नरेगा की बदौलत सब जगह चोखा ही चोखा
चोखाराम का टाँका दे रहा बरकत
जैसलमेर, 24 मई/ आम जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया करा कर जीवन निर्वाह में मददगार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीणों की जिन्दगी में बदलाव ला रही हैं। पीढ़ियों से अभावों में जी रहे परिवारों के लिए महानरेगा योजना में हो रहे काम जहाँ गरीबों के घर-परिवार को खुशहाली दे रहे हैं वहीं जनोपयोगी संसाधनों का निर्माण सामुदायिक विकास को नई गति दे रहा है।
इसी का उदाहरण है जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत जैसलमेर जिला मुख्यालय से 160 किलोमीटर दूर अवस्थित दूरस्थ सीमावर्ती आसकन्द्रा ग्राम पंचायत का ग्रामीण काश्तकार चोखाराम/ अमूराम। अनुसूचित जाति परिवार के चोखाराम को जैसलमेर पंचायत समिति की ओर से अपने खेत में टाँका निर्माण के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 50 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे चोखाराम ने अपने खेत में टाँका बनवाया। चोखाराम ने पास ही स्थित नलकूप से टाँके को जोड़ दिया।
टाँकें की जलधारा लायी खुशियों की सौगात
अब चोखाराम के लिए पानी का संकट पूरी तरह दूर हो चला है। जब भी जरूरत होती टाँका उसे पानी से भरा मिलता है।
सरकारी धन से टाँके के निर्माण ने चोखाराम के परिवार को नए युग में ला खड़ा कर दिया है अठारह फीट लम्बे, नौ फीट चौड़े और दस फट गहरे इस टाँके की जल संग्रहण क्षमता 36 हजार 700 लीटर है। अपने ही खेत में पानी के भण्डार की मौजूदगी ने अनुसूचित जाति के इस परिवार को आत्मनिर्भरता और तरक्की का रास्ता दिखा दिया है।
एक जमाना था जब आस-पास पेयजल का कोई स्रोत नहीं होने से चोखाराम के परिजनों का दिन पेयजल का जुगाड़ करने में बीतता था और गाँवों से खेत दूर होने की वजह से सर पर मटका रख कर अन्यत्रा जलस्रोत से पानी लाने की विवशता थी, खेत में सिंचाई की समस्यां थीं सो अलग।
पर अब यह सब बीते जमाने की बातें हो गई हैं। अब हालात बिल्कुल बदले हुए हैं। टाँके के पानी की बदौलत चोखाराम के खेत में फसलंे भी लहलहाती हैं और सब्जियाँ भी खिलखिलाती हैं। खेत व आस-पास हरियाली भी पसरने लगी है।
पानी की समस्या से जूझते जैसलमेर जिले में जिला प्रशासन ने गाँवों और ग्रामीणजनों के लिए पानी के कामों पर जोर दिया है। अकेली आसकन्द्र ग्राम पंचायत में ऐसे 64 टाँकों का निर्माण ग्राम्य जल प्रबंधन को मजबूती दे रहा है।
जिले भर में जल संरक्षण से जुड़े कामों के व्यापक विस्तार का ही नतीजा है कि गाँवों में पानी की समस्या पर काफी हद तक नियंत्राण पाया जा सका है।
--000--
जिला परिषद की बैठक
योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में
जन प्रतिनिधियों से भागीदारी का आहवान
बाडमेर, 24 मई। जिला परिषद की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने का आहवान किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विशेष योजनाओं की बारीकियों से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए ताकि योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें। उन्होने कलस्टर परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि सर्व सम्मति से काम अच्छे होते है तथा उनके बेहतर परिणाम मिलते है।
जिला प्रमुख ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों को विकास योजनाओं से अवगत कराया जाए ताकि जन प्रतिनिधि योजनाओं से वाकिफ होने के साथ इनका प्रभावी क्रियान्वयन करवा सकें। उन्होने कहा कि बैठक में उठाये जाने वाले विभिन्न मुद्दों को अधिकारी गम्भीरता से ले तथा उनकी पालना सुनिश्चित करें। उन्होने योजनाओं का संक्षिप्त नोट बनाकर सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में विधायक मेवाराम जैन ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा। ं उन्होने पेयजल योजनाओं पर 12 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने को कहा। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए सुझावों की क्रियान्विति हो। विधायक कानसिंह कोटडी ने पेयजल की किल्लत से अवगत कराया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के लिए हुडको से जिला परिषद द्वारा 90 करोड रूपये का ऋण लेने के प्रस्ताव का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। वहीं सदस्यों ने पिछली बैठक के दौरान अपने 15 सूत्री मांग पत्र पर कार्यवाही के बारे में जानना चाहा।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. कन्दोई ने जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कीे जानकारी दी। बैठक में नरेगा, राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल, चिकित्सा, सडक सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
नव निर्मित जिला परिवहन कार्यालय का लोकार्पण
सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात सुविधाएं
मुहैया कराने को सरकार तत्पर- शर्मा
बाडमेर, 24 मई। यातायात मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात की बेहतर सुविधएं मुहैया करवाने को तत्पर है तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सम्पर्क सुविधाएं में इजाफा किया जाएगा। वह मंगलवार को नव निर्मित जिला परिवहन कार्यालय के भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर यातायात मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती जिले में अवैध वाहनों के संचालन पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है तथा ओवर लोडिग वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि प्रगति के साथ साथ सावधानी की भी आवश्यकता है। उन्होने कहा कि बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यातायात विभाग का कम्प्युटराईजेशन किया जा रहा है तथा विभाग में चालकों के लाइसेन्स से लेकर वाहनों के पंजीयन तक का सभी कार्य ओन लाईन किया जाएगा तथा इसकी मोनिटरिंग मुख्यालय से की जाएगी।
यातायता मंत्री ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी के लिए आम जन का जागरूक होना तथा परिवहन नियमों के प्रति समझदारी अति आवश्यक है। उन्होने बताया कि भावी पीढी को जागरूक होने के लिए प्रारम्भिक शिक्षा में यातायात के नियमों के प्रति जानकारी देने को अध्ययन में शामिल किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि सीमावर्ती बाडमेर जिले में परिवहन की सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है तथा सीमान्त जिला प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। उन्होने बताया कि यातायता विभाग के कार्यो को सुचारू बनाने के साथ साथ पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होने कहा कि यातायात के कार्यो को कम्प्युटराईजेशन के साथ साथ दुर्घटनाओं में कमी के लिए विभाग द्वारा समय अन्तराल पर विशेष अभियान चलाए जाकर रोकथाम की जा रही है।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बाडमेर जिले की समस्याओं से अवगत कराया तथा जिले में यातायात के साधनों के विकास की आवश्यकता जताई।
समारोह में विधायक कानसिंह कोटडी ने भी यातायात संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।
-0-
तनोट माता ट्रस्ट छात्रावृत्ति -2011 के लिए आवेदन आमंत्रित, एक जून से मिलेंगे आवेदन पत्रा
जैसलमेर, 24 मई/सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर(उत्तर) की ओर से तनोट माता ट्रस्ट की तनोट माता ट्रस्ट छात्रावृत्ति-2011 के लिए जैसलमेर जिले के उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के मेधावी छात्रा-छात्राओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं।
सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक डॉ. भगवानाराम मेघवाल ने इस बारे में जिला प्रशासन सहित जिले के तमाम संबंधित विभागों के विभागाधिकारियों को तनोट माता ट्रस्ट छात्रावृत्ति-2011 के बारे में विस्तृत जानकारी भिजवायी है और अनुरोध किया है कि इसकी जानकारी का जिले भर में व्यापक प्रचार किया जाए ताकि जिले के मेधावी गरीब बच्चों को इससे लाभान्वित किया जा सके।
उप महानिरीक्षक ने बताया कि इसके लिए सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर(उत्तर) के क्षेत्राीय मुख्यालय कार्यालय से आवेदन पत्रा बिना किसी शुल्क के एक जून से प्राप्त किए जा सकेंगे। आवेदन पत्रा 15 जुलाई तक सीमा सुरक्षा बल के कार्यालय में जमा कराए जा सकेंगे।
डॉ. मेघवाल ने जिले भर के मेधावी गरीब बच्चों को इस योजना लाभ दिलाने के लिए सभी संबंधित जनों से आग्रह किया है।