बुधवार, 31 अगस्त 2016

बाड़मेर,गणेश प्रतिमाआंे के विर्सजन संबंधित की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर,गणेश प्रतिमाआंे के विर्सजन संबंधित  की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 31 अगस्त। गणेश प्रतिमाआंे के विसर्जन के दौरान नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश एवं राजस्थान राज्य उच्च न्यायालय जोधपुर की डीबी सिविल रिट पिटिशन पूनमचंद सोलंकी बनाम राज्य मंे पारित निर्णय के अनुसार समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने निर्देश जारी किए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार गणेश प्रतिमाआंे की अधिकतम ऊंचाइ्र एक मीटर से अधिक नहीं होगी। गणेश प्रतिमाएं चिकनी मिटटी से बनाई जाएगी तथा इन पर प्राकृतिक रंगांे का ही उपयोग किया जाएगा। आदेश के मुताबिक आयल बेस्ड पेंट क्रमोसिंग टोक्सिस हेवी मेटलस का उपयोग नहीं किया जाए। प्रतिमाआंे का विसर्जन का एक ही स्थान पर करने एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए आदेशों/निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आयोजित

23 आईटीआई आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक चयन

बाडमेर, 31 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में निजी क्षेत्र के संस्थान टाटा मोटर्स कं0 प्रा0 लि0 सांणद(गुजरात) ने 23 आईटीआई आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के 12 संस्थानों द्वारा 238 आशार्थियों को प्रशिक्षण तथा 70 आशार्थियों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत बेरोजगार भता योजना-12, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व नियोजन योजनाओं की जानकारी दी जाकर आवेदन पत्र भरवाकर आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

सेना रैली की तैयारियांे के लिए बैठक 2 सितंबर को
बाड़मेर, 31 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे 29 सितंबर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती के दौरान कानून एवं अन्य व्वयवस्थाआंे की तैयारियांे के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 2 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें