पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक व्यापारी ने अपने पुत्र की हरकतों से परेशान होकर तीन लाख रूपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। इस मामले में पुलिस ने पिता और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुराने शहर के अजय अग्रवाल का शव बैैरसिया थाना क्षेत्र के जंगल में एक सप्ताह पहले मिला था। उसके शरीर पर धारदार हथियारों के निशान थे। वहीं अजय के पिता रमेशचंद्र अग्रवाल ने पुत्र के लापता होने के बाद यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक पड़ताल में लूटपाट के इरादे से हत्या की वारदात की बात सामने आई थी लेकिन कुछ सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने काम किया तो मामला सामने आ गया। व्यापारी ने अपने मुनीम उत्तमचंद जैन के माध्यम से एक कर्मचारी मान सिंह को पुत्र की हत्या की सुपारी तीन लाख रूपए में दी थी। मान सिंह अपने एक रिश्तेदार लाखन के साथ अजय को घुमाने के बहाने शहर से बाहर ले गया और पहले तीनों ने शराब का सेवन किया। इसके बाद जंगल में ले जाकर अजय की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपियों ने इस काम को अंजाम देने के पहले ही 60 हजार रूपए ले लिए थे और शेष रूपए काम को अंजाम देने के बाद देना तय हुआ था।
सूत्रों ने कहा कि चारों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार करके अदालतमें पेश किया गया जहां से मान सिंह और लाखन को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि 60 हजार रूपए के बारे में पता लगाया जा सके। दो अन्य आरोपी रमेशचंद्र अग्रवाल और उत्तमचंद जैन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि अजय बुरी सौबत में आ गया था और प्रति दिन घर से पैसे लेकर मौज-मस्ती के लिए निकल जाता था। मना करने पर वह पिता और अन्य परिजनों से अक्सर मारपीट करता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें