शनिवार, 29 दिसंबर 2012

खास रिपोर्ट बाड़मेर सांसद के साढ़े तीन साल कोरा कागज़

खास रिपोर्ट 

बाड़मेर सांसद के साढ़े तीन साल कोरा कागज़


विकास और जनता से दूर रहे


बाड़मेर कभी विश्व के सबसे बड़े रहे संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के वर्तमान सांसद हरीश चौधरी के कार्यकाल के लगभग साढे तीन साल पूर्ण हो गए .इस साढ़े तीन सालो में सांसद द्वारा बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए कोई ख़ास विकास कार्य कराये गए हो ऐसा कोई उदाहरण सामने नहीं आये .बाड़मेर में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बाड़मेर यात्रा को छोड़ दिया जाए तो कोई खास उपलब्धि नहीं रही ,

थार एक्सप्रेस का ठहराव बाड़मेर में नहीं 

सांसद ने चुनाव के समय जो घोशनाए जनता के सामने की उसमे कोई पूरी नहीं हुई .एक एक घोषणा की समीक्षा .सांसद ने भारत पाकिस्तान के मध्य चल्तेवाली थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव की घोषणा की थी ,राज्य और केंद्र में सांसद के पार्टी की सराकारे होने तथा कड़ी से कड़ी जुडी होने के बावजूद थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव को लेकर कोई अंतिम निर्णय अब तक नहीं हुआ .सांसद द्वारा बाड़मेर जिले को मीठा पानी एक साल में उपलब्ध करने की घोषणा की गयी थी .मौजूदा वक़्त में वसुंधरा राजे कार्यकाल की स्वीकृत चार बड़ी योजनाओ पर काम चल रहा हें ,
 
 एन एच  पन्द्र के पशिमी क्षेत्र में पाक नागरिको को आने की छूट नहीं 

बाड़मेर में एन एच  पन्द्र के पश्चिम में पाकिस्तानी नागरिको की आवजवी पर लम्बे समय से प्रतिबन्ध लगा हुआ हें ,क्षेत्रीय  सांसद ने इस नियम में छोट दिलाने की घोषणा की थी ,चूँकि बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्रो में बसे नागरिको की बड़ी संख्या में पाकिस्तान में रिश्तेदारिया हें ,पाकिस्तान से उनके रिश्तेदार बाड़मेर आना चाहते हें मगर केंद्र सरकार के नियमो के चलते पाक नागरिको को बाड़मेर का वीजा नहीं मिलता .जिसके चलते उन्हें जोधपुर या अन्य शहरों में रुकना पड़ता हें ,सरहदी क्षेत्रो के निवासियों के लिए यह एक बहूत बड़ा मुद्दा था जिसका समाधान करने का वाद्फा सांसद ने किया था मगर वो आज भी पूरा नहीं हो पाया .

रिफायनरी अधरझूल में


बाड़मेर संसद द्वारा बाड़मेर में रिफायनरी लगाने का वादा किया गया था मगर उनका कार्यकाल साढ़े तीन साल का बीत जाने के बावजूद रिफायनरी लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये अलबता राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र से बार बार रिफायनरी लगाने की मांग जरुर कर रहे हें ,मगर आगामी दो साल तक रिफायनरी के लगने की कोई संभावना बाड़मेर में नहीं हें


राजीव गांधी विद्युतीकरण योजन पर लगा पलीता

बाड़मेर हर गाँव ढाणी को राजीव गांधी विद्युत् योजना में बिजली पहुँचाने का कार्य 2010 के अंत में पूरा होना था मगर योजना में चल रहे भरष्टाचार के कारन अभी योजना का काम पूरा नहीं हुआ ,स्याम जन प्रतिनिधि विभाग पर कनेक्सन के बदले पैसे लेने तथा प्राथमिकता ख़त्म करने के आरोप जिला परिषद् की बेथाको में लगा चुके हें


मीठे पानी की सौगात बाड़मेर दूर की कौड़ी
बाड़मेर की जनता की प्रखर समस्या पेयजल की थी जिसे ना तो राज्य सरकार पूरा कर पी न ही केंद्र सरकार बाड़मेर लिफ्ट केनाल की अद्शिरी योजना का उद्घाटन सिर्फ क्रेडिट के लिए कराया वरना इस योजना में नब्बे फीसदी कार्य अधूरा पडा हें ,सम्बंधित विभाग का भी दावा हें की इस योजना का काम अभी प्रथम चरण को पूरा करने में तीन साल का समय लगेगा ,बाड़मेर शहर को मीठा पानी देना शुरू किया था वो जल्दी विभाग की पुरानी योजना से जोड़कर ,जबकि लिफ्ट केनाल का कार्य शहर में नब्बे फीसदी बाकी हें ,बाड़मेर जैसलमेर के बीच करीब सात सौ गाँवो को इस योजना से जोड़ना था मगर एक भी गाँव इस योजना से नहीं जुदा .

उम्मेद सागर धवा समदडी पेयजल योजना आज भी अधूरी


इस योजना के लिए गत भाजपा की वसुंधरा राजे की द्सरकार ने बजट दिया था उसके बाद से इस योजना का काम थप पडा हें एक भी गाँव लाभान्वित नहीं यही हाल पोकरण फलसुंड पेयजल योजना का हें ,

डी एन पी क्षेत्र को कोई राहत नहीं

बाड़मेर जैसलमेर जिलो के पाकिस्तान के सरहद पर बसे लगभग 55 गाँव राष्ट्रीय मरू उद्यान की जड़ में आने से पिछले कई सालो से विकास से वंचित हें ,इस क्षेत्र को डी एन पी से मुक्त करने और विकास कार्य करने का दावा खोखला साबित हुआ ,आज भी इस क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा ग्रामीणों को कोई राहत नहीं .

शहरी विकास गौरव गोयल के खाते में 

बाड़मेर शहर में विकास के कई कार्य चल रहे हें .रेलवे ओवेरब्रिज का काम अभी काफी अधीरा हें जहां अन्य प्रान्तों में ब्रज का कार्य छह माह में पूरा कर लिया जाता हें वहीं बाड़मेर में गत तीन सालो से कछुआ चाल से चल रहा हें ,इस योजना के अलावा शहर में आधुनिक बस स्टैंड ,म्यूजिकल फाउन्डेसन ,जोगिंग ग्राउंड ,मररिगे गार्डन जैसी योजनाओ पर काम चल रहा हें यह सरे काम तत्कालीन जिला कलेक्टर गौरव गोयल के खाते में जाते हें

बाड़मेर कांडला रेलवे सर्वे

बाड़मेर कांडला रेलवे लाइन के सर्वे काम तत्कालीन सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के कार्यकाल में संपन हो गया था ,इस योजना का काम इससे आगे नहीं बढ़ा ,


सांसद राशि का उपयोग पूर्ण नहीं

क्षेत्रीय सांसद निधि कोष की राशि का भी उपयोग आम जनता के काम नहीं आया .यह बजट कुछ ख़ास लोगो तक सिमट कर रह गया .


संसद में पैरवी
क्षेत्री सांसद द्वारा संसद में बहस में भाग लेने तथानिजी विधयेक प्रस्तुत करने मे भी फिसड्डी साबित हुए उनके द्वारा छियासी फीसदी उपस्थिति के बावजूद मात्र सेंतालिस बहसों में ही भाग लिया जबकि एक भी निजी विधेयक प्रस्तुत नहीं कर पाए अलबता प्रश्न पूछने में उनका प्रदर्श बेहतर रहा उन्होंने अपने कार्यकाल में संसद में चार सौ तिरानवे प्रश्न पूछे .


MP name
State
Constituency
Political party
Debates
PMB
Questions
Attend
ance
Arjun Ram Meghwal
Rajasthan
Bikaner
Bharatiya Janata Party
345
20
543
99%
Ratan Singh
Rajasthan
Bharatpur
Indian National Congress
46
0
132
96%
Mahesh Joshi
Rajasthan
Jaipur
Indian National Congress
10
0
307
95%
Sheesh Ram Ola
Rajasthan
Jhunjhunu
Indian National Congress
5
0
9
95%
Ram Singh Kaswan
Rajasthan
Churu
Bharatiya Janata Party
61
0
241
93%
Khiladi Lal Bairwa
Rajasthan
Karauli-Dholpur
Indian National Congress
19
0
126
93%
Jyoti Mirdha
Rajasthan
Nagaur
Indian National Congress
26
0
58
93%
Kirodilal Meena
Rajasthan
Dausa
Independent
39
0
489
92%
Badri Ram Jakhar
Rajasthan
Pali
Indian National Congress
17
0
379
89%
Bharat Ram Meghwal
Rajasthan
Ganganagar
Indian National Congress
13
0
159
89%
Gopal Singh Shekhawat
Rajasthan
Rajsamand
Indian National Congress
15
0
87
89%
Girija Vyas
Rajasthan
Chittorgarh
Indian National Congress
19
0
16
89%
Ijyaraj Singh
Rajasthan
Kota
Indian National Congress
31
0
418
87%
Harish Choudhary
Rajasthan
Barmer
Indian National Congress
47
0
493
86%
Raghuvir Singh Meena
Rajasthan
Udaipur
Indian National Congress
9
0
108
81%
Dushyant Singh
Rajasthan
Jhalawar-Baran
Bharatiya Janata Party
28
0
321
79%
Devji Patel
Rajasthan
Jalore
Bharatiya Janata Party
79
0
310
79%
Tarachand Bhagora
Rajasthan
Banswara
Indian National Congress
3
0
223
78%









पिता कर रहा था बेटी का यौन शोषण

पिता कर रहा था बेटी का यौन शोषण
जयपुर। बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को जयपुर के रामगंज के वहशी पिता ने बदनाम कर दिया। 13 साल की बेटी के साथ वह चाकू की नोक पर एक माह तक दुष्कर्म करता रहा। बेटी से यह सुनने पर मां पति को डंडे से पीटते हुए बेटे-बेटियों के सहयोग से घसीटती हुई थाने ले आई। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पीडिता 7 भाई-बहनों में दूसरे नंबर की है।

अम्मी को बताया दर्द
शुक्रवार सुबह बालिका की मां जगी तो उसे कमरे में सुबकते देखा। अम्मी ने भरोसे में ले पूछा तो बालिका ने पूरी बात बताई।

किशोरी से दुष्कर्म,जीजा गिरफ्तार

किशोरी से दुष्कर्म,जीजा गिरफ्तार
कोटा। शहर की दुर्गा बस्ती निवासी एक 14 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ उसी के जीजा ने दुष्कर्म कर दिया। इसी बस्ती में रहने वाला अभियुक्त उसके घर आता-जाता रहता था और पिछले छह माह से उसे अकेले पाकर ज्यादती कर रहा था। मामला शुक्रवार को सामने आया और पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया।
जवाहर नगर के उप निरीक्षक भवानीराम ने बताया कि किशोरी का पिता मछली ठेकेदार के पास और दोनों भाई होटल पर काम करते हैं।

उसकी मां भी मंदबुद्धि है, जो पश्चिम बंगाल स्थित इनके पैतृक गांव में रहती हैं। करीब छह माह पहले रात करीब 11 बजे उसके ताऊ की बेटी का दामाद देवकुमार मंडल [45] आया और उसे घर में अकेले पाकर उसकेसाथ ज्यादती की। इसके बाद तीन-चार बार वह इसी तरह उसके घर आया और पीडिता से दुष्कर्म किया। अभियुक्त की हरकतें लगातार बढ़ने लगी तो पीडिता ने दो दिन पहले ही पड़ोसन को आपबीती बताई। शुक्रवार को जब अभियुक्त आया तो पड़ोसन व मोहल्लेवासियों ने उसे कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

जान से मारने की धमकी
पीडिता ने पुलिस को दिए बयानों के मुताबिक, अभियुक्त ने उससे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके चलते वह अरसे से चुप रही। पिता से उसे डर लगा, इसलिए पड़ोसन को सारी घटना बताई। बाद में पड़ोसन ने ही पिता को सारा वाकया बताया।

बाड़मेर गेंग रेप .....बहतर घंटो में चार्जशीट पेश करने की कोशिश

बाड़मेर गेंग रेप .....बहतर घंटो में चार्जशीट पेश करने की कोशिश 

पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए बनाई विशेष  समिति .


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शुक्रवार को घटित गेंग रेप मामले को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण की चार्जशीट बहतर घंटे में न्यायलय में पेश करने की दिशा में अहम् कदम उठाते हुए इस काण्ड की जांच के लिए विशेष दल का गठन कर प्रकरण के सबूत जल्द इकट्ठा करने के आदेश दिए हें ,इस दिशा में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने घटना के दर्ज होने के तुरंत बाद घटना स्थल का मौका मुआना किया तथा पीडिता ,उनके परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना की स्वयं ने जानकारी ली ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की सामूहिक बलात्कार के इस मामले को गंभीरता से लिया हें ,पुरे प्रकरण की जांच विशेष दल को सुपुर्द की हें ताकि बहतर घंटो में न्यायलय में चार्जशीट पेश कर सके .बाड़मेर में यह पहला अवसर होगा जब सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोप पात्र बहतर घंटो में न्यायलय में पेश होंगे .इसी बीच पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हें ,

--

दो जनवरी से पटरी पर दौड़ेगी पाली-टू-दिल्ली ट्रेन!


दो जनवरी से पटरी पर दौड़ेगी पाली-टू-दिल्ली ट्रेन! 

नई ट्रेन की रवानगी भगत की कोठी से एक-दो दिन में पहुंचेंगे रैक 

पाली से जयपुर व दिल्ली के लिए सीधी रेल का पालीवासियों का सपना नववर्ष में पूरा हो सकता है। रेलवे बजट में मंजूर रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को 2 जनवरी को जोधपुर में सीएम व रेल राज्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि रेलवे के अधिकारियों के पास अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम तो नहीं पहुंचा है, लेकिन इसको लेकर तैयारियां जरूर शुरू कर दी गई हैं। 



 पाली



जोधपुर से पाली होते हुए दिल्ली के रास्ते काठगोदाम के लिए रेल बजट में मंजूर की नई ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस दो जनवरी से ट्रैक पर दौडऩे लगेगी। रेलवे अफसरों के पास ट्रेन शुरू करने का अधिकृत कार्यक्रम तो नहीं पहुंचा ंहै, मगर विभागीय अधिकारी दबे स्वर में इसकी पुष्टि करते हुए तैयारियों में लगे हुए हैं। भगत की कोठी, जोधपुर से पाली होकर नई दिल्ली होते हुए काठगोदाम (उत्तराखंड) तक जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व रेल राज्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। उनके आने की सूचना तो मिल गई है, मगर पूरा कार्यक्रम आधिकारिक रूप से नहीं पहुंचा है। अगर 2 जनवरी को ट्रेन शुरू हो गई तो पाली में यह ट्रेन सुबह 7.30 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। रानीखेत एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली ट्रेन के रैक एक-दो दिन में जोधपुर पहुंच जाएंगे। हालांकि इस ट्रेन की समय सारणी को रेलवे मंडल ने अंतिम रूप दे दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार हर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनने वाली पाली-टू-दिल्ली ट्रेन को लेकर शहरवासी बरसों से इंतजार कर रहे थे। इसे लेकर कई बार आंदोलन भी हुए तथा जनप्रतिनिधियों को भी इस मामले में नागरिकों की काफी खरी-खोटी सुननी पड़ती थी। लगातार मांग तथा प्रयास के बाद रेल बजट में इस ट्रेन की मंजूरी दे दी गई थी। नई दिल्ली से लेकर रानीखेत तक चलने वाली इस ट्रेन को रेल बजट में विस्तार देते हुए जोधपुर से पाली होते हुए काठगोदाम तक चलाने को मंजूरी दी थी। ट्रेन को ट्रैक पर लाने के लिए पिछले आठ महीने से प्रयास चल रहे थे। चार महीने पहले ही यह ट्रेन चलानी थी, मगर सांसद बद्रीराम जाखड़ इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को बुलाना चाहते थे, मगर उनको टाइम नहीं मिलने के चलते यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद करीब एक महीने के लिए रेल मंत्री बने सीपी जोशी को भी आमंत्रण भेजा था, उनसे वापस रेल मंत्रालय का प्रभार वापस लेने के बाद से इस ट्रेन को चलाने में लेटलतीफी हो रही थी। बताया जाता है कि अब 2 जनवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का मुहूर्त निकाल दिया गया है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ते गाडिय़ों के दबाव के चलते कुछ ट्रेनों को राईकाबाग व भगत की कोठी स्टेशन से चलाने की कवायद चल रही है। सुबह व शाम को ट्रेनों का दबाव अधिक होने से प्लेटफॉर्म खाली नहीं मिलता है। ऐसे में अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों को उपनगरीय स्टेशनों पर घंटों खड़े रहकर प्लेटफार्म खाली होने का इंतजार करना पड़ता है।

रेलवे मंडल ने ट्रेन को शुरू करने से काफी पहले ही जोधपुर में ट्रेन के लिए रैक भिजवा दिए थे। काफी दिनों तक रैक जोधपुर की भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ही पड़े रहे। आखिर में ट्रेन शुरू नहीं होने से यह रैक वापस दिल्ली मंगवा लिए। अब रैक वापस मंगवाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि रानी खेत एक्सप्रेस के लिए रैक एक-दो दिन में जोधपुर पहुंच जाएंगे।

अजमेर का समय दोपहर 1:30-1:40 ट्रेन नंबर 15014 रानीखेत एक्प्रेस रोजाना रात्रि 8.40 बजे रवाना होकर हल्दानी 8:56, लाल कुआं 9:30, हल्दी रोड 9:50, रूद्रपुर 10:06, बिलासपुर रोड रात्रि 10:25, रामपुर 11:15, मुरादाबाद 11:55, हापुड़ 1:55, गाजियाबाद 3:05, साहिबाबाद 3:15, दिल्ली 3:55, सराय रोहिल्ला 4:56, दिलली केंट सुबह 5:16, गुडगांव 5:33, रेवाड़ी 6:50, अलवर 7:52, जयपुर दोपहर 11 बजे, किशनगढ़ 12:41, अजमेर दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी। अजमेर से 1:40 बजे रवाना होकर मारवाड़ 4:05 बजे, पाली 4:50 एवं भगत की कोठी सायं 6:30 बजे पहुंचेगी। वहीं जोधपुर से यह ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होगी तथा पाली में सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी।

मध्यप्रदेश के सीएम स्थापत्य कला से अभिभूत




मध्यप्रदेश के सीएम स्थापत्य कला से अभिभूत
सीएम शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार सुबह जैसलमेर पहुंचे और पटवा हवेली व सोनार दुर्ग का भ्रमण किया राजनीति के संबंध में बातचीत करने से इंकार किया 

जैसलमेर  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को सुबह जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से पहुंचे। यहां से वे सीधे ही सूर्यागढ़ गए, जहां उन्हें गार्ड ऑनर देने के बाद उनका भावभीना स्वागत किया गया। उनके साथ उनकी पत्नी व पुत्र भी आए हैं। सूत्रों के अनुसार वे राजस्थान का भ्रमण करने आए हैं, पहले जैसलमेर और बाद में माउंट आबू जाएंगे। जैसलमेर पहुंचने पर उन्होंने शुक्रवार को पटवा हवेली, सोनार दुर्ग और शाम को कन्नोई के धोरों पर केमल सफारी का लुत्फ उठाया। शनिवार को वे तनोट माता के दर्शन करने जाएंगे और बॉर्डर भी देखेंगे। 

वाह क्या पटवा हवेली है : सूर्यागढ़ में लंच करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान अपने परिवार सहित शहर स्थित पटवों की हवेलियां देखने पहुंचे। वे हवेलियों की नक्काशीदार कला को देखकर अभिभूत हो उठे। गाइड के रूप में नवनीत व्यास ने उन्हें पटवा हवेलियों के इतिहास के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने पहले बाहर से और बाद में हवेलियों का अंदर से अवलोकन किया।

सोनार दुर्ग को बाहर से ही देखा : जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के भ्रमण में सोनार दुर्ग को देखने को प्लान नहीं था। स्थानीय विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उन्होंने सोनार दुर्ग को देखने का मन बनाया। पटवा हवेली के बाद वे सोनार दुर्ग पहुंचे जहां अखे प्रोल में काफिला को रोककर सीएम चौहान अपने परिवार सहित पैदल ही दुर्ग की घाटी पर चढ़े। दशहरा चौक में रानी महल को बाहर से निहारा और जैसलमेर की अद्भुत स्थापत्य कला की प्रशंसा की।

राजनीति पर बात नहीं करूंगा : सूर्यागढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया से बात करने से पहले स्पष्ट कर दिया कि वे राजनीति के संबंध में कुछ भी बात नहीं करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेगिस्तान के कण कण में वीरता है।

यह सूर्यवीरों की भूमि है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व के दौरान पोकरण में परमाणु परीक्षण भी किए गए थे। तनोट माता का चमत्कारिक मंदिर है। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से जैसलमेर को देखने की लालसा थी, इसलिए यहां आए हैं। इसके बाद जैसे ही उनसे 2014 के चुनाव के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव को छोड़ छाड़ कर यहां आया हूं, इसलिए इस संबंध में कुछ नहीं कहूंगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री चौहान के सूर्यागढ़ पहुंचने पर भाजपा विधायक छोटू सिंह भाटी तथा वरिष्ठ नेता शैतानसिंह राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान ने भाजपा विधायक से जैसलमेर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, भगवानदास गोपा, युवा नेता कंवराजसिंह चौहान, भंवरसिंह, दलपत मेघवाल, नवल चौहान, सवाईसिंह, आम सिंह आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे। दुर्ग की अखे प्रोल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व जैसलमेर के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

ट्रेलर-जीप भिडंत में 2 मरे, 11 घायल


ट्रेलर-जीप भिडंत में 2 मरे, 11 घायल 

बाड़मेर जिले के   बालोतरा-बाड़मेर राजमार्ग पर कलावा सरहद में एक टे्रलर व जीप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई, वहीं दोनों वाहनों में सवार ११ जने घायल हो गए। घायलों को स्थानीय नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 5 जनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। सूचना पाकर पचपदरा व बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। बालोतरा डीएसपी रामेश्वरलाल के अनुसार शुक्रवार शाम करीब ६.४५ बजे ट्रेलर नंबर आरजे ०७ जीए ५६९१ बाड़मेर से बालोतरा की ओर आ रहा था। कालेवा सरहद में सामने से जा रही जीप नंबर आरजे 16 सी २३८८ की टे्रलर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में जीप आगे से पूरी तरह पिचक गई। जीप में सवार गौतमचंद (३५) पुत्र चंदाराम गर्ग निवासी बोरावास व शकुर (२५) पुत्र इब्राहिम तेली निवासी गोल जीप में बुरी तरह फंस गए। करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना में खेतसिंह पुत्र खीमसिंह, शाहरुख पुत्र नसीर खां, इस्माइल पुत्र नसीर खां, खेतसिंह पुत्र मांगुसिंह राजपूत, वीकाराम पुत्र मांगुसिंह, गोकलराम पुत्र दानाराम मेघवाल, रज्जाक पुत्र बाबू खां, मलसिंह पुत्र रिड़मलसिंह सभी निवासी गोल व अनवर खां पुत्र मेहबूब खां मोयला निवासी बागुंडी, पपु खां पुत्र मालाराम ढोली व पीरु खां पुत्र रमजान खां मिराची निवासी बोरावास घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों की मदद से राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. मदनलाल खारवाल, डॉ. सुरेंद्र पटेल, डॉ. नरेंद्र चौधरी व मेलनर्स आईदानाराम, प्रकाश व मुकेश ने गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर घायल खेतसिंह, खीमसिंह, शाहरुख, गोकलराम, अनवर खां व मलसिंह को जोधपुर रेफर किया।

अस्पताल में उमड़ी भीड़, लोगों का दिल दहला: दुर्घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंभीर रूप से घायल बच्चों को कहराते देख लोगों के कलेजे कांप उठे। सूचना मिलने पर पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, बालोतरा डिप्टी रामेश्वरलाल मेघवाल, बालोतरा सीआई कैलाशचंद्र मीणा, एएसआई शंकरसिंह राजपुरोहित व भंवरसिंह तथा पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंचे।

जोधपुर.8 युवक, 5 युवतियां, फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी!

जोधपुर.पाली रोड पर मोगड़ा क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस पर रेव पार्टी मना रहे आठ युवक और पांच युवतियों को पुलिस ने देर रात 11:30 बजे गिरफ्तार किया।
एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन ने बताया कि स्पेशल टीम के सदस्य चंचल प्रकाश शर्मा, पुनीत त्यागी को इसकी सूचना मिली थी कि पाली रोड पर मोगड़ा के निकट मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर भीतर स्थित वेदांता फार्म में नितिन नामक शख्स के यहां रेव पार्टी चल रही है।

पुख्ता जानकारी के बाद लूणी थानाधिकारी नितिन दवे के साथ पुलिस टीम ने मोगड़ा क्षेत्र में इस फार्म हाउस पर दबिश दी। फार्म हाउस सरस्वती नगर निवासी नितिन अरोड़ा का है। पार्टी में पकड़ी गई युवतियां न्यू ईयर पार्टी तक शहर के अलग-अलग इलाकों में भी जाने की तैयारी में थीं।

पांच युवक जोधपुर के, पांचों युवतियां बाहरी

नितिन अरोड़ा के फार्म हाउस पर दबिश में पुलिस को युधिष्ठिर खत्री, नाथूसिंह, सुरेशचंद्र कलाल, आशीष खत्री, अशोक अरोड़ा, बंटी, सुनील व बलदेव के साथ लुधियाना, दार्जिलिंग व दिल्ली से आई 5 युवतियां मिली। पुलिस ने तलाशी में यहां से बीयर, शराब की बोतलें, सिगरेट सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

सुरक्षा के भी थे पूरे इंतजाम

रेव पार्टी आयोजकों ने सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम कर रखे थे। चारदीवारी के भीतर दो कुत्ते भी छोड़ रखे थे। पार्टी चरम पर थी। तभी पुलिस पहुंच गई। आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियों के पास भागने का तब कोई रास्ता नहीं था।

पाल रोड पर भी पकड़ी गई थी रेव पार्टी

जोधपुर में करीब चार वर्ष पहले बोरानाडा क्षेत्र में भी एक क्लब पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।


रेव पार्टी यानी..

एक ही ग्रुप के लोगों द्वारा एकांत स्थान पर पार्टी का आयोजन किया जाता है। इसकी सूचना भी कोड वर्ड में दी जाती है। रेव पार्टी स्थल पर डीजे पर हाई बीट म्यूजिक, लेजर व डिस्को लाइट, स्मोक मशीन के धुएं के बीच पार्टीसिपेंट नशे में डांस करते हैं। यह नशा शराब, स्मैक, ड्रग्स व नशीली गोलियों सभी तरह का होता है।

दिल्ली गैंगरेप पीड़ित लड़की की सिंगापुर के अस्पताल में मौत



सिंगापुर। दिल्ली में 12 दिन पहले सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी लड़की जिंदगी की जंग हार गई है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में रात सवा दो बजे उसकी मौत हो गई। दिल्ली में इलाज के दौरान लड़की होश में थी और परिवारवालों से बात भी कर रही थी लेकिन अचानक गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे सिंगापुर भेजा गया था जहां बीती रात उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
दिल्ली गैंगरेप पीड़ित लड़की की सिंगापुर के अस्पताल में मौत

लड़की की मौत की खबर से पूरा देश सदमे में है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे लड़की का पार्थिव शरीर भारत लाया जा रहा है। जिसके बाद कल उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।मालूम हो कि गैंगरेप पीड़ित छात्रा को 27 दिसंबर की सुबह माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तभी से उसकी हालत नाजुक थी। अस्पताल के 8 डॉक्टरों की टीम उसे जिंदा रखने की कोशिशें कर रहे थे लेकिन दो दिन तक चली उनकी कोशिशें भी लड़की की नहीं बचा सकीं।।



अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है लड़की के शरीर और दिमाग में बेहद गंभीर चोटें थीं लेकिन उसकी इच्छाशक्ति ने उसे जिंदा रखा और वो तमाम मुश्किलों के बावजूद बहादुरी से जिंदगी के लिए लड़ी मगर वो जीत नहीं पाई।

असल में लड़की की जिंदगी को खतरे के बारे में डॉक्टरों ने शुक्रवार रात ही आगाह कर दिया था और कहा था कि पीड़ित के कई अंगों ने एकसाथ काम करना बंद कर दिया था। लड़की की इस हालत की जानकारी उसके परिवार को दे दी गई थी। सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग भी परिवार के साथ खड़ा रहा।

लड़की की हालत पर भारत सरकार की नजरें लगातार बनी थीं। यहां तक कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी लड़की की सेहत को लेकर चिंता जताई थी। पीडित लड़की की जिंदगी बचाने के लिए भारत के साथ साथ सिंगापुर में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर दुआएं मांगीं थीं और बड़ी तादाद में लोगों ने इलाज में मदद देने की पेशकश की थी मगर सब बेकार। आखिर 12 दिन तक चली जंग में जिंदगी मौत से हार गई।

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

उपाध्याय प्रवर का नगर प्रवेश 6 को


उपाध्याय प्रवर का नगर प्रवेश 6 को 

साध्वी विद्युत प्रभा का नगर प्रवेश आज 

बाड़मेर 28 दिसम्बर। उपाध्याय प्रवर मणिप्रभसागर म.सा. आदि गुरूभगवन्तो को नगर प्रवेश 6 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगा। कुशलवाटिका े प्रचार मंत्री खेतमल तातेड़ ने बताया कि उपाध्याय प्रवर मुम्बई चार्तुमास पूर्ण कर उग्र विहार करते हुए 6 जनवरी को प्रातः बाड़मेर में नगर प्रवेश करेगें। तातेड़ ने बताया कि उपाध्याय प्रवर की प्रवेश की शोभायात्रा जैन भोजन शाला से प्रारम्भ होकर शहर े मुख्य मागोर से होती हुई आराधना भवन पहुंचेगी। जहां पर शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी। वहां पर उपाध्याय प्रवर का मांगलिक प्रवचन एवं मंगलाचरण होगा। सोमवार को प्रातः विहार कर कुशलवाटिका पहुंचेगें। तातेड़ े अनुसार 9 जनवरी को होने वाले जाजम मुर्हुत में निश्रा प्रदान करेगें। जाजम मुर्हुत 9 जनवरी को प्रातः 9 बजे कुशलवाटिका में आयोजित होगा जिसमें विभिन्न बोलियों े चढावे बोले जायेगें। 

साध्वी विद्युत प्रभा का नगर प्रवेश आज - आगामी 13 रवरी को होने वाली प्रतिष्ठा को लेकर साध्वी डॉ विधुत प्रभा का भव्य नगर प्रवेश 29 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे होगा। प्रचार मंत्री खेतमल तातेड़ ने बताया कि साध्वीवर्या का दिन का प्रवास आराधना भवन होगा बाद में वो कुशल वाटिका की ओर प्रस्थान कर जायेगे।

गेंग रेप के आरोपियों का वाहन पलटी खाया ...घायल हुए आरोपी





गेंग रेप के आरोपियों का वाहन पलटी  खाया ...घायल हुए आरोपी 

राजस्थान के बाडमेर में किशोरी के साथ गैंग रेप मामले में तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में गुरुवार रात तीन दरिंदों ने जागरण से अपनी मां के साथ घर लौट रही किशोरी को उठाकर जीप में डालकर सूनसान इलाकों में ले जाकर दुष्कर्म कर पटक कर भाग गए.ग्रामीणों को पता चलने पर उनका पीछा किया जिसके चलते आरोपियों का वाहन असंतुलित होकर पलती खा गया जिससे आरोपियों का गंभीर छोटे भी आई ,एक आरोपी की तो नाक भी कट गई जिसे उपचार के दौरान टाँके लगा दुरुस्त किया . पुलिस ने बताया की आरोपियों ने युवती के साथ दो अलग अलग जगहों पर दुष्कर्म किया .

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दुष्कर्म आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

बाडमेर के पुलिस अधीक्षकराहुल बारहट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना इलाके में घोनरी  नाडी की रहने वाली किशोरी अपनी मां के साथ जागरण के धार्मिक आयोजन के बाद घर लौट रही थी.

बोलरों में आये तीन आरोपियों मनोहर लाल,नरेन्द्र सिंह और सावलिया राम ने किशोरी को जबरदस्ती उठाकर बोलरों में डालकर सूनसान इलाके में ले जाकर कई बार अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया. आरोपी दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को जंगल में पटक कर भाग गए.

बारहट  ने बताया कि किशोरी ने अपने परिजन के साथ आज महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद त्वरित कार्रवाई कर मनोहर लाल और नरेन्द्र
सिंह को गिरफतार कर लिया है जबकि तीसरे सावलिया राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल संभावित ठिकानों पर भेजे हुए है.

उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा तक पढी पीडिता का मेडिकल मुआयना करवा कर 164 के तहत बयान दर्ज किये और 166 के बयान दर्ज करवाने के
लिए सम्बधित अदालत को आवेदन किया है.

पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर मनोहर लाल,नरेन्द्र सिंह और सावलिया राम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363,366ए,376 जी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

इंग्लिश मेम से हुआ देशी बाबू को प्यार, देश में आ रचा इतिहास!

आठ एलएनपी (श्रीगंगानगर).एक विवाह ऐसा भी। आठ एलएनपी में अनोखा विवाह समारोह। दूल्हा देशी तो दुलहन विदेशी। गांव में बुधवार को मानो दिवाली मनाई जा रही थी। हर ओर जश्न का माहौल। हो भी क्यों ना, अमेरिका के पोर्टलैंड शहर की विक्टोरिया रोजर्स अब विक्टोरिया बेनीवाल बनने जा रही थीं। गौरी मेम के हाथों में मेहंदी हो या स्टेज पर जयमाला।
PICS: इंग्लिश मेम से हुआ देशी बाबू को प्यार, देश में आ रचा इतिहास!
वर-वधू के परिजनों की मिलनी हो या फेरों के दौरान जूते छिपाई, सब रस्मों और परंपराओं में विक्टोरिया के परिजन डूबे नजर आए और इस अनोखे विवाह का गवाह बना पूरा गांव।

PICS: इंग्लिश मेम से हुआ देशी बाबू को प्यार, देश में आ रचा इतिहास!

