मंगलवार, 23 अगस्त 2011

समायोजन नहीं कराने पर चार कार्यक्रम अधिकारियांे का वेतन रोका


समायोजन नहीं कराने पर चार कार्यक्रम अधिकारियांे का वेतन रोका

राज्य सरकार ने संबंधित पंचायत समिति के सहायक अभियंता, लेखाकार, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक का अगस्त माह से वेतन आहरित नहीं करने के निर्देष दिए।
बाड़मेर, 23 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 मंे करोड़ांे की राषि समायोजित नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति षिव, सिवाना, सिणधरी, बाड़मेर का अगस्त माह से वेतन रोकने के निर्देष दिए है। इसके अलावा इन पंचायत समितियांे के सहायक अभियंता, लेखाकार, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक का अगस्त माह से वेतन आहरित नहीं करने के निर्देष दिए गए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन नहीं करने पर षिव पंचायत समिति के कार्यक्रम अधिकारी टीकमाराम चौधरी, बाड़मेर के कार्यक्रम अधिकारी भोपालसिंह जोधा, सिणधरी के बुजेष श्रीवास्तव, सिवाना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अभिलाषा का वेतन रोकने के निर्देष दिए है। छह अगस्त को हुई राज्य स्तरीय बैठक के अनुसार षिव पंचायत समिति मंे वर्ष 2009-10 मंे 199.38 लाख एवं वर्ष 2010-11 मंे 748.33 लाख का समायोजन बाकी हैै। इसे गंभीर एवं वित्तीय अनियमितता मानते हुए जब तक उक्त समायोजन होकर वितीय वर्ष 2009-10 के लिए 20 लाख एवं 2011-12 के लिए एक करोड़ से कम नहीं हो जाती तब तक कार्यक्रम अधिकारी  सहायक अभियंता, लेखाकार, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक का अगस्त माह से वेतन आहरित नहीं करने के निर्देष दिए गए है। इसी तरह 31 जुलाई 2011 तक जारी ई मस्टररोल के अनुरूप वेज लिस्ट जनरेट करने को कहा गया है। बाड़मेर पंचायत समिति मंे वर्ष 2009-10 मंे 799.68 लाख एवं वर्ष 2010-11 मंे 1889.76 लाख का समायोजन बाकी हैै। सिणधरी पंचायत समिति मंे वर्ष 2009-10 मंे 102.55 लाख एवं वर्ष 2010-11 मंे 1457.94 लाख का समायोजन बाकी हैै। सिवाना पंचायत समिति मंे वर्ष 2009-10 मंे 198.64 लाख एवं वर्ष 2010-11 मंे 717.32 लाख का समायोजन बाकी हैै। इसको गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने उक्त समायोजन कराने के निर्देष दिए है। जिला कार्यक्रम समन्वयक के मुताबिक इन अधिकारियांे को प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक को प्रत्येक माह के अंत मंे रोकड.बही एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ बुलाने के साथ इसका परस्पर मिलान करने के निर्देष दिए गए है। प्रत्येक माह की रोकड़ पुस्तिका की एमआईएस मैनेजर की सहायता से एमआईएस पफीडिंग करवाकर इसका प्रमाण पत्र रोकड़ पुस्तिका मंे लगाना होगा। यदि किसी माह मंे ग्राम पंचायत मंे सामग्री मद पर कोई व्यय नहीं हुआ है तो उसे भी रोकड़ बही मंे माह की अंतिम दिनांक को यह लेख किया जाए कि इस माह मंे ग्राम पंचायत ने कोई व्यय नहीं किया है। ताकि पीछे की तारीखांे मंे कोई व्यवहार नहीं किया जा सके। इसी तरह सिवाना मंे 2032,षिव मंे 1066,बाड़मेर मंे 1525 एवं  सिणधरी मंे 492 मस्टररोलांे की वेज लिस्ट जनरेट करवाने एवं पंचायत समिति स्तर पर किए जाने वाले व्यय की भुगतान की तिथि को ही एमआईएस फीडिंग करवाने के निर्देष दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें