बुधवार, 31 अगस्त 2016

बाड़मेर सड़कांे की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर सड़कांे की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 31 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान शहर मंे बिजली,पानी एवं सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए क्षतिग्रस्त सीसी सड़कांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने रूडिप एवं डिस्काम की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ चार्जशीट जारी करने की चेतावनी दी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने रूडिप के अधीक्षण अभियंता बंशीधर पुरोहित को तत्काल मेन ट्रक का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रूडिप के अधिकारी बकाया कार्य एवं इसको पूर्ण करवाने की संभावित अवधि के बारे मंे विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करें। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को शहर मंे एकत्रित पानी की निकासी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने आयुक्त को नालांे की सफाई, डिवाइडर की मरम्मत करवाने के साथ खुले मेनहाल को ढ़कवाने तथा क्षतिग्रस्त जालियांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कार्मिक एवं संसाधन लगाए जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि शहर मंे पानी की पाइप लाइन के पास बिछाई गई विद्युत केबल को हटवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को शहर में जलापूर्ति के दौरान विशेष सावचेती बरतने के निर्देश दिए। ताकि जलजनित बीमारियों को रोका जा सके। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जिले मंे मलेरिया, डेगू एवं अन्य मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जल भराव वाले स्थान पर गंबूसिया मछलियां डालने के साथ एंटी लार्वा गतिविधियांे सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने गांव स्तर तक इस संबंध मंे पाइरेथिन के छिड़काव एवं अन्य गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखने के निर्देश दिए कि उनकी ओर से नगर परिषद का बकाया भुगतान कब तक किया जाएगा। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर में पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन मंे विद्यार्थियांे को नहीं बिठाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियांे को निर्देशित किया जाए कि वे जल भराव वाले स्थलांे से दूर रहे। साथ ही लूणी नदी के समीपवर्ती इलाकांे मंे एवं अन्य बहाव स्थलांे पर रपट पार नहीं करें। बैठक के दौरान डिस्काम के अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया,श्मशान विकास समिति के भवानीसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उच्च प्राथमिक अथवा प्राथमिक विद्यालय बनेंगे उत्कृष्ट विद्यालय
बाड़मेर, 31 अगस्त। प्रत्येक ग्राम पंचायत मे एक उच्च माध्यमिक अथवा माध्यमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप मे विकसित किये जाने के बाद सत्र 2016-17 से इन विद्यालयों के मार्गदर्शन मे प्रारम्भिक शिक्षा के एक उच्च प्राथमिक अथवा प्राथमिक विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप मे विकसित किया जाएगा। इसमंे सक्रिय सहयोग के लिये शिक्षा राज्यमंत्री प्रो0 वासुदेव देवनानी ने प्रदेश के सभी विधायको, सांसदो, जिला प्रमुखो, तथा अन्य जन प्रतिनिधियो को व्यक्तिशः पत्र लिखा है।

प्रो0 देवनानी ने जन प्रतिनिधियो को लिखे पत्र मे आहवान किया है कि वे राज्य मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये स्थापित किये जा रहे उत्कृष्ट विद्यालयों मंे भौतिक संसाधनो के लिये अपने कोष का उपयोग कराए। उन्होने भामाशाहों, दानदाताओं से आग्रह किया है कि वे इन विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, विद्यालय की चार दिवारी, खेल मैदान आदि के निर्माण मे आर्थिक सहयोग कर शिक्षा के पुनीत कार्य के सहभागी बने। उन्होने पत्र में लिखा है कि कहा है कि उत्कृष्ट विद्यालय प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के लिए सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस के रूप मंे विकसित होंगे। इन विद्यालयों की चयनित सूची WWW.Shiksha.Rajasthan.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। साथ ही प्रत्येक जिले मे ब्लॉक स्तर पर भी यह सूची उपलब्ध करवा दी गई है।

बाड़मेर, योजनाआंे का प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करेंः कस्वां



बाड़मेर, योजनाआंे का प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक

लोगांे को लाभांवित करेंः कस्वां

-राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां ने अधिकारियांे की

बैठक लेकर योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की।


बाड़मेर, 31 अगस्त। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां ने बुधवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्हांेने जन कल्याणकारी योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर वृहद स्तर पर आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां ने समाज कल्याण बोर्ड की संचालित योजनाओं के साथ अन्य योजनाओं का विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने एवं योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे उनके विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। उन्हांेने कहा कि शिशु पालना गृह मंे बच्चांे का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने इस संबंध मंे चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि वे टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। साथ ही शिशु पालना गृह स्तर पर भी यह इन्द्राज किया जाए कि यहां पर संबंधित विभागीय कार्मिक की ओर से टीकाकरण कर दिया गया है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार महिलाआंे एवं बच्चांे के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। उन्हांेने इस दौरान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक कार्ड, पालनहार योजना की क्रियान्विति के संबंध मंे जानकारी ली। उन्हांेने सुकन्या समृद्वि योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी जिला परिषद एवं पंचायत समिति की बैठकांे मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दें, ताकि अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने कहा कि पालनहार योजना को आनलाइन करने से पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है। इस दौरान उन्हांेने पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल को परिवार परामर्श केन्द्र मंे पुलिस की मदद की जरूरत होने पर सहयोग करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जेदिया, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां ने शिव पंचायत समिति की काश्मीर ग्राम पंचायत मंे शिशु पालना गृहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने शिशुओं के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को देखा एवं संचालनकर्ताआंे को निर्देश दिए कि वे इन शिशु गृहों में सुविधाओं का पूरा लाभ दें एवं बीमार माताओं एवं काम काजी महिलाओं के शिशुओं का पालन सुचारू रूप से कराएं।

झालावाड़ रक्तदान के लिये वेबसाईट के माध्यम से अभिनव पहल



झालावाड़  रक्तदान के लिये वेबसाईट के माध्यम से अभिनव पहल
झालावाड़ 31 अगस्त। रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जिले में एक अभिनव पहल के रूप में ’’ ब्लड डोनर वेबसाईट ’’ प्रारम्भ करवाई गई। जिसमें रक्तदान के फायदे, रक्तदान के बारे में भ्रांतियां, जागरूकता आदि की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई गई है।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं, संगठनों से आव्हान किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस वेबसाईट से जोड़कर रजिस्टर करवाऐं ताकि रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदाता को रक्तदान हेतु ब्लड बैंक, राजकीय चिकित्सालय में बुलवाया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाता अपना नाम वेबसाईट ीजजचरूध्ध्इसववककवदवतेण्रंहउंहरींसंूंतण्बवउ पर पंजीकृत करवाकर ऑनलाईन रजिस्टेªशन पर क्लिक करके रक्तदान की इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं ताकि रक्त की आवश्यकता होने पर इस पुनित कार्य में उनका योगदान लिया जा सके।

’’ रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। खून के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे दान करके आप ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं जो जरूरत के वक्त आपसे मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपके ऋणी रहेंगे ’’। इससे रक्तदाता को आत्मसंतोष और किसी की जान बचाने का सुकून भी हासिल होता है।

वेबसाईट पर आमजन देख सकते है रक्तदाताओं की सूची

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बादल अग्रवाल ने बताया कि आमजन इस वेबसाईट पर जाकर ब्लड ग्रुप वाईज रक्तदाताओं की सूची देख सकते है और आवश्यकता होने पर रक्तदाता से सीधे सम्पर्क कर संवाद स्थापित कर सकते है। वेबसाईट को एन.आई.सी. झालावाड़ के सहयोग से तैयार किया गया है एवं इसे निरन्तर अपडेट किया जा रहा है।

---00---

दो दिवसीय मेडिकल कम असैसमेन्ट केम्प सम्पन्न

झालावाड़ 31 अगस्त। सर्व षिक्षा अभियान एवं जिला प्रषासन के सहयोग से दो दिवसीय मेडिकल कम असैसमेन्ट केम्प का आयोजन दिनांक 29 व 30 अगस्त को किया गया।

सर्व षिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रवीन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय षिविर का जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़ द्वारा निरीक्षण किया गया एवं केम्प के सफल संचालन पर हर्ष व्यक्त किया। समावेषित षिक्षा प्रभारी रवि वषिष्ठ ने बताया कि षिविर में कुल 309 दिव्यांगों ने भाग लिया, इसमें से 155 दिव्यांगों का निषक्तता प्रमाण पत्र बनाये गये एवं एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा 118 लाभार्थियों का चयन कर अंग उपकरण जैसे कान की मषीन-30, ट्राई साइकिल-9, व्हील चैयर-17, कैलीपर्स-55, एम.आर. किट-54, रोलेटर-13, स्मार्ट केन-3, ब्रेल किट-3, एल्बो स्टीक-4, एक्जोला क्रचेज-4, वाकिंग स्टीक-1 कुल 193 उपकरण हेतु चयन किया गया। इनका वितरण जनवरी 2017 में असैसमेन्ट वितरण केम्प लगाकर किया जायेगा।

---00---

विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया विद्यालय
झालावाड़ 31 अगस्त। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती का पुरा, सेमलीहाट पर ताला लगा होने की सूचना पर पंचायत समिति मनोहरथाना के विकास अधिकारी के.सी. मीणा तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामवासियों से समझाईश कर विद्यालय का ताला खुलवाया।
विकास अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में नियुक्त अध्यापक परमानन्द मीणा लगभग 10 बजे पहुंचे। वहां मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने बताया कि श्री मीणा अकलेरा के पास नयागांव से अप डाउन करते है और प्रतिदिन इसी प्रकार नियमित रूप से देरी से आते हैं। विकास अधिकारी ने मौके पर ही अध्यापक परमानन्द मीणा के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला कलक्टर को आवश्यक तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर भिजवाई तथा विद्यालय की छात्र संख्या को देखते हुए एक अध्यापक तत्काल व्यवस्तार्थ लगाये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को भी अवगत कराया गया।

विकास अधिकारी ने जांचा शिक्षा का स्तर
मनोहरथाना के विकास अधिकारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती का पुरा, सेमलीहाट का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं का शिक्षा का स्तर जांचा तो काफी कमजोर मिला। कक्षा 6 व 7 के बच्चों को गुणा व भाग देना नही आया, कक्षा 7 के छात्र को 8 का पहाड़ा नहीं आया वहीं अन्य विषयों जैसे अंग्रेजी, संस्कृत आदि में भी शिक्षा का स्तर काफी कमजोर मिला।

बाड़मेर,गणेश प्रतिमाआंे के विर्सजन संबंधित की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर,गणेश प्रतिमाआंे के विर्सजन संबंधित  की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 31 अगस्त। गणेश प्रतिमाआंे के विसर्जन के दौरान नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश एवं राजस्थान राज्य उच्च न्यायालय जोधपुर की डीबी सिविल रिट पिटिशन पूनमचंद सोलंकी बनाम राज्य मंे पारित निर्णय के अनुसार समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने निर्देश जारी किए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार गणेश प्रतिमाआंे की अधिकतम ऊंचाइ्र एक मीटर से अधिक नहीं होगी। गणेश प्रतिमाएं चिकनी मिटटी से बनाई जाएगी तथा इन पर प्राकृतिक रंगांे का ही उपयोग किया जाएगा। आदेश के मुताबिक आयल बेस्ड पेंट क्रमोसिंग टोक्सिस हेवी मेटलस का उपयोग नहीं किया जाए। प्रतिमाआंे का विसर्जन का एक ही स्थान पर करने एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए आदेशों/निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आयोजित

23 आईटीआई आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक चयन

बाडमेर, 31 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में निजी क्षेत्र के संस्थान टाटा मोटर्स कं0 प्रा0 लि0 सांणद(गुजरात) ने 23 आईटीआई आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के 12 संस्थानों द्वारा 238 आशार्थियों को प्रशिक्षण तथा 70 आशार्थियों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत बेरोजगार भता योजना-12, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व नियोजन योजनाओं की जानकारी दी जाकर आवेदन पत्र भरवाकर आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

सेना रैली की तैयारियांे के लिए बैठक 2 सितंबर को
बाड़मेर, 31 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे 29 सितंबर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती के दौरान कानून एवं अन्य व्वयवस्थाआंे की तैयारियांे के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 2 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लड़कियों के पास है धारा 354 की ताकत- श्रीमती शर्मा



अजमेर, जनहित से जुड़े कामों को प्राथमिकता दें अधिकारी- राजस्व मंत्राी

प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों के प्रशिक्षण शिविर को किया सम्बोधित



अजमेर, 31 अगस्त। राजस्व मंत्राी श्री अमरा राम चैधरी ने कहा कि प्रशिक्षु नायब तहसीलदार जनहित से जुड़े कामों को प्राथमिकता दें। तहसीलदार का काम सीधे आम जनता से जुड़ा होता है। जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले तभी एक तहसीलदार को सफल माना जा सकता है। काम के प्रति ईमानदारी व लगन ही हमें आगे बढ़ाती है।

राजस्व मंत्राी श्री अमराराम चैधरी ने आज जयपुर रोड स्थित राजस्व अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों के शिविर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार व तहसीलदार राजस्व प्रशासन की सबसे अहम कड़ी है। यह आम जनता से सीधा जुड़ा हुआ कैडर है जिस पर जनता को राहत देने की अहम जिम्मेदारी है। आप सभी लोग इस अहम सेवा से जुडने जा रहे हो तो एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि ईमानदारी एवं लगन से अपने काम को अंजाम दें ।

उन्होंने कहा कि आप अपनी ऊर्जा व सोच को समाजहित में लगाएं। कर्म में विश्वास रखें तो सफलता आपके कदमों में होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में राजस्व सुधारों से जुड़े अहम फैसले करने जा रही है। राजस्व अधिकारियों को समय सीमा दी जा रही है जिसके तहत उन्हें आम रास्तों एवं अन्य प्रकरणों में जनता को राहत देनी है। राजस्व विभाग एवं रिकाॅर्ड का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा।

प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री अशोक शेखर ने कहा कि जिला प्रशासन में तहसीलदार पद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रशिक्षणार्थी नायब तहसीलदार राजस्व से जुड़े विभिन्न कार्यों को गंभीरता से सीखें ताकि भविष्य में वे अपने कार्य को अच्छी तरह से अंजाम दे सकें। कार्यक्रम को प्रशिक्षण केंद्र की निदेशक रेणु जयपाल ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व राजस्व मंत्राी का अजमेर आगमन पर राजस्व मंडल सदस्यों एवं वकीलों ने स्वागत किया।

लड़कियों के पास है धारा 354 की ताकत- श्रीमती शर्मा

अजमेर, 31 अगस्त। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने कहा कि लड़कियां अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों, हमलों, छेडखानी और अन्य बदतमीजियों से घबराने के बजाए अनसे लड़ना सीखें। आज भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354 सहित कई कानूनी प्रावधान है, जिनसे मनचलों और महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को सबक सिखाया जा सकता हैं। महिला आयोग भी पूरी शक्ति के साथ महिलाओं के साथ खड़ा है। अब वक्त आ गया हैं कि हम अपनी ताकत को पहचाने।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने आज राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को सम्बोधित कर रही थी। श्रीमती शर्मा ने कहा कि राजस्थान महिला आयोग प्रदेश की महिलाओं के हितों की बात करता है। यह आयोग की अभिनव पहल है कि हम खुद आपसे मिलने आ रहे हैं। आज देश की महिलाओं को कानूनों की जो ताकत प्राप्त है, वह अभूतपूर्व है। महिलाएं और बालिकाएं स्थितियों से घबराने और परेशान होने के बजाए उनसे लड़ना सीखें।

उन्होंने कहा कि अगर कोई मनचला महिलाओं को घूरता है, पीछा करता है, फोन या अन्य किसी तरह से परेशान करता है तो आपके पास भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354 की ताकत है। ऐसे ही कई अन्य कानून है जो महिलाओं और बालिकाओं को अपराधियों के विरूद्ध सशक्त करते हैं। महिलाओं के लिए कानून बने हुए है, जरूरत है उनका इस्तेमाल करने की। आज बिना घबराए इन कानूनों का अपने हक में उपयोग करें।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि आप अपने ऊपर अत्याचार होने पर बेहिचक थाने जाएं और अपराधी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराएं। अगर कोई पुलिस अधिकारी एफ.आई.आर. दर्ज करने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है। फिर भी आपको लगता है कि सुनवाई नहीं हो रही है तो आप महिला आयोग से सम्पर्क करें।

महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि आज परिवार में मां बेटियों को सीख देती है। जबकि सीख देने की आवश्यकता बेटों को भी है। बेटों को भी संस्कारवान बनाया जाएं ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकें। हम सभी एक स्वस्थ समाज की रचना के लिए मिलकर काम करें।

कार्यक्रम को महिला आयोग की सदस्य रीता भार्गव, काॅलेज की प्राचार्य श्रीमती रेणु शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर काॅलेज की छात्राओं को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों एवं विधिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। महिला आयोग अध्यक्ष ने स्वयं छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया। इस अवसर पर वनिता जैमन, तृप्ति श्रीवास्तव, छात्रा संघ अध्यक्ष कल्पना रावत सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।




अधिकारी प्रकरणों की वास्तविक रिपोर्ट तत्काल भेजें - लोकायुक्त
अजमेर, 31 अगस्त। लोकायुक्त श्री एस.एस. कोठारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों की वास्तविक रिपोर्ट तत्काल भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। ताकि आम जन को राहत मिल सकें।

लोकायुक्त बुधवार को अजमेर के सर्किट हाऊस में लोकायुक्त सचिवालय में विचाराधीन पत्रावलियों के संबंध में जिला स्तरीय प्रमुख अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सचिवालय लोकायुक्त से जब भी किसी प्रकरण में जवाब मांगा जाय उसकी वास्तविक रिपोर्ट समय पर भिजवायी जानी चाहिए। रिपोर्ट समय पर नहीं आने के कारण संबंधित के विरूद्ध सम्मन भी जारी किए जाते है। लेकिन ऐसी स्थिति नहीं आए। इसका सभी ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि आज समय के साथ आम जनता की अपेक्षाएं भी बढ़ी है, ऐसे में प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण जरूरी है। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में इस मामले में स्थिति अच्छी है तथा संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा हैं।

इस मौके पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वर्तमान में लोकायुक्त सचिवालय से संबंधित 52 प्रकरण बकाया है जिनको समयबद्धता के साथ निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। आगामी 15 दिवस में अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होते ही सूचना भिजवा दी जाएगी।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियवृत पण्डया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीणा, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती विनिता श्रीवास्तव, सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबू सुफियान चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश शर्मा़ लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारीगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

बाड़मेर 6 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफतार करने में सफलता






बाड़मेर 6 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफतार करने में सफलता
पुलिस थाना धोरीमना:- वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी के चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी बाखासर के नेतृत्व में जिला जोधपुर भेजी गई पुलिस टीम के सदस्यो रतनाराम हैड कानि 437, मोटाराम कानि.603, जसाराम कानि. 613, राजकुमार 292, सवाईसिंह कानि.318 द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर पुलिस थाना धोरीमना मे प्रकरण संख्या 105 दिनांक 5.8.2009 धारा गोवंष अधिनियम के तहत 6 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी बषीर पुत्र नियाल जाति मुसलमान निवासी फलोदी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण को कस्बा फलोदी से गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।


1 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा:-इसी प्रकार पुलिस थाना पचपदरा में प्रकरण संख्या 72 दिनांक 31.03.15 धारा आबकारी अधिनियम में वांछित अपराधी श्री ठाकराराम पुत्र थानाराम जाति विष्नोई निवासी डेडवा पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर जो पिछले 1वर्ष से फरार चल रहा था को गिरफ्तार करने हेुत विषेष टीम भेजी गई जिनके द्वारा विषेष प्रयास कर सांचोर में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

जैसलमेर होटलों में अलग-अलग जगहों पर चोरी करने वाला अंतर्राष्ट्रीय चोर मुम्बई से दस्तयाब

 

जैसलमेर होटलों में अलग-अलग जगहों पर चोरी करने वाला अंतर्राष्ट्रीय चोर मुम्बई से दस्तयाब
हरियाणा के हिसार, राजस्थान के हनुमानगढ, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बैगलोर में कई होटलों में की चोरी की वारदतों को दिया अंजाम

जैसलमेर जैसलमेर मंे स्थित पाॅच सितारा होटल रंगमहल में कार्यरत आनंद बोहरा ने पुलिस थाना कोतवाली में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश कि की दिनंाक 16.08.2016 की रात्रि करिब 02 बजे होटल के रिसेप्शन पर कार्यरत कर्मचारी प्रवीण कुमार पुत्र श्री कालूराराम जाति गौस्वामी उम्र 21 साल निवासी जोडकिया पुलिस थाना हनुमानगढ ने काउण्टर में रखे एक लाख चार हजार रूपये चोरी कर फरार हो गया जिस पर पुलिस थाना कोतवाली मंे चोरी का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कानि. अचलाराम को सूपूर्द किया गया।

दौराने अनुसंधान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार विशेष टीम जेठाराम, सुमेरसिंह निरीक्षक पुलिस हैड कानि. अचलाराम, मुकेश बीरा, दिनेश चारण, जगदीशदान का गठन कर वांछित की तलाश कोतवाली क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रों एवं प्रवीण कुमार के स्थाई ठिकानों एवं उसके निवासी गाॅव जोडकिया में तलाश की गई। इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली की वांछित अपराधी प्रवीण कुमार मुम्बई के मलाड वेस्ट एरिया मंे मकान किराये पर लेकर रहने लगा है जिस पर विशेष टीम द्वारा मुम्बई के लिए तुरंत रवाना होकर मुम्बई के मलाड वेस्ट एरिया पहॅूच कर मुखबीर ईताल अनुसार प्रवीण कुमार को दस्तयाब किया जाकर जैसलमेर लाया जाकर पुछताछ की गई बाद पुछताछ दिनांक 30.08.2016 को गिरफतार किया गया।

दौराने पुछताछ आरोपी द्वारा दर्जनों चोरियों के राज खोले

विशेष टीम द्वारा गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी ने पाॅच सितारा होटल रंगमहल के अलावा जैसलमेर में ही होटल गुलाल, राजस्थान के अन्य जिलों हनुमानगढ के होटल सिंघला, गंगानगर की होटल पगोडा रिसोर्ट, बीकानेर के होटल वृदावन, हरियाणा के हिसार में होटल मिड टाउन गे्रण्ड एवं बैगलोर के होटल शेरोटोन व बैगलोर के एक अन्य रिसोर्ट से कुल राशि लगभग पाॅच लाख रूपये चोरी करना स्वीकार किया । चोर आने दर्जे का अयाशी करना व महगे कपडे खरीदने का शोकीन है। अनुसंधान जारी हैं।

जैसलमेर ,जिला कलक्टर श्री शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को गंभीरता से संवेदनषीलता के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य करने के दिए निर्देष



जैसलमेर ,जिला कलक्टर श्री शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को गंभीरता से

संवेदनषीलता के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य करने के दिए निर्देष




जैसलमेर , 31 अगस्त। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारगण को जिला कलक्टर ने पूर्ण गंभीरता के साथ संवेदनषीलता से निर्धारित समय सीमा में राजस्व संबंधी मामलों कार्यो को बेहतरीन ढंग से निष्पादन करने पर विषेष बल दिया।

बैठक के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बाहरठ ,उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार वासु , फतेहगढ उपखण्ड अधिकारी रणसिंह , तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव , पोकरण नारायणगिरी फतेहगढ़ भागीरथ विष्नोई ,विज्ञान भवन के प्रभारी अधिकारी नवीन माथुर तथा जिले के सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने राजस्व संबंधी मामलों में अत्यंत धीमी प्रगति को लेकर तहसीलदार को गंभीरता से लेते हुए राजकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों एवं वसूली कार्य को तीव्र गति से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारीगण को पूराने राजस्व केसेज को,लोकायुक्त,मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, विधानसभा प्रष्नोउतर के बकाया पडे पत्रों, आॅडिट पेरों को सर्वाेच्च प्राथमिकता से निपटाये जाकर विषेष जोर दिया। उन्हांेने राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को राजकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमणों को तत्काल आवष्यक कार्यवाही कर हटाने के निर्देष दिए।

उन्होंने तहसीलदारों को नहरी भूमि आवंटन से संबंधित विचाराधीन पडे फाॅर्मो के आवष्यक जांच कर यथाषीघ्र पूर्ति करने को कहा। जिला कलक्टर ने राजस्व विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार राजस्व लोक अदालन अभियान 2016 के दौरान रास्ते संबंधी अनेक समस्याएं/विवाद सामने आए है। इस समस्या के निराकरण के लिए रास्ते संबंधी समस्याओं का निराकरण अभियान आगामी सितंबर-अक्टूबर में तैयारी के रूप में प्रथम चरण में अभियान चलाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अभियान को दृष्टिगत रखते हुए सभी राजस्व अधिकारीगण पूर्ण जिम्मेदारी के साथ प्रभावी ढंग से कार्य करना सुनिष्चित करेगंे। सभी तहसीलदारों को मासिक नक्षे, रिपोर्ट,एमपीआर शीघ्र तैयार कर जिला कार्यालय भिजवाने के निर्देष दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने राजस्व संबंधी भूमि के मामलों से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से निपटाने को कहा।

जिला कलक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए आवष्यक कार्यवाही करने को कहा इस अवसर उपखंड अधिकारी सजंयकुमार वासु ने राजस्व संबंधी मामलों पर ऐजेण्डेवार चर्चा की एवं राजस्व अधिकारियों को बकाया मामलों पर तत्काल आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

----000----

जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत केषियर गुमानाराम को

सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई


जैसलमेर , 31 अगस्त। जिला कलक्टर जैसलमेर में केषियर के पद पर कार्यरत गुमानाराम को बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उनके 37 वर्षीय संतोषजनक सेवाएं पूर्ण कर लेने के पष्चात सेवानिवृत होने पर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने उन्हें साफा एवं माला पहनाकर,अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने शाॅल ओढाकर और उपखंड अधिकारी संजय वासु ने माला पहनाकर उनको भावभीनी विदाई दी।

सेवानिवृति समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने उनकी बेहतरीन कार्यषैली,मृदुल कार्य व्यवहार की सराहना करते हुए उनके द्वारा लम्बे समय से की गई बेदाग सेवाओं के लिए जिला प्रषासन की और से हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर एडीएम कार्यालय में कार्यरत निजी सहायक बृजवल्लभ बिस्सा ने उनके द्वारा निष्पक्षतापूर्ण किए गए लेखा संबंधी कार्यों को बडी सहजता से सहयोग की भावना से पूर्ण करने के लिए उनकी इस नेक भावना की भूरी-भूरी प्रषंसा करते हुए उनके पक्ष में एक भावपूर्ण काव्य रचना प्रस्तुत की एवं दीघ्र आयु की कामना की। इस अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय,अन्य विभागों के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने उन्हें माला व गुलाल लगाकर भावभीनी विदाई दी । कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ.बृजलाल मीणा ने किया। सेवानिवृति के अवसर पर सेनिकार्मिक श्री गुमानाराम के गांव एवं शहर के परिवारजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में उनका ढोल-ढमाकों के साथ अभिवादन किया।

----000----

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की बैठक कल
जैसलमेर , 31 अगस्त। जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण के लिए बैठक 1 सितम्बर, 2016 को प्रातः 10ः00 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण् ने संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय पर प्रगति के साथ उपस्थित होवें।



----000----

फसल कटाई प्रयोग प्रषिक्षण जिला मुख्यालय पर संपन्न
राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिनांक 31 अगस्त 2016 को प्रातः10.00 पचायत सम के सभा कक्ष में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु की अध्यक्षता में अयोजित किया गया। प्रषिक्षण के प्रारम्भ में उपखण्ड अधिकारी द्वारा े फसल कटाई प्रयोग के संबंध मे प्रकाष डाला तथा उन्होने बताया कि जिले मे फसल कटाई प्रयोग पटवार वृत्त अनुसार आयोजित किये जायंेगे तथा निर्धारित प्रपत्र संख्या-1 सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी जैसलमेर को 15 सितम्बर 2016 तक भिजवाना आवश्यक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी।

सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी डाॅ बी.एल. मीणा द्वारा उपस्थित संभागियो को बताया कि जिले यह कार्य मौसम खरीफ मे प्रारम्भ हो चुका है जिले की चयनित फसल ग्वार,बाजरा ,मंूगफली ,ज्वार आदि है जिसके लिए रेण्डम पद्वति से चयनित खेत मे 5 गुण 5 प्लाट का निर्धारण फसल कटाई प्रयोग समपन्न किये जाने है तथा प्लाट मे रही सही जिन्स का तोल करके प्रपत्र संख्या दो भरा जावेगा ।

जिले के चयनित ग्रामो की सूची आपको उपलब्ध करवा दी गई जिसके आधार पर ही फसल कटाई प्रयोग किये जाने है तथा फसल कटाई प्रयोग के दोरान दो प्रकार के प्रपत्र भरे जाने है जिसमे प्रथम प्रपत्र सहायक निदेषक सांख्यिकी जैसलमेर को दो प्रतियांे तैयार कर दिनांक 15 सितम्बर 2016 तक अनिवार्य रूप से भिजवाने है ।

प्रषिक्षण के दोरान मीना द्वारा फसल कटाई का प्रशिक्षण पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से दिया गया। डाॅ.मीना द्वारा उपस्थित संभागियों की षंकाओ का मोके पर ही समाधान किया गया प्रषिक्षण के दौरान श्री रूपसिंह अधीक्षक एनएसएसओ द्वारा फसल कटाई के बारे में प्रकाश डाला गया, उक्त प्रशिक्षण में तहसीलदार फतेहगढ तुलसाराम विष्नोई तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव, डालाराम, तहसीलदार उपनिवेषन तहसील जैसलमेर नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो भू.अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों द्वारा भाग लिया गया हैं ।

----000----

रामदेवरा में स्वास्थ्य जागरूकता प्रदर्षनी का किया विधिवत शुभारम्भ
रामदेवरा , 31 अगस्त / रामदेवरा मेला 2016 के अवसर पर मेला चैक रामदेवरा में चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आने वाले जातरूओ को विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी कराने के उद्देष्य से लगाई गई स्वास्थ्य जागरूकता प्रदर्षनी का डाॅ.मुरलीधर सोनी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (स्वास्थ्य), द्वारा फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता प्रदर्षनी शुभारम्भ के अवसर पर डाॅ. डूॅगर सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, रामदेवरा, उमेष आचार्य, राधाकिषन मोदी, जनसमूह एवं विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डाॅ. सोनी ने उपस्थित जनसमूह व जातरूओं को चिकित्सा विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं आमजन में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही ।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की दी जानकारी

डाॅ. सोनी ने उपस्थित जातरूओं को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को चिन्हित राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 30 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का निःषुल्क ईलाज प्रदान किया जाता है।

बेटी बचाओ - बेेटी पढाओं का दिया संदेष

उन्होने बेटी बचाओ - बेेटी पढाओं अभियान की जानकारी भी प्रदान कर प्राप्त संदेष को जन - जन तक पहुॅचाने की बात कही । उन्होने बताया कि मेला अवधि में स्वास्थ्य जागरूकता प्रदर्षनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना , जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, अंतराल विधियाॅ, पुरूष व महिला नसबंदी, पीपीआयूसीडी,पीसीपीएनडीटी अधिनियम, मुख्यमंत्री राज श्री योजना, जीवनवाहिनी इन्ट्रीग्रटेड एम्बुलेंस योजना, माॅ एक संकल्प कार्यक्रम, बेटी बचाओं -बेटी पढाओं अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्वाईन फ्लू , मलेरिया डेगंू आदि योजनाओं के बारे में प्रदर्षित पोस्टर व बैनर तथा पेम्पलेट्स वितरण करके की जा रही है।

डाॅ. सोनी द्वारा बुधवार को रामदेवरा मेले में की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा भी लिया गया । उन्होने मेला क्षैत्र रामदेवरा में प्रदान की जा रही चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । डाॅ. सोनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामदेवरा, पुलिस चैकी के पास स्थित मेला अस्पताल व रामसरोवर तालाब की पाल पर स्थित, नाचना फाॅटा, नोखा धर्मषाला के पास, रेल्वे स्टेषन , मेला मैदान, मंदिर परिसर , पंचपीपली व पोकरण रोड पर संचालित स्वास्थ्य चैकियों पर कार्यरत विभागीय कार्मिको को रामदेवरा मेले में आने वाले जातरूओं को तत्काल चिकित्सा एवं उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देष दियें

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा , रेल्वे स्टेषन रामदेवरा व पुलिस चैकी रामदेवरा के पास स्थित मेला अस्पताल में 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रामदेवरा मेला 2016 के अवसर पर आने वाले जातरूओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामदेवरा रेल्वे स्टेषन रामदेवरा व पुलिस चैकी रामदेवरा के पास स्थित मेला अस्पताल में पर 24 धंटे तथा अन्य स्वास्थ्य चैकियो पर 16 धंटे पर्याप्त चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

रामदेवरा क्षैत्र में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रो व स्वास्थ्य चैकियों के माध्यम से 19 अगस्त 2016 से 30 अगस्त 2016 तक कुल 12 हजार 705 मरीजों को आवष्यक ईलाज, दवाईयाॅ व उपचार प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। डाॅ. सोनी ने बताया कि वर्तमान में रामदेवरा में 5 आपातकालीन 108 एम्बुलेंन्सों व एक 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंन्स तथा 3 बैस एैम्बुलेंस भी संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा में पर्याप्त मात्रा में दवाईयाॅ व उपचार के लिए आवष्यक सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। रामदेवरा मेला क्षैत्र में मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए डीडीटी का स्प्रै करवाया गया है तथा जल शुद्धीकरण के लिए भी आवष्यक कार्यवाही की गई है। रामदेवरा क्षैत्र के गंदे नालों में क्रूड आॅयल भी डाला जा रहा है।

उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में भी चिकित्सा विभाग द्वारा रामदेवरा मेले में आने वाले जातरूओं को 24 धंटे पर्याप्त चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पोकरण में भी दो आपातकालीन 108 एम्बुलेंन्सों एवं एक 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंन्स का संचालन किया जा रहा है।

-----00000-----

अजमेर,अतिक्रमण के प्रकरणों पर करें प्रभावी कार्यवाही - जिला कलक्टर



अजमेर,अतिक्रमण के प्रकरणों पर करें प्रभावी कार्यवाही - जिला कलक्टर

अजमेर, 31 अगस्त। राजकीय भूमि पर काबिज अतिक्रमियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। एक बार बेदखल करने के पश्चात पुनः अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध तहसीलदार द्वारा धारा 91 (3) के अन्तर्गत तीन माह के कारावास का दण्ड दिया जाए। चारागाह पर अतिक्रमण कर खेती करने वालों की खड़ी फसल को नीलाम कर बेदखल किया जाए तथा अतिक्रमित भूमि को जानवरों के चारागाह के लिए उपयोग लिया जाए। यह निर्देश जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों को भवन तथा खेल मैदान के लिए आंवटित भूमि पर अतिक्रमण की रिपोर्ट बनाई जाए तथा जिन प्रधानाचार्य के समय अतिक्रमण हुए उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में प्रयोग में आ रहे रास्ते जो राजस्व रेकार्ड में दर्ज नही है उन्हें दर्ज किया जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले के समस्त राज्य राजमार्गो तथा मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड़स और महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से अन्य जिला सड़कों एवं ग्रामीण सड़कों के दोनो ओर के बबूल व झाड़ियां हटायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी द्वारा राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि के आंवटन के लिए स्थानीय राजस्व कर्मियों से दस्तावेज प्राप्त कर विभागीय अधिकारियों साथ लेकर भूमि का मुआयना करने के उपरान्त ही आगे की कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए। राजस्व के 2001 से पूर्व के वाद तथा प्रार्थना पत्रों का निपटान प्राथमिकता के साथ किया जाए। प्रत्येक माह की 7 तथा 22 तारीख को तहसीलदारों एवं पटवारियों की मासिक बैठक आवश्यक रूप से आयोजित की जानी चाहिए ।

श्री गोयल ने कहा कि विद्युत लाईन लगाने के लिए पेड़ों को नुकसान नही पहुंचाया जाए। सोकलिया गौशाला में कीचड़ को खत्म करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय से कार्य करेगा। किशनगढ़ में खोड़ा गणेश रोड़ स्थित हाउसिंग बोर्ड के पीछे अवैध खनन रोकने के लिए खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार सरवाड़ के वीडियो कांफे्रसिंग हाल की तकनीकी जांच करके आरम्भ करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर श्री गिरीश कुमार को निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा के प्रस्ताव संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा तैयार किया जाकर जिला प्रशासन को भिजवाया जाना चाहिए। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स की पेंशन वेरिफिकेशन नही होने के कारण रोकी गई थी । उसे वेरिफिकेशन के पश्चात पुनः आरम्भ करने क लिए कहा गया।

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मिशन की गाइड लाईन के अनुसार योजना बनाकर 90 दिनों में अजमेर के शहरी क्षेत्रों को खुलें में शौच से मुक्त करें। संकरी जगहें जहां व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण संभव नही है । वहां सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना चाहिए।

ब्यावर पी.आर.ओ. आॅफिस होगा उप पंजीयक कार्यालय में स्थानान्तरित

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का ब्यावर कार्यालय तहसील भवन के पास स्थित उप पंजीयक कार्यालय में स्थानान्तरित करने के लिए जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी ब्यावर को निर्देशित किया जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने सहमति जतायी। उप पंजीयक कार्यालय अपने नवनिर्मित भवन में संचालित होगा । उसके पुराने भवन का उपयोग सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय नगर परिषद के भवन में कार्यरत है।

कम मजदूरी वाले मेट होगे ब्लैक लिस्टेड

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरों को की जाने वाली औसत मजदूरी बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करने पर विचार विमर्श किया गया। जिला कलक्टर श्री गोयल ने सबसे कम औसत मजदूरी जनरेट करने वाले मेटों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश प्रदान किए ।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस. अंजलि राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियवृत पण्ड्या, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना, सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा विकास अधिकारी उपस्थित थे।

अजमेर,वी हेव बाइक शेयरिंग इन वाशिंगटन बट नोट एप



अजमेर,वी हेव बाइक शेयरिंग इन वाशिंगटन बट नोट एप
अजमेर, 31 अगस्त। ‘वी हेव बाइक शेयरिंग इन वाशिंगटन बट नोट एप’ यह बात अजमेर का स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने वाली यू.एस. ट्रेड एण्ड डवलपमेंट एजेन्सी के प्रतिनिधि मण्डल ने स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अजमेर के द्वारा किए गए प्रयासों के दौरान कही। यह प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को एजेन्सी की निदेशक लिओकेडिया आई. जैक के नेतृत्व में अजमेर आया हुआ है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने प्रतिनिधि मण्डल को शेयर ए बाईक प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन के लिए साईकिल शेयरिंग का कसेप्ट आरम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत कम्पनी द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड धारक द्वारा एन्ड्रोएड मोबाईल पर साईकिल शेयरिंग एप के माध्यम से निकटवर्ती साईकिल स्टैण्ड पर उपलब्ध साईकिलों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस पर प्रतिनिधि मण्डल ने वाशिंगटन की साईकिल शेयरिंग के बारे में बताते हुए कहा कि अजमेर शहर के द्वारा एप के माध्यम से इस पर्यावरण हितेषी परियोजना को बढ़ावा देना अभिनव पहल है। मोबाईल एप वाशिंगटन जैसे विकसित शहर में भी उपलब्ध नही है। इसी प्रकार उन्होंने अजमेर हेरिटेज एप की भी सराहना की। इसमें अजमेर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। उन्होंने अजमेर मोबाईल ब्लड बैंक एप की भी तारीफ की।

प्रतिनिधि मण्डल ने अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विभिन्न अभिकरणों द्वारा किए गए कार्यो के बारे में जाना तथा योजनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अजमेर को स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ाने में किए गए कार्यों पर प्रतिनिधि मण्डल ने खुशी जाहिर की तथा कम समय में जिला प्रशासन एवं स्थानीय निकाय द्वारा किए गए वृहद कार्यों की सराहना की। प्रतिनिधि मण्डल ने दरगाह की जियारत की। इसके पश्चात बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली के बारे में चैपाटी स्थित साईकिल स्टैण्ड पर जानकारी प्राप्त की। मण्डल ने महाराणा स्मारक पर लेजर शो का अवलोकन किया तथा पुष्कर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया।

लिओकेडिया आई. जैक ने कहा कि अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी बनने की पूर्ण संभावनाएं है। वर्तमान में किए गए प्रयासों से यह शहर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहा है। ग्लोबल मैप पर अपना स्थान बनाने के कारण उन्होंने अजमेर शहर के शीघ्र स्मार्ट सिटी बनने की आशा जतायी।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियवृत पंड्या, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती विनिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबू सूफियान चैहान उपस्थित थे।

मानवता अभी जिंदा है ये साबित हुआ रुणिचा में

मानवता अभी जिंदा है ये साबित हुआ रुणिचा में
मानवता अभी जिंदा है ये साबित हुआ रुणिचा में

रामदेवरा (जैसलमेर). कलयुग के अवतार की नगरी में मानवता अब भी जिंदा है, ये रामदेवरा के लोगों ने उस समय साबित कर दिया, जब बुधवार तडक़े आग की चपेट में आने से एक साथ 11 दुकानों का सामाना जल गया और इन व्यापारियों की सडक़ पर आने जैसी स्थिति बन गई। अपने व्यापारी भाई की आर्थिक स्थिति को संबल देने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ मेले में आए दुकानदारों ने भी मानवीयता दिखाई और आपसी सहयोग से उन्हें आर्थिक सम्बल देने के साथ विपत्ति में साथ रहने का ढांढस बंधा दिया। गौरतलब है कि बुधवार तडक़े रामदेवरा स्थित मेला मैदान के पास तडक़े 3 बजे शॉर्ट सर्किट से 11 दुकाने आग की लपटो में आ गई थी। इससे इन दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

4 लाख की दी सहायता

आग से लाखों व्का नुकसान झेलने वाले व्यापारियों को स्थानीय व्यापारियों आर्थिक सहायत देकर उसका सहयोग किया। बाबा रामदेव व्यापारिक मंडल के अध्यक्ष मोतीलाल पुरोहित, व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर, भाजपा सांकड़ा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर सहित व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द किया और आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके बाद व्यापारियों की भी एक बैठक गणेश मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने आर्थिक सहयोग दिया। सरपंच, बाबा रामदेव व्यापारिक मंडल, व्यापार संघ सहित व्यापारियों की ओर से पीडि़तों को चार लाख रुपए एकत्र कर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई।

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल
रामदेवरा (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा गांव में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए जयकारे करते हुए लाइन से आगे बढ़ रहे थे कि अचानक विकराल हो रही आग को देखकर इधर-उधर भागने लगे। मंदिर के पास में ही स्थित मेला चोक में आग लगने से चारो ओर हो हल्ला होने लगा, तो घरों में सो रहे लोग भी बाहर आ गए और आग पर काबू पाने का जतन करने लगे। रामदेवरा मेला चौके के पास बुधवार तडक़े तीन बजे माला कंठी की दुकान में लगी आग ने पास की 11 दुकानों को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर दावानल की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि आग लगने की सूचना समय पर मिल गई और बड़ा हादसा टल गया। आग से गिरे दुकानदारों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया और अग्निसमन केन्द्र पर सूचना दी गई। दो घंटे तक अग्निसमन भी नहीं पहुंचने से आग का दायरा बढ़ता गया। सुबह तीन बजे लगी आग पर 6 बजे काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

50 से अधिक दुकानदार जुटे आग बुझाने में

भीषण आग की चपेट में 11 दुकानें आने के बाद आग को बुझाने के लिए 50 से अधिक दुकानदार जुट गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने दुकान में सो रहे दुकानदारों को जगाया और सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल ने सुबह 6 बजे तक हालात पर काबू पा लिया, लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर डिस्कोम ने विद्युत सप्लाई बंद कर दी।

चेन्नई प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या



चेन्नई प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या
प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या

तमिलनाडु के करूर जिले में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने ही कॉलेज के जूनियर एक छात्रा की क्लासरूम में घुसकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्र ने उसे क्लास में पीट-पीटकर केवल इसलिए मार डाला, क्योंकि उसने उसके प्यार को ठुकरा दिया था। गौरतलब है कि दो महीने पहले भी चेन्नई रेलवे स्टेशन पर इन्फोसिस में काम करने वाली 24 वर्षीय स्वाति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। उसने भी आरोपी युवक के प्यार को ठुकरा दिया था।




पुलिस ने बताया कि, हत्या का आरोपी उदयकुमार छात्रा सोनाली से बात करने के लिए कॉलेज की कैन्टीन में पहुंचा, तो सोनाली ने उससे बात करने से इंकार कर दिया। यह बात आरोपी को इतनी नागवार गुजरी की वह सोनाली के पीछे उसके क्लासरूम तक गया और वहां डंडे से उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी हमले के समय शराब के नशे में धुत था।




हमले के तुरंत बाद सोनाली को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी उदयकुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके आरोपी उदयकुमार का पहले कभी सोनाली से रिश्ता रहा था, लेकिन उसके कॉलेज से चले जाने के बाद सोनाली ने उससे बात करना बंद कर दिया।

कोलकाता।12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार



कोलकाता।12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता में 12 साल की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप करने और फिर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो कैब ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। लड़की अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहती थी।




आरोप है कि लड़की को बुधवार सुबह करीब 5 बजे सेंट्रल कोलकाता की एक सड़क से अपहरण कर लिया गया। लड़की की मां का कहना है कि उसने तुरंत शोर मचा दिया।




पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से एक कैब चला रहा था। उसने कार को साउथ कोलकाता के पार्क सर्कस फ्लाईओवर के नीचे पार्क किया और उसके बाद नाबालिग के साथ कार के अंदर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीडि़ता का गला दबाकर हत्या कर दी और पुल से नीचे नहर में फेंक दिया।




सूत्रों के मुकाबिक शहर के डॉक क्षेत्र में शराब पी रहे दो लोग पीने के बाद सेंट्रल कोलकाता के ब्रेबोन रोड की ओर गए और उन्होंने लड़की को अपहरण किया। लड़की की मां ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतेंपेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतें

तेल कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल के दाम 3.38 रुपए और डीजल के दाम 2.67 प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इनकी संशोधित कीमतें मध्यरात्रि से लागू होंगी।
देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत बढ़ी है। वहीं रुपए-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रुपए-डॉलर एक्सचेंज रेट पर नजदीकी नजर रखी जाएगी और बाजार के बदलते रुझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे।


गौरतलब है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच पेट्रोल के दाम तीन बार में कुल 3.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 2.92 रुपए प्रति लीटर कम किए गए थे।