उलटे लटक कर गायों के लिए मांगा अनुदान |
गोधाम तीर्थ के बाहर आधे घंटे तक उलटे लटके रहे गोभक्त, नौवें दिन भी अनशन जारी |
नागौर जोधपुर नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री कृष्ण गोपाल गो सेेवा समिति (गोधाम तीर्थ) के बाहर मंगलवार को करीब 21 गो भक्तों ने आधे घंटे तक उलटे लटककर गो अनुदान की मांग की। गोधाम तीर्थ के बाहर गो शालाओं को अनुदान की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा। यहां दोपहर में तेज धूप के बीच 21 गोभक्त लोहे के पिलर से उलटे लटकते हुए अनुदान की मांग करते नजर आए। यहां भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के श्री गोपाल गो सांई गोशाला के महंत लालपुरी, जोधपुर के उत्तम आश्रम (आचार्य पीठ) के संत रामप्रकाश आचार्य, भागनाडा ईनाणा के महंत दयालगिरी, उत्तम आश्रम जोधपुर के संत सतपाल सहित अनेक गोभक्त मौजूद रहे। कामधेनु राष्ट्रीय गोरक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला ने कहा कि सरकार इस भ्रम में ना रहे कि यह आंदोलन कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा। जब तक प्रदेश की गो वंश के लिए अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाता। तब तक यह आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर जिलेभर की गोशाला पदाधिकारी व गोभक्त उनके साथ है और पूर्व में सभी की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस पर विचार नहीं किया गया है गोरक्षा के लिए प्रयास नहीं किए गए है। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल प्रजापत ने बताया कि श्री कृष्ण गोपाल गोशाला जायल के प्रतिनिधि हरीराम लोमरोड़, कुनाराम जाजड़ा, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, पंकज राव, कृष्ण गोपाल गोशाला ताऊसर अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा आदि ने भी इसे समर्थन देते हुए अनुदान की पुरजोर मांग की। माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने कहा कि गोशालाओं को अनुदान नहीं दिया गया तो गोवंश का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। मूंडवा उप प्रधान ज्ञानाराम फिड़ौदा ने गोभक्तों की मांग को न्याय पूर्ण बताया। भजन कलाकार प्रकाश माली ने गो भक्तों से मिलकर पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। |
बुधवार, 25 मई 2011
उलटे लटक कर गायों के लिए मांगा अनुदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें