गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

नया साल आपके लिए कैसा होगा .आपकी राशिफल के अनुसार देखे .

बाड़मेर नया साल आपके लिए कैसा होगा .आपकी राशिफल के अनुसार देखे . 
मेष(Aries): राशि के दूसरे भाव से गुरु गुजर रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आमदनी में बढ़ावा होगा। नौकरी में अच्छा मौका मिलेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आमदनी की अपेक्षा खर्च ज्यादा रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए मौके मिलेंगे। साथ ही नए प्रॉजेक्ट या रिसर्च वर्क भी हो सकता है। छोटी यात्रा होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से छोटी-मोटी परेशानी होगी। मानसिक उद्वेग बढ़ेगा। दिमाग को ठंडा रखें। कानूनी कागजात पर संभलकर हस्ताक्षर करें। परिवार में प्रश्न खड़े न हों उसका ध्यान रखें। परिवार में विवाद या गलतफहमी न खड़ी हो उसका ध्यान रखें। इसके अलावा आपकी सत्ता में कमी आ सकती है। कानूनी समस्या खड़ी न हो इसका ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में छोटे से कारणों से संघर्ष होगा। इसलिए गणेशजी आपको समझौते का रवैया अपनाने को कहते हैं। राहु इस साल आपको गृहस्थ जीवन में और भागीदारों के साथ स्वभाव को अनुकूल बनाकर रखने पर मजबूर करेगा। कोर्ट- कचहरी के योग बनेंगे।

वृषभ(Taurus): वर्ष के आरंभ में गुरु आपकी राशि में रहेगा। जिससे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा और कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। गुरु की पांचवें स्थान में दृष्टि होने से संतान प्राप्ति होगी। प्रेम प्रसंग होंगे और उनकी नवें स्थान पर दृष्टि यात्रा के योग खड़े करेगी। विवाह इच्छुक व्यक्तियों की इच्छापूर्ति होगी। 01-06-2013 से आकस्मिक धनलाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी में पदोन्नति मिलेगी। जनसमूह में मान-सम्मान मिलेगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी। किन्तु शारीरिक परेशानियां रहेंगी या लंबे समय की बीमारियों से परेशानी रहेगी। स्वजन या मित्रों से परेशानी रहेगी और सांसारिक जीवन में उदासीनता रहेगी। आध्यात्म की ओर नजर रहेगी। अंत में वेस्ट ऑफ वेल्थ भी कह सकते हैं। 15 मई 2013 से 23 मई 2013 के दौरान गुस्से पर काबू रखना बहुत ही जरूरी है।

मिथुन(Gemini): गुरु आपकी राशि के बारहवें स्थान से गुजर रहा है जो 31-05-2013 तक रहेगा। इससे मानसिक अशांति होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में ज्यादा मेहनत से सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों में खर्च होगा, कर्ज चुकाने में सरलता रहेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा। 01-06-2013 के दिन गुरु मिथुन राशि में आएगा जो आपकी हिम्मत और साहस में बढ़ाएगा। संतान प्राप्ति होगी। विवाह के इच्छुक लोगों की इच्छा पूरी होगी। बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड, नई आर्थिक जिम्मेदारी खड़ी करके कर्ज न बढ़ाएं। नौकरी छोड़ने की सोच मन से निकाल दें। वर्ष की शुरूआत में शनि तुला राशि में से गुजर रहा है जो आपकी राशि के पंचम भाव में रहेगा। इससे पढ़ाई में मुसीबतें आएंगी। संतान के बारे में चिंता रहेगी। प्रेम में असफलता मिलेगी। लोभ- लालच रहेगा। मंत्र- तंत्र में रूचि रहेगी। पढ़ाई में कम अंक मिलेंगे या फेल हो सकते हैं। शेयर-सट्टा में समझदारी से दीर्घकालिक निवेश करें। आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा।




कर्क(Cancer): वर्ष की शुरूआत में गुरु आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में है जो 31-05-2013 तक रहेगा। इससे पढ़ाई, व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी, धनलाभ होगा। उच्च पदाधिकारियों या उच्च क्षेत्र के व्यक्तियों के साथ संबंध रहेंगे। मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। मित्रों से लाभ रहेगा। लंबी बीमारी से राहत मिलेगी। संतान प्राप्ति या संतान के कार्य क्षेत्र में प्रगति होगी। दाम्पत्य सुख अच्छा मिलेगा। किन्तु विवाहेतर संबंध की संभावना है। पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा। स्टॉक मार्केट से फायदा रहेगा। 01-06-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जो वर्ष के अंत तक रहेगा। इसलिए व्यावसायिक क्षेत्र में संभलकर कार्य करें नहीं तो आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहेगी। स्वजनों या स्नेहीजनों द्वारा विश्वासघात होने के योग खड़े होंगे। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। साथ ही विदेश जाने का मौका या मल्टिनैशनल कंपनी में जॉब की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन दाम्पत्य जीवन में परेशानियां आएंगी। आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहेगा।

सिंह(Leo): वर्ष के प्रारंभ में गुरु आपकी राशि के दसवें से गुजरेगा। जिससे व्यवसाय या व्यापार के क्षेत्र में अच्छी प्रगति होगी। संपत्ति, मकान- जमीन वगैरह कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। लेकिन साथ में राहु का असर भी होने से मिलने योग्य फल में अंशतः कमी होगी। 01-06-2013 से गुरु आपके लाभ स्थान से गुजरेगा, जो वर्ष के अंत तक रहेगा, जिससे आपको सामाजिक मान- सम्मान मिलेगा। धर्म, अध्यात्म या तत्वज्ञान की ओर का झुकाव रहेगा। शेयर-सट्टे के मामले में अच्छा लाभ होगा। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के तीसरे स्थान तुला राशि से गुजर रहा है और 24-12-2012 से राहु तुला राशि में तीसरे भाव में और केतु भाग्य स्थान से गुजरेगा। इससे साहस और पुरुषार्थ से व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संतानों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। जमीन-धन और भौतिक सुख मिलेंगे।

कन्या(Virgo): वर्षारंभ में गुरु आपके भाग्य स्थान से गुजर रहा है, जिससे भाग्यवृद्धि के योग बनेंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रगति होगी। सुख-सुविधा के साधनों में वृद्धि होगी। संतानप्राप्ति के बारे कि चिंता दूर होगी। धार्मिक और मांगिलक प्रसंग हो सकते है। आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगति होगी। परिवार की जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। सामाजिक मान-सम्मान और यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, जो आपको नए साहसिक कार्य करने की प्रेरणा देगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ संबंध अच्छा रहेगा। उनसे लाभ रहेगा। नौकरी में लाभ होगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विदेशी मित्रों से लाभ होगा। उनके द्वारा नई प्रगति की राह मिलेगी, फंसे हुए पैसे तुरत मिलेंगे। आपकी सत्ता बढ़ेगी। 24-12-2013 से राहु तुला राशि में प्रवेश करेगा, जो आपके धनस्थान में रहेगा। इससे आकस्मिक खर्चे आएंगे। आय से अधिक व्यय का प्रमाण रहेगा।

तुला(Libra): आपकी राशि के अष्टम भाव में से गुरु के भ्रमण से छोटी-मोटी शारीरिक मुसीबतें आएंगी। पारिवारिक खर्च बढ़ेगा। मानसिक चिंताएं और क्लेश रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में ध्यान रखें। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में धन खर्च होगा। विद्याप्राप्ति में परेशानियां होंगी। किन्तु यह कम समय के लिए होगा। 31-05-2013 से गुरु मिथुन राशि में आपकी राशि से भाग्यस्थान से गुजरेगा। जिससे पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा। भाग्यवृद्धि होगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी। तीर्थयात्रा होगी। परोपकारी कार्यों में रूचि रहेगी। सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। यश में वृद्धि होगी। नौकरी व्यवसाय के काम से बाहर जाना हो सकता है। वर्षारंभ में शनि आपके जन्म के चंद्र पर से गुजरता है। जो आपको धनलाभ दिलवाएगा किन्तु आंतरिक जीवन में असंतोष रहेगा। सांसारिक जीवन में उदासीनता रहेगी। शारीरिक, मानसिक परेशानी रहेगी। गुस्सा और जिद इस वर्ष आप पर हावी रहेगा। मानसिक स्थिरता कम रहेगी। 24-12-2012 से राहु आपकी राशि में से गुजरेगा। जो आपके जन्म के चंद्र पर शनि राहु का शापित दोष बनाता है। इस कारण पानी से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है।

वृश्चिक(Scorpio): गुरु वर्ष के प्रारंभ में आपकी राशि में सप्तम भाव से गुजरेगा। जिससे महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि होगी। दांपत्यसुख अच्छा मिलेगा। परिवार में शुभ और मांगलिक प्रसंग बनेंगे। शेयर-सट्टे की प्रवृत्तियों में लाभ रहेगा। भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी। प्रेम में पड़ने का योग भी है। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जो आपके अष्टम स्थान से गुजरेगा। जिससे शारीरिक और आर्थिक नुकसान के योग हैं। धार्मिक कार्यों में धनखर्च होगा। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के बारहवें स्थान से गुजरेगा। जिसमें शनि- राहु व्यय भाव में शापित दोष बनाएंगे जो आपको शारीरिक कष्ट और अधिक परिश्रम से सफलता मिलने का संकेत करते हैं। स्वजनों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। आमदनी से खर्च ज्यादा रहेगा। संतानों के बारे में चिंता रहेगी। कोर्ट- कचहरी के कार्यों में असफलता मिलेगी। कर्ज न हो उसका विशेष ध्यान रखें।

धनु(Sagittarius): वर्षारंभ में गुरु वृषभ राशि में छठे भाव में रहेगा जिससे स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। फिर भी व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां आएंगी। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा है, जिससे महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि होगी। मांगलिक प्रसंग बनेंगे। शेयर-सट्टे, नौकरी में लाभ होगा। सामाजिक कार्यों में यश, मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। भौतिक साधनों में वृद्धि होगी। प्रेम में पड़ने के योग भी हैं। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के लाभ स्थान से गुजरेगा है। इससे बुजुर्ग और मित्रों से लाभ मिलेगा। धन, मकान, वाहन सुख अच्छा है। नौकरी में उच्चपद मिलेगा। संतानों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। 24-12-2012 से शनि के साथ राहु की युति लाभ भाव में होगी और केतु आपकी राशि के पंचम स्थान में भ्रमण करेगा। शेयर सट्टे के क्षेत्र में बहुत मेहनत से अंत में लाभ मिलेगा। संतान के बारे में चिंता रहेगी। विद्याप्राप्ति में बाधाएं आएंगी। धनहानि के योग बनेंगे।

मकर(Capricorn): वर्ष के प्रारंभ में गुरु आपकी राशि से पंचम भाव से गुजर रहा है। इससे आकस्मिक धनलाभ होगा। संतानों के कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। साहसिक कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक क्षेत्र में यात्रा लाभदायी रहेगी। मांगिलक प्रसंग होंगे। परदेश से जुड़े कामकाज होंगे। शेयर-सट्टे के कार्यों में लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। 31-05-2013 से गुरु आपकी राशि के छठे भाव में होगा। इससे प्रतिस्पर्धियों से परेशानी रहेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा और वेतन में बढ़ोतरी होगी। लंबी यात्रा भी हो सकती है। 24-12-2012 से राहु भी आपकी राशि के दसवें भाव से गुजरेगा। इसलिए शनि-राहु की युति आपके कर्म स्थान में होगी और केतु सुख स्थान में परिभ्रमण करेगा, जिसके कारण नौकरी में बदलाव होगा। दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकता है। आंतरिक और मानसिक अशांति और उद्वेग रहेगा। माता के साथ वैचारिक मतभेद होगा। मित्रों से अनबन होगी। व्यासायिक क्षेत्र में संभलकर कार्य करें।

कुंभ(Aquarius): गुरु-केतु चौथे स्थान में और राहु दसवें स्थान से गुजरेगा जिसके कारण धार्मिक कार्यों में खर्च होगा। मित्रों से विश्वासघात का योग बनेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में धीमी प्रगति होगी। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, साथ में स्थानांतरण की भी संभावना है। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में आएगा, जो आपकी राशि के पंचम भाव में होगा। यह पढ़ाई में सफलता दिलाएगा। नौकरी में लाभ मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। निःसंतान दंपति के संतान प्राप्ति का योग है। 24-12-2012 से शनि-राहु साथ होंगे और केतु तीसरे स्थान से गुजरेगा। इससे पिता के साथ और नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। दांपत्य जीवन में मुसीबतें आएंगी। मित्रों के साथ मनमुटाव हो सकता है। व्यवसाय में मेहनत के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा। 4 मार्च 2013 के आसपास के सप्ताह में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र की युति होने से सब तरह से ध्यान रखने की सलाह है।

मीन(Pisces): वर्षारंभ में गुरु तीसरे स्थान से गुजरेगा जिससे साहसिक कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार में शुभ काम होंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। छोटी यात्रा के योग बनेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी से लाभ रहेगा। निवास स्थान में बदलाव होगा। ट्रांसपोर्ट, टुरिज्म, कम्यूनिकेशन, पब्लिकेशन के व्यवसाय में नए बदलाव कर सकेंगे। 31-05-2013 से गुरु मिथुन राशि में भ्रमण करेगा। इससे नया घर, दुकान या वाहन लेने के योग हैं। दलाली- कमीशन का व्यवसाय लाभदायक होगा। यात्रा लाभदायी रहेगी। महत्वाकांक्षा बढ़ेगी। वर्षारंभ में शनि अष्टम स्थान में तुला राशि में वर्षान्त तक रहेगा। 24-12-2012 से राहु भी अष्टम स्थान में और केतु कुटुंब स्थान में आएगा। यह आपको अधिक परिश्रम करवाएगा। शत्रुओं से परेशानी होगी। प्रतिष्ठा में कमी आएगी। नौकरी में परेशानी आएगी। मानहानि हो सकती है। संतान के बारे में चिंता रहेगी। पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। आय से अधिक खर्च रहेगा।

दिल्ली फिर शर्मसार, अब जयपुर की महिला से गैंग रेप



नई दिल्ली।। वसंत विहार में युवती के साथ गैंग रेप का मामला अभी थमा भी नहीं कि साउथ-ईस्ट दिल्ली में जयपुर की एक 42 वर्षीय महिला कारोबारी से गैंग रेप की बात सामने आ गई है। कालकाजी पुलिस को बुधवार रात 9:26 पर कॉल करके किसी ने महिला कारोबारी के साथ गैंग रेप सूचना दी। कॉल करने वाली पीड़ित महिला की सहेली बताई जाती है। फिर से गैंग रेप की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीनियर अफसरों ने पीड़ित महिला से संपर्क साधा। महिला ने अपने एक परिचित समेत तीन लोगों पर गैंग रेप का इल्जाम लगाया है।
दिल्ली में एक और गैंग रेप, एक गिरफ्तार
आरोप के मुताबिक महिला बुधवार को ही वृंदावन से अपने जानकार दिलीप वर्मा के साथ सफेद रंग की कार में दिल्ली आई थी। लगभग 5 साल से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि जानकार ने ही अपने दो और दोस्तों को बुलाकर उसके साथ रास्ते में गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रात को ही एम्स में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा। देर रात कालकाजी थाने की पुलिस ने महिला के बयान लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। महिला के बयान और घटना की पड़ताल में कई तरह के ट्विस्ट निकल कर सामने आए हैं।जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला जयपुर की रहने वाली हैं और गारमेंट का कारोबार करती हैं। वह वृंदावन के एक आश्रम से जुड़ी हुई हैं। 22 दिसंबर को वह वृंदावन आई थीं। यहां उनकी मुलाकात दिलीप वर्मा से हुई, जो कि पेशे से वकील बताए जाते हैं। बातचीत में ही महिला ने दिलीप उर्फ गुरु भाई को बताया था कि उसे दिल्ली गारमेंट के सैंपल लेने जाना है। महिला के मुताबिक, 26 दिसंबर यानी कल जब वह दिल्ली आने की तैयारी में थी तभी दिलीप अपनी कार लेकर आया और उसने लिफ्ट ऑफर की। महिला सफेद रंग की कार से दिलीप के साथ कल दोपहर गोवर्धन से दिल्ली के लिए चली।
महिला का आरोप है कि दिलीप के साथ ही दो दोस्त भी सवार हो गए। तीनों ने रास्ते में उसके साथ गैंग रेप किया और फिर देर रात कालकाजी इलाके में फेंककर फरार हो गए। महिला ने अपने मोबाइल से दिल्ली में रहने वाली एक सहेली को वारदात के बारे में बताया। रात को ठीक 9:26 पर उसी सहेली ने पीसीआर को कॉल करके गैंग रेप की सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक केस में पेच
साउथ ईस्ट के अडिशनल सीपी अजय चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर दिलीप वर्मा समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला आरोपी दिलीप वर्मा को पिछले 5 साल से जानती है। तलाकशुदा महिला के दो बड़े बच्चे हैं, जिनकी उम्र 19 और 22 वर्ष है। अजय चौधरी ने कहना है कि आरोपी दिलीप वर्मा के साथ पीड़ित महिला का पुराना प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। केस में कई तरह के पेच हैं। पड़ताल में पता चला कि गैंग रेप की शिकार महिला के पास जब मोबाइल मौजूद था तो उसने पीसीआर को कॉल करने के बजाय अपनी सहेली को क्यों बताया। पुलिस को सहेली ने ही क्यों जानकारी दी। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला ने आगरा में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी। वहां की पुलिस से पूरा ब्यौरा मांगा गया है। हालांकि जांच में महिला के बयान को प्रमुखता से लिया जा रहा है।

अभी अभी पिक अप पलटी दो बच्चो सहित छः घायल


अभी अभी पिक अप पलटी दो बच्चो सहित छः घायल 




बाड़मेर बाड़मेर जिलाल मुख्यालय पर गुरूवार सुबह आठ बजे एक पिक अप पलटने से दो बच्चो सहित छः जने घायल हो गए .सूत्रानुसार बाड़मेर से सिनधरी जा रही पिक अप वाहन हरचंद की प्याऊ के समीप संतुलन बिगड़ने से पलती खा गयी .जिससे उसमे सवार दो बच्चो समेत छः जने घायल हो गए .108 एम्बुलेंस को सूचना मिलाने पे ई एम टी लीलाराम सजू और चालक कंवरराम ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले गए जहा घायलों का उपचार चल रहा हें

"कांग्रेस किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी"

"कांग्रेस किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी"

जयपुर। कांग्रेस अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करके नहीं लड़ेगी। पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने पर आलाकमान और विधायक दल मिलकर ही मुख्यमंत्री चुनेंगे। यह कहना है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान का। प्रदेशाध्यक्ष पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होने वाली रैली में फिर से सत्ता में आने का संकल्प लिया जाएगा। चन्द्रभान ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा संसदीय लोकतंत्र प्रणाली पर काम होता रहा है। किसी व्यक्ति विशेष्ा को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं किया जाता।


चन्द्रभान ने कहा कि इसे विधानसभा चुनाव की पहली रैली के रूप में लिया जा सकता है। जनसभा में भीड़ का लक्ष्य नहीं है लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेसी जयपुर पहुंच रहे हैं। रैली रामलीला मैदान पर ही होगी।

26 में से 7 पार्षद ही मीटिंग में पहुंचे


संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर महापौर ज्योति खण्डेलवाल की ओर से बुधवार को बुलाई गई बैठक में 26 में से 7 कांग्रेस पाष्ाüद ही पहुंचे। इससे महापौर और कांग्रेस पाष्ाüदों के बीच जारी खींचतान खुलकर सामने आ गई।


पूरे पाष्ाüद नहीं पहुंचने के कारण रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि सीईओ के साथ हुए विवाद और लगातार अनदेखी के चलते कई कांग्रेसी पाष्ाüदों ने महापौर से दूरी बना ली और इसी का असर बैठक में भी नजर आया। बैठक में चार मनोनीत पाष्ाüद भी शामिल हुए।

बैठक की सूचना ही नहीं दी गई। महापौर चाहें या नहीं चाहें, लेकिन मैं संगठन से जुड़ी हुई हूं और उसके लिए काम करूंगी। सुनीता मावर, पाष्ाüद, वार्ड 52

महापौर खुद को संगठन और सरकार से ऊपर समझने लगी हैं। बैठक में बुलाया तक नहीं गया, उन्हें पहले पार्टी का हित सोचना चाहिए। मोहिनी कंवर, पाष्ाüद-वार्ड- 10

सभी पाष्ाüदों को बैठक की सूचना दे दी गई थी। पाष्ाüद क्यों नहीं आए ये तो वे ही बात सकते हैं। ज्योति खण्डेलवाल, महापौर

प्रदेश के केंद्रीय मंत्री ही आएंगे


रैली में दिल्ली से प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक और सचिव अरूण यादव ही आएंगे। प्रदेश से केन्द्र सरकार में मंत्री बने नेता भी रैली में रहेंगे। पहले राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी या केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के आने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बुधवार को दिल्ली से साफ कर दिया गया कि ये नेता नहीं आ रहे हैं।


चंद्रभान ने बताया कि वासनिक ने प्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्रियों को रैली में उपस्थित रहने के निर्देश दे दिए हैं। इसमें आनन्द शर्मा, सी.पी. जोशी, सचिन पायलट, नमो नारायण मीणा, लालचंद कटारिया और जितेंद्र सिंह शामिल हैं।


रैली में व्यस्त, कार्रवाई पस्त अनुशासनहीनता पर चुप्पी


जयपुर. संकल्प रैली और चिंतन शिविर की तैयारियों में व्यस्त कांग्रेस अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रही। पिछले दिनों हुए ऎसे सभी मामलों पर प्रदेश नेतृत्व ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा जा रहा है कि रैली और चिंतन शिविर से पहले पार्टी कार्रवाई कर नया विवाद खड़ा नहीं करना चाहती।


इन पर आरोप

प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए। बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष ने सरकार को जनभावना पर खरा नहीं उतरने का बयान दिया। लोढ़ा के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं बनाई गई। न ही विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा से यह पूछा गया कि किस कारण कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।


विधायक कर्नल सोनाराम, दौलतराज नायक के बयान, भरतपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई हाथापाई जैसे मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।


विवाद नहीं बढ़ाना चाहते


जानकारों का कहना है कि पार्टी फिलहाल 28 दिसम्बर को संकल्प रैली के कारण किसी भी विवाद को हवा देने के मूड में नहीं है। नेताओं पर अधिकाधिक भीड़ लाने पर दबाव बनाया जा रहा है।

बसों के जुगाड़ में जुटा परिवहन विभाग


पिछले दिनों कांग्रेस की दिल्ली रैली के लिए बसों की व्यवस्था करने वाला परिवहन विभाग अब जयपुर रैली के लिए बसें जुटा रहा है। इसे लेकर विभाग में बुधवार को हलचल रही। जयपुर के परिवहन अधिकारियों को करीब आठ सौ बसों की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसमें सबसे अधिक दूदू क्षेत्र के लिए मांगी गई हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी मिनी बस मालिक व अन्य निजी बस संचालकों से भी बात कर रहे हैं। बस मालिक सिर्फ डीजल के खर्च पर बसें भेजने से कतरा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के दबाव के आगे कुछ बोल नहीं पा रहे।

कहां बैठेंगे लोग


रैली में हजारों की भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों से बुलाई जा रही है। जानकारों के अनुसार यदि आठ सौ बसों में लोग आए तो रामलीला मैदान ही नहीं रामनिवास बाग और आसपास के बाजर भी भर जाएंगे। इसके अलावा जयपुर शहर व अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलग हैं।

बुधवार, 26 दिसंबर 2012

कॉलेज छात्रा के साथ 10 ने करा रेप

कॉलेज छात्रा के साथ 10 ने करा रेप
चेन्नई। देश की राजधानी दिल्ली में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि तमिलनाडु में कुड्डालोर जिले के वृहदाचलम में ऎसा ही एक मामला सामने आ गया। यहां भी एक कालेज छात्रा के साथ दस लोगों ने सोमवार रात कथित रूप से सामूहिक बलात्कार कर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना 24 दिसंबर की रातमणिमुक्ता नदी के किनारे उस वक्त हुई जब वह किसी रिश्तेदार के साथ वहां बैठी थी। इसी बीच ये दस लोग वही आए और उन दोनों से कीमती वस्तुएं तथा नकदी छीन ली और उस युवक को बांधकर युवती के साथ बलात्कार किया। पुलिस को इस घटना की जानकारी मंगलवार शाम दी गई जिसके बाद 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद बदहवासी की हालत में वृहदाचलम बस स्टैंड पर पहुंची युवती ने लोगों की सारी बात बताई। इसके बाद युवती को कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि की गई। इस मामले में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक कालेज छात्र समेत छह लोगों को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी तरह की एक घटना तूतीकोरिन जिले के श्रीवाई कुतंलत्र में हुई थी जहां एक 12 वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।

बिलावल रखेंगे राजनीति में कदम

बिलावल रखेंगे राजनीति में कदम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी ) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी गुरूवार को औपचारिक रूप से पाकिस्तान की राजनीति में प्रवेश करेंगे। अपनी मां बेनजीर भुट्टो की पांचवी बरसी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनका राजनीति में औपचारिक प्रवेश होगा।


राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के एक नजदीकी सूत्र ने कहा कि बिलावल सिंध के गढ़ी खुदा बक्स में एक बैठक के दौरान औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति में शामिल होंगे और अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए पीपीपी की कमान संभालेंगे। पीपीपी का गढ़ माने जाने वाले नौदेरो के निकट भुट्टो परिवार के मकबरों के बाहर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बिलावल (24) और उनके पिता जरदारी भाषण देंगे।


माना जा रहा है कि बिलावल बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर देंगे। बेनजीर की 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। बिलावल खुद 25 साल के होने तक चुनाव नहीं लड़ सकते। वे अगले साल सितंबर में चुनाव लड़ने के काबिल होंगे।


हो सकता है चुनाव का एलान

अटकलें लगाई जा रही हैं कि जरदारी इस कार्यक्रम में अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकते हैं लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक,राष्ट्रपति महत्वपूर्ण मामलों में फैसलों को अपने तक ही सीमित रखते हैं। पाकिस्तान नेशनल एसेंबली का पांच साल का कार्यकाल अगामी मार्च में पूरा हो जाएगा। पीपीपी नेताओं ने संकेत दिया है कि आम चुनाव मार्च या अप्रैल में हो सकते हैं।

भीलवाड़ा। मोर्चरी में रखा शव चट कर गए चूहे

मोर्चरी में रखा शव चट कर गए चूहे

भीलवाड़ा। शहर के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित मोर्चरी के चूहे नरभक्षी हो गए हैं। यहां चूहों का कहर ऎसा है कि पोस्टपार्टम करने से पहले ही चूहे शव को कुतर जाते हैं। पिछले एक माह में चूहे एक दर्जन से ज्यादा शवों के अंगों को चट कर चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकारा साबित हो रहा है। ऎसा ही दिल दहला देने वाला मामला बीते दिन यहां सामने आया। सोमवार को मोर्चरी कक्ष में रखे एक शव को चूहे कुतर गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे स्टेशन चौराहे पर बिहार निवासी रिक्शा चालक राजू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया था। मंगलवार को जब शव लेने पुलिस मोर्चरी पहुंची तो देखा कि चूहों ने शव के पैर की एडी व हथेली को बुरी तरह से कुतर डाला था। क्षतविक्षत शव को पुलिस और मोर्चरी कर्मचारियों ने संभाला।

प्रशासन नहीं रोक पाया चूहों को
गौरतलब है कि मोर्चरी कक्ष में चूहों की भरमार है। शवों को कुतरने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। विगत दिनों एक ऎसे ही मामले में आला प्रशासनिक अधिकारी ने चिकित्सालय के पीएमओ को जमकर लताड़ भी लगाई थी। लेकिन तमाम उपायों के बाद भी प्रशासन चूहों को नहीं रोक पा रहा है।

पाली ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में चार की मौत

पाली ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में चार की मौत
पाली। जोधपुर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर थाना इलाके के गांव मंडिया में ट्रक-ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार पाली जिले के सदर थाना इलाके के गांव मंडिया के समीप बीती रात जोधपुर नंबर का एक ट्रक सामने आ रहे नागौर नंबर के एक ट्रेलर में जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक व ट्रेलर में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला।

ट्रक सवार जोधपुर निवासी राजूराम (22) रामचंद सिंह (25) नागौर निवासी राजाराम (30) व एक 22 वष्ाीüय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर मार्ग पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 27 से 29 दिसंबर तक जैसलमेर दौरे पर


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
27 से 29 दिसंबर तक जैसलमेर दौरे पर
      

 जैसलमेर, 26 दिसंबर/मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तीन दिवसीय दौरे पर 27 दिसंबरगुरुवार को जैसलमेर आएंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान 27 दिसंबर को शाम पांच बजे फलोदी एयरस्ट्रीप से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 6.10 बजे जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद 6.15 बजे वहां से प्रस्थान कर होटल सूर्यागढ़ पहुंचेंगे। उनका ठहराव इसी होटल में रहेगा।
       जिला कलक्टर ने बताया कि अगले दिन 28 दिसंबरशुक्रवार को वे स्थानीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। शनिवार 29 दिसंबर को शाम 4 बजे एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर से राजकीय वायुयान द्वारा माउंट आबू के लिए प्रस्थान करेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं तथा विभागों को कई जिम्मेदारियां दी हैं।

थानाध्यक्ष की शह पर बाल वेश्यावृत्ति!



राजधानी में थानाध्यक्ष की शह पर बाल वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। खाकी वर्दी को दागदार करने वाली इस सच्चाई का खुलासा 12 वर्षीय मासूम ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के तीन सदस्यीय पीठ समक्ष किया। यह बच्ची देह व्यापार का धंधा करने वाली महिला की बेटी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके की इस घटना में सीडब्ल्यूसी के आदेश पर किशोरी की मा, बहन, मामी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देख आला अधिकारियों ने ज्योति नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है और मामले में उसकी भूमिका की जाच अपराध शाखा को सौंपी है।
case registered against cop
दरअसल, यह मामला उस समय प्रकाश में आया, जब 12 वर्षीय किशोरी को एसआइ पंकज तोमर ने सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया। बच्ची ताहिरपुर टी प्वाइंट पर मिली थी, लेकिन उसकी मा ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया था। उसने दलील दी कि बच्ची मानसिक रूप से बीमार है। सीडब्ल्यूसी की महिला सदस्यों ने बंद कमरे में बच्ची से बातचीत की तो वह सामान्य थी। उसकी भी अन्य बच्चे की तरह ही खूब पढ़ने, स्कूल जाने और बड़ी होकर अधिकारी बनने की इच्छा थी। उसका आरोप है कि उसकी सगी मा, बहन और मामी अन्य लोगों के साथ मिलकर वेश्यावृत्ति के लिए बच्चियों को बेचते हैं, बल्कि उसे भी इस धंधे में डाल दिया था।

इसका वह विरोध करती थी तो ज्योति नगर थानाध्यक्ष उसे धमकी देते थे। उसने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने रिवाल्वर की नोंक पर उससे यह नोट लिखवाया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। बच्ची का कहना है कि थानाध्यक्ष और उसकी मा के बीच संबंध हैं। सीडब्ल्यूसी ने थानाध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की विशेष रूप से जाच करने के आदेश दिए हैं। पूरे मामले की सुनवाई के बाद सीडब्ल्यूसी सदस्य सुदर्शना चक्रवर्ती, एसपी शर्मा और डॉ. बी. रामास्वामी ने किशोरी की मा, बहन व मामी के अलावा धंधे में शामिल उमेश, राहिल, अंकित, मनीष शर्मा, पवन नागर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश के बाद आला पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने इस मसले को लेकर कई बार बैठक की। फिर अधिकारियों के आदेश के बाद ज्योति नगर थानाध्यक्ष को अपने खिलाफ अपने ही थाने में मामला दर्ज करना पड़ा। इस मामले की जाच जिले के दूसरे थाने सीमापुरी थाने की उपनिरीक्षक इना कुमारी को सौंपी गई। अब इस की जाच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। उत्तर जिला के अतिरिक्त आयुक्त वीवी चौधरी से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाए।

अभी अभी ..बाड़मेर के सरहदी गडरा क्षेत्र में बस पेड़ से टकराई दो की मौत बारह घायल

अभी अभी ..बाड़मेर के सरहदी गडरा क्षेत्र में बस पेड़ से टकराई दो की मौत बारह घायल



बाड़मेर सीमावर्ती गडरा रोड थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को यात्री बस पेड़ से टकरा कर पलती खा गयी जिससे उसमे सवार दो यात्रीयों की मौके पर ही मौत हो गयी वही बारह जने बुरी तरह घायल हो गए घायलो को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में उपचार के लिए रेफेर किया .पुलिस सूत्रानुसार गडरा से रोहिदाला जा रही निजी व्बस संतुलन बिगड़ने से एक पेड़ से टकरा कर पलती खा गयी ,जिससे उसमे सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई .बारह यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें बाड़मेर राजकीय अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया हें .समाचार लिखे जाने तक घायल बाड़मेर अस्पताल नहीं पहुंचे ..

पोस्टमार्टम रिपोर्ट-ज्यादा चोटों की वजह से हुई कांस्टेबल की मौत



नई दिल्ली। गैंगरेप को लेकर इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान हुई कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत पर दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि तोमर की मौत ज्यादा चोटों की वजह से हुए हार्ट अटैक के कारण हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि तोमर को गर्दन, सीने और पेट में अंदरूनी चोटें आई थी और इस कारण उन्हें हार्ट अटैक हुआ।
delhi police crime branch will investigate constable's death case
इस बीच चश्मदीद महिला पाउलिन ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है। दरअसल सुभाष के आस-पास भीड़ थी ही नहीं तो भीड़ द्वारा उन्हें पीटे जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। पाउलिन ने यह कहकर दिल्ली पुलिस की मुश्किल और बढ़ा दी है कि जिस वक्त तोमर की हालत बिगड़ रही थी उस वक्त पुलिस के लोगों ने उनकी मदद नहीं की। उनकी मौत पुलिस की वजह से हुई न कि प्रदर्शनकारियों की वजह से। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सुभाष की मौत के बहाने गैंगरेप के मामले को दबाना चाहती है। वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुद अपने साथी की मौत की जांच करने का फैसला किया है। वहीं केंद्र सरकार ने सिपाही के परिजनों को दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। मौत पर गहराए रहस्य की क्राइम ब्रांच जांच करेगी। इस मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। इनमें अरविंद केजरीवाल की 'आप' पार्टी का एक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के शामिल होने की बात से इंकार करते हुए उल्टा दिल्ली पुलिस की जांच पर ही सवाल उठा दिए।

इंडिया गेट के समीप रविवार को ड्यूटी के दौरान मारे गए सिपाही सुभाष चंद तोमर को घटना के वक्त सहारा देने वाले युवक योगेंद्र के मुताबिक सिपाही की मौत प्रदर्शनकारियों के हमले से नहीं बल्कि भीड़ के पीछे भागने के दौरान हुई थी। प्रदर्शनकारियों के पीछे भागते वक्त वे थोड़ी देर के लिए रुके थे बाद में सड़क पर गिर पड़े थे। इसके बाद सुभाष को योगेंद्र, एक युवती व पुलिसकर्मियों ने सहारा भी दिया था। उन लोगों ने सुभाष के जूते खोले, हथेली रगड़ी तथा उनके सीने को दबाकर सांस देने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। मालूम हो कि पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान सिपाही की मौत का कारण प्रदर्शनकारियों का उन पर हमला करना बताया था। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने दावा किया था कि सिपाही के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान थे। लेकन योगेंद्र ने बताया कि बेसुध होने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सुभाष चंद की वर्दी खोली थी। उस वक्त उनके सीने व दाहिने हाथ में सिर्फ खरोच के निशान मिले थे।

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार कहते हैं कि पेट, छाती और गर्दन में चोट के निशान पाए गए हैं। सिपाही रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों के उपद्रव का शिकार हुआ है। वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल, जहां सिपाही की मौत हुई, वहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टीएस सिद्धू कहते हैं, सदमे के चलते सिपाही को हार्ट अटैक आया था। उसके शरीर पर कहीं भी गंभीर चोट के निशान नहीं थे।

अस्पताल के सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि सिपाही को हृदय से संबंधित बीमारी पहले से थी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब इंडिया गेट पर इतना बड़ा प्रदर्शन चल रहा था तो हृदय रोगी सिपाही की वहां ड्यूटी क्यों लगाई गई? हालांकि इस बारे में दिल्ली पुलिस का कोई अधिकारी कुछ नहीं कह रहा है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस मामले में कई फोटो भी शेयर हो रहे हैं। जिनमें सुभाष चंद जमीन पर लेटे दिख रहे हैं। पुलिसकर्मियों के साथ कुछ प्रदर्शनकारी जिनमें युवती भी शामिल है, उनके हाथों की मालिश कर रहे हैं। सोशल साइट पर ही सवाल उठाया गया है कि जब कोई व्यक्ति चक्कर खाकर या कोई दौरा आदि आने से गिरता है तभी उसके हाथ पैर की मालिश होती है, प्रदर्शनकारियों की पिटाई से घायल को तो तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता है। इस बाबत दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ताज हसन जो स्वयं रविवार को इंडिया गेट पर मौजूद थे और पुलिस बल का नेतृत्व का रहे थे।

ताज हसन ने कहा है कि कांस्टेबल सुभाष इंडिया गेट पर कानून व्यवस्था संभालने की ड्यूटी पर था। उसे बेहोशी हालत में उठाया गया था। हमने एक बहादुर सिपाही को खो दिया है। इसका दुख है। जबकि सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया था कि सुभाष को मारा-पीटा गया। वह नीचे गिर गया तो लोग उसके ऊपर से गुजरते चले गए।

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सिद्धु कहते हैं दिल्ली पुलिस के सिपाही सुभाष तोमर को जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था, उसे गहरा सदमा लगा था। जिसकी वजह से उसे हृदयाघात हुआ। इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने के बाद उसे आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसके शरीर में कहीं भी गंभीर चोट के निशान नहीं थे। सिर्फ हाथ व सीने पर मामूली चोट थी। उन्होंने कहा कि सुभाष की कोई सर्जरी करने का मौका नहीं मिल पाया। अस्पताल सूत्रों की मानें तो सिपाही को सुबह 6:22 पर एक और हार्ट अटैक आया था, जो उसकी मौत का कारण बना।

चिकित्सा अधीक्षक से जब पूछा गया कि पुलिस सिपाही की मौत का कारण पिटाई से लगी चोट बता रही है, तो उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि सच्चाई क्या है। कुछ यही जवाब पुलिस आयुक्त नीरज कुमार का था। उनसे सवाल किया गया तो जवाब था मैं डाक्टर नहीं हूं। हार्ट अटैक चोट की वजह से हुआ या बिना चोट के, यह मैं नहीं बता सकता। लेकिन उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मौत की असली वजह दो दिन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आ जाएगी।

खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस के जवानों में हृदयरोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तनाव तथा मोटापे संबंधी बीमारियां आम बात है। लंबी ड्यूटी व अत्यधिक तनाव में काम करने का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है इसका खुलासा हाल ही में एक निजी अस्पताल द्वारा पुलिसकर्मियों की हेल्थ जांच में हुआ था।

सवाल यह भी है कि देश की राजधानी में सख्त ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है?

दिल्ली पुलिस के सिपाही सुभाष चंद तोमर का पुलिस सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उड्डयन मंत्री अजीत सिंह, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केंद्रीय गृह राच्य मंत्री आरपीएन सिंह, गृह सचिव आरके सिंह, पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने पुष्प चक्र से सुभाष चंद श्रद्धांजलि दी। सिपाही के शव को मंगलवार ढाई बजे निगम बोध घाट पर लाया गया। परिजनों ने यहीं पर उनका अंतिम दर्शन किया।

सानिया का शौहर बन बैठा 'सालों' के लिए विलेन

पूर्व कप्तान शोएब मलिक की नाबाद 57 रन की पारी ने पाकिस्तान को टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। मलिक ने बेहतरीन अर्धशतक लगा कर पाकिस्तान को पांच विकेट से जितवाया।
PICS: सानिया का शौहर बन बैठा 'सालों' के लिए विलेन
मलिक वही पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो साल पहले भारतीय टेनिस परी सानिया मिर्जा का दिल जीत कर उनसे शादी की थी। सानिया और शोएब की जोड़ी आज भी हिट है, लेकिन दोनों के सामने हमेशा एक सवाल रहता है, कौन किस टीम का सपोर्ट करेगा। जब मामला भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का हो तो सानिया का धर्मसंकट और भी बढ़ जाता है।

कुछ दिनों पहले खुद को भारत का बेटा बताने वाले शोएब मलिक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए काल बन गए। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी से मेजबान को धूल चटा दी।

रोशन हुई हर डगर, पहुंची बिजली गाँव-आँगन


रोशन हुई हर डगरपहुंची बिजली गाँव-आँगन
डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
       राजस्थान का सरहदी जिला जैसलमेर बिजली के मामले में हाल के वर्षों में हुए अनथक प्रयासों की वजह से अब निरन्तर तरक्की की ओर अग्रसर है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा पिछले चार साल में जैसलमेर जिले में बिजली संसाधनों और सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक गतिविधियों का संचालन किया गया और इस वजह से जिले में बिजली विस्तार एवं विकास से संबंधित सभी आयामों में प्रगति दर्ज की गई।
       सभी के लिए बिजली
       पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में कुल 3 हजार 196 कृषि कनेक्शन जारी किए गए। इनमें  अनुसूचित जाति के 456 आवेदकों के कृषि कनेक्शन जारी किए गए। इस अवधि में जैसलमेर जिले में कुल 10 हजार 120 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए। इसी प्रकार जिले में कुल 1 हजार 033 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जबकि पिछले वर्षों में जैसलमेर जिले में कुल 132 औद्योगिक  कनेक्शन जारी किए गए।
       बिजली संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार
       पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में 33/11 केवी के कुल 30 सब-स्टेशन का निर्माण कर चालू किया गया। इस अवधि में जिले में अनुसूचित जाति की कुल 9 बस्तियों का विद्युतीकरण किया गया। खराब ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता से 72 घंटे की समयावधि में बदलने के प्रावधानों के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 707 खराब थ्री फेज ट्रांसफार्मरों के सापेक्ष 687 ट्रांसफार्मरों बदले जा चुके हैंं। रबी के सीजन में 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने हेतु उपखण्ड स्तर पर समुचित ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। अब तक 118 खराब सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों के सापेक्ष 117 ट्रांसफार्मरों को बदला जा चुका है। बकाया ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही उपलब्धतानुसार की जाती रही है।
       ग्राम्यांचलोंं में बिजली का विस्तार
       राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत दशम प्लान  के तहत जैसलमेर जिले में बीपीएल आवेदकों को विद्युत तंत्र उपलब्ध करवाकर विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य किया गया है।
       इसके लिए लागत का आकलन रु. 1381.42 लाख किया जाकर डीपीआर तैयार की गयी जिसमें 98 अविद्युतिकरण गांवों, 69 ढाणियों का विद्युतीकरण तथा 348 इंटेन्सिव गांवों में स्थित विद्युत तंत्र में विस्तार कर 10 हजार 112 बीपीएल कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। इनका कार्यादेश जारी कर विद्युत तंत्र विस्तार का कार्य करवाया गया तथा कुटीर ज्योति योजना अन्तर्गत हजार 296 बीपीएल आवेदकों को विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
       जिले में बिजली से वंचित 6 हजार 816 बीपीएल परिवारों व 7 ढाणियों को विद्युतीकरण कर कनेक्शन जारी करने का प्रावधान किया गया है। अब तक दशम प्लान में 62ढाणियों का संपूर्ण विद्युतीकरण किया जा चुका है।
       राजीव गाँधी ग्रामीण योजना विद्युतीकरण योजना (एआरईपी) के अन्तर्गत दशम प्लान के तहत जैसलमेर जिले में बीपीएल आवेदकाें को विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य किया गया है। इसके लिए लागत का आकलन 559.73 लाख रुपए किया जाकर डीपीआर तैयार की गयी जिसमें 60 गाँवों को विद्युतीकृत कर 256 बीपीएल कनेक्शन जारी करने के लक्ष्य के मुकाबले 55 गाँवोें का विद्युतीकरण कर कुटीर ज्योति योजना अन्तर्गत 135 बीपीएल आवेदकों को विद्युत कनेक्शन जारी किये गये। शेष रहे क्षेत्रों को विद्युतीकृत किए जाने की कार्यवाही जारी है।
      
       जन शिकायत निवारण को प्राथमिकता
       ग्रामीण क्षेत्राें में जन शिकायतों के निवारण के लिए प्रति सप्ताह 33 के.वी. सब-स्टेशनों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्राप्त 279 शिकायतों में से277 का निस्तारण किया जा चुका है।
      बिजली आपूर्ति के पक्के प्रयास
       जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं एवं वर्तमान में जिले में विद्युत आपूर्ति संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं तथा जिले में किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली 18 घण्टे उपलब्ध कराई जा रही है तथा कृषि कार्य के लिए घंटे के ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पानी की उचित उपलब्धता के लिए निर्धारित पॉवर कट के दौरान भी जलदाय विभाग के डेडीकेटेड फीडर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
       बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन
       ‘‘मुख्य मंत्री सबके लिए विद्युत योजना‘‘ (संशोधित) 2012-13 एवं 2013-14  के तहत 100 से कम आबादी की ढाणियों के विद्युतीकरण के अन्तर्गत आगामी 2 वर्षों में जिले में 100 से कम आबादी की ढाणियों में 3 हजार 575 घरेलू विद्युत कनेक्शन (कुल 715 ग्रुप) देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत 160 ग्रुप में प्राप्त कुल 801आवेदन पत्रावलियों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष लगभग हजार 800 कनेक्शन का लक्ष्य है। 
       इस योजना के प्रथम चरण में कुल 502 ग्रुप (कुल 4 हजार 559 पत्रावलियां) के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 205 समूहों का विद्युतीकरण करके 1 हजार 663 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं तथा कुल 208 ग्रुप लंबित हैं।
       ग्राम पंचायत विद्युत वितरण योजना
       प्रत्येक पंचायत के लिए निकटतम 33 केवी सब स्टेशन से पृथक 11 केवी फीडर से विद्युत आपूर्ति किए जाने की इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान 11 केवी की लाईनों के दो पोलों की लम्बी दूरी के बीच एक अतिरिक्त पोल लगाकर लाईनों में ढीले तारों से बार-बार फाल्ट होने की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत जिले में 22 सब स्टेशन स्वीकृत हैं जिनमें से 13 प्रगति पर हैं।

ग्रामीण विकास के काम समय पर पूरे करें - शुच जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश


ग्रामीण विकास के काम समय पर पूरे करें - शुचि 
जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
  
 जैसलमेर, 26 दिसंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ग्रामीण विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर कार्यों के संपादन तथा निर्धारित लक्ष्याें की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
   जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को यहां जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में ग्रामीण विकास गतिविधियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
   कई योजनाओं की समीक्षा
   जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास एवं इन्दिरा आवास योजनासांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाबीएडीपी तथा महानरेगा आदि से संबंधित समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जिले में बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित की जानी चाहिए और इसके लिए अधिकारियों को विभागीय स्तर पर निरन्तर पर्यवेक्षण पर जोर दिया जाना चाहिए।
   बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वलविकास अधिकारियों एवं जिला परिषद और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अपने से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।
   यूसी एवं सीसी समय पर जमा कराए
   जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विभागवार तथा प्रवृत्तिवार प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास की सभी गतिविधियों में तेजी लाए जाने के लिए गंभीरता से प्रयास करें और स्वीकृतिशुदा कार्यों को समय पर आरंभ एवं पूर्ण करें। इसके साथ ही उपयोगिता एवं  पूर्णता प्रमाण पत्र भी समय पर जमा करवाएं।
   सभी कार्यों का पर्यवेक्षण-निरीक्षण करें
   जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास कार्यों की मोनिटरिंग एवं निरीक्षण के प्रभावी प्रयास किए जाएं ताकि समय पर और पूरी गुणवत्ता से कार्य पूरे हो सकें।
   जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने जिला परिषद की इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी और निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया। देवाराम सुथार ने भी ग्रामीण विकास गतिविधियों के बारे में बताया।

चीन में खुला बुलेट ट्रेन का सबसे लंबा रेल मार्ग

चीन में हाई स्पीड रेल मार्ग

चीन ने आधिकारिक तौर पर दुनिया का तेज रफ्तार वाला सबसे लंबा रेल मार्ग खोलने की घोषणा की है. यह रेलमार्ग चीन की राजधानी बीजिंग को देश के दक्षिणी हिस्से के व्यावसायिक केंद्र ग्वांगज़ो से जोड़ेगा.

बुधवार की सुबह पहली बुलेट ट्रेन बीजिंग से खुली. शुरुआत में इन ट्रेनों की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इससे यात्रा में लगने वाला समय लगभग आधा हो जाएगा.इस रेलमार्ग के कुछ हिस्से पर पहले से ही आवागमन हो रहा था. चीन के एक अधिकारी ने इस रेलमार्ग का ब्यौरा देते हुए कहा कि "तकनीकी रूप से यह दुनिया के सबसे अत्याधुनिक रेलमार्गों में से एक है."

करीब 2,298 किलोमीटर के इस रेलमार्ग में 35 स्टेशन होंगे. इनमें चीन के बड़े शहर वूखान और चांगशा भी शामिल हैं.

पहले इस मार्ग पर सफ़र तय करने में 22 घंटे का वक्त लगता था लेकिन अब 10 घंटे से भी कम समय में यह दूरी तय की जा सकती है.

सरकारी मीडिया का कहना है कि 26 दिसंबर को चीन के पूर्व नेता माओत्से तुंग की वर्षगांठ पर यह यात्री सेवा शुरू करने का फैसला किया गया.

चीन पूरे देश भर में तेज रफ्तार वाले रेल नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. हालांकि यह महत्वाकांक्षी परियोजना भी विवादों से अछूती नहीं रही है.

गर्मी के मौसम के दौरान पूर्वी जेजियांग प्रांत में एक तेज़ रफ़्तार ट्रेन लाइन पर हादसा होने से 40 लोगों की मौत हो गई थी.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता


PHOTOS: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता
अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को लगातार चौथी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए हजारों की भीड़ जुटी । शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के तमाम सीनियर नेता पहुंचे। जेडी(यू) के किसी नेता को छोड़ कर एनडीए के लगभग सभी घटक दलों के नेताओं ने समारोह में शिरकत की। एनडीए से बाहर के नेता भी मोदी को चौथी बार मुख्‍यमंत्री बनते देखने के लिए आए। इनमें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और एआईएडीएमके नेता जयललिता प्रमुख रहीं। कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को न्‍योता ही नहीं भेजा गया। मोदी की मां भी समारोह में मौजूद रहीं।
PHOTOS: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता
मोदी के शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्‍यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गइ्र।
इन विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली-
नितिन कुमार रति भाई पटेल
आनंदी बेन पटेल
रमण लाल वोरा
भूपेंद्र सिंह चूडास्मा
सौरभ भाई पटेल
गणपत भाई वसावा
बाबू भाई बोखिरिया

इन विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली-
पुरुषोत्तम भाई सोलंकी
परबत पटेल
बसुबेन नरेंद्रभाई त्रिवेदी
प्रदीप सिंह जडेजा
लीलाधर वाघेला
रजनीकांत पटेल
गोविंद भाई पटेल
नानूभाई भगवानभाई वनानी
जयंती कावाडिया


2001 में केशुभाई पटेल के हटने के बाद मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इस बार मोदी का शपथ ग्रहण समारोह पहले के मुकाबले हाईप्रोफाइल रहेगा। सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार के दफ्तर के मुताबिक उन्‍हें मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए कोई चिट्ठी नहीं मिली है। यहां उल्लेखनीय है कि एनडीए के मुख्य घटक दल जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने अभी तक मोदी को हैट्रिक विजय पर बधाई नहीं दी है।

शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय स्तर पर खुद की छवि उभारने का एक मौका है। समारोह में हर राज्य से बीजेपी के अलावा वहां के किसी क्षेत्रीय दल के मजबूत नेता को आमंत्रित करने की रणनीति पर काम किया गया। राजनीतिज्ञों के अलावा फिल्म स्टार, बॉलीवुड एवं गुजरात फिल्म जगत के लोगों को भी आमंत्रित किया गया। फिल्‍म और उद्योग जगत से जुड़ी कई हस्तियां यहां पहुंचीं। सुब्रत राय सहारा भी इनमें शामिल थे। मोदी ने उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की। भाजपा नेता सुषमा स्‍वराज ने भी गले लगा कर सहारा का स्‍वागत किया

मुस्लिम बालिकाओं को तालिम से जोड़ने की अनूठी पहल

मुस्लिम बालिकाओं को तालिम से जोड़ने की अनूठी पहल


बाड़मेर/ बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में शिक्षा से वंचित मुस्लिम बालिकाओं को दुनियावी तालिम से जोड़ने के लिए बाड़मेर जिले में मदरसा गुलशन ए खदीज तूल कूबरा ने अनूठी पहल की है। मुस्लिम समाज के सहयोग से चलाए जा रहे इस मदरसे में प्रदेश के बाड़मेर समेत चार जिलों की 90 बालिकाओं को शिक्षित किया जा रहा है।राजस्थान प्रदेश में यह बालिकाओं का दूसरा आवासीय मदरसा है जहां पर इनको नि:शुल्क अध्ययन कराया जा रहा है। राज्य सरकार से मान्ययता प्राप्त इस मदरसे में अरबी,उर्दू के साथ हिन्दी,फारसी एवं अंग्रेजी का अध्ययन कराया जा रहा है। 


बाड़मेर जिला शिक्षा के लिहाज से बेहद पिछड़ा है। विशेषकर मुस्लिम समुदाय के अधिकतर बच्चे शिक्षा से जुड़ नहीं पाए है। हालांकि कुछ इलाकों में मदरसों में इनको पढाया जा रहा है, लेकिन यह महज धार्मिक शिक्षा तक सिमट कर रह जाता है। ऐसे में बालिकाओं को दुनियावी शिक्षा की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। बावजूद इसके मुस्लिम समाज के जागरूक लोगों ने इसकी पहल करते हुए बाड़मेर जिला मुख्यालय तिलक नगर में इसके लिए मदरसे की स्थापना की है। इस मदरसे में बाड़मेर जिले के अलावा जोधपुर,जैसलमेर,नागौर,पाली,जालोर जिले की बालिकाओं को शिक्षित करने की पहल की है।


बाड़मेर के इस मदरसे में मुस्लिम धर्म की इन बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। इन बालिकाओं के लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास के साथ पुस्तकों तथा यूनीफार्म की व्यवस्था की गई है। मदरसे के मौलवी मीर मोहम्मद अकबरी के अनुसार जल्दी ही कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ करने की योजना है। उन्होंने बताया की अल्पसंख्यक बालिकाओ के लिए शिक्षा की व्यव्श्था नहीं थी ऐसे में समाज के लोगो से विचार विमर्श कर जन सहयोग से बालिका मदरसा स्थापित करने का निर्णय लेकर इसे साकार किया .मुस्लिम बालिकाओ को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा .उन्होंने बताया की राजस्थान का यह दूसरा बालिका मदरसा हें ,

बाड़मेर आज की प्रमुख पन्द्र बड़ी खबरे ...हेड लाइन्स टुडे

बाड़मेर आज की प्रमुख पन्द्र बड़ी खबरे ...हेड लाइन्स टुडे 


बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओ ने ठिठुरन बढ़ा दी है सुबह कोहरे के चलते सडक पर चलने वाले वाहनों को खासी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है वही सुबह 9 बजे तक दिन में भी लाइटे करके वहन चलने को मजबूर है
बाड़मेर-बाड़मेर जैसलमेर सांसद हरीश चोधरी आज बाड़मेर में अपने निवास पर करेंगे जनसुनवाई लोगो की समस्याओ के निस्तारण के लिए अधिकारियो को देंगे आवश्यक दिशा निर्देश

बाड़मेर-अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण धवल सेना के साथ आज पहुंचेगे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहीत जैन समाज के प्रमुख उत्तरलाई पर करेंगे अगुवाई 

बाड़मेर-नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर के तत्वावधान में नागरिक सुरक्षा अभ्यास एंव प्रदर्शन शिविर आज से

बाड़मेर-रोडवेज को अवैध बस मालिक पहुंचा रहे है लाखो का नुकसान कई रुटो पर संचालित है अवैध बसे परिवहन विभाग नही कर रहा कार्यवाही

बाड़मेर-रामसर के जैसार गांव में पिछले लम्बे समय ट¬ुबैल खराब क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत जलदाय विभाग नही दे रहा इस और ध्यान

बाड़मेर-शहर में बेरोक टोक दौड़ रहे है ओवरलोड वाहन कभी भी दे सकते है बड़े हादसे को न्यौता परिवहन विभाग नही दे रहा है ध्यान

बाड़मेर-शहर में जगह-जगह सड़क के बीच खड़े पोल इन दिनों लोगो के लिए खतरनाक होते जा रहे है विभाग किसी बड़े हादसे का कर रहा इंतजार

 बाड़मेर-अल्प संख्यक मामलात राज्य मंत्री अमीन खां शिव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गांवो में करेंगे जनसुनवाई

बाड़मेर-धोरिमन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 फिर चढा अतिक्रमण की भेंट जिम्मेदार नही दे रहे है इस और ध्यान

बाड़मेर-जिले के सरहदी इलको में बड़ी वारदातों का पर्दाफास करने लिए प्रशिक्षित डॉग नही मिलने से लाखो रुपयो से बने भवन नकारा

बाड़मेर-तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 में कथीत धांधली के आरोप में जांच की मांग को लेकर आशार्थी शिक्षक संघर्ष समिति बाड़मेर का जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना जारी 

बाड़मेर-विधायक मेवाराम जैन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर ग्रामीणो की समस्या से होंगे रुबरु समस्या समाधान के अधिकारीयो को देंगे दिशा निर्देश

बाड़मेर-भाजपा नेता व पुर्व जिला अध्यक्ष आदू राम मेघवाल चौहटन क्षेत्र के दौरे पर लोगो की समस्याओ से होंगे रुबर

बाड़मेर-भाजपा नेता वीर सिंह भाटी शिव विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवो के दौरे पर लोगो की समस्या से होंगे रुबरु

बाड़मेर-धोरिमन्ना कस्बे व आसपास क्षेत्र के करिब पांच हजार उपभोक्ता रसौई गैस सिलैण्डरो की कमी के चलते परेशान है अधिकारी नही देरहे ध्यान

लड़की नहीं हुई तैयार तो चाकू गोदकर मारा, खुद की गर्दन काटी

मुंबई।। जब पूरा देश महिलाओं की सुरक्षा के लिए आंदोलित है वैसे में मुंबई में घटी इस घटना के बाद फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं। मुंबई में चेतना कॉलेज ऑफ कॉमर्स की 21 वार्षीय छात्रा पायल बरसारा पर शनिवार को कॉलेज कैंपस में ही एक सिरफिरे आशिक ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। मंगलवार को पायल की मौत हो गई। इस मौत से मुंबई में भी दिल्ली की तरह चर्चा गर्म है। सिरफिरा आशिक 22 वर्षीय निखिल बांगर पायल का क्लासमेट था। हालांकि, पायल और निखिल में दोस्ती पहले से ही थी। दोनों क्लासमेट के साथ अच्छे दोस्त भी थे।murder-1
इस बात को पायल के परिवार वाले भी स्वीकार करते हैं। लेकिन जिस तरीके से निखिल ने कॉलेज कैंपस में पायल पर चाकू से हमला कर लहूलुहान किया था, हर कोई हैरान है। कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ पायल के घर वालों को भी भरोसा नहीं हो रहा था कि निखिल इतनी घिनौनी हरकत कर सकता है। पिछले शनिवार को कॉलेज कैंपस में ही निखिल ने पायल पर चाकू से कई बार वार किए थे। इसमें पायल बुरी तरह से घायल हो गई थी। इसके तुरंत बाद निखिल ने खुद पर भी चाकू से लगातार वार कर बुरी तरह से घायल कर लिया था।

पायल और निखिल को एक ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। निखिल ने तो हॉस्पिटल में कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ बुरी तरह से घायल पायल जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। पायल की आंत में इंफेक्शन फैल गया था। डॉक्टरों ने पायल को आईसीयू में रखा लेकिन पायल का किडनी भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। इंफेक्शन से पायल का आंत सड़ने लगा। किडनी भी काम करना बंद कर दिया था। मंगलवार को पायल ने आखिरकार दम तोड़ दिया।पायल के पिता और चाचा ने कहा कि वह बेहद हंसमुख थी। हमलोग को भी पता था कि निखिल पायल का दोस्त है। हम भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि वह इस हद तक जा सकता था। पायल की मां ने कहा कि निखिल पायल पर रिलेशनशिप के लिए दबाव बना रहा था। पायल इसके लिए तैयार नहीं थी। पायल के मना करने के बाद वह इस हद तक जा पहुंचा। पायल का घर मुंबई के सांता क्रुज में प्रभात कॉलोनी में है। इस घटना के बाद कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। पायल के पड़ोसी ने बताया कि उसका छोटा भाई भी उसी कॉलेज में पढ़ता है। वह पढ़ने में बेहद तेज थी। पायल विदेश जाकर स्टडी करने की तैयारी में थी। लेकिन एक सिरफिरे आशिक ने पायल और उसके सपनों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

मिट्टी के नीचे दबने से तीन महिलाओं की मौत

हिसार : गांव सातरोड़ खुर्द के पास मिट्टीके नीचे दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई , जबकि एकमहिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लाडवा की तरफ एकस्थान पर बने गड्ढे में हिसार की फैक्टरियों से निकला कचराऔर स्क्रैप फेंका जाता है। सातरोड़ खुर्द व आसपास के कुछगांवों की महिलाएं तकरीबन रोजाना इस गड्ढे से स्क्रैप औरलोहा चुगकर कबाड़ में बेचकर अपनी रोजी - रोटी चलातीथी।

मंगलवार सुबह चार महिलाएं इस गड्ढे में उतरी थीं। जब येस्क्रैप चुगने में लगी हुई थी तभी सुबह लगभग 6 बजे अचानक मिट्टी का बड़ा सा तोंदा इनके ऊपर आ गिरा ,जिससे गांव सातरोड़ खुर्द निवासी संतरा , कृष्णा व उसकी बेटी रेणू की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे मेंगंभीर रूप से घायल हुई रीना को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पंचायत ने लगाई बीवी की कीमत, गरीब न चुका सका तो...!


पंचायत ने लगाई बीवी की कीमत, गरीब न चुका सका तो...!
जोधपुर. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-4 जोधपुर महानगर ने पुलिस थाना मथानिया के ग्राम नेवरा निवासी समा राम की ओर से दायर इस्तगासा पर प्रसंज्ञान लेते हुए जातीय पंचायत के सभी पंचों सहित कुल 15 प्रथम दृष्टया आरोपियों को समन भेज कर अदालत में तलब किया है। यह आदेश एसीजेएम मोहिता भटनागर ने परिवादी समा राम की ओर से अधिवक्ता विशाल सारस्वत की ओर से की गई बहस प्रसंज्ञान सुनने के बाद दिए।यह सब 2 जुलाई 2007 को देने के बाद 8 अगस्त 2007 मुकलावे की तारीख तय की गई।परिवादी को 20 जुलाई को बताया गया कि पंचों ने धापुड़ी का विवाह कहीं और तय कर दिया है।इसके बाद 7 सितंबर 2007 को परिवादी के ससुर धन्ना राम, तिलकराम और अन्य लोग आए व परिवादी के साथ उसके पिता व भाई को जबरन जीप में डाल कर ले गए।नेवरा में जहां जाति पंचायत जुटी थी, इन सभी को हाथ पांव बांध कर गर्म रेत में डाल दिया।पंचायत ने परिवादी व उनके परिजनों को परिवादी की पत्नी का कहीं और विवाह करने, उसके गहने, रुपए नहीं लौटाने सहित परिवादी के परिवार को 10 वर्ष के लिए समाज से बहिष्कृत करने और सवा लाख रुपए का जुर्माना लगाने के फरमान सुनाए गए।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई युवती के साथ 6 दरिंदों ने की गैंगरेप की कोशिश


ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई युवती के साथ 6 दरिंदों ने की गैंगरेप की कोशिशआगरा। कोचिंग के टूर के बहाने ब्‍वायफ्रेंड और उनके दोस्‍तों के साथ 12वीं क्‍लास की छात्रा फतेहपुर सीकरी चली गई। तीन दोस्‍तों के साथ घूमते हुए हिरण मिनार के पास पहुंची। मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे अंधेरा छाने लगा। सन्‍नाटे के बीच छह मनचले आ गए। हड़काया तो ब्‍वायफ्रेंड और उसके दो दोस्‍त भाग गए। इसके बाद अकेली लड़की पर मनचले टूट पड़े। कपड़े फाड़ डाले। गैंगरेप की कोशिश की।

लड़की चिल्‍लाई तो भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण का सुरक्षा कर्मी ओमपाल सिंह आ गए। उसके साहस दिखाया और तुरंत भागकर गांववालों को बुला लिया। भीड़ को आते देखकर मनचले भाग खड़े हुए। लड़की बाल-बाल बच गई। सुरक्षाकर्मी ने गांववालों की मदद से लड़की को फतेहपुर सीकरी थाना में भेज दिया। पुलिस ने उसके कोचिंग सेंटर रॉयल कोचिंग के शिक्षक को बुलाया। तब शिक्षक ने बताया कि सभी स्‍टूडेंट को सुबह मथुरा और वृंदावन में टूर के राम नगर पुलिया स्थित सेंटर पर बुलाया गया था। लेकिन यह छात्रा टूर की टीम में शामिल नहीं हुई थी।

बलात्कार पीडिता मासूम ने दम तोड़ा

बलात्कार पीडिता मासूम ने दम तोड़ा
वड़ोदरा। दिल्ली गेंग रेप को लेकर देशभर में विरोध जताया जा रहा है वहीं गुजरात के पंचमहाल जिले के हालोल में गत शुक्रवार को बलात्कार की शिकार हुई ढाई वर्ष की बालिका की मंगलवार तड़के यहां सयाजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। मूल नेपाल और हाल में हालोल स्थित वैशाली सोसायटी में चौकीदार के रूप में नौकरी करने वाले गोरखा युवक के घर शुक्रवार को उनका रिश्तेदार केशव जयराम जोशी (34) अतिथि बनकर आया, वह खेड़ा जिले में बालासिनोर के निकट वीरपुर में चौकीदार के रूप में नौकरी करता है।

शुक्रवार को खाना खाने के बाद केशव मेजबान की ढाई वर्ष की बालिका को बिस्किट दिलाने के बहाने घर से ले गया और झाडियों में ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया। इस करतूत के चलते खून से लथपथ हुई बालिका को उपचार के लिए वड़ोदरा स्थित सयाजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बालिका की हालत नाजुक होने के कारण ऑपरेशन करने की नौबत आई और सोमवार को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर चिकित्सकों ने एनेस्थिसिया की प्रक्रिया शुरू की लेकिन बालिका की स्थिति और खराब होने के कारण ऑपरेशन टाल दिया गया। इसके बाद बालिका को पीडियाट्रिक विभाग में ऑक्सीजन पर रखा गया और मंगलवार तड़के बालिका की मौत हो गई।

आरोपी को उन्हें सौंपे
मंगलवार सुबह बालिका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक बालिका के शव को लेकर परिजन हालोल पहुंचे, उसके अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस घटना से शोक में डूबे बालिका के पिता व अनेक लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। गुस्साए लोगों का कहना था कि यदि सरकार के पास इस तरह का प्रावधान नहीं हो तो आरोपी को उन्हें सौंप दिया जाए। गौरतलब है कि आरोपी को शुक्रवार को ही लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था। बालिका के मौत के बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्या का मामला भी दर्ज किया है।

दिखावा बनी सरकार की शराब नीति व पाबंदी

दिखावा बनी सरकार की शराब नीति व पाबंदी
बालोतरा। रात आठ बजे तक शराब की नीति बालोतरा सहित उपखंड क्षेत्र के गांवों में दिखावा बनकर रह गई है। रात आठ बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों पर शराब नहीं बेचने के लिए सख्त हिदायत के बाद भी नियम व नीतियो की हर दिन सरेआम अवहेलना हो रही है। पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौन साधे तमाशा देख रहे है। रात आठ बजे के बाद भी अधिकृत शराब की दुकानों पर बेरोकटोक शराब का कारोबार देखा जा सकता है।

राज्य सरकार ने रात आठ बजे के बाद अधिकृत दुकानों पर शराब की बिक्री पर पाबंदी घोषित कर रखी है, लेकिन जवाबदार महकमों की चलताऊ नीति के चलते सरकारी आदेशों की पालना नहीं हो रही है। रात आठ बजते ही दुकानों पर ताले जरूर लग जाते हैं, लेकिन कारोबार देर रात तक बदस्तूर चलता रहता है। दुकानदारों व सेल्समैन द्वारा बंद शटर के पीछे दुकान में बैठकर ग्राहकों को देर रात तक शराब थमाई जाती है।

सहूलियत के लिहाज से इन दुकानों के शटर के ऊपरी हिस्से में इस तरह झिरी बनाई गई हैं कि बंद दुकान के भीतर बैठा सेल्समैन बाहर खड़े ग्राहक को उसके इच्छित ब्राण्ड की शराब थमा देता है। बाहर से भले ही दुकान बंद नजर आती हो, लेकिन कारोबार पर किसी भी प्रकार का असर नहीं है। यह बात भी नहीं है कि वस्तुस्थिति की सत्यता से पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी वाकिफ नहीं है। पुलिस व आबकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा गश्ती वाहनों का भी इन दुकानों के आगे से देर रात तक आवागमन रहता है।

बढ़ा अवैध शराब का कारोबार
सरकार की शराब नीति से कारोबार पर तो ज्यादा असर नहीं हुआ है। बहरहाल अवैध शराब के कारोबारियों का धंधा जरूर चेत गया है। शहर में आबादी इलाकों में ऎसे कई ठिकाने हैं, जहां रहवासीय मकानों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। रात आठ बजे के बाद शराब की इन अवैध दुकानों पर ग्राहकों की रेलमपेल लगी रहती है। इसके अलावा अधिकृत शराब की दुकानों के आस-पास भी अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग ग्राहकों की टोह में खड़े रहते है।

मोबाइल पर डिलीवरी
शहर के शराब कारोबार में एक नया चलन इजाद हुआ है। अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों ने पियक्कड़ों को अपने मोबाइल नम्बर दे रखे है। ग्राहकों द्वारा इनके मोबाइल पर कॉल कर ब्राण्ड व मात्रा बता दी जाती है और अवैध कारोबारी या उसके आदमी दुपहिया वाहन लेकर ग्राहक के बताए पते पर शराब पहुंचा देते हैं। इस सुविधा के लिए अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों द्वारा अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाता।

माजीसा मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

माजीसा मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

बालोतरा। मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी को जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शन के लिए प्रदेश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही से यहां मेले सा माहौल दिखाई दिया। शुक्ल पक्ष की शुरूआत के साथ माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अनवरत रूप से जारी है।

प्रदेश व क्षेत्र से अब तक हजारों श्रद्धालुु मां के दरबार में सिर नवा व प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांग चुके हैं। द्वादशी को मां के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में पहुंचे। इसके अलावा बालोतरा सहित क्षेत्र के गांवों से अलसुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते व भजन गाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां की मंगला आरती उतार व प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। इस दिन मांजीसा की प्रतिमा का नए वस्त्रों, गहनों व फूलमालाओं से श्रृंगार किया गया। दिन निकलने के बाद दूर दूर से रेलों, बसों व निजी साधनों में सवार होकर हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।

समूचा मंदिर खचाखच भर गया। यहां लगी लंबी कतारों में श्रद्धालुओं ने घंटों खड़े रहकर आई बारी पर मां के दरबार में शीश नवाया, चुंदड़ी, कुंकुंम, श्रीफल, मांजीसा का बागा, धूप, अगरबत्ती, प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। सुखमय जीवन की कामना को लेकर वर वधू ने सेड़ा बंधी बांधकर मंदिर की परिक्रमा लगाई। अपने नौनिहालों के दीघार्यु जीवन की कामना को लेकर अभिभावकों ने उनके झडूले उतवाए। संतान कामना को लेकर नि:संतान दम्पतियों ने बायोसा की खेजड़ी के तांती व झूला बांधा।

इसके अलावा कई श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाओं के पूरा होने पर परिवार सदस्यों व रिश्तेदारों के साथ मांजीसा के नाम रातीजोगा दिया। श्रद्धालुओं ने परिसर में स्थित सवाईसिंहजी, लालसिंहजी व बायोसा के मंदिर में भी पूजा अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जाने वाले जयकारो व गाए जाने वाले भक्तिगीतों से पूरे दिन माहौल धर्ममय बना रहा। इसके बाद मंदिर के बाहर लगे हाट बाजार में खरीदारी की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहने से यहां मेले सा माहौल नजर आया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधार्थ छाया, पानी, चिकित्सा एवं सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या

पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक व्यापारी ने अपने पुत्र की हरकतों से परेशान होकर तीन लाख रूपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। इस मामले में पुलिस ने पिता और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुराने शहर के अजय अग्रवाल का शव बैैरसिया थाना क्षेत्र के जंगल में एक सप्ताह पहले मिला था। उसके शरीर पर धारदार हथियारों के निशान थे। वहीं अजय के पिता रमेशचंद्र अग्रवाल ने पुत्र के लापता होने के बाद यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक पड़ताल में लूटपाट के इरादे से हत्या की वारदात की बात सामने आई थी लेकिन कुछ सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने काम किया तो मामला सामने आ गया। व्यापारी ने अपने मुनीम उत्तमचंद जैन के माध्यम से एक कर्मचारी मान सिंह को पुत्र की हत्या की सुपारी तीन लाख रूपए में दी थी। मान सिंह अपने एक रिश्तेदार लाखन के साथ अजय को घुमाने के बहाने शहर से बाहर ले गया और पहले तीनों ने शराब का सेवन किया। इसके बाद जंगल में ले जाकर अजय की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपियों ने इस काम को अंजाम देने के पहले ही 60 हजार रूपए ले लिए थे और शेष रूपए काम को अंजाम देने के बाद देना तय हुआ था।

सूत्रों ने कहा कि चारों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार करके अदालतमें पेश किया गया जहां से मान सिंह और लाखन को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि 60 हजार रूपए के बारे में पता लगाया जा सके। दो अन्य आरोपी रमेशचंद्र अग्रवाल और उत्तमचंद जैन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि अजय बुरी सौबत में आ गया था और प्रति दिन घर से पैसे लेकर मौज-मस्ती के लिए निकल जाता था। मना करने पर वह पिता और अन्य परिजनों से अक्सर मारपीट करता था।

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे


जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे 

ग्रामीण समस्याओं के निराकरण में तेजी लाएं - शाले मोहम्मद
पोकरण विधायक ने किया दर्जन भर ढांणियों का दौरा
       
जैसलमेर, 25 दिसंबर/पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने  ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि ग्राम्य विकास की गतिविधियों तथा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए  त्वरित गति से प्रयास किए जाएं।
       पोकरण विधायक ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीण विकास की गतिविधियों का अवलोकन किया और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर यह निर्देश दिए।
       विधायक शाले मोहम्मद ने नेड़ान और मदासर क्षेत्र में पुंजराजसिंह की ढांणीचारणों की ढांणीराजपूतों की ढांणीभीमसिंह गणपतसिंह परिहार की ढांणीहाथीसिंह अनोपिंसंह की ढांणीमंगलियों की ढांणी सहित दर्जन भर ढांणियों का दौरा किया और सभी स्थानों पर ग्रामीणों से चर्चा की।
       नेड़ान क्षेत्र की ढांणियों में ग्रामीणों ने पर्याप्त संख्या में हैण्डपंप खुदवाने तथा खराब हैण्डपंपों को ठीक कराने और पिछले आठ माह से घरेलू कनेक्शन के लिए डिमाण्ड राशि जमा करा चुकने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाने की जानकारी विधायक को दी।
       इस पर विधायक ने पानी और बिजली से संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए कि इन मामलों में तत्काल कार्यवाही कर ग्रामीणों को राहत पहुंचायें। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य शिवदानसिंह नेडान तथा अन्य ग्रामीण समाजसेवी भी थे।
       मदासर क्षेत्र में पानी के टांकों तक पाईप लाईन जोड़ने का आग्रह ग्रामीणों ने किया। इस पर अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द ऎसा किए जाने के निर्देश दिए।


गुजरात के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा आपदाओं से बचने की जानकारी दी गई
   

जैसलमेर, 25 दिसम्बर/ गुजरात राज्य की राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) की छठी बटालियन द्वारा जैसलमेर शहर स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  मंगलवार को विद्यालयी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयी परिवार तथा जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को आपदा आधारित जन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्राकृतिक एवं अन्य आपदाओं से बचाव के तरीकों एवं प्राथमिक उपचारों की जानकारी दी गई।
   प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी ने बताया कि इस आपदा बचाव कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना के समय रक्त स्राव को प्रभावी ढंग से रोकनेसांप के काटे जाने परनुकीली वस्तु के लगने परबाढ़आग और भूकम्प  के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यक्रम के के बारे में बल के जाबांज जवानों द्वारा बेहतर जानकारी प्रदान की गई।
   इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर सक्रिय योगदान दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से लेखाकार जगदीश खत्री एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। आपदा प्रबंधन एवं बचाव के कार्यक्रमों के प्रति लोगों की बहुत ही अच्छी रुचि देखी गयी।

जैसलमेर तहसील में डिजीटल जमाबंदी का शुभारंभ
       
जैसलमेर, 25 दिसम्बर/जैसलमेर तहसील में डिजीटल जमाबंदी का शुभांरभ सोमवार को किया गया जिसके अन्तर्गत जैसलमेर तहसील के नागरिक सेवा केन्द्रों एवं ई-मित्र केन्द्रों को जिला कलक्ट्री परिसर में स्थित डीआरडी हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
       इस कार्यक्रम के अन्तर्गत वक्रांगी के जिला समन्वयक संजय छंगाणी एवं ई-मित्र सोसायटी के सूचना सहायक विनोद छंगाणी ने सभी वीएलई को जमाबंदी सम्बंधी तकनीक का प्रशिक्षण दिया। इस से पूर्व जमाबंदी की सेवाएँ स्थानीय साईबर कियोस्क द्वारा दी जाती थीं। अब यह सेवा केवल ई-मित्र एवं नागरिक सेवा केन्द्रों द्वारा ही प्रदान की जायेगी। इस सेवा के लिए प्रति पेज 30 रुपये निर्धारित किये गये हैं। प्रशिक्षण में जमाबंदी के लिए  नागरिकों में जागरूकता पर जोर दिया गया और कहा गया कि इसका लाभ लेने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। इस प्रशिक्षण में 11 कियोस्क संचालकों ने भाग लिया।

उप खंड अधिकारी विनीता सिंह विशाला में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से हुई रूबरू

उप खंड अधिकारी विनीता सिंह विशाला में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से हुई रूबरू



बाड़मेर बाड़मेर उप खंड अधिकारी विनीता सिंह ने सोमवार को ग्राम पंचायत विशाल मुख्यालय पर रात्री चौपाल में ग्रामीणों को समस्याओ को सूना तथा समस्याओ के निराकरण के सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए ,सोमवार रार्त्र चौपाल में विशाल के ग्रामीणों ने बताया की पिछले लम्बे समय से बिजली के बिल खपत से कहीं अधिक आ रहे हें ,बिजली विभाग के अधिकारियो को इस सम्बन्ध में लिखित और मौखिक रूप से कई बार बताने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई ,ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उप खंड अधिकारी ने समबन्धित विभाग के अधिकारियों को बिजली के बिल शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए ,ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या को भी प्रमुखता से रखा ,दुदाबेरी पंच्जायत के नया मालवा मलवा गाँव के ग्रामीणों ने समस्या के बारे में बताया की पिछले साल भर से पेयजल समस्या से जूझ रहें हें विभाग के अधिकारियो सहित जनप्रतिनिधियों को भी बताया मगर समाधान नहीं हो रहा ,उप खंड अधिकारी विनीता सिंह ने क्षेत्र की पेयजल समस्याओ के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए ,विनीता सिंह ने ग्रामीणों की जन समस्याओ को गंभीरता से सूना तथा समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का विशवास दिया ,रात्री चौपाल में उप खंड अधिकारी के साथ कई विभागों के अधिकारियो सहित सरपंच बलवंत सिंह भाटी भी मौजूद थे

श्रीगंगानगर पति ने बीवी को देह व्यापार में धकेला!

पति ने बीवी को देह व्यापार में धकेला!

श्रीगंगानगर। राजस्थान के गंगानगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने स्थानीय नेता सहित 9 प्रभावशाली लोगों के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती तीन चार दिन पहले पुलिस अधीक्षक संतोष चालके के समक्ष पेश हुई थी। उसने अपने पति संदीप बजाज पर दिखावे के लिए शादी कर जबरन देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

युवती का आरोप है कि संदीप ने उसकी अश्लील फिल्म बना ली और उसे जबरन एक नेता "एक कॉलोनाइजर" एक सरकारी कर्मचारी सहित कु छ सम्पन्न लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। युवती अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए यह सब करती रही लेकिन जब संदीप के अत्याचारों की हद हो गई तब उसने पुलिस अधीक्षक को आप बीती सुनाई।

युवती मूलरूप से सीकर जिले के फ तेहपुर शेखावाटी क्षेत्र की रहने वाली है। उसके माता-पिता का कुछ समय पहले देहांत हो गया था।

पीडिता का आरोप है कि संदीप और कुछ लोगों का एक गिरोह है,जिसने सात अन्य युवतियों को भी फंसाकर रखा है। गिरोह के सदस्यों ने इन युवतियों के प्रभावशाली लोगों के साथ अश्लील चित्र बना लिए। इसके जरिए वे उन लोगों को ब्लैक मेल कर रहे है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर संदीप बजाज को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी है।