मंगलवार, 15 जनवरी 2019

डिप्टी सीएम पायलट की डिनर पार्टी में पहुंचे CM गहलोत, मंत्रियों के बीच जमकर लगे ठहाके

डिप्टी सीएम पायलट की डिनर पार्टी में पहुंचे CM गहलोत, मंत्रियों के बीच जमकर लगे ठहाके

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को अपने आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए.

 à¤¡à¤¿à¤ªà¥à¤Ÿà¥€ सीएम पायलट की डिनर पार्टी में पहुंचे CM गहलोत, मंत्रियों के बीच जमकर लगे ठहाके
डिप्टी सीएम पायलट की डिनर पार्टी में पहुंचे CM गहलोत, मंत्रियों के बीच जमकर लगे ठहाके राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट. 
 

डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ सचिन पायलट के घर सोमवार को डिनर पार्टी का आयोजन किया गया. मंत्री और कांग्रेस विधायकों के लिए रखे इस डिनर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खास मेहमान बनकर पहुंचे. शाम 8 बजे से पायलट के आवास पर मंत्री और विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ और करीब सवा नौ बजे सीएम गहलोत पहुंचे. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद नए साल और मकर सक्रांति को देखते हुए इस रात्रिभोज का आयोजन किया गया.


सचिन पायलट की डिनर पार्टी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कई बार ठहाके भी लगे. डिप्टी सीएम समेत मंत्री और विधायकों के बीच इस दौरान चर्चाओं का दौर भी चला. सीएम गहलोत पायलट के आवास पर आधा घंटे से अधिक समय तक रुके.



बता दें कि सचिन पायलट को PCC चीफ बने हुए सोमवार को ही 5 साल हुए हैं, 14 जनवरी 2014 को पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चीफ बनाने की घोषणा हुई थी. हालांकि, पायलट ने बाद में पद संभाला था लेकिन डिनर पार्टी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.

इस रात्रिभोज में मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, सुभाष गर्ग, टीकाराम जूली, प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा, रमेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव के साथ डॉ. सीपी जोशी, विधायक राजकुमार शर्मा, जोहरी लाल मीणा, जितेंद्र सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेता पायलट के आवास पर पहुंचे.

रविवार, 13 जनवरी 2019

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में पीड़िता का बड़ा खुलासा, कहा ' ब्रेनवॉश की कोशिश हुई

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में पीड़िता का बड़ा खुलासा, कहा 'ब्रेनवाश की कोशिस हुई'

बाड़मेर । कथित लव जिहाद के मामले में 9 महीने बाद पीड़िता ने आज अपनी पूरी दर्द भरी दास्तान सुनाई और कहा कि किस तरीके से उसका पहले ब्रेनवाश हुआ और उसके बाद उसको कश्मीर ले जाया गया और उसके बाद उसको किस तरीके से पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के एक गांव में रखा गया इन सब बातों पर पीड़िता ने बताया कि जब वह कॉलेज में पढ़ती थी तो।



इस दौरान गुलजार नाम के युवक ने उसकी कुछ तस्वीरें ले ली थी और फिर अशलील तस्वीर बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था तो उसने बातचीत शुरू की और उसके बाद जब वह बड़ौदा जा रही थी इस दौरान गुलजार ने उसे अहमदाबाद उतरने को कहा और अहमदाबाद से उसे दिल्ली होते हुए जम्मू-कश्मीर बुला लिया था उसके बाद उसको दो-तीन महीने तक जम्मू कश्मीर के इलाके में रखा गया।

ओर उसके बाद 3 महीने बाद अपने घर गुलजार ले गया जो कि पाकिस्तान से सटे कुपवाड़ा में है जहां पर उसी तरह तरीके की यातनाएं दी जाती थी और इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए उसके घर वाले उसके साथ जुल्म करते थे और उसे कहते थे कि नमाज अदा करो और साथ ही यह भी कहते थे कि गौ मांस खाने के लिए भी मजबूर करते थे जब वह मना करती थी तो उसका भाई उसे तरीके से यातनाएं देता था यहां तक की बंदूक से भी डरा धमका था था एक दिन जब गुलजार और उसका भाई उर्दू में कुछ बातचीत कर रहे थे तो पीड़िता ने उनकी बातचीत सुन ली और पीड़िता को लगा कि वह उसे दुबई भेजना चाहते हैं और इसी दिन से पीड़िता ने उनकी साजिश के बारे में पीड़िता को अंदेशा हो गया उसके बाद पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए मौके की तलाश कर रही थी ।

इस दौरान गुलजार श्रीनगर आ गया और जॉब करना शुरू कर दिया तो पीड़िता ने 1 दिन उसके जेब से पैसे चुराकर टिकट बना कर किसी तरीके से अपनी जान बचाकर वह अहमदाबाद आ गई और उसके बाद अपने घर वालों से बातचीत कर बाड़मेर आई उसने अपनी पूरी आपबीती अपने परिवार को बताएं बहरहाल इस पूरे मामले में पीड़िता पुलिस के पास कल ही पेश हुई थी तो इस दौरान एसपी ने पीड़िता की पूरी मदद करने के लिए उसे भरोसा दिया है और अब पीड़िता को भी लग रहा है कि पुलिस इस पूरे मामले में जल्दी उसके के बयान करवाएगी और उसे जल्दी न्याय मिलेगा।

बाड़मेर। कल से दुपहिया वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर ही निकले ,नही तो कटेगा चालान

बाड़मेर। कल से दुपहिया वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर ही निकले ,नही तो कटेगा चालान

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । जिलेभर में सोमवार से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना तथा चार पहिया वाहनों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट नही लगाये होने तथा दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहनने पकड़े जाने पर पुलिस नियमों अनुसार कार्यवाही करते हुए चालान काटेगी।

नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा के निर्देशो पर यातायात पुलिस ने जिलेभर में अलग अलग जगहों पर शुरुवाती तीन दिनों में दुपहिया वाहनो पर वाहन चालकों से समझाईश करने के साथ ही वाहन रैली निकाल कर हेलमेट पहनने को लेकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया। अब सोमवार यानी कल से चालान काटने की कार्यवाही शुरू करेगी।

*ना किसी से बात सिर्फ कार्यवाही*

बिना हेलमेट पकड़े जाने पर सीधा चालान ही काटेगा क्योंकि पुलिस आपके किसी जान पहचान वाले से बात नही करते हुए सीधी कार्यवाही करेगी ।


*चालान के डर से वाहन को इधर - उधर, तेज रफ्तार से नही भगाए , हादसा हो सकता है*

दुपहिया वाहन चालक कई बार चालान काटने के डर से अपने वाहन को इधर - उधर करने के साथ तेज रफ्तार से भगाते है तो ऐसे में कई बार हादसे ही हो जाते है । इसलिए आप घर से निकले तो हेलमेट पहन ले अन्यथा चालान कटवा ले । ऐसा करने से कम से कम आप किसी हादसे का शिकार नही होंगे। 

हनी ट्रैप में फंसे सेना के जवान ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

हनी ट्रैप में फंसे सेना के जवान ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

आईएसआई एजेंट की फेक फेसबुक आईडी पर यह प्रोफाइल पिक्चर लगाई गई थी। दूसरी तस्वीर में जवान सोमवीर।


जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस शाखा ने हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार किए गए सेना के जवान सोमवीर सिंह से गहन पूछताछ की है जिसमें उसने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं. हनी ट्रैप मामले में जैसलमेर से सेना के जवान सोमवीर सिंह को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया गया है.

इंटेलिजेंस शाखा ने शनिवार को सोमवीर सिंह को जयपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से 18 जनवरी तक आरोपी को पीसी रिमांड पर भेजा गया है. अब इंटेलिजेंस के अधिकारी सोमवीर सिंह से अलग-अलग चरणों में पूछताछ करेंगे. अभी तक की पूछताछ के दौरान सोमवीर सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.


भाई के अकाउंट में जमा करवाई गई धनराशि
पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि हनीट्रैप के जाल में फंसे सेना के जवान सोमवीर सिंह ने सेना की जानकारी आईएसआई के एजेंट से साझा की जिसकी एवज में उसे धनराशि भी उपलब्ध करवाई गई. सोमवीर सिंह ने यह धनराशि खुद के बैंक अकाउंट में ना मंगवा कर अपने भाई के बैंक अकाउंट में मंगवाई.


इसके साथ ही जिस फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए आईएसआई एजेंट युवती बनकर सोमवीर से बात किया करते थे उसकी भी पड़ताल की जा रही है. जिस कंप्यूटर के माध्यम से सोमवीर बात करता था उसकी हार्ड डिस्क को भी जांच के लिए जप्त किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी इंटेलिजेंस की रडार पर बताए जा रहे हैं.

सजे-धजे ऊंटों के साथ शुरू हुआ बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव

सजे-धजे ऊंटों के साथ शुरू हुआ बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव
International Camel Festival starts in Bikaner

बीकानेर. पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले अंतरराष्ट्रीय उत्सव का आज बीकानेर में आगाज हुआ. बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के साथ ही राजस्थान की संस्कृति का नजारा देखने को मिलेगा. ऊंट उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से विदेशी पर्यटक बीकानेर में आए हैं.

दो दिन तक चलने वाले इस कैमल फेस्टिवल का आगाज जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना कर किया. जूनागढ़ किले से शुरू हुई शोभायात्रा महाराजा करणी सिंह स्टेडियम तक पहुंची. जहां दो दिन तक देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार रहने वाले बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के साथ ही राजस्थान की संस्कृति का नजारा देखने को मिलेगा. ऊंट उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से विदेशी पर्यटक बीकानेर में आए हैं. इससे पहले शोभायात्रा में सजी-धजी ऊंट पर सवार राजस्थान के रौबीले नज़र आए.

International Camel Festival starts in Bikaner
ऊंट उत्सव में राजस्थान की संस्कृति भी देखने को मिली राजस्थान के साथ ही देश के अन्य राज्य पंजाब की संस्कृति भी शोभायात्रा में साकार होती नजर आई. जहां पंजाब से आए एक विशेष बैंड दल ने अपनी प्रस्तुतियां दी. दो दिन तक चलने वाले इस ऊंट उत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही राजस्थानी संस्कृति को साकार करने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखने की मिलेगी. इसके साथ ही मिस मरवण प्रतियोगिता और रविवार को हेरिटेज वॉक में विदेशी सैलानियों के साथ आयोजन भी होगा. साथ ही विदेशी सैलानियों के लिए मटका दौड़ समेत अन्य प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेगी. ऊंट उत्सव के चलते शहर के सभी होटल में बुकिंग शुरू हो गई है. इससे में पहली बार आदिवासी नृत्य और वेशभूषा की कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

25 सालों से आयोजित हो रहा ऊंट उत्सव
राजस्थानी संस्कृति के साथ ही देश के अन्य राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते अंतरराष्ट्रीय कैमल फेस्टिवल में सतरंगी बीकानेर की नजारे भी देखने को मिले. पहली बार बीकानेर में लगातार 25 सालों से आयोजित हो रहे ऊंट उत्सव में 300 साल पुरानी एक वैवाहिक परंपरा का प्रचार और झांकी भी देखने को मिली. बीकानेर में पुष्करणा समाज में हर 2 साल में आयोजित होते सामूहिक सावे यानी कि ओलंपिक असावा की जीवंत झांकी और उसमें आकर्षण का केंद्र रही भगवान विष्णु के वेश में सजी-धजी दूल्हे और उसके साथ परिवार और रिश्तेदारों यह झांकी जूनागढ़ से शुरू हुई.


दरअसल, बीकानेर में पुष्करणा समाज के ब्राह्मण लोग की तादाद काफी ज्यादा है. समाज में एकरूपता और ऊंच-नीच का भेद मिटाने के लिए 300 साल पहले सामूहिक विवाह की परंपरा शुरू की गई. कालांतर में ओलंपिक खेलों की भांति ही इसका नाम भी ओलंपिक सावा हो गया, क्योंकि ओलंपिक खेलों की तरह यह आयोजन भी 4 साल में एक बार होता था, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ती जनसंख्या के बाद इस अंतराल को घटाते हुए कुछ साल पहले 2 साल कर दिया गया और अब हर 2 साल में पुष्करणा समाज में सामूहिक विवाह यानी कि ओलंपिक सभा का आयोजन होता है.


इस बार यह आयोजन 21 फरवरी को है. ऐसे में पुष्करणा समाज ने ऊंट उत्सव के दौरान समाज की इस परंपरा को आम लोगों में प्रचार और ऊंट उत्सव के दौरान देश विदेश से आए सैलानियों के बीच समाज की एक छाप छोड़ने के लिए यह पहल की. अंतरराष्ट्रीय उत्सव के दौरान समाज की इस पहल को आम लोगों ने काफी सराहा और इसे विकसित समाज की सोच बताया.

शनिवार, 12 जनवरी 2019

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में जल्द होगी बड़ी कार्यवाही

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में जल्द होगी बड़ी कार्यवाही

बाड़मेर। कथित लव जिहाद के मामले में अब बाड़मेर पुलिस बड़ी कार्यवाही करने जा रही है। बाड़मेर पुलिस इस पूरे मामले को बेहद गम्भीरता से ले रही है।



नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने भी शनिवार की रोज पीड़िता को बुलाकर इस पूरे मामले की उस से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक का कहना है हम इस मामले को लेकर गंभीर है जांच अधिकारी इसकी जांच के लिए जम्मू कश्मीर में ही है जैसे ही वह जांच करके वापस बाड़मेर पहुंचेंगे तो इनके कोर्ट में 164 के बयान करवा दिए जाएंगे।



साथ ही मैंने इसकी जांच बदल कर वरता अधिकारी बाड़मेर को सौंप दिए और जल्द ही पीड़िता को न्याय मिलेगा। लेकिन मामला जम्मू कश्मीर से जुड़ा होने के कारण थोड़ी सी कार्रवाई में देरी जरूर हो गई है

बाड़मेर, सरकारी नीतियांे एवं फैसलांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंःकल्ला

बाड़मेर, सरकारी नीतियांे एवं फैसलांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंःकल्ला


बाड़मेर, 12 जनवरी। सरकारी नीतियांे एवं फैसलांे की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। विभिन्न योजनाआंे मंे 31 मार्च तक आवंटित लक्ष्यांे को प्राप्त किया जाएं। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि किसानांे को प्राथमिकता से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधियांे के सहयोग से जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति के जरिए आम आदमी को राहत पहुंचाई जाएं। राज्य सरकार के स्तर की समस्याआंे एवं बजट वगैरह के संबंध मंे जिला प्रशासन को अवगत कराएं। राज्य स्तर पर समस्याआंे के समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि विकास योजनाआंे का बजट खर्च होना चाहिए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के पूर्ण बजट को व्यय करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। उन्हांेने मनरेगा मंे अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने बेहम कम समय मंे आम आदमी को राहत पहुंचाने वाले फैसले लिए है। किसानांे का ऋण माफ करने, पेंशन राशि मंे बढ़ोतरी के साथ एक लाख कृषि कनेक्शन दिए जा रहे है। आगामी पांच साल तक बिजली की दरंे नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे पशु शिविर एवं चारा डिपो प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जन कल्याणकारी फैसलांे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्हांेने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा धरातल पर पहुंचे, इसके लिए विभागीय अधिकारी समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि जलप्रदाय योजनाआंे की नियमित रूप से मोनेटरिंग के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएं। शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि जलदाय विभाग मंे श्रमिकांे की भर्ती पर रोक लगी हुई है। पुराने कार्मिक सेवानिवृत हो गए है। ऐसे मंे कार्मिकांे की कमी के चलते पेयजल योजनाआंे का संचालन करना मुश्किल हो गया है। उन्हांेने जलदाय विभाग मंे रिक्त पदांे का हवाला देते हुए कार्मिकांे की नियुक्ति करवाने की जरूरत जताई। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जलदाय विभाग के हेल्पर एवं फीटर वगैरह के स्थानांतरण के अधिकार स्थानीय अधिकारियांे को देने की बात कही। उन्हांेने जलप्रदाय योजनाआंे के लिए अनापति प्रमाण पत्र देने की बात कही। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि नागाणा क्षेत्र मंे पुरानी पाइप लाइनांे मंे जलापूर्ति चालू रखी जाएं। उन्हांेने कहा कि पहले नहरी पानी से तालाब भरने की बात कही। प्रभारी मंत्री कल्ला ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि जिले मंे किसी भी इलाके मंे पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि पहले जनता जल योजना के संचालन के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराया जाता था। मौजूदा समय मंे ऐसा नहीं होने से दिक्कत हो रही है। उन्हांेने गौरव पथ के निर्माण मंे अनियमितता एवं विद्युत कनेक्शन से कई लोगांे के वंचित रहने का मामला उठाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से वंचित लोगांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने तथा ग्रामीण इलाकांे मंे मीटर रीडरांे के जरिए नियमित रूप से रीडिग लेने की व्यवस्था करवाने की बात कही।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने बाड़मेर जिले के विधायकांे एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को 16 जनवरी को जयपुर मंे उपस्थित होने के लिए कहा। जहां पेयजल से जुड़ी समस्याआंे एवं योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि जिले मंे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति के साथ पेयजल, चारे तथा रोजगार के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि बाड़मेर जिले की 103 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि 215 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य प्रगति पर है। अब तक 82 हजार विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने चिकित्सा विभाग की योजनाआंे की प्रगति एवं स्वाइन फ्लू की स्थिति के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रीय मरू उद्यान, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, नर्मदा नहर परियोजना के साथ बिजली एवं पानी से जुड़े विभिन्न मुददांे पर चर्चा हुई। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर,गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद सहित कई जन प्रतिनिधियांे ने जन समस्याआंे से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

बाड़मेर। नव नियुक्त एसपी राशि डोगरा ने ली परेड सलामी

बाड़मेर। नव नियुक्त एसपी राशि डोगरा ने ली परेड सलामी

बाड़मेर। नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने शुक्रवार को पुलिस लाईन मैदान में पुलिस जवानों की परेड की सलामी ली गई बाद सलामी परेड मे सरिक अधिकारिओं व मुलाजमानो से व्यक्तिगत मुलाकात की जाकर पुलिस लाईन परिसर की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान श्री रामेश्वरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री भंवरसिंह, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन व बुद्धाराम विश्नोई पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक व अन्य पुलिस अधिकारी  उपस्थित रहे।

बाड़मेर। लव जिहाद का शिकार हुई युवती ने खोले राज

बाड़मेर। लव जिहाद का शिकार हुई युवती ने खोले राज

बाड़मेर। कथित रूप से लव जिहाद का शिकार होने वाली लापता लड़की ने शुक्रवार की रोज पत्रकार वार्ता कर कश्मीरी युवक पर गम्भीर आरोप लगाए है।


बीते दिनों पीड़ित ने बाड़मेर के एसपी से खुद और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी लेकिन पीड़िता ने अब बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उसके मुताबित एक महीना हो गया उसके बयान नही करवाये जा रहे है।

लड़की का आरोप है कि एक कश्मीरी युवक ने जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए शादी की। पीड़ित का कहना है कि उसे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बंधक बनाया गया था उसे बंदूक की नोक पर वीडियो बनाने को मजबूर किया गया। उसे गोमांस खाने और नमाज पढ़ने को मजबूर किया गया। उसके आसपास रहने वालों की नीयत भी अच्छी नही थी।


लड़की के आरोपों के मुताबिक इस साल मार्च में एक कश्मीरी युवक ने बाड़मेर की एक हिंदू लड़की को लव जिहाद के जाल में फंसाया। लड़की का धर्म परिवर्तन कराने के बाद युवक ने उससे शादी कर ली। इसके बाद उसे कुपवाड़ा ले जाया गया। आतंकवाद प्रभावित कुपवाड़ा में लड़की की तलाश करने के लिए बाड़मेर की पुलिस तीन बार गई लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। अब पत्रकार वार्ता कर पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार के साथ न्याय दिलाने की अपील की है।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

बाड़मेर। दूसरे दिन भी बंद रहे डाकघर , डाक कर्मचारी हड़ताल पर

बाड़मेर। दूसरे दिन भी बंद रहे डाकघर , डाक कर्मचारी हड़ताल पर  

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। जिले के डाक कर्मचारी दूसरे दिन भी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर रहे। जिसके चलते आज भी डाकघरों में वितीय लेन देन एवं डाक से सम्बन्धी कार्य नहीं हुआ।

बाड़मेर। नवनियुक्त एसपी राशि डोगरा ने संभाली बाड़मेर की कमान

बाड़मेर। नवनियुक्त एसपी राशि डोगरा ने संभाली बाड़मेर की कमान

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर की नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार लेने से पूर्व नवनियुक्त एसपी को गार्डऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पहली बैठक मेें ही पदाधिकारियों से जिलेभर के अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और यहां की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। मीटिंग के बाद एसपी राशि डोगरा मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनकी सबसे पहली और अहम प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। साथ ही महिलाओ एवं कमजोर वर्ग को जल्द न्याय मिले ये पहली प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने कहा कि सरहदी इलाके का उन्हें पहले अनुभव है। वह गंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक रह चुकी है ऐसे में सीमा सुरक्षा बल के साथ वह जल्द बैठक करने की बात कही।

Image may contain: 1 person, sitting and hat

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

बाड़मेर। सर्दी के चलते आठवीं तक की स्कूलों का समय परिवर्तन , जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बाड़मेर। सर्दी के चलते आठवीं तक की स्कूलों का समय परिवर्तन, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रिपोर्ट:- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। थारनगरी बाड़मेर में कुछ दिनों से लगातार मौसम सर्द हो रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्कूल खुलने का समय परिवर्तित करे हुए आदेश जारी किया है।



जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आदेश के मुताबिक 9 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रथम क्लास से 8वी क्लास तक के सभी स्कूलों का समय परिवर्तन करते स्कूलों का सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिला कलेक्टर का यह आदेश सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।

**जैसलमेर। खेल मैदान का विकास मेरी प्राथमिकता में, मेहता* *जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,बी आर संस् विजेता*

**जैसलमेर। खेल मैदान का विकास मेरी प्राथमिकता में, मेहता*

*जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,बी आर संस् विजेता*



*जैसलमेर जिले फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगता का आज समापन समारोह जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य,आयुक्त पवन कुमार सुथार की अध्यक्षता,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के विशिष्ट आतिथ्य में पूनम स्टेडियम में आयोजित किया गया।फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैत्यनराज सिंह ,सरंक्षक नखत सिंह भाटी अतिथि के रूप में मौजूद थे।।इससे पहले आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच बी आर संस् और हमीरा क्लब के बीच खेला गया।।इस रोमांचक मैच में बी आर संस एक ज़ीरो से विजेता रही।।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि खेल और मैदान के विकास के लिए वो सदैव ततपर रहेंगे।।उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में खेलों के विकास को प्राथमिकता रहेगी।।उन्होंने खेल जगत में अपना योगदान दे रहे लोगो को आह्वान किया कि आप खेलों के विकास के कार्यों के प्रस्ताव दे।।।मेहता ने कहा कि आयोजको ने फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आययोजन किया बधाई के पात्र है।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम में घास लगाने,सिंथेटिक ट्रेक लगाने और प्याऊ निर्माण की जो बात कही है वो शीघ्र अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान से विकसित कर लिया जाएगा।।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त पवन कुमार सुथार ने कहा कि नगर परिषद खेलों के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देगी।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम में घास लगाने ,सिंथेटिक ट्रेक के लिए जल्द कागज़ी कार्यवाही कर अमल में लाई जाएगी।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा कि चालीस सालों से जिले में फुटबॉल खेला जा रहा है मगर संघ इसी साल अधिकृत हुआ जिसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा। उन्होंने खेलों मेंप्रशासनिक सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल अकेडमी जेसलमेर में हो इसके लिए मानवेन्द्र सिंह प्रयासरत है।।फुटबॉल संघ अध्यक्ष चैतन्य राज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए संघ ने अपनी कार्य योजना तैयार की है।पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि जिले का एकमात्र पूनम स्टेडियम के विकास के लिए प्रशासनिक अमले को सहयोग करना चाहिए ताकि खेलों के इस युग मे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।।उन्होंने फुटबॉल संघ के अल्प समय मे किये प्रयासों की सराहना की। समाजसेवी संघ के सरंक्षक नखत सिंह भाटी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के सहयोग के लिए वो सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के सतत प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि चयनित टीम 11 जनवरी से दौसा में शुरू हो रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेनी जाएगी।।समारोह का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी नेकहा कि फुटबॉल के विकास के लिए मानवेन्द्र सिंह ने जेसलमेर में अकेडमी का सपना देखा है जिसे पूरा करने के लिए पूरी टीम अपने सार्थक प्रयास कर रहे है।।उन्होंने कहा कि युथ आइकॉन आईएएस नमित मेहता खुद खिलाड़ी है।उनके रहते खेलों का विकास अपेक्षित है।।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विजेता और उवविजेता टीमो को ट्रॉफी भेंट की गई।तो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।।प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर खुमान सिंह को युवराज चैतन्यराज सिंह की और से अतिथियों ने सम्मानित किया।साथ ही टूर्नामेंट में बेस्ट स्टॉपर सवाई सिंह,गोलकीपर राजेन्द्र सिंह और मैन ऑफ दी मैच अशोक चांदी,रेफरी पुष्पेंद्र सिंह,सोहनपाल सिंह,पंकज  को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सहयोगी रहे कार्यकर्ताओ को भी अतिथियों द्वारा समानित किया।

ये रहे उपस्थित

संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत कुमार,नरपत चौधरी, जितेंद्र कुमार खत्री ,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र चुरा,विनोद वर्मा,अल्लाउदीन खान,प्रेम सिंह मिलन,खुमान सिंह,राजेन्द्र सिंह सिसोदिया,महावीर सिंह चौहान,चैनाराम,गुलाब सिंह,इमरान खान सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

फुटबॉल संघ द्वारा सभी अतिथियों का साफा माला पहना स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया।।संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान और संघ उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा ने आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।। कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

मानवेन्द्र हारे, लेकिन जनता के बीच गए...जीतने के बावजूद वसुंधरा ने अबतक नहीं रखा झालावाड़ में कदम

मानवेन्द्र हारे, लेकिन जनता के बीच गए...जीतने के बावजूद वसुंधरा ने अबतक नहीं रखा झालावाड़ में कदम

झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए लगभग एक महीना होने को है, लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अभी तक अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ नहीं आई है. एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह तो अपने क्षेत्र में हो आये, लेकिन वसुंधरा राजे को अभी तक अपने क्षेत्र की याद नहीं आई.

राजस्थान में बीजेपी की मुखिया के रूप में वसुंधरा राजे ने अपने गृह क्षेत्र झालावाड़ में तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन राज्य में उनको मुख्यमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है. ऐसा नहीं है कि बीजेपी को सिर्फ राजस्थान में ही सत्ता सत्ता से बेदखल होना पड़ा है, बल्कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी बहुमत नहीं ला सकी थी. इसके बावजूद शिवराज सिंह और डॉ. रमन सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र दौरा किया है.


शिवराज सिंह ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने के कुछ दिनों बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी का दौरा किया. तो वहीं डॉ. रमन सिंह ने भी राजनांदगांव का दौरा किया है, लेकिन वसुंधरा राजे को अब तक झालावाड़ की याद नहीं आई. यहां तक की वसुंधरा राजे के प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह भी हारने के बावजूद झालावाड़ का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं, लेकिन वसुंधरा राजे ने अभी तक झालावाड़ की जमीन पर पैर नहीं रखा है.


गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा है. ये परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में भी असर डाल सकते हैं. इन चुनावों को नरेंद्र मोदी के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था.

बारमेर गौरव गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं

बारमेर गौरव गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं
-

 अधिकारियों की बैठक लेकर दिए औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 06 जनवरी।
 रीको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने सोमवार को बालोतरा प्रवास के दौरान पचपदरा में रिफाइनरी के आसपास के इलाकों में पेट्रो केमिकल आधारित उद्योगों को स्थापना की संभावनाएं तलाशी। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रिको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने कहा पचपदरा में रिफाइनरी स्थापित होने के बाद काफी उद्योगों की संभावना है। उन्होंने बोरावास में उद्योग विभाग की आवंटित जमीन एवं आसपास के इलाकों में इसकी संभावना तलाशने के लिए कहा। उन्होंने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से उपलब्ध सरकारी जमीन की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मेहता, रिको के रीजनल मैनेजर प्रवीण गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले गोयल ने रिफाइनरी एवं बोरावास क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्रों का अवलोकन करने के
उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

रिफाइनरी मुद्दे पर CM गहलोत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक...दिया ये 'खास' निर्देश

रिफाइनरी मुद्दे पर CM गहलोत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक...दिया ये 'खास' निर्देश


बाड़मेर. रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में एक उच्चस्तरीय बैठक हो रही है. गहलोत ने निर्देश दिए कि बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से 4 साल के अंदर पूरा कर दिया जाए.

इस बैठक में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, एचपीसीएल के एमडी एमके सुराणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठ मौजूद हैं. इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और एचपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा भी मौजूद है. मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से 4 साल के अंदर पूरा कर दिया जाए.


इससे पहले दोपहर में रिफाइनरी की हुई अहम बैठक एसीएस सुदर्शन सेठी ने ली. बैठक एचपीसीएल की वित्तीय स्थिति, ब्याज मुक्त ऋण पूर्व सरकार से हुई बातचीत हुई. 40000 करोड़ का मुनाफा  सहित विभिन्न पहलुओं को एचपीसीएल अधिकारियों के साथ विचार हुआ.
 

15 साल की लड़की पर आया साले का दिल! 'रंगबाज जीजा' ने अगवा कर, करवा दी शादी

15 साल की लड़की पर आया साले का दिल! 'रंगबाज जीजा' ने अगवा कर, करवा दी शादी

नई दिल्ली: रणहौला इलाके से 11वीं की छात्रा को अगवा कर उससे शादी रचाने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी मनजीत सिंह ने महज 15 साल की इस लड़की को अगवा कर एक साल तक उसे अपनी पत्नी बनाकर रखा. इस मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. वहीं दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.
अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार फरवरी 2018 में 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय लड़की का रणहौला इलाके से अपहरण हो गया था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मनजीत उर्फ सोनू नामक युवक उसे अगवा कर ले गया है. परिजनों की शिकायत पर इस बाबत रणहौला थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस वारदात में आरोपी के परिवार वाले भी उसकी मदद कर रहे थे. इनमें उसका जीजा नरेश शामिल था जो रणहौला थाने का घोषित बदमाश है. पुलिस ने उसकी तलाश में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला.

क्राइम ब्रांच ने शुरू की तलाश
लड़की के परिजनों ने इस मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाइकोर्ट ने इस मामले में किशोरी को तलाशने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी. बीते शनिवार हवलदार अजय कुमार को सूचना मिली कि आरोपी मनजीत राजस्थान के झुंझुनू में रहता है. इस जानकारी पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम ने वहां छापा मारा. रविवार दोपहर पुलिस टीम ने झुंझुनू के तिब्बती मार्केट से उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी निशानदेही पर किशोरी को भी मुक्त करवा लिया.


मंदिर में कर ली थी शादी
आरोपी मनजीत ने पुलिस को बताया कि वह रोहिणी इलाके में ड्राइवर का काम करता था. वह रणहौला इलाके में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आता था. इस दौरान उसने पड़ोस में रहने वाली किशोरी से दोस्ती कर ली. 14 फरवरी 2018 को वह लड़की को बरगला कर अपने साथ ले गया और बाद में चंडीगढ़ के आर्य समाज मंदिर में जबरन उससे शादी कर ली. उसने चंडीगढ़ हाई कोर्ट में प्रोटेक्शन के लिए गुहार लगाई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कैग बुधवार को पदभार ग्रहण करेगी*

 जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कैग बुधवार को पदभार ग्रहण करेगी*

*जेसलमेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कैग बुधवार को पुलिस अधीक्षक जेसलमेर का पदभार ग्रहण करेगी।वे बीकानेर से स्थानांतरित होकर आ रही हे. 

आईश्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली में मनाया जाएगा।

आईश्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली में मनाया जाएगा।

आज दोपहर श्री चालकनेशी युवा मण्डल द्वारा श्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली के चारण समाज भवन स्थित चालकनेशी माताजी मन्दिर में धूम धाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर पांच बजे शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् हिंगलाजदान चारण आकली, समाजसेवी, व सचिव:- श्री तमिलनाडु चारण समाज चेन्नई होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुधार हेतु कई नीतिगत ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
इस दौरान समाज के दो युवाओं को सम्मानित किया जायगा। गाँव के दो युवा जो हाल ही में एक अध्यापक एवं दुसरा वरिष्ठ अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए हैं।
अतः समाज बन्धुओं आप सभी को सूचित किया जाता हैं। कि श्री सोनल बीज को आई श्री सोनल माताजी जन्मौत्सव के कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावें,
कार्यक्रम की जानकारी नारायणदान चारण ने दी।

बालोतरा। बायतू, बाड़मेरः भीमरलाई के पास 4 वाहनों में भिड़ंत

 बालोतरा। बायतू, बाड़मेरः भीमरलाई के पास 4 वाहनों में  भिड़ंत

भीमरलाई फांटे के पास दर्दनाक सड़क हादसा
चार गाड़िया आपस मे टकराई
सड़क पर गाय आने से हुआ हादसा
हादसे में कई लोगों की मौत होने की खबर
पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को #बालोतरा अस्पताल पहुंचाया,
गम्भीर रुप से घायलों को #जोधपुर किया रेफर, #दुदवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, चारों वाहनों को नुकसान पहुंचा।