दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल
रामदेवरा (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा गांव में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए जयकारे करते हुए लाइन से आगे बढ़ रहे थे कि अचानक विकराल हो रही आग को देखकर इधर-उधर भागने लगे। मंदिर के पास में ही स्थित मेला चोक में आग लगने से चारो ओर हो हल्ला होने लगा, तो घरों में सो रहे लोग भी बाहर आ गए और आग पर काबू पाने का जतन करने लगे। रामदेवरा मेला चौके के पास बुधवार तडक़े तीन बजे माला कंठी की दुकान में लगी आग ने पास की 11 दुकानों को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर दावानल की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि आग लगने की सूचना समय पर मिल गई और बड़ा हादसा टल गया। आग से गिरे दुकानदारों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया और अग्निसमन केन्द्र पर सूचना दी गई। दो घंटे तक अग्निसमन भी नहीं पहुंचने से आग का दायरा बढ़ता गया। सुबह तीन बजे लगी आग पर 6 बजे काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
50 से अधिक दुकानदार जुटे आग बुझाने में
भीषण आग की चपेट में 11 दुकानें आने के बाद आग को बुझाने के लिए 50 से अधिक दुकानदार जुट गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने दुकान में सो रहे दुकानदारों को जगाया और सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल ने सुबह 6 बजे तक हालात पर काबू पा लिया, लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर डिस्कोम ने विद्युत सप्लाई बंद कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें