी दल पर हुआ हमला

आबकारी निरीक्षक शिवकुमार चौधरी ने बताया कि शराब से भरे हुए ट्रक को छुड़ाने के लिए कुछ लोग वाहनों ने सवार होकर आए और हमलावर होकर ट्रक छुड़ाने का प्रयास किया। आबकारी दल द्वारा ट्रक के आगे व पीछे वाहन लगाकर काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बाड़मेर लाया जा सका। चौधरी ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक का घेराव कर उसे छीनने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि रात दस बजे आबकारी द्वारा कार्यवाही शुरू की गई, जो सुबह चार बजे ट्रक के बाड़मेर पहुंचने के साथ अंजाम तक पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें