शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

जालोर जिला कलेक्टर ने गुडा बालोतान में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

जालोर जिला कलेक्टर ने गुडा बालोतान में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

जालोर 4 नवम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिलें में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविर के तहत आहोर तहसील क्षेत्रा के गुडाबालोतन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में प्रति शुक्रवार को आयोजित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविर के तहत शुक्रवार को आहोर तहसील क्षेत्रा के गुडाबालोतान ग्राम में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यो के लिए लगाये गये काउन्टरों का अवलोकन किया तथा प्रत्येक काउन्टर पर उपस्थित कार्मिकों से किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होनें इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 31 व्यक्तियों को चैक प्रदान किये वही सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 21 व्यक्तियों को पीपीओं के आदेश तथा 3 श्रमिकों को हिताधिकारी योजना के तहत पास बुके भी प्रदान की गई। उन्होनें इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए शिविर में सम्पन्न हो रहे कार्यो का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।

आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को शिविर में सम्पन्न हो रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग द्वारा नामान्तकरण के 8 मामलों का निस्तारण किया गया वही 8 व्यक्तियों को राजस्व से सम्बन्धित नकले प्रदान की गई। इस अवसर पर आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, गुडा बालोतान सरपंच हंजादेवी, आहोर विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित एवं नायब तहसीलदार अर्जुनसिंह सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

-----000---

ब्लाॅक स्तर पर वातावरण निर्माण कार्यक्रमों का आयोजन

जालोर 4 नवम्बर -जिले में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत समावेशी शिक्षा गतिविधियों के तहत वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन 7 नवम्बर से ब्लाॅक स्तर पर स्थापित रिसोर्स केन्द्र वाले नोडल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया जायेगा।

जिला परियोजना समन्वयक दिनेश्वर राजपुरोहित ने बताया कि 7 नवम्बर को आहोर, जालोर व सायला ब्लाॅक मुख्यालय पर, 8 नवम्बर को जसवन्तपुरा, भीनमाल व रानीवाडा ब्लाॅक नोडल विद्यालय पर तथा 9 नवम्बर को सांचैर व चितलवाना ब्लाॅक नोडल विद्यालय में वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें सम्बन्धित नोडल प्रधानाचार्य कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि दिव्यांग वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने एव ंउनके निरन्तर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ब्लाॅक के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान दिव्यांगों में दोष के प्रकार, आवश्यकताऐं, विभिन्न स्तरों पर सुविधाओं तथा प्रभावी शिक्षण व्यवस्था के लिए वातावरण निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी साथ ही विभिन्न कार्यक्रम यथा भाषण, प्रेरक प्रसंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्राकला, निबन्ध, रोल प्ले आयोजित किये जायेंगे जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर कार्यक्रम 10 नवम्बर गुरुवार को

जैसलमेर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर कार्यक्रम 10 नवम्बर गुरुवार को
जैसलमेर, 4 नवंबर। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण और समस्याओं के समाधाान के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 10 नवम्बर ,गुरुवार को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।

सहायक निदेषक लोकसेवाएॅं, सम्पर्क अनुभाग जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर ने बताया कि यह जन सुनवाई जिला कलक्टर मातादीन शर्मा करेगें। संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया गया हैं कि वे आवष्यक रुप से इस बैठक में नियत तिथि को समयपूर्वक आवष्यक रिकार्ड सहित उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए बैठक आगामी 17 नवम्बर गुरुवार को

जैसलमेर, 4 नवंबर। जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा को लेकर जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक आगामी 17 नवम्बर को अपरान्ह 4ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर ने बताया कि इस बैठक में सम्मिलित होने वाले संबंधित अधिकारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि अक्टूबर माह की प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होवें।

तनोट माता ट्रस्ट, सीमा सुरक्षा बल, अनाथ परवरिष

योजना का पूरा-पूरा लाभ उठाए पात्र लोग


जैसलमेर, 4 नवंबर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले में तनोट माता ट्रस्ट सीमा सुरक्षा बल के तत्वावधान में जिले के अनाथ बच्चों की संपूर्ण परवरिष कर जिम्मेदारी की कार्ययोजना तैयार की गयी है। उल्लेखनीय है कि इस कल्याणकारी योजना का शुभारम्भ वर्ष षिक्षा सत्र 2012-13 में किया गया है।

उप महानिरीक्षक तनोट माता ट्रस्ट, सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर) अमित लोढ़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत वर्तमन में जैसलमेर जिले के मूल निवासी 14 अनाथ बच्चों की स्नातक स्तर तक की षिक्षा का पूर्ण दायित्व तनोट माता ट्रस्ट द्वारा वहन किया जा रहा है। इनके अलावा यदि कोई नए अनाथ बच्चे, जो कि इस योजना की पात्रता को पूरा करते हो, भी आवेदन कर सकते है। इन्हें निर्धारित प्रपत्र में आवेदन निर्धारित की गई तिथि आगामी 20 नवम्बर तक भरना होगा व इस योजना में आवेदन पूर्णतः निःषुल्क है।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय ,उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल,जैसलमेर (उत्तर ) ,कमाण्डेंट 06 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल,पोकरण एवं कमाडेंट 135 वीं वाहिनी रामगढ़ से प्राप्त किए जा सकते है। भरा हुआ आवेदन-पत्र संपूर्ण आवष्यक दस्तावेजों के साथ आगामी 20 नवम्बर 2016 तक उप महानिरीक्षक,सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर ), के कार्यालय में व्यक्तिगत अथवा डाक से प्राप्त हो जाना चाहिए। अपूर्ण अथवा अंतिम तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिकतम जानकारी के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल,जैसलमेर (उत्तर ), के कार्यालय में दूरभाष नम्बर 29992-252704 और 252301 पर सम्पर्ककर सकते है।

---000---

बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल 12 नवंबर को करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा



बाड़मेर सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक आज

बाड़मेर, 04 नवंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी आदर्श ग्राम पंचायत मंे विकास योजनाआंे की क्रियान्वयन की समीक्षा के संबंध मंे शनिवार को बायतू पंचायत समिति के सभागार मंे दोपहर 12.15 बजे बैठक रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे होने वाली इस बैठक मंे 29 अगस्त को दिए गए निर्देशांे की पालना, नवीनतम स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

प्रभारी मंत्री गोयल 12 नवंबर को करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा
बाडमेर, 04 नवंबर। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 12 नवंबर को समीक्षा बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि 12 नवंबर को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 को
बाड़मेर, 04 नवंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय गुरूवार 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

अल्प संख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना के लिए

आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 नवंबर

बाड़मेर, 04 नवंबर। अल्प संख्यक मामलात विभाग ने अल्प संख्यक समुदाय के लिए संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2016-17 की ऑन लाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दी गई है। अतिरिक्त निदेशक के.के. माथुर ने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी, जिसे अब 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

बालोतरा। बालोतरा में लगे कचरे के ढेर, शहर को स्वच्छ रखने में नाकाम नगर परिषद

बालोतरा। बालोतरा में लगे कचरे के ढेर, शहर को स्वच्छ रखने में नाकाम नगर परिषद 

रिपार्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में साफ सफाई और स्वच्छता के लिए जोर शोर से जुटे हुए है। पर नगर परिषद् बालोतरा के लिए शायद प्रधानमंत्री की देश को स्वच्छ बनाने की योजना का कोई सरोकार नहीं है। स्वच्छता अभियान में नगर परिषद् को फण्ड मिलने के बाद में शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं चढ़ प् रही है। नगर परिषद बालोतरा एक तरफ तो स्वच्छता अभियान चला रही है तो वही शहर में दूसरी तरफ कचरा रोड़ पर ही डाल कर इस अभियान की इति श्री कर रही है । शहर में अमूमन ऐसे नज़ारे आम हो चले है। हालांकि महीने में कभी कभार नगर परिषद् स्वच्छता अभियान में शहर की साफ सफाई करवा देती है पर लगातार साफ सफाई की व्यवस्था लागु नहीं होने से इस अभियान की महत्वता साबित नहीं हो रही। सड़को व् लूणी नदी के किनारे कचरे के ढेर लगे है। कचरे को मूक पशु खा रहे है जिससे प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से पशु भी काल कलवित ही रहे है व गंदगी भी फैल रही है ।

जोधपुर। Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ

जोधपुर। Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ



जोधपुर। पाक उच्चायुक्त के दिल्ली स्थित ऑफिस में अधिकारियों की मिलीभगत से पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करने वाले शोएब और रमजान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शुक्रवार को जोधपुर लेकर पहुंची।

Pak जासूस शोएब को लेकर जोधपुर पहुंची क्राइम ब्रांच, परिजनों से की पूछताछ
सुबह 9.30 बजे दोनों जासूसों को खाण्डा फलसा थाना लाया गया और करीब 12.30 बजे दिल्ली पुलिस की क्राईमब्रांच के अधिकारी और इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारी खाण्डा फलासा स्थित उसके घर पर गए। तब शोएब को खाण्डा फलसा थाने में ही रखा गया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम नागौर में मौलाना का काम करने वाले मूलत: सीमावर्ती क्षेत्र के रामसर थाना क्षेत्र के माणक की ढाणी पहुंची और वहां पर रमजान के मकान की जामा तलाशी और वीडियोग्राफी करने के बाद उसके बारे में पुलिस और अन्य स्रोतों से जानकारी हासिल की। बाड़मेर में रमजान के घर का मौका मुआयना व तलाशी के बाद आज सुबह उक्त टीम दोनों को लेकर खाण्डाफलसा पहुंची।

सुबह 9.30 बजे करीब दिल्ली पुलिस की क्राइमब्रांच के अधिकारी व जवान थाने पहुंच गए और थाने के अंदर जासूस सोएब के रहने के ठिकाने के बारे में ग्राफिक और ड्राफ्टिंग करने के बाद दोपहर 12.30 बजे करीब उसके मकान पर पहुंचे। कुम्हारिया कुआ खाण्डाफलसा क्षेत्र में संकरी गलियों में आए इस मकान में पहुंचने के लिए किसी साधन की बजाय जांच अधिकारियों को पैदल आना पड़ा। पुलिस की मदद से सोएब को लेकर मौका मुआयना भी करवाया जा सकता है।

पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोएब को दिल्ली से भागने पर मेडता रोड पर और रमजान को नागौर से पुलिस ने अपनी हिरासत में ले रखा है। पुलिस दोनों के ही परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ करेगी। शोएब हालांकि दिखावे के लिए तो पासपोर्ट और वीजा बनाने का काम करता था लेकिन इसकी आड में उसने पाक के लिए जासूसी नेटवर्क फैलाने के लिए जोधपुर शहर व उसके सीमावर्ती क्षेत्र में किया और कई सामरिक महत्व से जुड़ी गुप्त सूचनाओं का आदान प्रदान भी किया और ननिहाल जाने का कहकर वह पाक जाकर अपने आकाओं से भी मुलाकात करता रहा।

गुरुवार, 3 नवंबर 2016

क्रूर मां ने मासूम बेटे की हत्या के बाद किया ये काम

क्रूर मां ने मासूम बेटे की हत्या के बाद किया ये काम
क्रूर मां ने मासूम बेटे की हत्या के बाद किया ये काम

पेंसिलवेनिया: अमरीका के पेंसिलवेनिया की रहने वाली क्रिश्चियन क्लार्क नाम की एक महिला ने क्रूरता की सारी हदें लांघते हुए अपने 17 महीने के छोटे से बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला। पुलिस के मुताबिक क्लार्क की अपने बॉयफ्रैंड एंड्रयू प्राइस से नाराज़ थी और उसी से बदला लेने के लिए उसने अपने और प्राइस के बेटे का क़त्ल कर दिया। इस क्रूर महिला ने न सिर्फ बच्चे का क़त्ल किया बल्कि बच्चे की लाश की वीडियो एक स्माइली इमोजी के साथ अपने बॉयफ्रैंड को भी मैसेज कर दी।




लड़ाई के बाद क्लार्क ने प्राइस को मैसेज किया कि तुम्हारे बच्चे यहां सुरक्षित नहीं हैं, मैं इसका क़त्ल करने जा रही हूं। इसके बाद उसने एक वीडियो मैसेज किया जिसमें 17 महीने का बच्चा उलटा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा था। बता दें कि इस दौरान उनकी 3 साल की बड़ी बेटी एंजेल भी कमरे में मौजूद थी। क्लार्क ने वीडियो के साथ लिखा- देखो एंजेल अभी भी जिंदा है लेकिन हमारा बेटा तो सांस भी नहीं ले रहा है।




इस मैसेज के साथ उसने एक स्माइली इमोजी भी भेजा था। पुलिस के मुताबिक क्लार्क की मानसिक हालत स्टेबल है या नहीं फिलहाल इस पर भी शक है। हालांकि उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्राइस ने पुलिस को बताया है कि उसे पहले से ही क्लार्क की हरकतों पर शक हो गया था लेकिन वो अपने रिश्ते को टूटने से बचाना चाहता था।

मौत से पहले विवाहिता ने लिखी जुर्म की ऐसी दास्तां कि जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

मौत से पहले विवाहिता ने लिखी जुर्म की ऐसी दास्तां कि जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
मौत से पहले विवाहिता ने लिखी जुर्म की ऐसी दास्तां कि जानकर आप  भी रह जाएंगे हैरान

गोरखपुर: यहां जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी से ऐसी क्रूरता की जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में विवाहिता सरोज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से पहले सरोज ने पत्र लिखकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में अपनी दुख भरी दास्तां लिखते हुए सरोज ने लिखा है कि , ‘‘पति मुझसे इस कदर नफरत करता था कि फीमेल भ्रूण खत्‍म करने और किडनी डैमेज करने के लिए इंजेक्‍शन और दवाइयां देता था’’।




मौत के पहले 24 अक्टूबर को सरोज ने मजिस्ट्रेट को एक नोटरी बयानहल्फी दिया था। जिसमें लिखा था कि मेरी शादी 21 नवंबर 2007 को विनोद चौधरी से हुई। शादी के बाद से ही बिजनेस के लिए विनोद और उसके परिवारवाले 5 लाख रुपए और एक कार की मांग कर रहे थे। इस दौरान मैंने एक बेटी को जन्म दिया। बेटे को जन्‍म नहीं देने से ससुरालवालों ने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद जब मैं दोबारा प्रेग्‍नेंट हुई तो पति ने लिंग जांच कराया। भ्रूण फीमेल था। इसलिए पति और ससुरालवालों ने मिलकर मुझे विटामिन की जगह भ्रूण खत्‍म करने की दवा दी और बाद में अबॉर्शन करा दिया।




नोटरी में सरोज ने लिखा है कि ससुराल के लोग मेडिसिन की दुकान अवैध रूप से चलाते हैं। ताकत की दवा दिए जाने के नाम पर मुझे धोखे से किडनी डैमेज करने वाला इंजेक्शन और मेडिसिन देते रहे। इससे मेरी किडनी धीरे-धीरे डैमेज हो गई और कई अन्य बीमारियों से मैं ग्रसित हो गई। 12 अक्टूबर, 2015 को पति और ससुराल के लोगों ने मुझे पीटकर घर से निकाल दिया। घर से निकालने से पहले उन्‍होंने 3 दिन तक मुझे घर में बंधक बनाकर भूखा-प्यासा रखा और जान से मारने की कोशिश की। मेरे मायके में रहने के दौरान पति विनोद ने दूसरी लड़की से शादी कर ली।




वहीं मृतका के पति विनोद का कहना है कि उस पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी, उसका काफी इलाज कराया था। एक साल से वह मायके में रह रही थी। मैंने कई बार उसे वापस लाने की कोशिश की, वह नहीं आई। हालांकि पुलिस ने 304 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है।

हनीमून से लौटते ही उजड़ी नवविवहिता की खुशियां जब...

हनीमून से लौटते ही उजड़ी नवविवहिता की खुशियां जब...

 हनीमून से लौटते ही उजड़ी नवविवहिता की खुशियां जब...
कपूरथला जालंधर-फिरोजपुर रेल ट्रैक पर रेल डिब्बा कारखाना के निकट चलती ट्रेन से एक युवक पैर फिसलने के बाद गिर कर घायल हो गया। उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।




वह माऊंट आबू से हनीमून मनाकर वापस अपने घर आर.सी.एफ. लौट रहा था।उसकी शादी 14 अक्तूबर को हुई थी। कपूरथला रेलवे स्टेशन चौकी के इंचार्ज जसप्रीत सिंह व हवलदार शकील मोहम्मद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।

पाकिस्तान में ट्रेनों की टक्कर, 20 की मौत, 40 घायल

पाकिस्तान में ट्रेनों की टक्कर, 20 की मौत, 40 घायल

कराची: आज सुबह गद्दाफी शहर में 2 पैसेंजर ट्रेनों के आपस में टकरा जाने पर कम से कम 20लोगों की मौत हो गई है और 40 अन्य घायल हो गए हैं। लांढी क्षेत्र के गद्दाफी शहर में आज सुबह हुई इस दुर्घटना में जकारिया एक्सप्रेस की 3 बोगियां इस टक्कर के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

जियो न्यूज ने बचाव सूत्रों के हवाले से कहा कि जकारिया एक्सप्रेस को गलत सिगनल मिलने के कारण उसकी और फरीद एक्सप्रेस की आपस में टक्कर हो गई। रेंजर और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों को तत्काल उपचार के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, कई लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हैं। अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं की प्रमुख डॉ सीमी जमाली ने कहा कि अब तक 17शव जिन्नाह अस्पताल में लाए जा चुके हैं। घायलों को जिन्नाह अस्पताल,अब्बासी शहीद अस्पताल और सिविल अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है और इनमें आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। सितंबर में कराची जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पंजाब प्रांत के मुल्तान के पास खड़ी हुई एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। ।

बाड़मेर विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान

बाड़मेर विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान
विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान
सेड़वा थाना क्षेत्र के केकड़ गांव में एक विवाहिता ने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार कालूराम पुत्र भारमलराम जाट निवासी मीठड़ा खुर्द ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री हतु का विवाह 6 वर्ष पूर्व रामाराम पुत्र तुलछाराम जाट निवासी केकड़ के साथ हुआ था।

विवाह के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करते थे। इससे परेशान हतु ने गुरुवार को पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को टांके से बाहर निकाल पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के तीन संतान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

नई दिल्ली।चीन बॉर्डर पर वायु सेना ने दिखाया दम, सीमा के नजदीक उतारा ग्लोबमास्टर



नई दिल्ली।चीन बॉर्डर पर वायु सेना ने दिखाया दम, सीमा के नजदीक उतारा ग्लोबमास्टर
चीन बॉर्डर पर वायु सेना ने दिखाया दम, सीमा के नजदीक उतारा ग्लोबमास्टर

पूर्वोत्तर में चीन से लगती सीमा के निकट आधारभूत सुविधाओं की कमी को कुछ हद तक पूरा करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए वायु सेना ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा के बेहद निकट मेचूका एडवांस लेंडिंग ग्राउंड (एलएजी) पर छोटे विमान उतारने के बाद विशालकाय मालवाहक विमान सी-17 को गुरुवार को सफलतापूर्वक उतारने में कामयाबी हासिल की।




चीनी सीमा से केवल 29 किलोमीटर दूर यह एएलजी 6200 फुट की ऊंचाई पर है और मात्र 4200 फुट लंबी है। यह डिब्रुगढ़ से 500 किलोमीटर दूर है और वहां से सड़क के रास्ते यहां पहुंचने में आम तौर पर दो दिन लगते हैं।




वायु सेना इससे पहले यहां एएन-32 और सी-130 जे जैसे मालवाहक विमानों को सफलतापूर्वक उतार चुकी है। घाटियों और ऊंची पर्वत चोटियों से घिरे इस क्षेत्र में अब वायु सेना आसानी से रसद और जवानों को पहुंचा सकती है। यह उसकी बहुत बड़ी असफलता है।वायु सेना पिछले कुछ समय से पूर्वोत्तर की सभी एएलजी को सक्रिय करने के अभियान में लगी है और उसने इस दौरान इस तरह की कई एएलजी से विमान उडानों का सफलतापूर्वक संचालन किया है। इससे इन स्थानों अब नागरिक उडानों के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।




इससे पूर्वोत्तर के दूर दराज के क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सी-17 भारत का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है और इस एएलजी पर इसे उतारने वाले चालक दल में ग्रुप कैप्टेन टीआर रवि, विंग कमांडर पी सिसोदिया, विंग कमांडर एके पटनायक , एम डब्ल्यूओ त्रिपाठी और डब्ल्यू ओ निराना राम शामिल हैं।

मकान में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

मकान में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार


दौसा जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार को शहर के मण्डी रोड स्थित एक मकान से देह व्यापार करने के मामले में दो महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक भी बरामद की है। आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


मकान में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला रामपुरा निवासी कविता सिंह, पंजाबी मोहल्ला निवासी ममता पंजाबी, मोरोली निवासी रमेश मीना, बहरावण्डा निवासी गफ्फार उर्फ बबलू है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गत कई दिनों से शहर में देह व्यापार किए जाने की सूचना मिल रही थी।




इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लालसोट सीओ मोहनलाल, आरआई मोहनलाल, जिला विशेष शाखा के छुट्टनलाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम को दोपहर में ममता पंजाबी द्वारा मण्डी रोड स्थित बजरंगलाल शर्मा के घर में देह व्यापार किए जाने की सूचना मिली थी।




ममता ने देह व्यापार के लिए यह मकान किराए पर ले रखा था। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से ममता व कविता को देह व्यापार करने तथा रमेश व गफ्फार को इसमें लिप्त होने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ कर देह व्यापार से जुड़े अन्य आरोपितों का पता लगाया जाएगा।

6 जिलों के 11 हजार विद्यार्थियों को मिला ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’ का लाभ



6 जिलों के 11 हजार विद्यार्थियों को मिला ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’ का लाभ

राजकीय विद्यालयों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से शिक्षण की पहल





जयपुर, 3 नवम्बर। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रष्नोत्तरी आधारित अधिगमन प्रणाली के तहत विद्यार्थियों में सीखने की प्रवृति के बेहतर विकास के लिए ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’ की पहल की गई है।




शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि आरंभ में राज्य के आईसीटी सुविधायुक्त 6 जिलों के राजकीय विद्यालयों में इस परियोजना को क्रियान्वित किये जाने की पहल हुई है। उन्होंने बताया कि परियोजना की सफलता पर चरण बद्ध रूप से इसे प्रदेष के सभी राजकीय विद्यालयों में लागू किए जाने का प्रयास किया जाएगा।




प्रो. देवनानी ने बताया कि इस समय उदयपुर जिले के 316, झालावाड़ के 127, जोधपुर के 103, सवाईमाधोपुर के 110, अजमेर के 220 तथा पाली के 121 विद्यालयों में प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत इनमें अध्ययनरत 11 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत खेल-खेल में सरल व सुरूचिपूर्ण तरीके से सूचना प्रौद्योगिकी के सहारे पढाई करवाई जाती है। साथ ही क्यूज एकेडमी पोर्टल पर उपलब्ध स्कूली शिक्षा से संबंधित एनसीईआरटी (हिन्दी माध्यम) की टेक्स्ट बुक्स, गणित, विज्ञान के प्रयोग, एनीमेषन, विडियो-आॅडियो आदि का उपयेाग स्मार्ट शिक्षा के तहत किया जाता है।




शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर प्रोजेक्ट उत्कर्ष का क्रियान्वयन सभी संबंधित जिलों के जिला कलक्टर के मार्गदर्षन में, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय भामाषाहों, काॅरपोरेट संस्थानों द्वारा स्थानीय सीएसआर के सहयोग से किये जाने के निर्देष दिए गए हैं।




विद्यालयों में ‘उत्कृष्ट प्रोजेक्ट’ के तहत स्मार्ट क्लास हेतु क्विज एकेडमी साॅफ्टवेअर सैटअप, शिक्षक-प्रशिक्षण, छात्र-अभिमुखीकरण, आॅनलाईन टेस्ट व परिणाम विष्लेषण, रिमोट माॅनिटरिंग, विद्यालय निरीक्षण आदि नियमित गतिविधियां आयोजित की जाती है। सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आधुनिक तरीकों से शिक्षण की दिषा में यह अभिनव पहल है।




अजमेर मेले में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करें - संभागीय आयुक्त



अजमेर मेले में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करें - संभागीय आयुक्त
अजमेर, 3 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोई कठिनाई ना हो साथ ही उनकी सुविधा के लिए पेयजल, चिकित्सा, यातायात, विद्युत की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

संभागीय आयुक्त गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मेले में देश-विदेश से अनेक पर्यटक एवं ग्रामीणजन आते है उन्हें यथा संभव सुविधाएं मुहैया करायी जाए साथ ही मेला क्षेत्रा में सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक विभाग द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा हर स्तर पर पूरी तरह मुश्तैद रहने की हिदायत दी। मेला क्षेत्रा में कहीं अतिक्रमण ना हो इसका ध्यान रखे तथा आवश्यकता होने पर उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस की मदद भी लें। खाद्य एवं पेयजल के नमूने नियमित रूप से जांच कराएं तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखी जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को बांसेली बाईपास का मार्ग सही करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने गत माहों के दौरान राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाओं को देखते हुए सभी से आग्रह किया की वे मेला क्षेत्रा में कोई भी संदिग्ध बात सामने आए तो उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के ध्यान में अवश्य लाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर हैल्प डेस्क भी बनाएगा। जहां से पर्यटकों को मेला संबंधी मार्गदर्शन एवं ब्रोशर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने विभिन्न घाटों पर सुरक्षात्मक चिन्ह अंकित करने की आवश्यकता बतायी ताकि श्रद्धालू गहरे पानी तक नहीं जाएं। इसके लिए घाटों पर सहायकों को भी तैनात किया जाए।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पुष्कर मेला प्रारम्भ हो चुका है जो आगामी 16 नवम्बर तक चलेगा। अष्टमी से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे वहीं पशुओं की रवन्ना दशमी से कटेगी। उन्होंने पशु पालन विभाग को 6 स्टेट के घोड़ों के लिए पवेलियन बनाने के निर्देश दिए। मेले में पशुओं के लिए खैलियों का निर्माण कराया गया है। वहीं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 9 उपसमितियों का गठन भी किया गया है। मेले के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा।

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्ल्लग्गन ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पार्किंग क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। वाहनों को प्रवेश पास सीमित रहेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त जवान तैनात किए गए है। सावित्राी माता मन्दिर एवं महाराणा प्रताप स्मारक स्थलों पर अतिरिक्त जाप्ता रहेगा। घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है तथा बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास होगा। विश्राम स्थली को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग होगा। जेबकतरों एवं धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी तथा इसकी सावचैती के लिए जगह-जगह सूचना अंकित की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्रा पर कड़ी नजर रखने के लिए 4 जगह ऊंची मचान भी बनायी जाएगी।

बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा चैकियों की स्थापना कर दी गई है। जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगी। नगर पालिका द्वारा पूरे पुष्कर को चार जोन में बांटकर पुख्ता सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्य के लिए 400 अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएंगे। रोडवेज द्वारा 100 बसे बाहर से मंगायी गई है ताकि आवागमन के पर्याप्त साधन उपलब्ध रहे। जलदाय विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है। पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। चिकित्सा विभाग द्वारा 27 चिकित्सा टीमे लगायी गई है जहां पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहेगी।

इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर श्री मनमोहन व्यास, एडीए के सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़ सहित नगर पालिका, रोडवेज, रेलवे, पर्यटन, जलदाय, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, डेयरी के अधिकारीगण उपस्थित थे।







जिले के किसान करवा सकेंगे अपनी फसलों का बीमा

बीमा प्रीमियम पर सरकार दे रही है अनुदान

फसल खराबे पर मिलेगा मुआवजा


अजमेर, 3 नवम्बर। जिले के किसान अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के अन्तर्गत करवाकर फसल खराबे की स्थिति में मुआवजे के हकदार हो सकते है। फसल बीमा के लिए सरकार द्वारा नियमानुसार बीमा प्रीमियम पर अनुदान दिया जा रहा है। यह जानकारी कृषि विभाग के उपनिदेशक वी.के.शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह योजना राजस्थान राज्य के 33 जिलों में लागू हो गई है। अजमेर जिले में योजना के क्रियान्वयन के लिए इफ्को-टोकियो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी का चयन किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में भूमिधारक व बटाईदार, फसली ऋण लेने वाले कृषक तथा गैर ऋणी कृषक द्वारा फसलों का बीमा करवाया जा सकेगा। एक कृषक अधिकतम 7 हैक्टर तक अधिसूचित फसलों का बीमा अनुदानित दर पर करा सकता है। जिले में गेहू, जौ, चना, सरसों, तारामीरा तथा जीरा की फसलें योजनान्तर्गत अधिसूचित है।

उन्होंने बताया कि समस्त ऋणी कृषकों का बीमा बैंको द्वारा अनिवार्य आधार पर सात हैक्टेयर भूमि पर बोई गई फसल का अनुदानित दर पर किया जाएगा। इसी प्रकार गैर ऋणी कृषकों द्वारा आॅन-लाइन घोषणा पत्रा भरकर बीमा प्रस्ताव ई-मित्रा केन्द्रों, बैंको एवं बीमा कम्पनी द्वारा राज्य सरकार के बीमा पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। इसमें कृषक का नाम, पिता का नाम, ग्राम, खाता नं., पटवार सर्किल, तहसील, बैंक खाता संख्या, बैंक के आईएफएससी कोड, कृषक की आधार संख्या, भामाशाह कार्ड संख्या, मोबाइल नम्बर तथा महिला अथवा पुरूष, अनुसूचित जाति, जनजाति अथवा अन्य कृषक श्रेणी और बीमित रकबा का विवरण शामिल करना होगा।

श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के आवेदन के साथ गैर ऋणी कृषकों को बीमा के लिए प्रस्तावित खाता की नवीनतम जमाबंदी नकल एवं अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। बीमित कृषक द्वारा जिस कृषक से बंटाई पर जमीन ली गयी है, वह संबंधित खातेदार से लिखित में यह शपथ पत्रा प्राप्त कर प्रस्तुत करेगा कि उस खातेदार के द्वारा बीमित कृषक को जमीन बंटाई पर दी गयी हैं। इस शपथ पत्रा में संबंधित कृषि भूमि का विवरण शामिल होगा। कृषक के निवासरत जिले की परिधि क्षेत्रा में ही बंटाई की भूमि मान्य होगी। इन शर्तो के पालन न होने की स्थिति में संबंधित गैर ऋणी कृषक का प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना का प्रस्ताव निरस्त माना जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीमा कम्पनी द्वारा अधिकृत एजेन्ट, मध्यस्थी गैर ऋणी कृषकों से प्रीमियम राशि नकद प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन बीमा कम्पनी को प्रीमियम का भुगतान आरटीजीएस अथवा एलईएफटी के जरिए ही किया जाएगा। बीमा कम्पनी द्वारा गैर ऋणी कृषकों को देय मुआवजे का भुगतान बैंको के माध्यम से संबंधित कृषक के बैंक खाते में तय समय सीमा में हस्तान्तरित करना होगा। ऋणी व गैर ऋणी कृषक सात हैक्टर से अधिक बोई गई फसल का बीमा पूर्ण प्रीमियम अदा कर करवा सकता है। कृषकों द्वारा अलग-अलग वित्तीय संस्थानों से कृषि ऋण लेने की स्थिति में एक अधिसूचित क्षेत्रा एवं फसल का बीमा एक ही संस्थान से करवाना होगा। कृषक यदि दोहरा बीमा करवाने का प्रयास करता है तो बीमा पोर्टल उसे अस्वीकार कर देगा।

उन्होने बताया कि जिन ऋणी कृषकों ने अपनी अधिसूचित फसल के लिए नियमानुसार, फसलवार, तिथिवार तथा फसली ऋण बैंक से स्वीकृत करा कर आहरित किया हो उन्हे अधिसूचित फसल का बीमा सम्बन्धित बैंक के माध्यम से आवश्यक रूप से करना होगा। इसी प्रकार जिन गैर ऋणी कृषकों ने कृषि ऋण स्वीकृत नहीं करवाया हो उन्हें आॅन-लाइन प्रस्ताव पत्रा भरकर नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र, बैंक शाखा अथवा अधिसूचित बीमा कम्पनी के एजेण्ट के माध्यम से संबंधित बीमा कम्पनी में निर्धारित दर से फसल बीमा हेतु प्रीमियम राशि जमा करवानी होगी। संबंधित गैर ऋणी कृषक का बैंक में खाता होना आवश्यक है। ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों को फसल बीमा हेतु आधार नम्बर बैंक को उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि कृषक फसलों में हुए नुकसान की जानकारी बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18001035499 पर नुकसान के 48 घण्टे के भीतर बीमा कम्पनी के कार्यालय में दे सकते है। साथ ही कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय में फोन से या लिखित रूप से भी नुकसान की सूचना प्रदान की जा सकती है। इस योजना के अन्तर्गत वर्षा में कमी अथवा विपरित मौसमीय परिस्थितियों में बुवाई नही होने की स्थिति में असफल बुवाई की श्रेणी में आने पर, खडी फसल (बुवाई से कटाई) में सूखा, सूखा अवधि, बाढ, जलप्लावन, कीट एव व्याधि, भूस्खलन, प्राकृतिक आग एवं बिजली का गिरना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, टाइफून, समुद्री तूफान, हरीकेन एवं टोरनेडो से होने वाले उपज में नुकसान के लिये क्षेत्रा आधार पर व्यापक जोखिम बीमा कवर उपलब्ध रहेगा। इसी प्रकार फसल कटाई उपरांत सूखने के लिये खेत में काटकर फैलाकर छोडी गई फसल को चक्रवात, चक्रवाती वर्षा एवं असामयिक वर्षा से होने वाले नुकसान के लिये कटाई उपरांत अधिकतम 02 सप्ताह (14 दिन) की अवधि के लिए एवं अधिसूचित क्षेत्रा में पृथक खेतों में ओलावृष्टि, भू-स्खलन एवं जलप्लावन से व्यक्तिगत आधार पर हुए नुकसान के लिए भी मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के लिए जीरा, चना, सरसों तथा तारामीरा की फसलों के लिए 30 नवम्बर तथा जौ एवं गेंहू की फसलों के लिए 31 दिसम्बर तक बीमा करवाया जा सकता है। प्रति हैक्टेयर बीमीत राशि जौ के लिए 22 हजार 355, जीरा के लिए 36 हजार 74, चना के लिए 15 हजार 224, सरसों के लिए 20 हजार 536, तारामीरा के लिए 16 हजार 371 तथा गेंहू के लिए 31 हजार 16 रूपए निर्धारित की गई है। कृषक को प्रति हैक्टेयर जौ के लिए 335, जीरा के लिए एक हजार 804, चना के लिए 228, सरसों के लिए 308, तारामीरा के लिए 246 तथा गेंहू के लिए 465 रूपए का प्रीमियम जमा करवाना होगा।

बाड़मेर राज्य स्तरीय बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता आज से



बाड़मेर
राज्य स्तरीय बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता आज से


बाड़मेर बॉल बैटमिंटन संघ द्वारा राज्य स्तरीय बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता की शुरुवात शुक्रवार को एक भव्य समारोह के साथ होगी।बाड़मेर बॉल बैटमिंटन संघ के सचिव अमित बोहरा ने बताया कि 19 वर्ष के अंतर्गत ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक स्थानीय आदर्श स्टेडियम में आयोजित होगी।उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष यूआईटी अध्यक्ष प्रियंका चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर रावल त्रिभुवन सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एडवोकेट कन्हैया लाल जेन,पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, जिला कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह खान , निदेशक राज वेस्ट आदित्य अग्रवाल , केयर्न इंडिया सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि उधमी जोगेंद्र सिंह , आजाद सिंह , दरबार सिंह , उप महाप्रबन्धक विनोद विठ्ठल , सहायक प्रबंधक सीएसआर केयर्न इंडिया डॉक्टर उमा बिहारी द्विवेदी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्रा वर्ग में राज्य भर से टीमें भाग लेंगी।