शनिवार, 29 दिसंबर 2012

खास रिपोर्ट बाड़मेर सांसद के साढ़े तीन साल कोरा कागज़

खास रिपोर्ट 

बाड़मेर सांसद के साढ़े तीन साल कोरा कागज़


विकास और जनता से दूर रहे


बाड़मेर कभी विश्व के सबसे बड़े रहे संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के वर्तमान सांसद हरीश चौधरी के कार्यकाल के लगभग साढे तीन साल पूर्ण हो गए .इस साढ़े तीन सालो में सांसद द्वारा बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए कोई ख़ास विकास कार्य कराये गए हो ऐसा कोई उदाहरण सामने नहीं आये .बाड़मेर में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बाड़मेर यात्रा को छोड़ दिया जाए तो कोई खास उपलब्धि नहीं रही ,

थार एक्सप्रेस का ठहराव बाड़मेर में नहीं 

सांसद ने चुनाव के समय जो घोशनाए जनता के सामने की उसमे कोई पूरी नहीं हुई .एक एक घोषणा की समीक्षा .सांसद ने भारत पाकिस्तान के मध्य चल्तेवाली थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव की घोषणा की थी ,राज्य और केंद्र में सांसद के पार्टी की सराकारे होने तथा कड़ी से कड़ी जुडी होने के बावजूद थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव को लेकर कोई अंतिम निर्णय अब तक नहीं हुआ .सांसद द्वारा बाड़मेर जिले को मीठा पानी एक साल में उपलब्ध करने की घोषणा की गयी थी .मौजूदा वक़्त में वसुंधरा राजे कार्यकाल की स्वीकृत चार बड़ी योजनाओ पर काम चल रहा हें ,
 
 एन एच  पन्द्र के पशिमी क्षेत्र में पाक नागरिको को आने की छूट नहीं 

बाड़मेर में एन एच  पन्द्र के पश्चिम में पाकिस्तानी नागरिको की आवजवी पर लम्बे समय से प्रतिबन्ध लगा हुआ हें ,क्षेत्रीय  सांसद ने इस नियम में छोट दिलाने की घोषणा की थी ,चूँकि बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्रो में बसे नागरिको की बड़ी संख्या में पाकिस्तान में रिश्तेदारिया हें ,पाकिस्तान से उनके रिश्तेदार बाड़मेर आना चाहते हें मगर केंद्र सरकार के नियमो के चलते पाक नागरिको को बाड़मेर का वीजा नहीं मिलता .जिसके चलते उन्हें जोधपुर या अन्य शहरों में रुकना पड़ता हें ,सरहदी क्षेत्रो के निवासियों के लिए यह एक बहूत बड़ा मुद्दा था जिसका समाधान करने का वाद्फा सांसद ने किया था मगर वो आज भी पूरा नहीं हो पाया .

रिफायनरी अधरझूल में


बाड़मेर संसद द्वारा बाड़मेर में रिफायनरी लगाने का वादा किया गया था मगर उनका कार्यकाल साढ़े तीन साल का बीत जाने के बावजूद रिफायनरी लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये अलबता राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र से बार बार रिफायनरी लगाने की मांग जरुर कर रहे हें ,मगर आगामी दो साल तक रिफायनरी के लगने की कोई संभावना बाड़मेर में नहीं हें


राजीव गांधी विद्युतीकरण योजन पर लगा पलीता

बाड़मेर हर गाँव ढाणी को राजीव गांधी विद्युत् योजना में बिजली पहुँचाने का कार्य 2010 के अंत में पूरा होना था मगर योजना में चल रहे भरष्टाचार के कारन अभी योजना का काम पूरा नहीं हुआ ,स्याम जन प्रतिनिधि विभाग पर कनेक्सन के बदले पैसे लेने तथा प्राथमिकता ख़त्म करने के आरोप जिला परिषद् की बेथाको में लगा चुके हें


मीठे पानी की सौगात बाड़मेर दूर की कौड़ी
बाड़मेर की जनता की प्रखर समस्या पेयजल की थी जिसे ना तो राज्य सरकार पूरा कर पी न ही केंद्र सरकार बाड़मेर लिफ्ट केनाल की अद्शिरी योजना का उद्घाटन सिर्फ क्रेडिट के लिए कराया वरना इस योजना में नब्बे फीसदी कार्य अधूरा पडा हें ,सम्बंधित विभाग का भी दावा हें की इस योजना का काम अभी प्रथम चरण को पूरा करने में तीन साल का समय लगेगा ,बाड़मेर शहर को मीठा पानी देना शुरू किया था वो जल्दी विभाग की पुरानी योजना से जोड़कर ,जबकि लिफ्ट केनाल का कार्य शहर में नब्बे फीसदी बाकी हें ,बाड़मेर जैसलमेर के बीच करीब सात सौ गाँवो को इस योजना से जोड़ना था मगर एक भी गाँव इस योजना से नहीं जुदा .

उम्मेद सागर धवा समदडी पेयजल योजना आज भी अधूरी


इस योजना के लिए गत भाजपा की वसुंधरा राजे की द्सरकार ने बजट दिया था उसके बाद से इस योजना का काम थप पडा हें एक भी गाँव लाभान्वित नहीं यही हाल पोकरण फलसुंड पेयजल योजना का हें ,

डी एन पी क्षेत्र को कोई राहत नहीं

बाड़मेर जैसलमेर जिलो के पाकिस्तान के सरहद पर बसे लगभग 55 गाँव राष्ट्रीय मरू उद्यान की जड़ में आने से पिछले कई सालो से विकास से वंचित हें ,इस क्षेत्र को डी एन पी से मुक्त करने और विकास कार्य करने का दावा खोखला साबित हुआ ,आज भी इस क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा ग्रामीणों को कोई राहत नहीं .

शहरी विकास गौरव गोयल के खाते में 

बाड़मेर शहर में विकास के कई कार्य चल रहे हें .रेलवे ओवेरब्रिज का काम अभी काफी अधीरा हें जहां अन्य प्रान्तों में ब्रज का कार्य छह माह में पूरा कर लिया जाता हें वहीं बाड़मेर में गत तीन सालो से कछुआ चाल से चल रहा हें ,इस योजना के अलावा शहर में आधुनिक बस स्टैंड ,म्यूजिकल फाउन्डेसन ,जोगिंग ग्राउंड ,मररिगे गार्डन जैसी योजनाओ पर काम चल रहा हें यह सरे काम तत्कालीन जिला कलेक्टर गौरव गोयल के खाते में जाते हें

बाड़मेर कांडला रेलवे सर्वे

बाड़मेर कांडला रेलवे लाइन के सर्वे काम तत्कालीन सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के कार्यकाल में संपन हो गया था ,इस योजना का काम इससे आगे नहीं बढ़ा ,


सांसद राशि का उपयोग पूर्ण नहीं

क्षेत्रीय सांसद निधि कोष की राशि का भी उपयोग आम जनता के काम नहीं आया .यह बजट कुछ ख़ास लोगो तक सिमट कर रह गया .


संसद में पैरवी
क्षेत्री सांसद द्वारा संसद में बहस में भाग लेने तथानिजी विधयेक प्रस्तुत करने मे भी फिसड्डी साबित हुए उनके द्वारा छियासी फीसदी उपस्थिति के बावजूद मात्र सेंतालिस बहसों में ही भाग लिया जबकि एक भी निजी विधेयक प्रस्तुत नहीं कर पाए अलबता प्रश्न पूछने में उनका प्रदर्श बेहतर रहा उन्होंने अपने कार्यकाल में संसद में चार सौ तिरानवे प्रश्न पूछे .


MP name
State
Constituency
Political party
Debates
PMB
Questions
Attend
ance
Arjun Ram Meghwal
Rajasthan
Bikaner
Bharatiya Janata Party
345
20
543
99%
Ratan Singh
Rajasthan
Bharatpur
Indian National Congress
46
0
132
96%
Mahesh Joshi
Rajasthan
Jaipur
Indian National Congress
10
0
307
95%
Sheesh Ram Ola
Rajasthan
Jhunjhunu
Indian National Congress
5
0
9
95%
Ram Singh Kaswan
Rajasthan
Churu
Bharatiya Janata Party
61
0
241
93%
Khiladi Lal Bairwa
Rajasthan
Karauli-Dholpur
Indian National Congress
19
0
126
93%
Jyoti Mirdha
Rajasthan
Nagaur
Indian National Congress
26
0
58
93%
Kirodilal Meena
Rajasthan
Dausa
Independent
39
0
489
92%
Badri Ram Jakhar
Rajasthan
Pali
Indian National Congress
17
0
379
89%
Bharat Ram Meghwal
Rajasthan
Ganganagar
Indian National Congress
13
0
159
89%
Gopal Singh Shekhawat
Rajasthan
Rajsamand
Indian National Congress
15
0
87
89%
Girija Vyas
Rajasthan
Chittorgarh
Indian National Congress
19
0
16
89%
Ijyaraj Singh
Rajasthan
Kota
Indian National Congress
31
0
418
87%
Harish Choudhary
Rajasthan
Barmer
Indian National Congress
47
0
493
86%
Raghuvir Singh Meena
Rajasthan
Udaipur
Indian National Congress
9
0
108
81%
Dushyant Singh
Rajasthan
Jhalawar-Baran
Bharatiya Janata Party
28
0
321
79%
Devji Patel
Rajasthan
Jalore
Bharatiya Janata Party
79
0
310
79%
Tarachand Bhagora
Rajasthan
Banswara
Indian National Congress
3
0
223
78%









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें