बुधवार, 25 मई 2011

हुनामानगढ़ के भादरा में पुलिस पर फायरिंग

हुनामानगढ़ के भादरा में पुलिस पर फायरिंग 
 
भादरा। हनुमानगढ़ जिले के भादरा में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। भादरा में पेशी पर लाए गए अपराधियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग की गई। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा की हिसार पुलिस कुल 9 अपराधियों को एक मामले में पेशी पर लाई थी। सूत्रों के मुताबिक फायरिंग के बाद फायरिंग करने वाले लोग उम्मेद नाम के एक अपराधी को अपने साथ ले गए। इसके बाद अन्य 8 अपराधी भी भाग गए।
 

बाद में राजस्थान पुलिस ने इनका पीछा किया। भादरा और हिसार के बीच स्थित रामगढिया गांव अपराधियों की गाड़ी फंस गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 7 अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक दो अपराधी भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया और फायरिंग की। दो में से एक अपराधी को गोली लग गई। उसके भादरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 


पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने मंगलवार को सायला पुलिस थाने का निरीक्षण किया

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण
सायला
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने मंगलवार को सायला पुलिस थाने का निरीक्षण किया। बारहठ शाम 5 बजे थाने पहुंचे जहां पर एएसआई अनिल चौधरी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एस.एम कार्यालय अनुसंधान कक्ष, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, बैरक, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी बाघ सिंह से अपराधों के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा भी साथ थे। इस दौरान गत दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़-छाड़ के मामले में लड़की सहित परिजनों ने एसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की।

पुलिस अधीक्षकममता विश्नोई ने सांगड़ तथा फतेहगढ़उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली


पुलिस अधीक्षक ने उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली
ममता विश्नोई ने सांगड़ तथा फतेहगढ़ स्थित अस्थाई चौकी का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
फतेहगढ़
पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के सांगड़ पुलिस थाने एवं फतेहगढ़ स्थित अस्थाई पुलिस चौकी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। 

सांगड़ स्थित थाना पहुंचने पर उन्हें हैंड कांस्टेबल मानाराम के नेतृत्व में गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उन्होंने थानाधिकारी गुमानाराम से क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की साथ ही कानून व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में गश्त बढ़ाने, आपराधिक प्रवृति वाले मुजरिमों पर विशेष निगरानी रखने तथा प्रतिदिन नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाना सांगड़ का रिकार्ड चैक कर लंबित मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
 

फतेहगढ़ चौकी का निरीक्षण किया
 

पुलिस अधीक्षक ने फतेहगढ़ स्थित किले में संचालित हो रही अस्थाई चौकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस चौकी का निर्माण करवाने की बात कही तथा रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। फतेहगढ़ चौकी में वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। विश्नोई ने मोजिज ग्रामीणों से संपर्क रखने एवं महिला कॉनिस्टेबलसे निडर होकर कार्य करने की बात कही।

उलटे लटक कर गायों के लिए मांगा अनुदान


उलटे लटक कर गायों के लिए मांगा अनुदान
गोधाम तीर्थ के बाहर आधे घंटे तक उलटे लटके रहे गोभक्त, नौवें दिन भी अनशन जारी
नागौर 

जोधपुर नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री कृष्ण गोपाल गो सेेवा समिति (गोधाम तीर्थ) के बाहर मंगलवार को करीब 21 गो भक्तों ने आधे घंटे तक उलटे लटककर गो अनुदान की मांग की। गोधाम तीर्थ के बाहर गो शालाओं को अनुदान की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा। यहां दोपहर में तेज धूप के बीच 21 गोभक्त लोहे के पिलर से उलटे लटकते हुए अनुदान की मांग करते नजर आए। यहां भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के श्री गोपाल गो सांई गोशाला के महंत लालपुरी, जोधपुर के उत्तम आश्रम (आचार्य पीठ) के संत रामप्रकाश आचार्य, भागनाडा ईनाणा के महंत दयालगिरी, उत्तम आश्रम जोधपुर के संत सतपाल सहित अनेक गोभक्त मौजूद रहे। कामधेनु राष्ट्रीय गोरक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला ने कहा कि सरकार इस भ्रम में ना रहे कि यह आंदोलन कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा। जब तक प्रदेश की गो वंश के लिए अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाता। तब तक यह आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर जिलेभर की गोशाला पदाधिकारी व गोभक्त उनके साथ है और पूर्व में सभी की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस पर विचार नहीं किया गया है गोरक्षा के लिए प्रयास नहीं किए गए है। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल प्रजापत ने बताया कि श्री कृष्ण गोपाल गोशाला जायल के प्रतिनिधि हरीराम लोमरोड़, कुनाराम जाजड़ा, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, पंकज राव, कृष्ण गोपाल गोशाला ताऊसर अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा आदि ने भी इसे समर्थन देते हुए अनुदान की पुरजोर मांग की। माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने कहा कि गोशालाओं को अनुदान नहीं दिया गया तो गोवंश का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। मूंडवा उप प्रधान ज्ञानाराम फिड़ौदा ने गोभक्तों की मांग को न्याय पूर्ण बताया। भजन कलाकार प्रकाश माली ने गो भक्तों से मिलकर पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

पत्नी पर जुल्म, चार दिनों से रखा था भूखा



 पत्नी पर जुल्म, चार दिनों से रखा था भूखा
दहेज की मांग पर करता था मारपीट, आठ दिन पहले की थी 40 हजार रुपए की मांग 

सिरोही
 पिछले आठ दिनों से पति के जुल्मो सितम को सह रही घर में नजरबंद एक विवाहिता को उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मुक्त कराया। मामला विवाहिता के ससुराल कालंद्री कस्बे का है। 

बनास के रामपुरा गांव निवासी विवाहिता की मां धरमी पत्नी जीवाजी बागरी मंगलवार को सिरोही में एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई से मिली एवं अपनी बेटी ज्योति के जुल्मो सितम की दर्दभरी दास्तान सुनाई। उसकी बेटी की शादी कालंद्री कस्बे में करीब डेढ़ साल पहले विक्रम पुत्र वागाजी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान किया करता था। कुछ दिनों तक मांग छोटी रहने पर सबकुछ ठीक रहा, लेकिन समय बीतने के साथ उसकी मांग बढ़ती गई। उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी। आठ दिनों पहले ज्योति का पति उसे घर से 40 हजार रुपए लेकर आने को कहा। इनकार करने पर उसे घर में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा कमरे में बंद कर चार दिनों तक खाना भी नहीं दिया। ज्योति ने किसी तरह मोबाइल पर अपनी आपबीती अपनी मां को बताई। इस पर उसकी मां ने सिरोही आकर एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई से मिली एवं लिखित शिकायत की। इस संबंध में एसपी ने कालंद्री के थानाधिकारी बहादुर सिंह को तुरंत प्रभाव से पीडि़ता के ससुराल जाकर उसे बंधन से मुक्त कराने के आदेश दिए। इस पर कालंद्री थानाधिकारी ने विक्रम के घर जाकर ज्योति को मुक्त कराया एवं थाने लेकर आए। तब तक उसकी मां भी सिरोही से कालंद्री पहुंच गई। थानाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही कर ज्योति को उसकी मां के सुपुर्द किया।

साध्वी से दुष्कर्म के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी


साध्वी से दुष्कर्म के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी
पाली 

गुजरात की नाबालिग जैन साध्वी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी महेंद्र जैन निवासी खिंवाड़ा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी पर साध्वी से खिंवाड़ा प्रवास के दौरान दुष्कर्म का आरोप है। साथ ही इस मामले में एक जैन साध्वी भी आरोपी है, जिसकी गुजरात पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है। फालना में प्रवास के दौरान पीडि़ता से दुष्कर्म के मामले में फालना के आरोपी महेंद्र जैन व मुकेश जैन, सांडेराव निवासी अशोक जैन तथा आरोपी साध्वी के कार चालक पप्पू की तलाश तेज की गई है। इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी महेंद्र जैन पुत्र नैनमल निवासी खिंवाड़ा से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस आरोपी जैन साध्वी से उसके तालुकात का भी पता लगा लगा रही है।

शिकायत करने पर मिलती थी धमकियां
पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया कि खिंवाड़ा में उसके साथ दुष्कर्म की शिकायत उसने आरोप साध्वी से की, लेकिन उसे चुप रहने के लिए धमकियां दी गईं। किसी को बताने पर साध्वी व आरोपी ने उसे कई तरह से धमकाया। रिपोर्ट में बताया गया कि खिंवाड़ा से विहार करते हुए वह फालना के उपासरे में पहुंचीं। जहां अशोक जैन निवासी सांडेराव, फालना निवासी महेंद्र जैन व मुकेश जैन तथा आरोपी जैन साध्वी के कार चालक पप्पू ड्राइवर ने उससे दुष्कर्म किया। उल्लेखनीय है कि गत 17 अप्रैल को पीडि़ता ने गुजरात के पावागढ़ पुलिस स्टेशन में साध्वी समेत छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। यहां से बिना नंबरी एफआईआर को पाली पुलिस को भेजा गया, जिसके आधार पर खिंवाड़ा थाने में गत 23 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया। 

घड़ी के बदले अस्मत का सौदा
 

पुलिस के अनुसार गुजरात के पंचमहल जिले की किशोरी को 1 फरवरी 09 को अहमदाबाद के रामनगर इलाके के बावा गांव में आरोपी जैन साध्वी के सानिध्य में दीक्षा दिलाई गई। उस समय पीडि़ता की उम्र 15 साल थी, जो बाद में साध्वी के काफिले के साथ विहार करते हुए खिंवाड़ा पहुंचीं। पीडि़ता ने खुलासा किया है कि आरोपी साध्वी के पास कई लोगों का आना-जाना था, जिससे वह बंद कमरे में कई घंटों तक बैठा करती थीं। खिंवाड़ा के उपासरे में एक दिन महेंद्र जैन आरोपी साध्वी के पास पहुंचा। महेंद्र के हाथ में पहनी महंगी घड़ी आरोपी साध्वी को पसंद आ गई थी। पीडि़ता का कहना है कि उस घड़ी के बदले आरोपी साध्वी ने महेंद्र जैन को दोपहर 12 बजे उसके कक्ष में भेजा। आरोप है कि उसी कक्ष में महेंद्र जैन पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया।

Khamma Khamma - Gopal Bajaj

ai ramdev baba ki, bolo jai bab pir ki

ॐ श्री गणेशाय नमः॥ स्तुति बँदना. गजानन रखियो सबकी लाज। हे गणपति हे विध्न विनाशक होवे सुफल सब काज गजानन



 ॐ श्री गणेशाय नमः॥ स्तुति बँदना. गजानन रखियो सबकी लाज। हे गणपति हे विध्न विनाशक होवे सुफल सब काज गजानन रखियो सबकी लाज । कोई माँगे रिध्दि सिध्दि कोई चाहे शुभ लाभ ..
श्री गणेश चालीसा ~~~

जय गणपति सदगुणसदन, कविवर बदन कृपाल ।

विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल ।।

जय जय जय गणपति गणराजू । मंगल भरण करण शुभ काजू ।।

जै गजबदन सदन सुखदाता । विश्व विनायक बुद्घि विधाता ।।

वक्र तुण्ड शुचि शुण्ड सुहावन । तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन ।।

राजत मणि मुक्तन उर माला । स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला ।।

पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं । मोदक भोग सुगन्धित फूलं ।।

सुन्दर पीताम्बर तन साजित । चरण पादुका मुनि मन राजित ।।

धनि शिवसुवन षडानन भ्राता । गौरी ललन विश्व-विख्याता ।।

ऋद्घि-सिद्घि तव चंवर सुधारे । मूषक वाहन सोहत द्घारे ।।

कहौ जन्म शुभ-कथा तुम्हारी । अति शुचि पावन मंगलकारी ।।

एक समय गिरिराज कुमारी । पुत्र हेतु तप कीन्हो भारी ।

भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा । तब पहुंच्यो तुम धरि द्घिज रुपा ।।

अतिथि जानि कै गौरि सुखारी । बहुविधि सेवा करी तुम्हारी ।।

अति प्रसन्न है तुम वर दीन्हा । मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा ।।

मिलहि पुत्र तुहि, बुद्घि विशाला । बिना गर्भ धारण, यहि काला ।।

गणनायक, गुण ज्ञान निधाना । पूजित प्रथम, रुप भगवाना ।।

अस कहि अन्तर्धान रुप है । पलना पर बालक स्वरुप है ।।

बनि शिशु, रुदन जबहिं तुम ठाना । लखि मुख सुख नहिं गौरि समाना ।।

सकल मगन, सुखमंगल गावहिं । नभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं ।।

शम्भु, उमा, बहु दान लुटावहिं । सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं ।।

लखि अति आनन्द मंगल साजा । देखन भी आये शनि राजा ।।

निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं । बालक, देखन चाहत नाहीं ।।

गिरिजा कछु मन भेद बढ़ायो । उत्सव मोर, न शनि तुहि भायो ।।

कहन लगे शनि, मन सकुचाई । का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई ।।

नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ । शनि सों बालक देखन कहाऊ ।।

पडतहिं, शनि दृग कोण प्रकाशा । बोलक सिर उड़ि गयो अकाशा ।।

गिरिजा गिरीं विकल है धरणी । सो दुख दशा गयो नहीं वरणी ।।

हाहाकार मच्यो कैलाशा । शनि कीन्हो लखि सुत को नाशा ।।

तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो । काटि चक्र सो गज शिर लाये ।।

बालक के धड़ ऊपर धारयो । प्राण, मन्त्र पढ़ि शंकर डारयो ।।

नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे । प्रथम पूज्य बुद्घि निधि, वन दीन्हे । ।

बुद्घि परीक्षा जब शिव कीन्हा । पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा ।।

चले षडानन, भरमि भुलाई । रचे बैठ तुम बुद्घि उपाई ।।

चरण मातु-पितु के धर लीन्हें । तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें ।।

तुम्हरी महिमा बुद्घि बड़ाई । शेष सहसमुख सके न गाई ।।

मैं मतिहीन मलीन दुखारी । करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी ।।

भजत रामसुन्दर प्रभुदासा । जग प्रयाग, ककरा, दर्वासा ।।

अब प्रभु दया दीन पर कीजै । अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै ।।


~~~दोहा ~~~

श्री गणेश यह चालीसा, पाठ करै कर ध्यान । नित नव मंगल गृह बसै, लहे जगत सन्मान ।।

सम्बन्ध अपने सहस्त्र दश, ऋषि पंचमी दिनेश । पूरण चालीसा भयो, मंगल मूर्ति गणेश ।। 

मंगलवार, 24 मई 2011

Des Pardesh - Tu Pee Aur Jee - Kishore Kumar - Chorus

Sarakti Jaye hai rukh Se (Deedar - E - Yaar) Lata Kishore Kumar - Rishi ...

प्रेमी के घर के सामने धरना


प्रेमी के घर के सामने धरना
अपने प्यार को पाने के लिए सुनीता ने किसी की परवाह नहीं की। परिवार ने साथ दिया तो समाज भी बेटी के साथ खड़ा दिखा। किसी और युवती से शादी करने जा रहे प्रेमी के घर के सामने धरना दिया और अब 12वें दिन उसी से शादी रचाई। इस मामले में अग्रवाल सभा ने 23 मई को वर पक्ष के साथ समझौते के तिथि तय की थी, लेकिन एक दिन पहले ही अग्रोहा धाम में नवदीप और सुनीता विवाह बंधन में बंध गए। 
रतिया की गीता कॉलोनी की सुनीता रानी और मॉडल टाउन निवासी नवदीप कुमार जालंधर के निजी संस्थान में पिछले चार साल से एक साथ फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे थे। सुनीता ने बी फार्मेसी के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है, जबकि नवदीप कुछ माह पहले ही एम फार्मा कर चुका है। दोनों की कॉलोनियां भी नजदीक हैं। पढ़ाई के दौरान उनमें प्यार हो गया और दोनों ने विवाह का फैसला कर साथ जीने मरने की कसमें खाई।
 
इस बीच 12 मई को नवदीप की शादी पंजाब के पातड़ा की मनीता के साथ तय हो गई। शादी को लेकर मैरिज पैलेस बुक हो चुका था। कार्ड बंट चुके थे और रिश्तेदार भी पहुंच गए। अग्रवाल सभा ने दोनों परिवारों से बात की। लड़की वाले तो शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन नवदीप ने सुनीता से शादी करने से मना कर दिया।
 
मामले को लेकर 13 मई को शहर के मौजिज लोगों की बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्व समाज और दोनों परिवार के लोग पहुंचे। नवदीप के पिता लीलाधर ने पंचायत में थोड़ा वक्त मांगा। पंचायत ने उन्हें 23 मई तक का समय दिया। इस मुद्दे पर 23 मई को पंचायत होनी थी, लेकिन इससे पहले नवदीप शादी के लिए राजी हो गया। रविवार रात लड़का और लड़की के परिवार वाले अग्रोहा धाम पहुंचे। वहां सुनीता और नवदीप ने एक-दूसरे को वरमाला डाली। बताया जा रहा है कि नवदीप की जिस लड़की से शादी होनी थी, उसकी भी कहीं दूसरी जगह शादी हो चुकी है।
सुनीता को पता चला कि उसका प्रेमी कहीं ओर शादी कर रहा है तो उसने अग्रवाल समाज को एक चिट्ठी लिखी। इसमें उसने अपने दर्द को बयान करते हुए लिखा कि वह नवदीप से प्यार करती है। नवदीप ने उससे शादी का वादा किया है। अगर नवदीप की शादी कहीं और हो गई तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। अग्रवाल समाज ने इसे गंभीरता से लेते हुए नवदीप की शादी रुकवा दी। पातड़ा में लड़की वालों को भी शादी रोकने के लिए कह दिया गया।

किसानों के समर्थन में भाटी अनशन पर


किसानों के समर्थन में भाटी अनशन पर 
कोलायत। कोलायत में पावर प्लांट को लेकर भूमि अघिग्रहण के विरोध में चल रहा आंदोलन मंगलवार को विधायक देवी सिंह भाटी के अनशन पर बैठने से और जोर पकड़ने गया है। दोपहर में सभा के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा मचाते हुए पुलिस के वाहनों और तहसील कार्यालय में तोड़फोड़ की। हंगामा मचाने वालों की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई।

किसानों के समर्थन में आए भाटी ने साफ कहा है कि किसानों की जमीन अघिग्रहण के बदल मुआवजा राशि खुद किसान तय करेंगे, सरकार नहीं। हर बार सरकार किसानों के साथ छल करती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत किसानों के हितैषी होने का झूठा दिखावा करते हैं। वे किसानों के हित में करते कुछ नहीं। अब किसान खुद अपनी मांग मनवा लेंगे।

मेजर इकबाल के लिए भारत बनाएगा दबाव


मेजर इकबाल के लिए भारत बनाएगा दबाव
नई दिल्ली। मुंबई हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ होने का खुलासा होने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारत मुंबई हमले में शामिल पाकिस्तानी सेना के मेजर इकाबल को सौंपे जाने की मांग करेगा। 

गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है। इस बीच एक समाचार चैनल ने खबर दी है कि पाकिस्तान आईएसआई चीफ शुजा पाशा को बचाने के लिए मेजर इकबाल को भारत के हवाले कर सकता है। गौरतलब है कि मुंबई हमले के मामले में आरोपी डेविड हेडली ने शिकागो की अदालत में कबूला था कि हमले में आईएसआई का हाथ है।
 

भारत सरकार का कहना है कि हेडली के कबूलनामे से भारत का यह दावा सच्चा साबित हुआ है कि मुंबई हमले में आईएसआई का हाथ था। सरकारी सूत्रों का कहना है कि हेडली ने वही बात कही है जो सरकार ने पाकिस्तान को सौंपे डोजियर में कही है। सरकार का कहना है कि पाकिस्तान को अब कई बातों के जवाब देने होंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि अमरीका हेडली के कबूलनामे को आईएसआई पर दबाव बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
 

सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात सुविधाएंमुहैया कराने को सरकार तत्पर- शर्मा


नरेगा की बदौलत सब जगह चोखा ही चोखा
चोखाराम का टाँका दे रहा बरकत
          जैसलमेर, 24 मई/ आम जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया करा कर जीवन निर्वाह में मददगार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीणों की जिन्दगी में बदलाव ला रही हैं। पीढ़ियों से अभावों में जी रहे परिवारों के लिए महानरेगा योजना में हो रहे काम जहाँ गरीबों के घर-परिवार को खुशहाली दे रहे हैं वहीं जनोपयोगी संसाधनों का निर्माण सामुदायिक विकास  को नई गति दे रहा है। 
          इसी का उदाहरण है जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत जैसलमेर जिला मुख्यालय से 160 किलोमीटर दूर अवस्थित दूरस्थ सीमावर्ती आसकन्द्रा ग्राम पंचायत का ग्रामीण काश्तकार चोखाराम/ अमूराम। अनुसूचित जाति परिवार के चोखाराम को  जैसलमेर पंचायत समिति की ओर से अपने खेत में टाँका निर्माण के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 50  हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे चोखाराम ने अपने खेत में टाँका बनवाया। चोखाराम ने पास ही स्थित नलकूप से टाँके को जोड़ दिया।
          टाँकें की जलधारा लायी खुशियों की सौगात
          अब चोखाराम  के लिए पानी का संकट पूरी तरह दूर हो चला है। जब भी जरूरत होती टाँका उसे पानी से भरा मिलता है।
          सरकारी धन से टाँके के निर्माण ने चोखाराम के परिवार को नए युग में ला खड़ा कर दिया है अठारह फीट लम्बे, नौ फीट चौड़े और दस फट गहरे इस टाँके की जल संग्रहण क्षमता  36 हजार 700 लीटर है। अपने ही खेत में पानी के भण्डार की मौजूदगी ने अनुसूचित जाति के इस परिवार को आत्मनिर्भरता और तरक्की का रास्ता दिखा दिया है।
          एक जमाना था जब आस-पास पेयजल का कोई स्रोत नहीं होने से चोखाराम के परिजनों का दिन पेयजल का जुगाड़ करने में बीतता था और गाँवों से खेत दूर होने की वजह से सर पर मटका रख कर अन्यत्रा जलस्रोत से पानी लाने की विवशता थी, खेत में सिंचाई की समस्यां थीं सो अलग।
          पर अब यह सब बीते जमाने की बातें हो गई हैं। अब हालात बिल्कुल बदले हुए हैं। टाँके के पानी की बदौलत चोखाराम के खेत में फसलंे भी लहलहाती हैं और सब्जियाँ भी खिलखिलाती हैं। खेत व आस-पास हरियाली भी पसरने लगी है।
          पानी की समस्या से जूझते जैसलमेर जिले में जिला प्रशासन ने गाँवों और ग्रामीणजनों के लिए पानी के कामों पर जोर दिया है। अकेली आसकन्द्र ग्राम पंचायत में ऐसे 64 टाँकों का निर्माण ग्राम्य जल प्रबंधन को मजबूती दे रहा है।
          जिले भर में जल संरक्षण से जुड़े कामों के व्यापक विस्तार का ही  नतीजा है कि गाँवों में पानी की समस्या पर काफी हद तक नियंत्राण पाया जा सका है।
                                                --000--
जिला परिषद की बैठक
योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में
जन प्रतिनिधियों से भागीदारी का आहवान
          बाडमेर, 24 मई। जिला परिषद की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने का आहवान किया गया।
          इस अवसर पर श्रीमती कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विशेष योजनाओं की बारीकियों से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए ताकि योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें। उन्होने कलस्टर परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि सर्व सम्मति से काम अच्छे होते है तथा उनके बेहतर परिणाम मिलते है।
          जिला प्रमुख ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों को विकास योजनाओं से अवगत कराया जाए ताकि जन प्रतिनिधि योजनाओं से वाकिफ होने के साथ इनका प्रभावी क्रियान्वयन करवा सकें। उन्होने कहा कि बैठक में उठाये जाने वाले विभिन्न मुद्दों को अधिकारी गम्भीरता से ले तथा उनकी पालना सुनिश्चित करें। उन्होने योजनाओं का संक्षिप्त नोट बनाकर सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा।
          बैठक में विधायक मेवाराम जैन ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा। ं उन्होने पेयजल योजनाओं पर 12 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने को कहा। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए सुझावों की क्रियान्विति हो। विधायक कानसिंह कोटडी ने पेयजल की किल्लत से अवगत कराया।
           इससे पूर्व मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के लिए हुडको से जिला परिषद द्वारा 90 करोड रूपये का ऋण लेने के प्रस्ताव का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। वहीं सदस्यों ने पिछली बैठक के दौरान अपने 15 सूत्री मांग पत्र पर कार्यवाही के बारे में जानना चाहा।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. कन्दोई ने जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कीे जानकारी दी। बैठक में नरेगा, राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल, चिकित्सा, सडक सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।  बैठक में उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नव निर्मित जिला परिवहन कार्यालय का लोकार्पण
सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात सुविधाएं
मुहैया कराने को सरकार तत्पर- शर्मा
बाडमेर, 24 मई। यातायात मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात की बेहतर सुविधएं मुहैया करवाने को तत्पर है तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सम्पर्क सुविधाएं में इजाफा किया जाएगा। वह मंगलवार को नव निर्मित जिला परिवहन कार्यालय के भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर यातायात मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती जिले में अवैध वाहनों के संचालन पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है तथा ओवर लोडिग वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि प्रगति के साथ साथ सावधानी की भी आवश्यकता है। उन्होने कहा कि बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यातायात विभाग का कम्प्युटराईजेशन किया जा रहा है तथा विभाग में चालकों के लाइसेन्स से लेकर वाहनों के पंजीयन तक का सभी कार्य ओन लाईन किया जाएगा तथा इसकी मोनिटरिंग मुख्यालय से की जाएगी।
यातायता मंत्री ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी के लिए आम जन का जागरूक होना तथा परिवहन नियमों के प्रति समझदारी अति आवश्यक है। उन्होने बताया कि भावी पीढी को जागरूक होने के लिए प्रारम्भिक शिक्षा में यातायात के नियमों के प्रति जानकारी देने को अध्ययन में शामिल किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि सीमावर्ती बाडमेर जिले में परिवहन की सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है तथा सीमान्त जिला प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। उन्होने बताया कि यातायता विभाग के कार्यो को सुचारू बनाने के साथ साथ पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होने कहा कि यातायात के कार्यो को कम्प्युटराईजेशन के साथ साथ दुर्घटनाओं में कमी के लिए विभाग द्वारा समय अन्तराल पर विशेष अभियान चलाए जाकर रोकथाम की जा रही है।
          इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बाडमेर जिले की समस्याओं से अवगत कराया तथा जिले में यातायात के साधनों के विकास की आवश्यकता जताई।
समारोह में विधायक कानसिंह कोटडी ने भी यातायात संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।
-0-
तनोट माता ट्रस्ट छात्रावृत्ति -2011 के लिए आवेदन आमंत्रित,
एक जून से मिलेंगे आवेदन पत्रा
          जैसलमेर, 24 मई/सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर(उत्तर) की ओर से तनोट माता ट्रस्ट की तनोट माता ट्रस्ट छात्रावृत्ति-2011 के लिए जैसलमेर जिले के उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के मेधावी छात्रा-छात्राओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं।
          सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक डॉ. भगवानाराम मेघवाल ने इस बारे में जिला प्रशासन सहित जिले के तमाम संबंधित विभागों के विभागाधिकारियों को तनोट माता ट्रस्ट छात्रावृत्ति-2011  के बारे में विस्तृत जानकारी भिजवायी है और अनुरोध किया है कि इसकी जानकारी का जिले भर में व्यापक प्रचार किया जाए ताकि जिले के मेधावी गरीब बच्चों को इससे लाभान्वित किया जा सके। 
          उप महानिरीक्षक ने बताया कि इसके लिए सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर(उत्तर) के क्षेत्राीय मुख्यालय कार्यालय से आवेदन पत्रा बिना किसी शुल्क के एक जून से प्राप्त किए जा सकेंगे। आवेदन पत्रा 15 जुलाई तक सीमा सुरक्षा बल के कार्यालय में जमा कराए जा सकेंगे।
          डॉ. मेघवाल ने जिले भर के मेधावी गरीब बच्चों को इस योजना लाभ दिलाने के लिए सभी संबंधित जनों से आग्रह किया है।

पालिका पर जडे ताले ,अधिकासरीयों को बनाया बन्धक
















पालिका पर जडे ताले ,अधिकासरीयों को बनाया बन्धक
बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिला मुख्यालय पर बाडमेर की जनता नें मूलभूत सुविधाऐं नगर पालिका द्धारा उपलब्ध नही कराने को लेकर ना केवल आन्दोलनरत हो गई बल्कि जनता ने नगर पालिका के मुख्य द्धार पर ताले जड कर आम रास्ता जाम कर लिया।लगभग छ घण्टे तक जनता ने पालिका के मुख्य द्धारपर ताले जडकर अधिकारियों को बन्दी बनण्ऐं रखा।भारतीय जनता पार्टी के पार्षदो द्धारा नगर पालिका प्रशासन पर आरोप नलगाया कि पालिका के अधिकारी जनता के हितों की अनदेखी कर मूलभूत सुविधाओं से वंिचत रख रही हैं।शहर गन्दगी से अटा पडा हैं,जनता के रोजमर्रा के काम अटके पडे हैं।शहर में पानी के लिऐ त्राही त्राही मची हैं।कच्ची बस्तियों के वाशिन्दे प्यासे मर रहे हैं,ऐसे में पालीका प्रशासन अपना दायित्व निभाने में असफल रहा हैं।पालिका में प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी ने बताया कि बार बार की चेतावनी के बावजूद पालिका प्रशासन आम जनता को मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने मे विफल रही हैं,जनता के पास अपनी मांगे मनवाने का अन्तिम हथियार पालिका कार्यालय पर ताले लगाने का इस्तेमाल करना पडा।पालिका प्रशासन ने 15 दिन की मोहलत मांगी हैं शहर के हालात सुघारने में।पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने बताया कि जनता नें अपनी मांगे मनवाने के लिऐ पालिका के मुख्य द्धार तथा कार्यालय पर ताला लगा दिया था।जनता से समझाइश कर मुख्य द्धार खूलवा दियाहैं।प्ररूाासन और पार्षदों के बीच समझोैता वार्ता के बाद ताले खोल दिऐ।उप खण्ड अधिकारी छोगाराम देवासी ने बताया कि पालिका प्रशासन और पार्षदो के बीच वार्ता के बाछ हुऐ समझौते के बाद पालिका के द्धार खोल दिऐ हैं।जनता ने लगभग पांच धण्टे तक पालिका के आयुक्त सहित कर्मचारियों को बन्धक बनाऐ पखा।समझौते के बाद उन्हे बाहर निकाला गया।