जिला प्रशासन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला प्रशासन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 24 जुलाई 2019

जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान

जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान



जैसलमेर  जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जैसलमेर साइकलिंग क्लब ,हनुमान ट्रेवल्स,और ग्रामपंचायत अमर सागर के सहयोग से अट्ठाइस जुलाई रविवार को जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली द्वितीय साइकिल रैली के समापन पर अमर सागर तालाब की आगोर में नीम महोत्सव के तहत पौधारोपण किया जाएगा साथ ही तालाब पर श्रमदान भी आयोजित होगा। समारोह में ग्राम पंचायत अमर सागर के स्थानीय निवासी भी शिरकत करेंगे इसके लिए सरपंच लता माली,भगवानाराम परिहार,मेघराज परिहार,द्वारकराम माली जन सम्पर्क में लगे है।इधर ग्रुप फ़ॉर पीपल के कार्यकार्रता विभिन संगठनों से संपर्क साध रहे।सीमा सुरक्षा बल के जवान रैली में शिरकत करेंगे।रैली के संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा से आज अमर सागर सरपंच ने मुलाकात कर साइकिल रैली के सम्बंध में व्यापक चर्चा की। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी पूर्व सभापति अशौक तँवर,देवेंद्र परिहार,जितेंद्र खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान, ने रैली के सफल आयोजन को लेकर अनेक खेल संघों के पदधिकारियो से चर्चा की।।प्रतिभागियों को जिला प्रशासन से मिलेगा प्रमाण पत्र जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रैली में भाग लेने में युवाओ जोश और उत्साह देखा जा रहा है।ऑनलाइन पंजीयन के जरिये अपना पंजीयन कर सकते है।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

जैसलमेर जल शक्ति अभियान तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन

जैसलमेर   जल शक्ति अभियान  तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन 

पानी का व्यर्थ बहाव रोकने और सरंक्षण आज की प्राथमिता में शामिल करे मेहता 


जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जैसलमेर साइक्लिंग क्लब ,ग्राम पंचायत अमर  सागर ,और हनुमान ट्रेवल्स के सहयोग से अट्ठाईस जुलाई को गड़ीसर से अमर सागर तालाब तक आयोजित होने वाली साइकिल रैली के बैनर का विमोचन विधिवत जिला कलेक्टर मेहता ,मुख्या कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया गया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,दलवीर सिंह भाटी ,देवेंद्र परिहार ,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के कंवराज सिंह चौहान ,डॉ हितेश चौधरी ,समाज सेवी द्वारकादास परिहार ,गजेंद्र शर्मा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,रवि टिलवानी ,पूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र खत्री ,सत्यजीत खत्री ,शरद भाटिया ,सनोफर अली ,मान सिंह देवड़ा ,संजय राहड़ ,प्रदीप गौड़ ,पंकज तंवर ,जितेंद्र सिंह भाटी ,डॉ निशांत भाटिया , आदित्य शर्मा ,दुष्यंत दहिया  सहित कई सदस्य उपस्थित  थे।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस अवसर पर जैसलमेर वासियो को सन्देश  देते हुए कहा की जल शक्ति अभियान , जल के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए सांकेतिक उपलक्ष्य है, परंतु यह तभी सार्थक हो सकता है जब हम जल के संरक्षण का असली महत्व समझकर उसे अपने जीवन में शामिल करें और उसके प्रति कृतज्ञ रहें।जल सरंक्षण को सभी अपनी प्राथमिकता में शामिल करे ,उन्होंने कहा की सायकिल रैली के माध्यम से जल सरंक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने प्रयास सार्थक हे ,जैसलमेर के युवाओ का जोश और उत्साह रैली के प्रति काबिल ए  तारीफ हैं,उन्होंने कहा की साईकिल रैली में जैसलमेर वासी खासकर युवा वर्ग ,बालिकाए अधिक से अधिक शिरकत करे। इस अवसर पर मुख्य कार्यकरि अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ने कहा की रैली को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास किये जा रहे हे ,सरकारी महकमों के अलावा सीमा सुरक्षा बल ,आर्मी ,वायु सेना के जवानो को शामिल करने के प्रयास किया जा रहा हैं ,उन्होंने जिले के समस्त जन प्रतिनिधयों से आह्वान किया की साईकिल रैली में अधिक से अधिक जुड़े ,जिला कलेक्टर मेहता ने अभियान से जुड़े सभी का आभार जताते हुए रैली में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का आग्रह किया ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने जैसलमेर वासियो से गत वर्ष की भांति जोश और उत्साह के साथ साईकिल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने सभी का आभार जताया       

बुधवार, 12 जून 2019

बाडमेर जिला प्रशासन की पनुठी पहल,प्रथम चरण मंे होगा 64 बेरियांे का जीर्णोद्वार, 52 लाख की स्वीकृति जारी*

बाडमेर*जिला प्रशासन की सराहनीय और सार्थक पहल,धन्यवाद का पात्र है प्रशासन*

*जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और सीईओ मोहनदान रतनू का आभार*

बाडमेर जिला प्रशासन की पनुठी पहल,प्रथम चरण मंे होगा 64 बेरियांे का जीर्णोद्वार, 52 लाख की स्वीकृति जारी*

-बाड़मेर जिला प्रशासन की पहल,बेरियों का होगा जीर्णाेद्वार
बाड़मेर, 12 जून। बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायतांे मंे प्रथम चरण के तहत 64 बेरियांे का जीर्णाेद्वार होगा। इसके लिए 52.06 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि *कुछ समय पूर्व जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अनूठी पहल करते हुए बेरियांे का सर्वे करवाने के साथ इनके जीर्णाेद्वार की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे।*

*अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू* ने बताया कि रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सजन का पार मंे 36, बबुगुलेरिया मंे 12, देरासर मंे 1, रामसर मंे 15 बेरियांे के जीर्णाेद्वार के लिए 52.06 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 1790 बेरियांे को चिन्हित किया गया हैं। इसमंे से 432 बेरियांे का इस्तेमाल ग्रामीणांे की ओर से जल स्त्रोत के रूप मंे किया जा रहा हैं।  मनरेगा मंे परंपरागत जलस्त्रोत बेरियांे के जीर्णोद्वार की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। उन्हांेने बताया कि जीर्णाेद्वार के तहत इन बेरियांे मंे जमा हो चुकी मिटटी यथा गाद निकालने का कार्य करवाया जाएगा। इनके ऊपर बेसमंेट का निर्माण कराने के साथ घिरनी लगाई जाएगी। ताकि ग्रामीणांे को बाल्टी से पानी निकालने मंे सहुलियत हो। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले की शिव, गडरारोड़, सेड़वा, धनाउ समेत कुछ अन्य पंचायत समितियांे के कई गांवांे मंे ग्रामीण पानी के लिए परंपरागत जल स्त्रोतांे बेरियांे पर निर्भर है। आमतौर पर इसमंे भूमिगत जल नहीं होता, लेकिन रिस-रिसकर सेजे का पानी का एकत्रित होता है। इसमंे कई बेरियांे मंे 15 से 20 मटकी तो कुछ मंे इससे अधिक मात्रा मंे पानी उपलब्ध हो जाता है। इसमंे पानी समाप्त होने के 3-4 घंटे बाद वापिस सेजे का पानी रिसकर एकत्रित हो जाता है।

बुधवार, 12 अगस्त 2015

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना



रक्षा बन्धन पर भाई देगा बहिना को शौचालय का उपहार

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना

जालोर 12 अगस्त - रक्षा बन्धन जैसे पवित्रा त्यौहार पर बहिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्रा बांधती है तो भाई भी अपनी बहिना को स्नेहवश अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान कर इस पवित्रा त्यौहार को खुशियों व उमंग के साथ मनाते है लेकिन इस बार जालोर जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर भाई अपनी बहिना के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए शौचालय का उपहार प्रदान कर उसके खुले में शौच करने से मुक्ति दिलानें में अपनी अहम् भूमिका निभायेगा।

जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में यह एक अनूठी एवं अभिनव ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ शौचालय उपहार योजना बनाई है जिसमें रक्षा बन्धन पर भाई अपनी अविवाहित बहन को अपने घर पर तथा विवाहित बहिना को उसके ससुराल में शौचालय बनाकर देगा। योजना के तहत बकायदा जिला प्रशासन द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही शेष सभी पंजीकृत भाईयों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जायेगा ।

----000---

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भाई 29 अगस्त तक कर सकेगे आवेदन

जालोर 12 अगस्त - सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत जिन बहिनों के घर व ससुराल में शौचालय नही है तथा बहिनें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है वे भाई आगामी 29 नवम्बर तक जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय में सादे कागज पर अपनी बहिना को उपहार दिए जाने का प्रार्थना पत्रा मय जानकारी के प्रस्तुत कर सकेगें तथा ऐसे भाईयों को आगामी 15 सितम्बर, 2015 तक शौचालय का अनिवार्य रूप से निर्माण करवाना होगा ।

सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत इच्छुक भाई उक्त स्थानों के अतिरिक्त वाटॅस्अप पर भी नम्बर 7597082993 पर अथवा ई-मेर्ल चरंसवतमऋदइं/ तमकपििउंपसण्बवउ पर भी आवेदन कर सकेगें। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2015 तक सत्यापन करवाया जायेगा तत्पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

----000---

जिला कलेक्टर ने शौचालय उपहार योजना के लिए किया आग्रह

जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के ऐसे सभी भाईयों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है इस बार के रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर अपनी बहिन के आत्म रक्षा के सम्मान के लिए वे उसे शौचालय का उपहार देकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के उन सभी भाईयों से जिनके घरों में अथवा बहिनों के सुसराल में शौचालय नही है उनसे आग्रह किया है कि वे इस योजना में भाग लेकर अपनी बहिन के खुले में शौच करने से उसकी मुक्ति दिलवाये जिससे न केवल बहिन का सम्मान बढेगा अपितु वह खुले में शौच के समय होने वाली शर्मिन्दगी से भी बच सकेगी। इसलिए भाई अपनी बहिना को इस बार यह अनूठा उपहार देने के लिए अवश्य ही इस प्रतियोगिता में भाग ले जिससे जिले में स्वच्छ भारत अभियान सार्थकता प्राप्त कर सकें।

सोमवार, 23 मई 2011

जनता जागी,प्रशासन सो गया शिकायतों के बावजूद बाल विवाह हो गऐ,अब शिकायतकर्ताओ के साथ ज्यादती





जनता जागी,प्रशासन सो गया
शिकायतों के बावजूद बाल विवाह हो गऐ,अब शिकायतकर्ताओ के साथ ज्यादती

बाउमेर आखातीज पर जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिऐ जिला प्रशासन द्धारा चलाऐ जागरूकजा अभियान से जिले की जनता तो जाग गई जी भर कर जनता ने ग्रामीण क्षैत्रों में होने वाले बाल विवाहों की सूचनाऐं जिला प्रषासन को दी।अलबता इन शिकायतों पर जिला प्रशासन द्धारा कार्यवाही करने की बजाऐं प्रशासन सोता रहा एबाल विवाह सम्पन्न हो गऐ अब शिकायतकर्ताओं कें साथ जातीय पंचायतें ज्यादती कर रहे हैं,जिला प्रशासन मौन हैं।आखिर जान जोखिम में दाल जिला प्रशासन को बाल विवाह की सूचनाऐ देने वाले जागरूक जनता समाज सेवा का खामियाजा भुगत रहे हैं।एक शिकायत कर्ता के हाथ पांव तोद दिऐ तो दूसरे के परिवार का जातीय पंचों ने हुक्का पानी बन्द कर समाज से ही बहिष्कृत कर दियाख्अब जान से मारने की सरेआम धमकिया दी जा रही हैं।
जिला प्रशासन कों रावतसर निवासी भैराराम नें सूचना दी थी कि दसके गांव में एक साथ दो बाल विवाह हो रहे हैं।जिला प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले परिवार को पाबन्द कर अपने फर्ज की इतिश्री कर ली।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की हिदायत को दरकिनार कर बाल विवाह सम्पन्न करा दिऐ।इसके बाद शिकायतकर्ता भैराराम के परिवार पर जातीय पंचों का कहर टूट पदा।भैराराम के परिवार को समाज से बाहर कर दिया,असका हुक्का पानी बन्द कर दिया।अब उसे जान से मारने की घमकिया जातीय पंचो द्धारा दी जा रही हैंभैराराम जिला कलेक्टर गौरव गोयल के समक्ष पेश भी हुआ मगर उसे राहत नही मिली।इसी तरह गुउामालानी तहसील के पायलाकलां गांव निवासी हरिराम पुत्र नानजीराम नें लूणवा जागीर में होने वाले बाल विवाहों की सूचना जिला कलेक्टर को दी थी।जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही कर बाल विवाह वाले परिवार के मुखिया मजनाराम को दो साल के लिऐ बाल विवाह नही कराने के लिऐ पाबन्द किया।जिला प्रशासन के ये आदेश हव्वा हो गऐ।इस परिवार नें पांच जून की रात को ही विवाह सम्पन्न करा दिऐ।इस बाल विवाह की सूचना जिला प्रश्षसन को देने वाले हरिराम पर 16 मई की रात्री हमला करउसके हाथ पांव तोड दिऐ।हरिराम शुक्रवार को जिला कलेक्टर के समक्ष पेश हुआ,जिला कलेक्टर ने उसे जिला पुलिस अधीक्षक के पास भेज यिा।हरिराम अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक से मिला। अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक ने गुडाथानाधिकारी को हरिराम का मामला दर्ज करने के आदेश दिऐ।हरिराम को जिला राजकीय अस्पताल में उपचार के लिऐ भर्ती कराया गया हैं।उसका इलाज चल रहा हैं।ऐसे कई प्रकरण सामने आऐ हैं जिन लोगो ने बाल विवाह की सूचना जिला प्रशासन को देकर जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा किया मगर जिला प्रशासन हैं कि अभी तक सो रहा हैं।आखिर प्रशासन की मदद करने वालों को ही न्याय के लिऐ ंना केवल दर दर की ठोकरे खानी पड रही हैं बल्कि उनकी जान की सुरक्षा को भी खतरा हो गया।इसिलिऐ कहते हैं कि जनता जाग गई सरकार सो रही हैं।