जैसलमेर होटलों में अलग-अलग जगहों पर चोरी करने वाला अंतर्राष्ट्रीय चोर मुम्बई से दस्तयाब
हरियाणा के हिसार, राजस्थान के हनुमानगढ, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बैगलोर में कई होटलों में की चोरी की वारदतों को दिया अंजाम
जैसलमेर जैसलमेर मंे स्थित पाॅच सितारा होटल रंगमहल में कार्यरत आनंद बोहरा ने पुलिस थाना कोतवाली में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश कि की दिनंाक 16.08.2016 की रात्रि करिब 02 बजे होटल के रिसेप्शन पर कार्यरत कर्मचारी प्रवीण कुमार पुत्र श्री कालूराराम जाति गौस्वामी उम्र 21 साल निवासी जोडकिया पुलिस थाना हनुमानगढ ने काउण्टर में रखे एक लाख चार हजार रूपये चोरी कर फरार हो गया जिस पर पुलिस थाना कोतवाली मंे चोरी का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कानि. अचलाराम को सूपूर्द किया गया।
दौराने अनुसंधान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार विशेष टीम जेठाराम, सुमेरसिंह निरीक्षक पुलिस हैड कानि. अचलाराम, मुकेश बीरा, दिनेश चारण, जगदीशदान का गठन कर वांछित की तलाश कोतवाली क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रों एवं प्रवीण कुमार के स्थाई ठिकानों एवं उसके निवासी गाॅव जोडकिया में तलाश की गई। इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली की वांछित अपराधी प्रवीण कुमार मुम्बई के मलाड वेस्ट एरिया मंे मकान किराये पर लेकर रहने लगा है जिस पर विशेष टीम द्वारा मुम्बई के लिए तुरंत रवाना होकर मुम्बई के मलाड वेस्ट एरिया पहॅूच कर मुखबीर ईताल अनुसार प्रवीण कुमार को दस्तयाब किया जाकर जैसलमेर लाया जाकर पुछताछ की गई बाद पुछताछ दिनांक 30.08.2016 को गिरफतार किया गया।
दौराने पुछताछ आरोपी द्वारा दर्जनों चोरियों के राज खोले
विशेष टीम द्वारा गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी ने पाॅच सितारा होटल रंगमहल के अलावा जैसलमेर में ही होटल गुलाल, राजस्थान के अन्य जिलों हनुमानगढ के होटल सिंघला, गंगानगर की होटल पगोडा रिसोर्ट, बीकानेर के होटल वृदावन, हरियाणा के हिसार में होटल मिड टाउन गे्रण्ड एवं बैगलोर के होटल शेरोटोन व बैगलोर के एक अन्य रिसोर्ट से कुल राशि लगभग पाॅच लाख रूपये चोरी करना स्वीकार किया । चोर आने दर्जे का अयाशी करना व महगे कपडे खरीदने का शोकीन है। अनुसंधान जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें