मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे


जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे 

ग्रामीण समस्याओं के निराकरण में तेजी लाएं - शाले मोहम्मद
पोकरण विधायक ने किया दर्जन भर ढांणियों का दौरा
       
जैसलमेर, 25 दिसंबर/पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने  ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि ग्राम्य विकास की गतिविधियों तथा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए  त्वरित गति से प्रयास किए जाएं।
       पोकरण विधायक ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीण विकास की गतिविधियों का अवलोकन किया और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर यह निर्देश दिए।
       विधायक शाले मोहम्मद ने नेड़ान और मदासर क्षेत्र में पुंजराजसिंह की ढांणीचारणों की ढांणीराजपूतों की ढांणीभीमसिंह गणपतसिंह परिहार की ढांणीहाथीसिंह अनोपिंसंह की ढांणीमंगलियों की ढांणी सहित दर्जन भर ढांणियों का दौरा किया और सभी स्थानों पर ग्रामीणों से चर्चा की।
       नेड़ान क्षेत्र की ढांणियों में ग्रामीणों ने पर्याप्त संख्या में हैण्डपंप खुदवाने तथा खराब हैण्डपंपों को ठीक कराने और पिछले आठ माह से घरेलू कनेक्शन के लिए डिमाण्ड राशि जमा करा चुकने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाने की जानकारी विधायक को दी।
       इस पर विधायक ने पानी और बिजली से संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए कि इन मामलों में तत्काल कार्यवाही कर ग्रामीणों को राहत पहुंचायें। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य शिवदानसिंह नेडान तथा अन्य ग्रामीण समाजसेवी भी थे।
       मदासर क्षेत्र में पानी के टांकों तक पाईप लाईन जोड़ने का आग्रह ग्रामीणों ने किया। इस पर अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द ऎसा किए जाने के निर्देश दिए।


गुजरात के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा आपदाओं से बचने की जानकारी दी गई
   

जैसलमेर, 25 दिसम्बर/ गुजरात राज्य की राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) की छठी बटालियन द्वारा जैसलमेर शहर स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  मंगलवार को विद्यालयी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयी परिवार तथा जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को आपदा आधारित जन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्राकृतिक एवं अन्य आपदाओं से बचाव के तरीकों एवं प्राथमिक उपचारों की जानकारी दी गई।
   प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी ने बताया कि इस आपदा बचाव कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना के समय रक्त स्राव को प्रभावी ढंग से रोकनेसांप के काटे जाने परनुकीली वस्तु के लगने परबाढ़आग और भूकम्प  के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यक्रम के के बारे में बल के जाबांज जवानों द्वारा बेहतर जानकारी प्रदान की गई।
   इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर सक्रिय योगदान दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से लेखाकार जगदीश खत्री एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। आपदा प्रबंधन एवं बचाव के कार्यक्रमों के प्रति लोगों की बहुत ही अच्छी रुचि देखी गयी।

जैसलमेर तहसील में डिजीटल जमाबंदी का शुभारंभ
       
जैसलमेर, 25 दिसम्बर/जैसलमेर तहसील में डिजीटल जमाबंदी का शुभांरभ सोमवार को किया गया जिसके अन्तर्गत जैसलमेर तहसील के नागरिक सेवा केन्द्रों एवं ई-मित्र केन्द्रों को जिला कलक्ट्री परिसर में स्थित डीआरडी हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
       इस कार्यक्रम के अन्तर्गत वक्रांगी के जिला समन्वयक संजय छंगाणी एवं ई-मित्र सोसायटी के सूचना सहायक विनोद छंगाणी ने सभी वीएलई को जमाबंदी सम्बंधी तकनीक का प्रशिक्षण दिया। इस से पूर्व जमाबंदी की सेवाएँ स्थानीय साईबर कियोस्क द्वारा दी जाती थीं। अब यह सेवा केवल ई-मित्र एवं नागरिक सेवा केन्द्रों द्वारा ही प्रदान की जायेगी। इस सेवा के लिए प्रति पेज 30 रुपये निर्धारित किये गये हैं। प्रशिक्षण में जमाबंदी के लिए  नागरिकों में जागरूकता पर जोर दिया गया और कहा गया कि इसका लाभ लेने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। इस प्रशिक्षण में 11 कियोस्क संचालकों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें