बुधवार, 26 दिसंबर 2012

बिलावल रखेंगे राजनीति में कदम

बिलावल रखेंगे राजनीति में कदम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी ) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी गुरूवार को औपचारिक रूप से पाकिस्तान की राजनीति में प्रवेश करेंगे। अपनी मां बेनजीर भुट्टो की पांचवी बरसी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनका राजनीति में औपचारिक प्रवेश होगा।


राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के एक नजदीकी सूत्र ने कहा कि बिलावल सिंध के गढ़ी खुदा बक्स में एक बैठक के दौरान औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति में शामिल होंगे और अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए पीपीपी की कमान संभालेंगे। पीपीपी का गढ़ माने जाने वाले नौदेरो के निकट भुट्टो परिवार के मकबरों के बाहर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बिलावल (24) और उनके पिता जरदारी भाषण देंगे।


माना जा रहा है कि बिलावल बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर देंगे। बेनजीर की 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। बिलावल खुद 25 साल के होने तक चुनाव नहीं लड़ सकते। वे अगले साल सितंबर में चुनाव लड़ने के काबिल होंगे।


हो सकता है चुनाव का एलान

अटकलें लगाई जा रही हैं कि जरदारी इस कार्यक्रम में अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकते हैं लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक,राष्ट्रपति महत्वपूर्ण मामलों में फैसलों को अपने तक ही सीमित रखते हैं। पाकिस्तान नेशनल एसेंबली का पांच साल का कार्यकाल अगामी मार्च में पूरा हो जाएगा। पीपीपी नेताओं ने संकेत दिया है कि आम चुनाव मार्च या अप्रैल में हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें