बैंको से सामाजिक क्षेत्रा
को प्राथमिकता के निर्देश
बाडमेर, 23 अगस्त। बैंकों से केवल वाण्जियिक दृष्टिकोण अपनाकर व्यवसाय करने की बजाय सामाजिक क्षेत्रा में भी अपने दायित्वों के पालन पर जोर देते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने उन्हें समाज के विभिन्न वर्गो के कल्याण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है। वे मंगलवार दोपहर में कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय बैंकिग समीक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर गोयल ने कहा कि अधिकांश बैंकों की सरकार द्वारा प्रेरित योजनाओं में उपलब्धि असन्तोष जनक है तथा वे आवंटित लक्ष्यों को हासिल करने में बहुत पीछे रह गये है। उन्होने कहा कि विभिन्न बैकों को सरकार प्रेरित योजनाओं में ऋण या अनुदान वितरण के लक्ष्य वितीय वर्ष के प्रारम्भ मे ही आवंटित कर दिये जाते है तथा समय समय पर उन्हें विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्रेषित किये जाते है लेकिन बैंके उन्हें निर्धारित समय पर ऋण वितरण की बजाय वितीय वर्ष की समाप्ति पर सेवा क्षेत्रा नहीं होने के बहाने लक्ष्य अर्जित नहीं होना बताती है जो कि अपने आप में गम्भीर है। उन्होने जिले की स्थानीय जमाओं के अनुरूप साठ प्रतिशत ऋण स्थानीय क्षेत्रा में ही वितरित करने को बैंकों को प्राथमिकता देने को कहा। जिला कलेक्टर ने बैंकों से उनके साख जमा अनुपात को बढाने के निर्देश दिए तथा क्षेत्रा विशेष में प्राप्त जमाओं के अनुरूप वहीं पर ऋण वितरण की हिदायत दी ताकि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सम्बल मिल सकें।
गोयल ने स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में ऋण वितरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होनेें बैंको की उदासीनता पर चिन्ता जताते हुए इसमें तत्परता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमन्त्राी रोजगार सृजन योजना के लक्ष्यों तथा अर्जित उपलब्धियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति वाले बैको को आवटित लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वर्ण जयन्ती ग्रामीण स्वरोजगार योजना में स्वयं सहायता समूह को एस बी आई, बी.ओ.बी. जयपुर थार ग्रामीण ऑचलिक बैक द्वारा ऋण वितरण में उदासीनता दिखाने पर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बैंकों की ऋण वितरण नीति में खामी बताते हुए इसे स्वयं सहायता समूहों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए उन्हें प्राथमिकता देने को कहा। उन्होने कहा कि इससे जिले की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के सुदृढीकरण में मदद मिलेगी जिससे बैंकों की सूक्ष्य ऋण की नीति भी कारगर होगी।
इससे पूर्व अग्रणी बैंक अधिकारी पी.पी. माथुर ने बैठक का एजेन्डा प्रस्तुत किया। वहीं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक एम.सी. रैगर सहित सभी बैंको के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-2-
जिला कलेक्टर की स्वामी का गांव में रात्रि चौपाल आज
होगा समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण
बाडमेर, 23 अगस्त। जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा शिव तहसील के स्वामी का गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 24 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंंिधत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्रा के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे।
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पशु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी।
-0-
विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम
विधायक पदमाराम मेघवाल की अनुशंषा पर
दस लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
बाडमेर, 23 अगस्त। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल की अनुशंषा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दस लाख सताईस हजार रूपये के दस कार्यो की वित्तीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त कीे राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल द्वारा अनुशंषित एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर लीलसर ग्राम पंचायत में शेरपुरा ओपनवेल से काकडों की ढाणी व नरणोणी सउओं की स्कूल तक पाईप लाईन, बाछडाउ ग्राम पंचायत में पभाणियों की ढाणी भीलों की ढाणी लाखासर, किरते का तला से पूनमाराम जाणी की ढाणी व सोडियार से मेगवालों की ढाणी पाईप लाईन, सांवा ग्राम पंचायत में नजीर की बस्ती सांवा में सार्वजनिक शौचालय, सेडवा ग्राम पंचायत में अस्पताल के पास सेडवा में सार्वजनिक प्याउ निर्माण, नेतराड ग्राम पंचायत में सेवरों का तला से अणदाणियों की ढाणी तक पाईप लाईन, श्रीरामवाला ग्राम पंचायत में पावडों का तला से राप्रावि पोटलियों की ढाणी स्कूल तक पाईप लाईन तथा पोकरासर ग्राम पंचायत में लखार फांटा से थोरियों की ढाणी पाईप लाईन के कार्यो हेतु कुल दस लाख सताईस हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
-3-
महिला सहायता समिति की बैठक कल
बाडमेर, 23 अगस्त। जिला स्तरीय महिला सहायता समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्याता में गुरूवार को दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी।
उप निदेशक श्रीमती इन्दु चौपडा ने बताया कि जिला प्रमुख के चैम्बर में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पालना, आगामी माह के प्रस्तावित कार्यक्रम , प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यक्रम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-
प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन
कार्यक्रम के साक्षात्कार 24 से
बाडमेर, 23 अगस्त । प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 दिसम्बर, 2010 तक आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 24 से 26 अगस्त तक जिला कलेक्टर कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किए जाएगें।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि 24 अगस्त को बाडमेर शहर, बालोतरा शहर व ग्रामीण, पंचायत समिति सिवाना व बायतु, 25 को पंचायत समिति चौहटन व शिव तथा 26 अगस्त को पंचायत समिति धोरीमना व सिणधरी के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें।
-0-
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 25 को
बाडमेर, 23 अगस्त। राजस्थान वित्त निगम शाखा बालोतरा द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे से राजस्थान वित्त निगम रीकों कार्यालय के पास बालोतरा में किया जाएगा।
शाखा प्रभारी एल.डी. पुरोहित ने बताया कि शिविर में निगम की विभिन्न ऋण योजनाओें जैसे होटल व्यवसाय, अस्पताल व्यवसाय, शैक्षणिक संस्थान, उद्योग, गुड बॉरोवर योजनाओं आदि मे बारे में जानकारी दी जाकर मौके पर ही ऋण पत्रावलियां तैयार कराई जाएगी। शिविर में उद्योग विभाग एवं रीको के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें