ग्रामीण विकास के काम समय पर पूरे करें - शुचि
जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
जैसलमेर, 26 दिसंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ग्रामीण विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर कार्यों के संपादन तथा निर्धारित लक्ष्याें की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को यहां जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में ग्रामीण विकास गतिविधियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
कई योजनाओं की समीक्षा
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास एवं इन्दिरा आवास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, बीएडीपी तथा महानरेगा आदि से संबंधित समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जिले में बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित की जानी चाहिए और इसके लिए अधिकारियों को विभागीय स्तर पर निरन्तर पर्यवेक्षण पर जोर दिया जाना चाहिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, विकास अधिकारियों एवं जिला परिषद और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अपने से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।
यूसी एवं सीसी समय पर जमा कराए
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विभागवार तथा प्रवृत्तिवार प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास की सभी गतिविधियों में तेजी लाए जाने के लिए गंभीरता से प्रयास करें और स्वीकृतिशुदा कार्यों को समय पर आरंभ एवं पूर्ण करें। इसके साथ ही उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र भी समय पर जमा करवाएं।
सभी कार्यों का पर्यवेक्षण-निरीक्षण करें
जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास कार्यों की मोनिटरिंग एवं निरीक्षण के प्रभावी प्रयास किए जाएं ताकि समय पर और पूरी गुणवत्ता से कार्य पूरे हो सकें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने जिला परिषद की इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी और निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया। देवाराम सुथार ने भी ग्रामीण विकास गतिविधियों के बारे में बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें