रविवार, 29 मई 2016

समदड़ी ग्रुप फोर पीपुल्स व भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में लगाए परिण्डे

ग्रुप फोर पीपुल्स व भारतीय मजदूर संघ  के संयुक्त तत्वावधान में लगाए परिण्डे

सुनील दवे 
-------------------------------------------------
समदड़ी, सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशनुसर समदड़ी विंग ग्रुप फोर पीपुल्स के संयोजक सुनिल दवे ने बताया की इस भीषण गर्मी को देखते हुए मुक पक्षियों के लिए चलाए जा रहेचहके चिड़िया परिंडे अभियान अभियान के तहत श्रमिक संघ बाड़मेर के वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल व सिवाना महामन्त्री राजेश दवे के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से 33/11 kv विद्युत वितरण सब स्टेशन व 132/ 33 kv प्रसारण ग्रिड सब स्टेशन समदड़ी के परिसर में खड़े घने वृक्षों पर पर मिट्टी के शीतल जल के परिण्डे लगाए गए ।

वहीं ड्यूटी कर्मचारियों ने परिण्डों में नित्य जलापूर्ति की जिम्मेवारी ली ।
कार्यक्रम में मिट्टी के बने जल पात्र कर्मचारियों को वितरण किए गए व विद्युत सब स्टेशन करमावास, सिलोर व अजीत में भी परिण्डे लगाए गए ।

रावल ने सम्बोधित करते हुए इस बे जुबान पंछियों के लिए चलाई जा रही सेवा और पुण्य की सराहनीय मुहिम को पर्यावरण के लिए भी हितकर बताया व जानकारी दी की समदड़ी विद्युत परिसर में भारतीय मजदूर संघ हर वर्ष यह अभियान चलाता आ रहा हैं एवं प्रतिदिन चुग्गा पानी की वयवस्था कर्मचारियों के सहयोग से निरन्तर चल रही हैं 

कार्यक्रम में उपस्थित समदड़ी स्टेशन सरपंच रवीन्द्र सिंह जाट ने आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए 5 जून विश्‍व पर्यावरण दिवस को वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने की घोषणा की व इसके लिए उचित पौध की जानकारी ली ।

समाजसेवीयों को इस अभियान में सहयोग देने की अपील की ।

इस अवसर पर सहायक अभियन्ता भावेश कुमार, रमेश नाथ गोस्वामी, सुरेश फुलवारिया, नवनीत दवे, राजेश गिरी,देवेश तिवारी, जितेन्द्र जीनगर,शेर मोहम्मद,धर्मेन्द्र सिंह चौधरी, रणजीत पंवार,खीमा राम जाट, वीरेन्द्र भैराराम राठोड़ योगेश त्रिपाठी  के साथ भारतीय मजदूर संघ के कहीं कार्यकर्ता मौजूद थे ।

जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में भड़की आग, मची अफरा-तफरी



जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में भड़की आग, मची अफरा-तफरी
महात्मा गांधी अस्पताल में भड़की आग, मची अफरा-तफरी

शहर के प्रमुख चिकित्सालय महात्मा गांधी अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में रविवार सवेरे करीब 7 बजे अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों को वहां से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई। विद्युत तारों में फैली आग से भय का माहौल हो गया। मरीज और उनके परिजनों को वार्ड से बाहर निकाला गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के खासे प्रयास किए। आग की लपटें देखकर कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर होने लगी। उन्हें पास के वार्ड में शिफ्ट किया गया।




आग लग जाने के कारण वार्ड सहित अस्पताल के अन्य विभागों की बत्ती गुल हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों व उनके परिजनों से शांति बनाए रखने की अपील की। मरीजों ने बताया कि कुछ अत्यंत गंभीर मरीजों को चद्दर पर लिटाकर ही बाहर निकाला गया। जो मरीज चलने-फिरने तक में सक्षम नहीं थे उन्हें खासी परेशानी हुई।

धमाके से गूंजा अस्पताल

मरीजों ने बताया कि अस्पताल में अचानक शॉर्ट सर्किट से धमाके जैसी आवाज आई। इस धमाके की आवाज से पूरा अस्पताल गूंज उठा। मरीज व अन्य लोग डर गए। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर कर्मचारियों ने मशक्कत कर काबू पाया।

गर्मी ने किया बेहाल

शॉर्ट सर्किट से अस्पताल की बिजली सप्लाई बाधित रही। इस कारण मरीज गर्मी से बेहाल होते दिखे। उनके साथ आए परिजन हाथ पंखे से उन्हें राहत पहुंचाते रहे। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जल्द ही फॉल्ट को सही कर मरीजों को राहत प्रदान की जाएगी।

IPL के सट्टे में पत्नी पर लगा दिया दांव, हारा तो पति हो गया फरार

IPL के सट्टे में पत्नी पर लगा दिया दांव, हारा तो पति हो गया फरार
IPL के सट्टे में पत्नी पर लगा दिया दांव, हारा तो पति हो गया फरार

कानपुर। शहर के गोविंदनगर में एक व्यक्ति आईपीएल के सट्टे में अपनी पत्नी को ही दांव पर लगाकर हार गया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब सट्टा जीतने वाला व्यक्ति उसकी पत्नी को परेशान करने लगा।


इसके बाद महिला ने कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से पुलिस के पास जाकर पति के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी पकड़ से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि सट्टा हारने वाले व्यक्ति ने शेयर मार्केट में अपनी सारी संपत्ति गंवाने के बाद पत्नी को आईपीएल के सट्टे में दांव पर लगा दिया और हार गया।







इस दौरान वह पत्नी से मायके से 7 लाख रु. लाने को कहता है और रोज मारता-पीटता भी है। सट्टे में पत्नी को हारने के बाद सट्टा जीतने वाला व्यक्ति उसके घर के चक्कर लगाने लगा और फोन पर उसे परेशान करने लगा। इसके बाद महिला ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जोधपुर शादी के सात दिन बाद पांच लाख लेकर फरार हुई दुल्हन

जोधपुर शादी के सात दिन बाद पांच लाख लेकर फरार हुई दुल्हन 
जोधपुर। जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र के बैंदों का बेरा इलाके में रहने वाले रुगनाथ राम जाट पुत्र भैराराम की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ उसके छोटे भाई की शादी कराने के बदले 5 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया गया है।
जोधपुरः अभी 7 दिन ही हुए थे शादी को...5 लाख रुपए लेकर लुटेरी दुल्हन फरार!
थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि रुगनाथ राम ने रिपोर्ट कराई है। इसमें बताया गया कि मतोड़ा निवासी पदमाराम जाट, हनुमान सागर निवासी धर्माराम, बीकानेर के सधुणा निवासी धन्नाराम जाट, गड़वाना निवासी ईसराराम और चिमाणा निवासी परमाराम जाट उसके घर आए थे। उन्होंने परिवादी के छोटे भाई पेमाराम की शादी अपने किसी रिश्तेदार की लडक़ी से कराने की बात कहते हुए कहा कि शादी का खर्चा तुम्हें उठाना होगा। इसके लिए लडक़ी के घरवालों को एक लाख रुपए दिलाए गए।



इसके कुछ दिन बाद गत 15 मार्च को वे लोग दुबारा परिवादी के घर आए और शादी की तारीख तय करके 2 लाख रुपए और ले गए। गत 28 मार्च को पेमाराम की शादी लुधियाना निवासी संगीता पुत्री इंद्रपाल जाट के साथ करवाई और इस दिन भी दो लाख रुपए ले लिए। शादी के बाद पेमाराम के परिवार वाले दुल्हन संगीता को अपने साथ बैंदों का बेरा ले गए, लेकिन कुछ दिन में ही उन्हें उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी।

इसी बीच लडक़ी ने अपने पीहर वालों को बुलाया और कुछ दिन बाद लौटने की बात कहते हुए उनके साथ चली गई, लेकिन वो वापस नहीं लौटी। बाद में परिवादी ने उनके बारे में पता लगाने का प्रयास किया, तो सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

बालोतरा ,मौसी के बेटे भाई ने बनाया बंधक ,किया दुष्कर्म

बालोतरा ,मौसी के बेटे भाई ने बनाया बंधक ,किया दुष्कर्म 
जोधपुर। बालोतरा से अपने पीहर के लिए निकली एक विवाहिता के साथ उसकी ही मौसी के बेटे यानी भाई ने दुष्कर्म कर दिया। अब मोबाइल पर खींची फोटो को सार्वजनिक करने के नाम पर ब्लैकमेल करता रहा। पांच दिन बाद पीड़िता पुलिस की शरण में पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पीडि़ता की गुमशुदगी बोरानाडा थाने में दर्ज है। पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश शुरू की है।
शर्मसारः मौसी के बेटे भाई ने किया बहन से बंधक बनाकर दुष्कर्म, अब कर रहा ब्लैकमेल
लूणी के सिणनी गांव की रहने वाली एक महिला की शादी बालोतरा में हुई है। वह 20 मई को बालोतरा से पीहर के लिए निकली थी। बोरानाडा स्थित चैनजी की प्याऊ के नजदीक पहुंची तब बाइक पर उसके मौसी का बेटा भाई राजूराम पुत्र मूलाराम मिल गया। उसने घर छोडऩे के बहाने अपने साथ ले गया। बीच रास्ते एक स्थान पर गाड़ी रोककर दोनों ने सैल्फी ली। मगर सैल्फी अश्लील होने पर वह अगले दिन भी महिला के घर पहुंचा और तस्वीर को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा।

रात को एक बजे उसे फोन कर बुलाया और हड़मान राम नाम के एक शख्स के गैराज पर लेकर गया। यहां पर महिला से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करता रहा और तीन चार दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता आखिरकार उसके चंगुल से मुक्त होने के बाद पुलिस की शरण में पहुंची

बहराइच।घात लगाकर बैठे थे तीनों, लड़की को दबोचा और किया GANGRAPE, फिर उतारा मौत के घाट



बहराइच।घात लगाकर बैठे थे तीनों, लड़की को दबोचा और किया GANGRAPE, फिर उतारा मौत के घाटघात लगाकर बैठे थे तीनों, लड़की को दबोचा और किया GANGRAPE, फिर उतारा मौत के घाट


उत्तर प्रदेश में बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में तीन युवकों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया और बाद में गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि माघी गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी पुष्पा शुक्रवार रात नित्य क्रिया के लिए घर से निकली थी।

इस बीच, गांव के बाहर घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने उसे धर दबोचा। युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने बेटी के नहीं लौटने पर पड़ोसियों के साथ खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। सुबह लोगों ने खेत में पुष्पा का शव दुपट्टे से बंधा देखकर परिजनों को सूचित किया।

मृतका के पिता ने इस मामले में गांव के सर्वजीत, घनश्याम और इमरान को नामजद किया है। तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बालोतरा.चॉकलेट का झांसा देकर दरिंदे ने नाबालिग से किया कुकर्म



बालोतरा.चॉकलेट का झांसा देकर दरिंदे ने नाबालिग से किया कुकर्म

चॉकलेट का झांसा देकर दरिंदे ने नाबालिग से किया कुकर्म
समदड़ी कस्बे में दो माह पूर्व एक बालक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी भंवरसिह पोकरना के अनुसार पीडि़त के पिता ने रिर्पोट पेश कर बताया कि होली के दो दिन बाद उसका 10 वर्षीय पुत्र महादेव मंदिर के पास खेल रहा था।




उस दौरान कस्बे निवासी विनीत (22) पुत्र नन्दलाल चॉकलेट देने का झांसा देकर शौच के लिए लूणी नदी में साथ ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया। साथ ही घर वालों को बताने पर मार देने की धमकी दी।




इसके बाद से ही बच्चा घर में डरा-सहमा रहने लगा। बार-बार पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।

चीन मां-बाप की सेवा के लिए यहां मिलती है 20 दिन की छुट्टी

चीन मां-बाप की सेवा के लिए यहां मिलती है 20 दिन की छुट्टी
मां-बाप की सेवा के लिए यहां मिलती है 20 दिन की छुट्टी

चीन के एक सूबे ने बिना भाई-बहन वाले कर्मचारियों को वर्ष में 20 दिन वेतन सहित छुट्टी देने का फैसला किया है, ताकि वो अपने बुज़ुर्ग माता-पिता की देखभाल कर सकें। इस फैसले से चीन की एक बच्चे की नीति से पैदा हुई सामाजिक चुनौतियों से निबटने में मदद मिलेगी। देश की बुज़ुर्ग आबादी की देखभाल परिवारों और सरकार दोनों के लिए बड़ी समस्या बन गई थी।

गौरतलब है कि चीन में तीस वर्ष तक जारी रही इस नीति की वजह से देश में लाखों ऐसे परिवार हैं जिनमें केवल एक बच्चा है और उसे बुज़ुर्ग माता-पिता दोनों की देखभाल करनी पड़ती है।

हेनान सूबे की सरकार के इस फैसले के तहत वैसे कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टियां दी जाएगी जिनके माता-पिता 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं और अस्पताल में हैं।

हेनान पहला प्रांत

हेनान चीन का पहला ऐसा प्रांत जिसने इस तरह का फैसला लिया है। चीन ने पिछले वर्ष एक बच्चे की नीति को बदल दिया था ताकि तेज़ी से बुज़ुर्ग होती आबादी की उचित देखभाल हो सके। 2015 में चीन में साठ वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुज़ुर्गों की तादाद 22 करोड़ थी जो कि कुल आबादी का 16 फीसदी है।

इस्लामाबाद।PAK में कंडोम के एड पर लगा बैन, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?



इस्लामाबाद।PAK में कंडोम के एड पर लगा बैन, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?
PAK में कंडोम के एड पर लगा बैन, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

पाकिस्तान में प्रसारण नियामक संस्था पेमरा ने कंडोम के विज्ञापनों के रेडियो और टीवी प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी मीडिया संस्थानों को भेजे गई एक अधिसूचना में पेमरा ने टीवी और रेडियो चैनलों से परिवार नियोजन साधनों के विज्ञापनों के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने के लिए कहा है। उधर सोशल मीडिया पर पेमरा के इस निर्णय की कई लोग आलोचना कर रही है।




जानकारी के अनुसार पेमरा को गैर ज़रूरी परिवार नियोजन साधनों के विज्ञापन के बारे में शिकायतें मिली थीं, जिन पर कार्रवाई करते हुए ये क़दम उठाया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि मासूम बच्चों पर ऐसे प्रॉडक्टों के विज्ञापनों का गलत असर पड़ सकता है।




पाकिस्तान में कंडोम के विज्ञापन कम ही प्रसारित किए जाते हैं और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर बात भी कम ही होती है। देश के कट्टरपंथियों और रूढि़वादियों के विरोध को देखते हुए विज्ञापनकर्ता इससे दूर ही रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पाकिस्तान की एक तिहाई आबादी को परिवार नियोजन साधन तक पहुंच नहीं है, हालाँकि पाकिस्तान की आबादी सालाना दो प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है।




सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ऐसे कमेंट...

फहमिदा इक़बाल ख़ान ने ट्वीट किया कि पेमरा कुछ तो समझदारी दिखाओ, ये 21वीं सदी है, कृपया जनजागरूकता अभियान को न रोको। इमरान सईद ख़ान ने ट्वीट किया कि प्रिय पेमरा परिवार नियोजन विज्ञापनों को बैन मत करो, कुछ वयस्क गर्भनिरोधकों की जानकारी नहीं होने के कारण परेशानी में हैं। एक अन्य यूजऱ नाइला इनायत ने ट्वीट किया कि किसी को पेमरा को बताना होगा कि विज्ञापनों का प्राथमिक उद्देश्य क्या है। क्या वे इस्लामिक विचारधारा परिषद से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

बाड़मेर.7 साल पुराने कार्यों से पार कर रहे जल स्वावलंबन की नैया!



बाड़मेर.7 साल पुराने कार्यों से पार कर रहे जल स्वावलंबन की नैया!
7 साल पुराने कार्यों से पार कर रहे जल स्वावलंबन की नैया!

जल स्वावलम्बन अभियान के जरिए पानी के मामले में आत्मनिर्भरता के सपने दिखा रही राज्य सरकार का यह अभियान ही आत्मनिर्भर नहीं है। स्थिति यह है कि जो कार्य पांच-सात वर्ष पहले स्वीकृत हो रखे हैं, उन्हें भी जल स्वावलम्बन अभियान में शामिल कर लक्ष्य पूरे करने की खानापूर्ति की जा रही है। चार माह पहले शुरू हुए अभियान में चार वर्ष पूर्व स्वीकृत कार्यों को शामिल करने के मामले में तर्क दिया जा रहा है कि ये कार्य स्वीकृति से आगे नहीं बढ़ पाए, इसलिए इन्हें अभियान का हिस्सा बनाकर पूरा किया जा रहा है। जिले भर में अभियान में शामिल कार्यों में से करीब 600 कार्य एेसे हैं, जो अभियान शुरू होने से पहले ही स्वीकृत हो गए थे। लेकिन अब अभियान का हिस्सा हैं।

ऐसे हुई शुरुआत

जल स्वावलम्बन अभियान 27 जनवरी 2016 को शुरू हुआ। अभियान के तहत बरसात से पहले अर्थात जून महीने की समाप्ति तक टांके, एनिकट व कुछ नाडियां बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसका उद्देश्य पानी के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढऩा है।

एक महीना शेष, 66 फीसदी काम बकाया

जिले भर में जल स्वावलम्बन अभियान में कुल 6021 कार्यों को शामिल किया गया। चार महीने बीतने के बाद 2058 कार्य पूरे हो सके हैं। अभी तक 3963 कार्य अर्थात 66 फीसदी कार्य बकाया है। इनमें से 3910 कार्य प्रगति पर हैं। हालांकि सरकारी तंत्र आश्वस्त है कि निर्धारित समयावधि में इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अब तक काम की जो गति रही है, उस लिहाज से उम्मीद कम है।

यूं समझें खानापूर्ति का खेल

- अचलाराम पुत्र मोतीराम निवासी सारणों का सरा भलीसर के यहां टांका निर्माण : स्वीकृति 29.1.2009

- मीरां खां पुत्र जुम्माखां निवासी बूढे़ का तला के यहां टांका निर्माण : स्वीकृति 11.11.2011

- सुजानाराम पुत्र कोजाराम निवासी मगे की ढाणी भलीसर के यहां टांका निर्माण : स्वीकृति 13.1.2014

- सांवलाराम पुत्र धन्नाराम निवासी मुकने का तला दूधू के यहां टांका निर्माण : स्वीकृति 17.10.2014

(जिले भर में करीब 600 कार्य एेसे हैं, जो पूर्व स्वीकृत है और उन्हें जल स्वावलम्बन अभियान का हिस्सा बना दिया गया है।)

स्वीकृति पुरानी, काम अब हो रहे

जल स्वावलम्बन अभियान में एेसा कोई कार्य शामिल नहीं किया गया है, जो अभियान शुरू होने से पहले पूरा हो गया। कुछ काम एेसे हैं, जिनकी स्वीकृति अभियान से पहले की है, पर काम नहीं हुए। लेकिन वे काम अब हो रहे हैं।

हीरालाल अहीर, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण, जिला परिषद, बाड़मेर

बाड़मेर. डूंगेरो का तला के पास पलटा टैंकर।



बाड़मेर. डूंगेरो का तला के पास पलटा टैंकर।



बाड़मेर | बाड़मेर-सांचोरहाइवे पर डूगेरो का तला के पास शनिवार शाम को केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, इससे एक बारगी यातायात अवरुद्ध हो गया।




हैड कांस्टेबल सवाईराम सियाग ने बताया कि हाइवे-15 के नवनीकरण को लेकर एनएचएआई काम कर रही है। डूगेरो का तला से पहले चल रहे पुल निर्माण के पास बायपास रास्ते पर तेज रफ्तार से रहा टैंकर संतुलन खो जाने से पलट गया। टैंकर में केमिकल भरा हुआ था। एकाएक हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों में दहशत फैल गई। सदर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया गया। टैंकर मालिक की सूचना पर संबंधित सर्वे कंपनी के अधिकारी और दो क्रेनों की सहायता से टैंकर को रात 9 बजे खड़ा कर लिया गया।




दूसरीबार हादसा,खेतों में बह गया केमिकल




डूगेरोका तला से पहले यह दूसरा हादसा है। करीब एक साल पहले भी यहां तेल से भरा टैंकर पलटा था, हालांकि उस समय भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था। दरअसल अचानक मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार से रहे वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है। शनिवार को पलटे टैंकर से केमिकल लोगों के खेतों तक बह गया।

अवैध अंग्रेजी शराब के 790 कार्टून बरामद

अवैध अंग्रेजी शराब के 790 कार्टून बरामद


सैरुणा पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी कर एक टैंकर में छिपाकर ले जा रही अंग्रेजी शराब के 790 कार्टून बरामद किए है। एसएचओ सुनील चारण ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि हाइवे से शराब से भरा ट्रक गुजरना है। इस पर शुक्रवार रात्रि 11 बजे से ही थाने के सामने नाकाबंदी कर दी गई। शनिवार तड़के करीब चार बजे एक टैंकर यहां से गुजरा, पूछताछ करने पर चालक ने टैंकर खाली होना बताया। शक होने पर पुलिस ने टैंकर की जांच की तो इस खाली दस चक्का टैंकर में चार खाने बने हुए थे। सभी खानों में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई मिली। इस पर पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक झूंझाराम पुत्र गुमानाराम जाट निवासी लखवारा जाटों की बस्ती, पीएस चौहटन बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर में यस गोआ प्रीमियर विस्की के 790 कार्टून थे, जिसकी बाजार कीमत करीब तीस लाख रुपए है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टैंकर हरियाणा से गुजरात जाना था। सही सलामत शराब पहुंचाने पर चालकों को किराए के साथ-साथ दस हजार रुपए का इनाम भी मिलता है। पुलिस ने सैरुणा थाना में शराब के कार्टून रखने की जगह नहीं होने के कारण सूडसर पुलिस चौकी में शराब खाली करवाई है। जहां पहले से ही दो ट्रक शराब के रखे हुए है। पुलिस ने आरोपी झूंझाराम को रविवार को न्यायालय में पेश करेगी। टीम में एएसआई पप्पूराम, हैड कांस्टेबल कानदान, मोनू सिंह, लेखराम, हरलाल, चालक लेखराम शामिल थे।




नोखासंवाददाता के अनुसार धूपालियागुन्दूसर गांव में पुलिस ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब जब्त की। पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की धुपालिया गांव में कालू सिंह राजपूत अपनी दुकान में अवैध शराब बेच रहा है। इस पर पुलिस कालू सिंह की दुकान पहुंचे तो एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मकान की तलाशी लेने पर एक कार्टून में राज स्टेट गंगानगर शुगर मील के 48 पव्वे, 20 बोतल बीयर, नौ पव्वे विस्की, वोदका के सात पव्वे, ऑफिसर्स चौईस के चार पव्वे, महाराजा महनसर सौंफ के छह पव्वे, ढोलामारू मदिरा के नौ पव्वे थे। इन सभी को बरामद किए। बिना लाइसेंस के देशी अंग्रेजी, शराब बियर बेचनी पाई गई। वहीं गुन्दूसर के विक्रमसिंह की दुकान पर भी अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। विक्रम सिंह की दुकान पर पहुंचे तो विक्रमसिंह पुलिस को देखकर भाग गया। तलाशी लेने पर एक कार्टून में 48 पव्वे, दूसरे कार्टून में 42 पव्वे देशी शराब कुल 90 पव्वे फ्रीज में पांच बोतल बीयर, दस अन्य ब्रांड के पव्वे रखे हुए थे। जिसे पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।




शनिवार, 28 मई 2016

बालोतरा.सूअर ने किया हमला, दो नरेगा श्रमिक घायल



बालोतरा.सूअर ने किया हमला, दो नरेगा श्रमिक घायल


क्षेत्र के साजीयाली पदमसिंह गांव में शनिवार दोपहर महानरेगा काम के दौरान पानी लेने जा रही दो महिलाओं पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। घायलावस्था में दोनों महिलाओं को नाहटा अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जोगमाया मंदिर के पास नरेगा के तहत नाडी की खुदाई की जा रही है। कार्य के दौरान तुलसी देवी व सोमती मेघवाल दोपहर करीब 1 बजे पास ही स्थित बेरी पर पानी लाने गई।




तभी बेरी के पास दुबक कर बैठे एक जंगली सूअर ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। निजी वाहन से बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने घायल महिलाओं का उपचार कर भर्ती किया।

बाड़मेर.बाड़मेर बाहरवीं आट्र्स टॉप, आरएएस बनने का सपना



बाड़मेर.बाड़मेर बाहरवीं आट्र्स टॉप, आरएएस बनने का सपना

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी 12वीं कला वर्ग के परिणाम में निजी विद्यालयों का दबदबा रहा। जिला मेरिट में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थियों में से सरकारी विद्यालय की एक बालिका है। शेष विद्यार्थी निजी विद्यालयों के है। जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 10 छात्र व 3 छात्राएं है।

प्रथम टॉप अंबिका, आरएएस बनने का सपना

कला वर्ग की जिला स्तरीय वरीयता सूची में पहले स्थान पर कल्याणपुर निवासी निवासी गोलाराम की बेटी अंबिका रही। छात्रा अंबिक ने 92 फीसदी अंक प्राप्त किए। अंबिका ने सफलता का श्रेय माता-पिता, विद्यालय प्रबंधन एवं गुरुजनों को दिया। अब आरएएस बनने का सपना है।




ये रहे जिला वरीयता में टॉपर

प्रथम स्थान पर लक्ष्य ज्योति उमावि कल्याणपुर अंबिका ने 92, द्वितीय स्थान पर अशोक कुमार ने 90.40, तृतीय स्थान पर नवीन बाल वी पी उमावि अरणियाली की सीमा ने 90, चौथे स्थान पर लक्ष्य ज्योति उमावि कल्याणपुर श्रवणसिंह ने 89.80, पांचवे स्थान पर श्री सिद्धार्थ विद्या मंदिर उमावि बाड़मेर के हाकमसिंह ने 88.80, और आदर्श विद्या मंदिर उमावि चौहटन के रमेश कुमार ने 88.80, छठें स्थान पर नवीन बाल वीपी उमावि अरणियाली के देवीलाल विश्रोई ने 88.60, और राउमावि मंगने की ढ़ाणी बाड़मेर की प्रमीला ने 88.60,सांतवें स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर उमावि चौहटन के नींबसिंह ने 88.40, आठवें स्थान पर सिद्धार्थ विद्या मंदिर के लोकेन्द्र कुमार ने 87.80, और आदर्श विद्या मंदिर उमावि चौहटन के कौशलसिंह 87.80, नवें स्थान पर लक्ष्य ज्योति उमावि कल्याणपुर के किशोर कुमार ने 87.60, वहीं दसवें स्थान पर वीर तेजाजी नोबल एकेडमी उमावि रामसर के अनिल चौधरी ने 87.40 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर जिला स्तर पर अव्वल रहे।



बाड़मेर धार्मिक प्रतिष्ठानों के बांधे परिण्डे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अभियान जारी


बाड़मेर धार्मिक प्रतिष्ठानों के बांधे परिण्डे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अभियान जारी

मूक पक्षियों को मिली राहत ,बाड़मेर में सबसे बड़े आशियानों पर परिंडे लगे


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मूक पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये चहके चिड़िया परिंडे अभियान के तहत शनिवार को ग्रुप सदस्यों ने बाड़मेर शहर में पक्षियों के सबसे बड़े आसियाने सुजेश्वर पहाड़ी की घने पेड़ों से भरी तलहटी में परिंदे बांधे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप मेम्बर्स इंद्र प्रकाश पुरोहित ,संजय शर्मा ,मदन बारूपाल , जैसलमेर ग्रुप सदस्य रवि टिलवानी ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,रमेश सिंह इंदा ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,धीरज गोटी ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,बैंक प्रबंधक विजय कुमार ,नवीन राठोड ,,दक्ष्याणी मंदिर समिति अध्यक्ष वासुदेव जोशी ,पूर्व पार्षद मोहन लाल जीनगर ने रातानाडा गणेश मंदिर ,शिव मंदिर ,महालक्ष्मी मंदिर ,माँ दक्ष्याणी मंदिर परिसर ,सांई धाम गौशाला ,सुजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नव विवाहित दम्पति के हाथों परिंडे बंधवाए ,ग्रुप सदस्यों ने सघन पेड़ों पर परिंडे बाँध पक्षियों को राहत प्रदान की।

ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित ने हर इंसान में जीवो के प्रति दया भाव होना चाहिए ,ग्रुप के द्वारा परिंडे अभियान आगाज़ करने के बाद पक्षियों के प्रति जबरदस्त चेतना आई ,कई संघठन परिंडे लगाने को आगे आये ,संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप के कार्य देख मन प्रस्सन हो गया ,उन्होंने कहा की ईश्वर ने हमे मानव जीवन दिया हैं ,इस जीवन को थोड़ा जरुरत मन्दो के लिए लगा सेवा करे आत्मसंतुष्टि मिलेगी ,

ग्रुप के नेक कार्यो के लिए संजय शर्मा ,नरपत दान भादरेश ,महावीर सिंह इंद्रोई ,अभियंता वीर चंद सोनी ,सरपंच सिंघोड़िया हनुमान राम बेनीवाल ,बायतु भोपजी सरपंच कॉमरेड खेताराम चौधरी ने परिंडे लगाने में सहयोग राशि भेंट की ,