मानवता अभी जिंदा है ये साबित हुआ रुणिचा में
रामदेवरा (जैसलमेर). कलयुग के अवतार की नगरी में मानवता अब भी जिंदा है, ये रामदेवरा के लोगों ने उस समय साबित कर दिया, जब बुधवार तडक़े आग की चपेट में आने से एक साथ 11 दुकानों का सामाना जल गया और इन व्यापारियों की सडक़ पर आने जैसी स्थिति बन गई। अपने व्यापारी भाई की आर्थिक स्थिति को संबल देने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ मेले में आए दुकानदारों ने भी मानवीयता दिखाई और आपसी सहयोग से उन्हें आर्थिक सम्बल देने के साथ विपत्ति में साथ रहने का ढांढस बंधा दिया। गौरतलब है कि बुधवार तडक़े रामदेवरा स्थित मेला मैदान के पास तडक़े 3 बजे शॉर्ट सर्किट से 11 दुकाने आग की लपटो में आ गई थी। इससे इन दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
4 लाख की दी सहायता
आग से लाखों व्का नुकसान झेलने वाले व्यापारियों को स्थानीय व्यापारियों आर्थिक सहायत देकर उसका सहयोग किया। बाबा रामदेव व्यापारिक मंडल के अध्यक्ष मोतीलाल पुरोहित, व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर, भाजपा सांकड़ा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर सहित व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द किया और आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके बाद व्यापारियों की भी एक बैठक गणेश मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने आर्थिक सहयोग दिया। सरपंच, बाबा रामदेव व्यापारिक मंडल, व्यापार संघ सहित व्यापारियों की ओर से पीडि़तों को चार लाख रुपए एकत्र कर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें