जोधपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जोधपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

जोधपुर में जाम्भा जी मंदिर के पुजारी शिवदास महाराज ने की आत्महत्या, 4 लोगों पर धमकाने का आरोप

जोधपुर में जाम्भा जी मंदिर के पुजारी शिवदास महाराज ने की आत्महत्या, 4 लोगों पर धमकाने का आरोप



जोधपुर के लोहावट थाना इलाके में स्थित इंद्रनगर फतेहसागर जाम्भा जी मंदिर के पुजारी शिवदास महाराज ने शु्क्रवार को राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में कूदकर आत्महत्या कर ली. शिवदास महाराज ने चार लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

विश्नाराम और उसके भाइयों पर लगाया आरोप


जानकारी के अनुसार शिवदास महाराज ने शुक्रवार को दोपहर बाद राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में कूदकर आत्महत्या की. आत्महत्या करने से पहले शिवदास महाराज ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल किया. इसमें उन्होंने भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में आरोपी विश्नाराम और उसके भाई बंसीलाल, श्रवण कुमार व सोहनराम पर परेशान करने तथा धमकाने का आरोप लगाया है. ऑडियो में महाराज ने कहा है कि वे चारों मंदिर में डोडा पोस्त रखने और आगे सप्लाई करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ऑडियो तेजी से हो रहा वायरल


ऑडियो में शिवदास महाराज ने कहा कि आरोपी उसे धमका रहे हैं कि भंवरी देवी हत्या मामले में भी उनका कुछ नहीं बिगड़ा तुम तो एक महाराज हो हमारा क्या बिगाड़ लोगे. सोशल मीडिया पर यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद फलौदी एडिशनल एसपी जैसाराम बॉस मौके पर पहुंचे हैं. वे पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

जोधपुर में एक करोड़ रुपए की स्मैक और अवैध हथियार बरामद, चार युवक गिरफ्तार


जोधपुर में एक करोड़ रुपए की स्मैक और अवैध हथियार बरामद, चार युवक गिरफ्तार
जोधपुर में एक करोड़ रुपए की स्मैक और अवैध हथियार बरामद, चार युवक गिरफ्तार


मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मध्य प्रदेश के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए कीमत की 700 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और चार दर्जन से ज्यारा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी


पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर फलौदी के लोहावट थाना इलाके में पुलिस ने गुरुवार को निर्माणाधीन पंचायत समिति भवन के समीप नाकाबंदी की. पुलिस ने वहां से इकबाल, कय्यूम खान, तोशीब और जबार हुसैन को गिरफ्तार किया. ये चारों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. इन चारों के कब्जे से पुलिस को 700 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

एक देसी कट्टा और 50 कारतूस बरामद


स्मैक के साथ ही इनके कब्जे से 1 किलो अफीम का दूध, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस और 8 एमएम के 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने कार से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनको घेरकर दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच फलौदी थानधिकारी राजीव भादू कर रहे हैं.

शुक्रवार, 21 जून 2019

जोधपुर आईएएस से थानेदार ने बरामद किए चार लाख, एक लाख वापस देते हुए एसीबी ने पकड़ा

जोधपुर आईएएस से थानेदार ने बरामद किए चार लाख, एक लाख वापस देते हुए एसीबी ने पकड़ा

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शुक्रवार दोपहर रिश्वत के एक अनूठे मामले में एक थानाधिकारी को दबोच लिया। पकड़े गए एक आरोपी से बरामद चार लाख में से एक लाख रुपए वापस करते हुए एसीबी ने थानाधिकारी को पकड़ लिया। शहर में कुछ दिन पूर्व पकड़े गए एक फर्जी आईएएस अधिकारी के घर से बरामद चार लाख रुपए रातानाड़ा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने अपने पास रख लिए थे। फर्जी आईएएस अधिकारी के पैसे वापस मांगने पर थानाधिकारी दो लाख रुपए ही वापस करने पर सहमत हुआ। आज उसे एक लाख रुपए वापस करते हुए एसीबी ने पकड़ लिया।


जोधपुर शहर में कुछ दिन पूर्व कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाला एक फर्जी आईएएस अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ पकड़ा गया था। जांच के दौरान उसके पास से चार लाख रुपए भी रातनाडा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बरामद किए। चार लाख रुपए देख थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह का मन ललचा गया और उसने यह राशि अपने पास ही रख ली। फर्जी आईएएस अधिकारी मामले में पकड़े गए विक्रम सिंह राठौड़ ने अपने रुपए वापस मांगे तो भूपेन्द्र सिंह आनाकानी करने लगा। इस पर राठौड़ ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद राठौड़ ने फोन पर कई बार थानाधाकिरी से बात की। इसकी रिकॉडिंग एसीबी ने कर ली। कई दौर की बातचीत के पश्चात थानाधिकारी दो लाख रुपए ही वापस लौटाने पर सहमत हुआ। आज दोपहर उसने राठौड़ को रुपए वापस करने के लिए थाने में बुलाया और दो के बजाय एक लाख रुपए ही वापस किए। इस दौरान पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार, 18 जून 2019

जोधपुर फर्जी शपथपत्र मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने किया बरी*

जोधपुर फर्जी शपथपत्र मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने किया बरी*


काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। जोधपुर कोर्ट ने उन्हें फर्जी हलफनामे के मामले में बरी कर दिया है। सलमान ने काले हिरण शिकार मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट में बयान दिया था कि उनके हथियार का लाइसेंस खो गया है जबकि वह रिन्यूअल के लिए गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उनके मुवक्किल सलमान खान का इरादा अदालत को गलत जानकारी देने की नहीं थी। वह गलत हलफनामा जमा नहीं कराना चाहते थे।

सलमान के वकील हस्तिमल सारस्वत ने मीडिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि कोर्ट में अपील की गई कि सलमान का इरादा हथियार के लाइसेंस की गलत जानकारी देना नहीं था। दरअसल उनके हथियार का लाइसेंस रिन्यूअल के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास भेजा गया था। इससे संबंधित बयान डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने कोर्ट में भी दिया। इसके बाद कोर्ट ने सलमान की अपील को स्वीकारते हुए उन्हें इस केस से बरी कर दिया।

बता दें, साल 1998 में सलमान खान जब फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे बात तब की है। जोधपुर में सलमान को दो काला हिरन के शिकार करने का दोषी ठहराया गया था। इस मामले में सलमान खान को 5 साल की कैद की सजा भी सुनाई गई थी। इस मामले में तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे का नाम भी सामने आया था। लेकिन कुल 5 अन्य सह आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया गया था। सलमान खान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। मामसे में अब अगली सुनवाई 4 जुलाई को होनी है। इस बार कोर्ट में सलमान खान को मौजूद होने की हिदायत दी गई है।

बता दें, हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में आई है। 5 जून को रिलीज हुई फिल्म दो हफ्ते के अंदर 200 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर रही है। ओपनिंग डे पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी।

अब 17 जून तक यानी अपने 12वें दिन में फिल्म ने 195 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब साथ ही माना जा रहा है कि 18 जून को ‘भारत’ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। बताते चलें चार दिन के भीतर सलमान खान की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखाया था।

सोमवार, 17 जून 2019

देखे वीडियो। *जोधपुर अवैध संबंधों के चलते युवक को नँगा करके पीटा, पुलिस ने नहीं कि पुष्टि*

देखे वीडियो। *जोधपुर अवैध संबंधों के चलते युवक को नँगा करके पीटा, पुलिस ने नहीं कि पुष्टि*

जोधपुर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक एक युवक के हाथ बांधकर उसकी बेरहमी से डंडों और लाठियों से पिटाई कर रहे हैं।  युवक उनसे रहम की भीख मांग रहा है,लेकिन यह युवक उसके साथ लगातार बेहरहमी से पिटाई कर रहे। कुछ लोग उसे छोड़ देने को कह रहे हैं।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शेरगढ़ थाने इलाके का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम जयसिंह दुर्गापुरा रहने वाला है और केतु निवासी महिला बताई जा रही है। इसका गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध थे । अवैध संबंधों के चलते पीड़ित जयसिंह अक्सर इस महिला के घर आता जाता था। एक दिन  6 जून की रात को युवक को महिला के साथ परिवार के लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।  इसके बाद इस युवक की जमकर पिटाई की लाठियों और डंडों से पिटाई की आप देख सकते हैं इस वीडियो में युवक के कपड़े तक पिटाई करने वालों ने उतार दिए। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है।

मंगलवार, 11 जून 2019

पाक गए जोधपुर से दो भाइयों के साथ हुआ हादसा , 1 की मौत*

पाक गए जोधपुर से दो भाइयों के साथ हुआ हादसा , 1 की मौत* 
*


जोधपुर. अपने परिजनों से मिलने पाकिस्तान गए शहर के रामनगर क्षेत्र निवासी दो चचेरे भाई मीरपुर खास में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कंवर की हादसा स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां रह रहे परिजनों को सूझ नहीं रहा है कि वे पाकिस्तान से कंवर का शव किस तरह से जोधपुर लेकर आए।


जोधपुर में रामनगर निवासी दिलीप (मृतक व घायल का चचेरा भाई) ने बताया कि पाकिस्तान में 10 मई को नाना का निधन हुआ था। वहीं पर अगले ही दिन ममेरे भाई की पत्नी का भी निधन हो गया। परिवार में एक साथ दो मौतें होने पर परिवार की ओर से दोनों भाई  कंवर (33) पुत्र लाछाराम तथा राजेश (34) पुत्र मूलचंद पंवार गमी में शामिल होने 18 मई को पाकिस्तान गए थे।

15 जून को वापसी का टिकट बनवाने के लिए दोनों भाई मीरपुर खास रेलवे स्टेशन गए। तीन अन्य रिश्तेदार भी उनके साथ थे। टिकट बनवाकर दोनों भाई व परिजन ननिहाल उमरकोट के लिए कार में रवाना हुए। कुछ ही दूरी पर मीरचा गोरचानी के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कंवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राजेश को गंभीर चोटें आईं। उसे मीरपुर में ही प्राथमिक उपचार के बाद पाक के हैदराबाद रेफर किया गया।  


कंवर के 3 मासूम बच्चे, बुजुर्ग माता-पिता
कंवर के परिवार में उसकी पत्नी के साथ ही दो नन्हे बेटे व एक मासूम बेटी है। बुजुर्ग माता-पिता भी साथ रहते हैं। परिवार की चौहाबो 18 सेक्टर में साइकिल-बाइक रिपेयर की दुकान है। इस घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। परदेस में मौत पर परिवार को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वे क्या करें। उनकी मदद को कुछ समाजसेवी आगे आए हैं। 

मंगलवार, 6 जून 2017

जोधपुर ए.आई.आर.बी.ई.ए - वार्षिक आम सभा एवं चुनाव संपन्न एस एन पुरोहित अध्यक्ष एवं डी के परयानी सचिव निर्वाचित



जोधपुर ए.आई.आर.बी.ई.ए - वार्षिक आम सभा एवं चुनाव संपन्न

एस एन पुरोहित अध्यक्ष एवं डी के परयानी सचिव निर्वाचित




ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा एवं चुनाव स्वास्थ्य साधना केंद्र, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय, लाल पुलिया, चोपासनी रोड, जोधपुर के सभागार में आयोजित किये गए।

समारोह की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी जिसके पश्चात एसोसिएशन के सचिव श्री डी.के.परयानी नें स्वागत उद्बोधन में ए.आई.आर.बी.ई.ए की पछले वर्ष की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया की पिछले वर्ष कुल 57 नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की इस प्रकार सदस्य संख्या 580 से अधिक हो गयी है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन हमेशा बैंक कर्मचारियों के कल्याणकारी कार्यों के लिए तत्पर रहती है साथ ही केंद्रीय संगठन सी बी पी आर ओ द्वारा

आई.बी..ए के साथ वार्ता कर पेंशन अपडेशन, फैमिली पेंशन में सुधार, यूनिफार्म डी ऐ , मेडिकल सुविधा जैसे मुद्दों पर वार्ता जारी है ।

मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री पी के जैन ने बताया की सभी उपस्थित रिटायर्ड अधिकारीध्कर्मचारी विशेष अनुभव एवं कार्यकुशलता से भरपूर है साथ ही उन्होंने सुझाव दिया की चयनित पदाधिकारियों की एक समिति का गठन किया जाये जो की उप महाप्रबंधक कार्यालय से नियमित संपर्क कर पेंशनर्स की समस्याओं को सुलझाने एवं बैंक के व्यवसाय वृद्धि हेतु सुझाव देकर अपनी सहभागिता निभाएं ।

विशिष्ठ अतिथि स्वास्थ्य साधना केंद्र के चिकित्सक डॉ मथुरिया द्वारा रोगों विशेषकर घुटनो के दर्द के कारणो, बचाव एवं निदान के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान कर सदस्यों को लाभंविंत किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवर्त उप महाप्रबंधक श्री एस के लोहरा नें ए.आई.आर.बी.ई.ए द्वारा बैंक कर्मचारियों हेतु किये जा रहे कल्याणकारी कार्यों को सराहा एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

कार्यक्रम में विशेष अतिथी एस बी बी जे के सेवानिवर्त उप महाप्रबंधक श्री बी जी सागर नें एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया।

प्रमुख यूनियन नेता श्री महेश व्यास ने सोशल मीडिया से सावधान रहने एवं केवल आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त सन्देशध्समाचार पर ही विश्वास करने की सलाह दी ।

कार्यक्रम में नार्थ जोन के सचिव आर एल राव , उपाध्यक्ष आर एम दीक्षित एवं प्रमुख बैंकों के सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में सरक्षक श्री आर के धूत नें सभी आमंत्रित अतिथियों एवं सदस्यों को धन्यवाद् प्रेषित किया।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

JNVU शिक्षक भर्ती घोटाला: पूर्व विधायक को एयरपोर्ट तो पीआरओ को कैफेटेरिया से लिया हिरासत में



जोधपुर  JNVU शिक्षक भर्ती घोटाला: पूर्व विधायक को एयरपोर्ट तो पीआरओ को कैफेटेरिया से लिया हिरासत में


जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसीबी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। एसीबी ने शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े पूर्व विधायक जुगल काबरा और पीआरओ रामनिवास ग्वाला को काफी नाटकीय और फिल्मी अंदाज में हिरासत में लिया गया। काबरा दिल्ली से जोधपुर पहुंचे ही थे और एसीबी की टीम ने वहीं से उन्हें हिरासत में लिया जबकि युनिवर्सिटी पीआरओ ग्वाला को कैफेटेरिया में कॉफी पी रहे थे, जब टीम वहां पहुंची। दो बार पुलिस और एसीबी की टीम उन्हें पकडऩे में नाकाम रही, लेकिन पीआरओ को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।जेएनवीयू के तत्कालीन कुलपति बीएस राजपुरोहित, जेएनवीयू शिक्षक डी एस. खींची और एक लिपिक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के लिये एसीबी के आईजी वीके सिंह स्वयं जोधपुर आए। नाटकीय घटनाक्रम से एसीबी ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और इन्हें पुलिस गेस्ट हाउस लाया गया। एसीबी आईजी वीके सिंह ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इनके खिलाफ एसीबी के पास पर्याप्त सबूत हैं। वहीं शिकायत कर्ता ओमप्रकाश भाटी ने भावुक होते हुए इसे सत्य की जीत बताया। गौरतलब है कि जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाले की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है। राज्य की वसुन्धरा सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए ये मामला एसीबी को सौंपा था। एसीबी लम्बे समय से इस मामले की जांच कर रही है। इसमें तत्कालीन कुलपति बीएस राजपुरोहित से भी पूछताछ की जा चुकी है।
 

रविवार, 8 जनवरी 2017

जोधपुर जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्सल से पिस्तौल बरामद, स्पीड पोस्ट से जाना था लुधियाना



जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्सल से पिस्तौल बरामद, स्पीड पोस्ट से जाना था लुधियाना


स्पीड पोस्ट के जरिए श्रीगंगानगर से लुधियाना (पंजाब) जाने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे पार्सल से शनिवार शाम पिस्तौल बरामद हुई। रातानाडा थाने में अज्ञात के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि आठ दिन पहले ही एयरपोर्ट पर महिला के हैण्ड बैग से दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए थे।

एयरपोर्ट पर महिला यात्री के बैग से दो जिन्दा कारतूस जब्त

थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के अनुसार डाक विभाग से एक पार्सल (बॉक्स) लुधियाना भेजा जाना था। इस पार्सल को हवाई मार्ग से दिल्ली भेजना था। एयरपोर्ट पर शाम को एयर इण्डिया के कर्मचारी एक्स रे मशीन से पार्सलों की जांच कर रहे थे। तभी कागज के बॉक्स में पिस्तौल नजर आते ही सभी हरकत में आ गए। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बॉक्स को खोला तो उसमें प्लास्टिक पैकिंग में एक पिस्तौल निकली।


सूचना मिलने पर पुलिस भी एयरपोर्ट पहुंची तथा बॉक्स को लेकर थाने पहुंची, जहां रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) के अधिकारी की शिकायत पर आम्र्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने आर्मोर से भी जांच करवाई। फिलहाल यह असली नजर आ रहा है, लेकिन जांच के बाद ही हथियार की पुष्टि हो पाएगी।


पुलिस का कहना है कि श्रीगंगानगर जिले में विजय नगर स्थित अरूण मेडिकल के जय कटारिया ने पंजाब के लुधियाना में रहने वाले किसी व्यक्ति के नाम यह पार्सल डाक विभाग की सेवा स्पीड पोस्ट के जरिए बुक करवाया था।


पहले ट्रेन और फिर हवाई मार्ग से जाना था पार्सल

जय कटारिया ने स्पीड पोस्ट से लुधियाना के लिए यह पार्सल बुक करवाया था। जो आरएमएस के मार्फत ट्रेन से जोधपुर आया था, जहां से इसे हवाई मार्ग से दिल्ली भेजा जाना था। दिल्ली से यह ट्रेन के माध्यम से अमृतसर जाता और वहां से लुधियाना पहुंचता।

मंगलवार, 3 जनवरी 2017

जोधपुर,मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना व कृषि कनेक्षन के बढ़े भार की



जोधपुर,मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना व कृषि कनेक्षन के बढ़े भार की

घोषणा योजना अवधि 31 जनवरी तक बढ़ी

कटे कनेक्षन जुड़वाने की योजना अवधि अब 31 मार्च तक


जोधपुर, 3 जनवरी। विद्युत योजनाओं के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए प्रदेष के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए तीन विद्युत योजनाओं की अवधि बढ़ाने के आदेष जारी किए गए है।


जोधपुर डिस्काॅम प्रबन्ध निदेषक आरती डोगरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना जिसकी अवधि पूर्व में 31 दिसम्बर तक थी उसे बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2017 व कृषि कनेक्षनों के अनाधिकृत बढ़े भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना की अवधि जो पूर्व में 31 दिसम्बर तक थी इसे बढ़ाकर 31 जनवरी 2017 तक किया गया है। उन्होंने बताया कि कटे कनेक्षन पुनः जुड़वाने की एमनेस्टी योजना की अवधि जो पूर्व में 31 दिसम्बर 2016 थी उसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2017 तक कर दिया गया है।




मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना

इस योजना में प्रथम चरण में ग्रामीण व गैर आबादी क्षेत्र में खेतों एवं अविद्युतिकृत ढाणियांे में स्थित आवासों में घरेलू विद्युत कनेक्षन के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन अवधि 31 जनवरी की गई है। 31 जनवरी तक पंजीकृत योजना में 31 दिसम्बर 2016 तक पंजीकृत आवेदनों के तकनीकी रूप से साध्य होने पर डिमाण्ड नोटिस जारी कर विद्युत कनेक्षन जारी करने की कार्यवाही होगी।




योजना में 31 जनवरी 2017 तक पंजीकृत शेष सभी आवेदनांे का सर्वे कर 28 फरवरी 2017 तक लोड सेन्टर का निर्धारण किया जायेगा।




कृषि कनेक्षनों के अनाधिकृत बढ़े भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना

कृषि कनेक्षनों के अनाधिकृत रूप से बढ़े हुए भार को नियमित कराने योजना में ऐसे कृषक जो उसी कुए पर मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कृए पर मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कृए पर उसी खसरा, खेत, परिसर, मुरब्बा में दूसरी मोटर चलाने के लिए भारत बढ़ाते है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के तहत जिनके कनेक्षन का एक वर्ष से अधिक समय हो गया हो, यदि विद्युत भार बढा पाया जावे तो उनसे कोई पैलेन्टी राषि नहीं ली जाकर, मात्र धरोहर राषि 15 रूपये प्रति हार्स पाॅवर प्रति माह दर से दो माह के लिए जमा करवाकर भार नियमित कर दिया जायेगा। जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्षनों को एक वर्ष की अवधि नहीं हुई है वे इस योजना का लाभ ले सकते है, पर इसके लिए उन्हें धरोहर राषि के अतिरिक्त 2500 हजार रूपये प्रति हार्स पाॅवर अतिरिक्त बढ़े भार पर देने होंगे। ऐसे उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठाते है उन्हें योजना की अवधि समाप्ति पर चैकिंग के दौरान उनका भार स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं से बढ़े भार पर नियमानुसार मीटर श्रेणी उपभोक्ता से 120 रूपये प्रति हाॅर्स पाॅवर पेलेन्टी राषि व 1500 सौ रूपये प्रति एचपी नियमितिकरण शुल्क व फलेट रेट श्रेणी उपभोक्ता से 4920 रूपये प्रति हार्स पाॅवर पैनेल्टी व 1500 रूपये प्रति एचपी नियमितिकरण शुल्क लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना अवधि में योजना का लाभ उठाने वाले कृषि उपभोक्ओं के लिए आवष्यक होने पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि नई 11 केवी लाईन एवं सब स्टेषन का खर्च निगम वहन करेगा।




कटे कनेक्षन जुड़वाने की एमनेस्टी योजना




ष्योजना में 31 मार्च 2015 तक बकाया राषि नहीं जमा कराने के कारण कटे सभी श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 5 लाख तक की बकाया राषि एक मुष्त जमा कराने पर ब्याज व पैनल्टी में पूरी छृट दी जायेगी। इस योजना का लाभ 31 मार्च 2017 तक उठाया जा सकेगा।




योजना में बिजली चोरी एवं दुरूपयोग मामले में बकाया राषि में छूट नहीं होगी। ऐसे कटे कनेक्षन सम्पूर्ण मूल बकाया राषि पुनः कनेक्षन शुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज व आवष्यक होने पर कनेक्षन के लिए अतिरिक्त लाइन की लागत राषि जमा कराने पर पुनः कनेक्षन होगा। न्यायालय में लम्बित प्रकरणों में भी छूट नहीं होगी।



शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

जोधपुर, दिनांक 27 नवम्बर 2016 को आयोजित सेना भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम


जोधपुर, दिनांक 27 नवम्बर 2016 को आयोजित  सेना भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम
जोधपुर, शुक्रवार, 16 दिसम्बर, 2016




दिनाॅंक 27 नवम्बर 2016 को जयपुर और चुरू में आयोजित सेना भर्ती के सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी और सैनिक ट्र्ेड्समैन पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक 17 दिसम्बर 2016 को 1330 बजे अभ्यार्थी के संबंधित भर्ती कार्यालय, मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जयपुर तथा प्टत्ै जयपुर में घोषित किया जायेगा। अभ्यार्थी इसकी जानकारी दूरभाष संख्या 0141-2776128 पर दिनांक 17 दिसम्बर 2016 को 1330 बजे से प्राप्त कर सकते हैं और दिनांक 20 दिसम्बर 2016 से राजस्थान सरकार की वेबसाइट ूूूwww.rajgov.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

शनिवार, 12 नवंबर 2016

जोधपुर। जोधपुर में छापेमारी के भय से बाजार हुए बंद

जोधपुर। जोधपुर में छापेमारी के भय से बाजार हुए बंद

जोधपुर। पुराने नोटों की बंदी के बावजूद जोधपुर में एक हजार और पांच हजार रुपयों के लेन-देन का सिलसिला बरकरार है, लेकिन इस बीच बाजार में छापेमारी की खबर आने के बाद शहर में बाजार बंद हो गए। लोगों में डर है कि आयकर विभाग उन्हें भी छापेमारी में शामिल न कर ले। ऐसे में जोधपुर के मुख्य बाजार बंद कर दिए गए। इससे पहले सर्राफा बाजार सुबह से ही बंद है और यहां कारोबार ठप पड़ा है। लोगों को अब छापे से डर लगाने लगा है। ऐसे में छापेमारी के भय से बाजार भी बंद हो गए हैं। शहर में खुल्ले रुपयों के टोटे के बाद लोगों की लंबी कतारें बैंक और एटीएम के आगे देखने को मिल रही हैं। लोग घर के कामकाज छोड़ सुबह से कतार में खड़े होने शुरू हो जाते हैं। इन परिस्थितियों में बैंकों में देर तक लेन-देन चलता रहा। अब एटीएम भी ग्राहक का साथ देना छोड़ रहे हैं। खाली पड़े एटीएम से लोगों को और भी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार, 10 नवंबर 2016

जोधपुर,कटे विद्युत कनेक्शन पुःन जोड़ने की एमनेस्टी योजना अवधि 30 नवम्बर तक बढ़ाई

जोधपुर,कटे विद्युत कनेक्शन पुःन जोड़ने की एमनेस्टी योजना अवधि 30 नवम्बर तक बढ़ाई


जोधपुर, 10 नवम्बर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम में कटे विद्युत कनेक्शन पुनः जोडने की एमनेस्टी योजना की अवधि 30 नवम्बर, 2016 बढ़ाई गई है। योजना के तहत बकाया राशि एकमुष्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में पूरी तरह छूट दी जाएगी। पूर्व में इसकी अवधि 30 सितम्बर, 2016 तक ही थी।

प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ता के लिए है जिसके तहत वे बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा भी सकते है। योजना का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्शन बकाया राशि नही जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षो में इस तरह की योजनाओं का लाभ नही लिया है।

पांच लाख तक की पूरा बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में पूरी छूट-

उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राषि एकमुष्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में षत-प्रतिषत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राषि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राषि का 25 प्रतिषत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में षत-प्रतिषत छूट व षेष राषि आसान किष्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता/लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किष्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किष्त की राषि जमा नही कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नही होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की सम्पूर्ण राषि की वसूली की जाएगी।

बिजली चोरी एवं दुरूपयोग मामले में छूट नहीं:-

उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राषि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी और कृषि श्रेणी में कटे कनेक्षन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेगें। कटे कनेक्षन को सम्पूर्ण मूल बकाया राषि, रि-कनेक्षन षुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवष्यक होने पर कनेक्षन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राषि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे।

न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छूट नहीं:-

ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राषि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है तों उनको सम्पूर्ण मूल राषि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता षिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राषि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम षिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिष्चित करेगें।



प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।

सोमवार, 7 नवंबर 2016

जोधपुर । लडक़ी की शिकायत पर हवालात पहुंचा सिरफिरा

जोधपुर । लडक़ी की शिकायत पर हवालात पहुंचा सिरफिरा


जोधपुर । एक मनचला जोधपुर की युवती के पीछे हाथ धोकर पड़ गया। पीडि़ता ने उसे लाख समझाया लेकिन, मोहब्बत के नाम पर उसने सारी हदें पार कर दी। मसुरिया क्षेत्र की निवासी मधुरिमा (बदला हुआ नाम) ने प्रतापनगर पुलिस थाने तीन बार लिखित में शिकायत भी की लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। फिर मधुरिमा ने एफआईआर दर्ज कराने की गुहार की लेकिन, पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। थकी-हारी पीडि़ता ने आरोपी विमल ओझा, निवासी बाली को फोन कर पूछा कि वो चाहता क्या है। इस पर आरोपी ने फिर वही सनक दोहराई। तब पीडि़ता ने उससे मिलने की बात कही और पुलिस को साथ ले जाकर सनकी को पकड़वा दिया। जोधपुर पुलिस ने इसके बावजूद आरोपी को शांतिभंग के आरोप में पकडक़र कोर्ट में पेश कर दिया।
Madcap Detention on the complaint of the girl in jodhpur - News in Hindi

जोधपुर। पेड़ों के नीचे लगती हैं कक्षाएं, सुविधाओं का भी टोटा

जोधपुर। पेड़ों के नीचे लगती हैं कक्षाएं, सुविधाओं का भी टोटा

जोधपुर। एक ओर सरकार आरटीई के तहत स्कूलों को सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, लेकिन कई ऐसे भी स्कूल है जहां विद्यार्थियों के पास बैठने के लिए पर्याप्त कमरे तक नहीं हैं। ऐसा ही एक स्कूल है गिलाकोर गांव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय। इस स्कूल में 312 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन इन विद्यार्थियों के पढऩे के लिए महज 4 कमरों की व्यवस्था है। इस वजह से शिक्षण कार्य के लिए कई कक्षाएं पेड़ों के नीचे संचालित करनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय को क्रमोन्नत तो कर दिया गया है लेकिन, यहां सुविधाएं अभी भी प्राथमिक स्तर की हैं। विद्यालय में 19 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 8 पदों पर कार्मिक कार्यरत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अंग्रेजी, हिन्दी सहित कई महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के पद खाली है। विद्यालय में कनिष्ठ लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भी सभी पद रिक्त हैं। गिलाकोर सरपंच किशनसिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी होने के कारण कक्षाएं पेड़ों के नीचे संचालित हो रही हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मेरा प्रयास रहेगा कि किसी भी योजना के तहत विद्यालय में जल्दी से जल्दी नए कमरों का निर्माण कराया जाए।
Classes are held under trees, features the deficit in school - News in Hindi

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

जोधपुर। Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ

जोधपुर। Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ



जोधपुर। पाक उच्चायुक्त के दिल्ली स्थित ऑफिस में अधिकारियों की मिलीभगत से पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करने वाले शोएब और रमजान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शुक्रवार को जोधपुर लेकर पहुंची।

Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ
सुबह 9.30 बजे दोनों जासूसों को खाण्डा फलसा थाना लाया गया और करीब 12.30 बजे दिल्ली पुलिस की क्राईमब्रांच के अधिकारी और इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारी खाण्डा फलासा स्थित उसके घर पर गए। तब शोएब को खाण्डा फलसा थाने में ही रखा गया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम नागौर में मौलाना का काम करने वाले मूलत: सीमावर्ती क्षेत्र के रामसर थाना क्षेत्र के माणक की ढाणी पहुंची और वहां पर रमजान के मकान की जामा तलाशी और वीडियोग्राफी करने के बाद उसके बारे में पुलिस और अन्य स्रोतों से जानकारी हासिल की। बाड़मेर में रमजान के घर का मौका मुआयना व तलाशी के बाद आज सुबह उक्त टीम दोनों को लेकर खाण्डाफलसा पहुंची।

सुबह 9.30 बजे करीब दिल्ली पुलिस की क्राइमब्रांच के अधिकारी व जवान थाने पहुंच गए और थाने के अंदर जासूस सोएब के रहने के ठिकाने के बारे में ग्राफिक और ड्राफ्टिंग करने के बाद दोपहर 12.30 बजे करीब उसके मकान पर पहुंचे। कुम्हारिया कुआ खाण्डाफलसा क्षेत्र में संकरी गलियों में आए इस मकान में पहुंचने के लिए किसी साधन की बजाय जांच अधिकारियों को पैदल आना पड़ा। पुलिस की मदद से सोएब को लेकर मौका मुआयना भी करवाया जा सकता है।

पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोएब को दिल्ली से भागने पर मेडता रोड पर और रमजान को नागौर से पुलिस ने अपनी हिरासत में ले रखा है। पुलिस दोनों के ही परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ करेगी। शोएब हालांकि दिखावे के लिए तो पासपोर्ट और वीजा बनाने का काम करता था लेकिन इसकी आड में उसने पाक के लिए जासूसी नेटवर्क फैलाने के लिए जोधपुर शहर व उसके सीमावर्ती क्षेत्र में किया और कई सामरिक महत्व से जुड़ी गुप्त सूचनाओं का आदान प्रदान भी किया और ननिहाल जाने का कहकर वह पाक जाकर अपने आकाओं से भी मुलाकात करता रहा।

बुधवार, 12 अक्तूबर 2016

जोधपुर बेडरूम में GPS कंट्रोल रूम और लग्जरी गाड़ियां, ऐसी थी इस लेडी डॉन की लाइफ

 जोधपुर बेडरूम में GPS कंट्रोल रूम और लग्जरी गाड़ियां, ऐसी थी इस लेडी डॉन की लाइफ

 बेडरूम में GPS कंट्रोल रूम और लग्जरी गाड़ियां, ऐसी थी इस लेडी डॉन की लाइफ

जोधपुर.शहर के पास लूणी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुछ दिन पहले जीपीएस से लैस फॉर्च्यूनर गाड़ी में डोडा-पोस्त के साथ तस्करों को पकड़ा था। इनसे पूछताछ में अफीम और डोडा-पोस्त की तस्करी का नेटवर्क चलाने वाली एक महिला का नाम सामने आया। इस पर पुलिस अफसरों ने 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार को इस महिला के पाल बाइपास स्थित पार्श्वनाथ सिटी में बने मकान पर दबिश दी। महिला अपने बेडरूम में बनाए जीपीएस कंट्रोल रूम से ही तस्करी का पूरा नेटवर्क चला रही थी।

- इतने बड़े नेटवर्क का खुलासा होने के बाद पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने महिला सुमता उर्फ सुनिता विश्नोई (35) और उसके सहयोगी प्रदीप विश्नोई को 78 ग्राम अफीम और 4.20 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस ने महिला के घर से स्कॉर्पियो, इंडिगो और वरना कार के साथ नोट गिनने की मशीन भी बरामद की।
- इसके अलावा फर्जी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व नंबर प्लेट्स, आरसी, भूखंडों के दस्तावेज, कंप्यूटर आदि भी जब्त किए गए।
- पुलिस उसके पार्टनर राजूराम विश्नोई की तलाश में लगी रही।
50 से अधिक जवानों ने मारी रेड
- पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में पकड़े गए दो तस्करों से पूछताछ में महिला नाम सामने आया।
- जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने 50 से अधिक जवानों ने महिला के घर पर दबिश दी।
- दबिश के दौरान महिला के घर से स्विफ्ट गाड़ी में सवार मनोहरलाल, शैतानराम, घेवरराम व शांतिलाल को चाकू व धारदार हथियारों के साथ आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार किया गया।

सोमवार, 12 सितंबर 2016

जोधपुर जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों को हो रही चरस की सप्लाई, जेल प्रहरी सहित दो गिरफ्तार



जोधपुर जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों को हो रही चरस की सप्लाई, जेल प्रहरी सहित दो गिरफ्तार
जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों को हो रही चरस की सप्लाई, जेल प्रहरी सहित दो गिरफ्तार

सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर मादक पदार्थ पहुंचाने का मामला सामने आया है। सेंट्रल जेल प्रशासन ने रविवार देर रात को जेल में बंदियों को चरस सप्लाई करने के प्रयास में एक जेल प्रहरी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रातानाडा थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

रातानाडा थाना पुलिस के अनुसार पचपदरा बाड़मेर निवासी किशन गोयल पुत्र चवामत मेघवाल ने जेल में बंद भानू नाम के बंदी को 392 ग्राम चरस सप्लाई करने के लिए जेल के सुरक्षा प्रहरी मकराना, नागौर निवासी मुकेश पुत्र बाबूलाल माली को सौंपी। जेल प्रहरी मुकेश यह चरस लेकर जेल के अंदर जा रहा था। एेसे में जेल के अन्य सुरक्षा कैदियों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने उच्च अधिकारी को सूचना दी। अधिकारियों ने मुकेश को दबोच लिया।

इस दौरान किशन गोयल भी उनके गिरफ्त में आ गया। दोनों को गिरफ्तार कर रातानाडा पुलिस के हवाले कर दिया गया। किशन गोयल ने पूछताछ में बताया कि यह चरस उसने कमलेश नाम के व्यक्ति से खरीदी है। पुलिस कमलेश की तलाश कर रही है। जेल में मादक पदार्थ सप्लाई करने में लगातार जेल प्रहरियों की भूमिका सामने आ रही है। अब तक चार जेल प्रहरी गिरफ्तार हो चुके हैं।

बुधवार, 7 सितंबर 2016

जोधपुर विदेशी युवती को देख इलेक्ट्रिशियन ने उतारे कपड़े, संबंध बनाने के लिए किया प्रपोज



जोधपुर विदेशी युवती को देख इलेक्ट्रिशियन ने उतारे कपड़े, संबंध बनाने के लिए किया प्रपोजविदेशी युवती को देख इलेक्ट्रिशियन ने उतारे कपड़े, संबंध बनाने के लिए किया प्रपोज


पांच बत्ती सर्किल स्थित एक निजी होटल में रुकी विदेशी पर्यटक के कमरे में बिजली का कोई काम करने गए इलेक्ट्रिशियन ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। युवती ने उस समय तो उसे भगा दिया, लेकिन सुबह मैनेजर को अवगत कराया। बुधवार सुबह युवती ने रातानाडा थाने में कम्प्लेंट दर्ज करा दी, जिसके बाद छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि एजेंट के माध्यम से स्पेन से भारत भ्रमण पर आई युवती पांच सितंबर को जोधपुर आई थी। यहां एयरपोर्ट रोड पांच बत्ती सर्किल के पास पार्क प्लाजा होटल में उसने एक कमरा किराए पर लिया। मंगलवार देर रात उसके कमरे में लाइट नहीं जल रही थी, जिसके लिए उसने रिसेप्शन पर संपर्क किया।

होटल में ही रहने वाले इलेक्ट्रिशियन छोटेलाल को इस काम के लिए युवती के कमरे में भेजा गया। आधी रात के चलते और युवती के अकेले होने के कारण छोटेलाल ने मौके का फायदा उठाया। लाइट ठीक कर छोटेलाल ने अपने कपड़े खोल दिए और उसे सेक्स के लिए प्रपोज किया। उस समय युवती ने उसे भगा दिया, लेकिन सुबह स्पेनिश युवती ने होटल मैनेजर को सारी बात बताई।




इसके बाद मैनेजर दोनों को लेकर रातानाडा पुलिस थाने ले गया और वहां युवती ने छोटेलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छोटेलाल को थाने में पूछताछ के लिए बिठा लिया है। उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। उधर युवती अपने एजेंट को बुला कर उसके साथ जोधपुर भ्रमण पर निकल गई।

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

जोधपुर फर्ज निभाते शहीद हुआ जोधपुर का लाल, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार



जोधपुर फर्ज निभाते शहीद हुआ जोधपुर का लाल, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
फर्ज निभाते शहीद हुआ जोधपुर का लाल, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

जोधपुर के बालेसर के बिराई गांव का एक बेटा देश के लिए अपना फर्ज निभाते हुए गुरुवार अलसुबह शहीद हो गया। शहीद की पार्थिव देह हवाई मार्ग से कलकत्ता के रास्ते जोधपुर लाई गई। शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के बेटे ने अंतिम संस्कार के ठीक पहले अपने पिता को पहले सैल्यूट किया।

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर में पोस्टेड बीएसएफ के जवान उम्मेद सिंह कविया पुत्र लखदान कविया गुरुवार सुबह पांच बजे रूटीन प्रैक्टिस में हिस्सा ले रहे थे। तबीयत खराब लगने के कारण कविया ने आराम करना चाहा और कमरे में जाकर लेट गए। इसके बाद जब उनके साथी प्रैक्टिस के बाद उन्हें देखने पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बीएसएफ कमांडेंट से मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर प्रैक्टिस के दौरान उनकी मौत हुई थी, इसलिए उन्हें शहीद माना गया और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

कविया की शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची यहां शोक की लहर दौड़ गई। गांव के हर युवक का सीना गर्व से फूल गया था, लेकिन नम आंखें दुख का अहसास भी करा रही थीं। बिराई गांव में बालेसर पुलिस मौके पर मौजूद है।

संताप में डूबे ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान में पूरा बाजार बंद कर दिया। शहीद के घर बाहर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। शाम करीब चार बजे शहीद का पार्थिव शरीर गांव लाया गया। शहीद के पहुंचते ही पूरा गांव उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा। तिरंगे में लिपटे अपने बेटे को देख मां मूलकंवर की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। शहीद की बेटी सरोज और बेटे प्रदीप ने पिता को देख पहले सलाम किया और फिर फूट-फूट कर रोने लगे।

52 वर्षीय कविया बीएसएफ के 26 बटालियन में पिछले 30 वर्षों से देश की सेवा में लगे थे। खास बात ये है कि कविया 30 साल से एक ही बटालियन में तैनात थे। वे एएसआई के पद पर थे।