समारोह की शुरुआत बुधवार सुबह हुई। सुबह गांव के लोगों को पता लगा कि उनकी होने वाली बहू गांव में अपने अस्थायी मायके आ रही है तो सब उसका स्वागत करने पहुंच गए। जैसे ही विक्टोरिया अपने परिजनों के साथ गांव में पहुंची, सब उसे आशीर्वाद देने उमड़ पड़े। विक्टोरिया ने पति जितेश बेनीवाल के साथ गांव की हर महिला को ‘नमस्ते’ कहा तो जवाब में ग्रामीणों ने भी उसके सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया।
फिर शुरू हुआ रस्मों का सिलसिला।

PICS: इंग्लिश मेम से हुआ देशी बाबू को प्यार, देश में आ रचा इतिहास!
महिलाओं के मंगल-गीतों के बीच पहले विक्टोरिया के हाथों-पैरों पर मेहंदी लगाई गई। इसके बाद वर पक्ष के यहां हल्दी-हाथ व भात की रस्म निभाई गई। सास-ससुर ने अपनी होने वाली बहू के लिए जयपुर से मंगाया लहंगा-चुनरी भी भेजा।जितेश व विक्टोरिया ने   बताया कि उनकी मुलाकात न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। वहीं दोस्ती और प्यार हुआ और दोनों परिवारों की सहमति के बाद वर्ष-2011 में अमेरिका में शादी हो गई।

राष्ट्रपति के रेफरेंस से मरू भूमि के किसानों को पर्याप्त पानी




नर्मदा सिंचाई परियोजना के लिये बकाया 522 करोड़ रू. की सहायता राशि शीघ्र जारी की जाए
राजस्थान के जल संसाधन मंत्राी श्री हेमाराम चौधरी ने केंद्र सरकार से राजस्थान की नर्मदा सिंचाई परियोजना की 522 करोड़ रू. की बकाया सहायता राशि और 13वें वित्त आयोग की 225 करोड़ रू. की राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है। श्री चौधरी शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्राी डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद की बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बोल रहे थे। बैठक में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्राी श्री हरीश रावत एवं राजस्थान के प्रमुख जल संसाधन सचिव श्री ओ.पी. सैनी सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। श्री चौधरी ने बताया कि प्रदेश के जालौर-बाड़मेर जिलों में नर्मदा सिंचाई परियोजना से 2.46 लाख हैक्टेयर कमाण्ड क्षेत्रा में दाबीय पद्धति (फव्वारा एवं बूंद-बूंद) से सिंचाई की जा रही है। देश में दाबीय पद्धति से सिंचाई करने की यह पहली परियोजना है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के मरू विकास परियोजना (डी.डी.पी.) क्षेत्रा को भी सूखा संभावित क्षेत्रा परियोजना (डी.पी.ए.पी.) के समान ही 90 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता वाली श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए। श्री चौधरी ने रावी व्यास के आधिक्य जल में से राजस्थान को आवंटित 8.6 मिलियन एकड़ फीट (एम.एफ.टी.) पानी में से राज्य के हिस्से का 0.6 मिलियन एकड़ फीट पानी जिसका उपयोग पंजाब द्वारा किया जा रहा है, उसे दिलवाने के लिए राष्ट्रपति के रेफरेंस से सर्वोच्च न्यायालय को भेजे गये मामले की नियमित सुनवाई करवा कर शीघ्र फैसला करवाने का केंद्र सरकार से आग्रह किया, ताकि मरू भूमि के किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार भाखड़ा-व्यास प्रबंधन मंडल में राजस्थान को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने का मामला उठाते हुए मंडल में सदस्यों की नियुक्ति रोटेशन के आधार पर करने की मांग रखी। साथ ही एक अतिरिक्त सदस्य के प्रावधान का आग्रह किया। उन्होंने राजस्थान को सिद्धमुख नोहर क्षेत्रा के लिए भाखड़ा मुख्य नहर के माध्यम से हरियाणा से राजस्थान को 0.17 एम.एफ.टी. पानी दिलवाने का अनुरोध किया। उन्होंने राज्य के चुरू और झुंझुनू जिलों में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए ताजेवाला हैडवर्क्स से राजस्थान के हिस्से का 1917 क्यूसेक जल हरियाणा से दिलवाने की मांग भी रखी। श्री चौधरी ने अन्तर्राज्यीय जल विवादों को निपटाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एक पृथक बैंच का गठन करने का सुझाव दिया ताकि वर्षो से लम्बित विवादित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा हो सके। जल संसाधन मंत्राी ने बताया कि राजस्थान में सतही एवं भूमिगत पानी की उपलब्धता न्यूनतम है। अतः प्रदेश की पेयजल संबंधी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान को विशिष्ट श्रेणी में रख कर विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को सम्पन्न हुई राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में इस मुद्दे को जोरदार ढ़ंग से उठाते हुए प्रदेश को 51 हजार करोड़ रू. का विशेष पैकेज देने का आग्रह किया है। श्री चौधरी ने कहा कि इस विशेष पेकेज के अन्तर्गत राज्य को प्रतिवर्ष 3045 करोड़ रू. की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाई जाए। श्री चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अपनी ’’जल-नीति’’ बनाकर इसे विगत फरवरी, 2010 में लागू कर दिया है। इसी प्रकार जल नियामक बिल भी राज्य विधान सभा में प्रस्तुत किया जा चुका है। श्री चौधरी ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय जल नीति में राजस्थान जैसे 66 प्रतिशत रेगिस्तान भू-भाग वाले प्रदेश को विशेष दर्जा देकर मदद करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पानी की कमी, विषम जलवायु, भू जल की खराब गुणवत्ता और मरूस्थलीय आदि परिस्थितियां प्रदेश को ’’विशेष श्रेणी’’ के राज्य में शामिल करने की दृष्टि से पर्याप्त हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जल नीति-2012 के प्रारूप में राजस्थान की जल नीति की तरह जल आंवटन के लिए मनुष्य और पशुधन को पेयजल, अन्य घरेलु उपयोगार्थ पानी, कृषि, ऊर्जा उत्पादन आदि प्राथमिकताओं को शामिल करने का सुझाव दिया। श्री चौधरी ने बैठक में राजस्थान में राजीव गांधी जल विकास एवं संरक्षण मिशन के अन्तर्गत करवाये जा रहे जल प्रबंधन कार्यो की विस्तृत जानकारी भी दी।

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें - गायत्री राठौड़


गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें - गायत्री राठौड़
मिशन निदेशक ने चिकित्साधिकारियों को दिए निर्देश
       जैसलमेर, 28 दिसंबर/एनआरएचएम की मिशन निदेशक श्रीमती गायत्री राठौड़ ने चिकित्साधिकारियों से कहा है कि वे मानवीय संवेदनओं के साथ काम करते हुए चिकित्सा संस्थानों को आम जन के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का केन्द्र बनाएं और जन-जन का अगाध विश्वास व दुआएं अर्जित करेंं।
मिशन निदेशक श्रीमती राठौड़ ने शुक्रवार को जैसलमेर में स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में जिले के चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
       मिशन निदेशक गायत्री राठौड़ ने चिकित्सा विभाग व एनआरएचएम के माध्यम से संचालित की जा रही योजनाओं की भौतिक एवं वितीय प्रगति की समीक्षा की एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसव को बढ़ानेटीकाकरण, परिवार कल्याण के लक्ष्याें को अर्जित करने तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करनेे के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया।
        उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली सेक्टर बैठकों में आवश्यक रूप से आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करने तथा पीसीटीएस साफ्टवेयर में एएनसीप्रसव व पूर्ण टीकाकरण की आन लाईन शत प्रतिशत लाईन लिस्टिंग करवाने एवं चिकित्सा संस्थानों के भवनों की नियमित व उचित साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए । इसके साथ ही मिशन निदेशक ने कुपोषण निवारण के लिए चिह्नित कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल में स्थित एमटीसी पर रैफर करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।
             इस अवसर पर परियोजना निदेशक परिवार कल्याणजयपुर डॉ. वी.के. आत्रेतकनीकी सलाहकार एनआरएचएमडॉ. अवतार सिंह दुआडॉ. जलालकमलेश बंसल,प्रमुख चिकित्सा अधिकारीडॉ. डी.डी. खींची,  जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.बुनकर भी उपस्थित थे।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनन्द गोपाल पुरोहित द्वारा बैठक में जिले में वर्ष 2012-13 में माह नवम्बर 2012 तक विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के अंतर्गत अर्जित की गई उपलब्धियों से अवगत करवाया गया । 
---000---
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा 31 दिसंबर से जनवरी तक जैसलमेर दौरे पर
       जैसलमेर, 28 दिसंबर/परिवार कल्याणआयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राज्यमंत्री डॉ. शर्मा 31 दिसंबर को प्रातः 8 बजे पोकरण पहुंचेंगे। डॉ. शर्मा 31 दिसंबर को प्रातः 11.15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में सोनोग्राफी मशीन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद डॉ. शर्मा पौने दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में एंबुलेंस के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।  शाम पौने पांच बजे जैसलमेर पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
       जिला कलक्टर ने बताया कि अगले दिन एक जनवरी को प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में एंबुलेंस लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 12.25बजे जैसलमेर स्वास्थ्य भवन में फ्लोरोसिस कार्यशाला का अवलोकन करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
       रात्रि विश्राम वे सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन 2 जनवरी को प्रातः 7.30 बजे डॉ. शर्मा जैसलमेर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्वाइनफ्लू को लेकर विभाग हाई अलर्ट, ग्रामीणों को जांच कर दवा दी



सवाऊ मूलराज पहुंची जिलास्तरीय टीम

स्वाइनफ्लू को लेकर विभाग हाई अलर्ट, ग्रामीणों को जांच कर दवा दी

बाडमेर। बायतु क्षेत्र के गांव सवाऊ मूलराज में एक गर्भवती महिला के स्वाइनफ्लू पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक जिलास्तरीय टीम भाुक्रवार को गांव में पहुंची। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में पहुंची इस टीम ने ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवाएं दी। वहीं टीम द्वारा तीन मरीजों की पुनः जांच के लिए निर्दोित किया गया, जिस पर भाम को बायतु बीसीएमओ डॉ. एसके बिश्ट ने गांव पर जाकर जांच की। जिले मे सर्द मौसम के चलते विभाग की ओर से आमजन को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है और विभागीय कार्मिकों को हाई अलर्ट किया गया है।

काबिलेगौर है कि सवाऊ मूलराज गांव के कृपाराम के परिवार की गर्भवती महिला 29 वशीर्य चम्पादेवी पत्नी राजूराम को स्वाइनफ्लू पॉजिटिव पाया गया है, जिसका जोधपुर स्थित एमडीएम हॉस्पिटल में ईलाज जारी है। इसी परिवार की एक अन्य गर्भवती महिला का ईलाज के लिए जोधपुर ले जाते वक्त मृत्यु हो गई थी, लेकिन उसके स्वाइनफ्लू पॉजिटिव की पुश्टि नहीं हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस परिवार के 16 सदस्यों की गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु पर जांच की गई और सभी सदस्यों 108 एम्बुलेंस के जरिए वापिस गांव छोड़ा गया। यही नहीं इसके बाद विभागीय टीम परिवार से लगातार संपर्क में है और टेमीफ्लू दवा दी गई है। विभाग द्वारा अब तक करीब 46 लोगों को दवा दी जा चुकी है। भाुक्रवार को गांव सवाऊ मूलराज पहुंची टीम में सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, एपीडियोमोलोजिस्ट डॉ. मुको गर्ग, डॉ. मदन माली, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, एमएन द्वितीय दमाराम व रामलाल और एएनएम झिलमिल व रमो भामिल थीं। विभाग की स्थानीय टीम द्वारा बुधवार से ही गांव का दौरा कर दवा दी जा रही है।

बरतें एहतियात, रखें सावधानी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने आमजन से एहतियात बरतने की अपील की है। डॉ. सिंह के मुताबिक बुखार, खांसी एवं जुखाम आदि होने की स्थिति में तुरंत प्रभाव से नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि विोशकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के प्रति सावधानी बरतने की आवयकता है।