ग्रुप फोर पीपुल्स व भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में लगाए परिण्डे
सुनील दवे
-------------------------------------------------
समदड़ी, सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशनुसर समदड़ी विंग ग्रुप फोर पीपुल्स के संयोजक सुनिल दवे ने बताया की इस भीषण गर्मी को देखते हुए मुक पक्षियों के लिए चलाए जा रहेचहके चिड़िया परिंडे अभियान अभियान के तहत श्रमिक संघ बाड़मेर के वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल व सिवाना महामन्त्री राजेश दवे के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से 33/11 kv विद्युत वितरण सब स्टेशन व 132/ 33 kv प्रसारण ग्रिड सब स्टेशन समदड़ी के परिसर में खड़े घने वृक्षों पर पर मिट्टी के शीतल जल के परिण्डे लगाए गए ।
वहीं ड्यूटी कर्मचारियों ने परिण्डों में नित्य जलापूर्ति की जिम्मेवारी ली ।
कार्यक्रम में मिट्टी के बने जल पात्र कर्मचारियों को वितरण किए गए व विद्युत सब स्टेशन करमावास, सिलोर व अजीत में भी परिण्डे लगाए गए ।
रावल ने सम्बोधित करते हुए इस बे जुबान पंछियों के लिए चलाई जा रही सेवा और पुण्य की सराहनीय मुहिम को पर्यावरण के लिए भी हितकर बताया व जानकारी दी की समदड़ी विद्युत परिसर में भारतीय मजदूर संघ हर वर्ष यह अभियान चलाता आ रहा हैं एवं प्रतिदिन चुग्गा पानी की वयवस्था कर्मचारियों के सहयोग से निरन्तर चल रही हैं
कार्यक्रम में उपस्थित समदड़ी स्टेशन सरपंच रवीन्द्र सिंह जाट ने आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने की घोषणा की व इसके लिए उचित पौध की जानकारी ली ।
समाजसेवीयों को इस अभियान में सहयोग देने की अपील की ।
इस अवसर पर सहायक अभियन्ता भावेश कुमार, रमेश नाथ गोस्वामी, सुरेश फुलवारिया, नवनीत दवे, राजेश गिरी,देवेश तिवारी, जितेन्द्र जीनगर,शेर मोहम्मद,धर्मेन्द्र सिंह चौधरी, रणजीत पंवार,खीमा राम जाट, वीरेन्द्र भैराराम राठोड़ योगेश त्रिपाठी के साथ भारतीय मजदूर संघ के कहीं कार्यकर्ता मौजूद थे ।
सुनील दवे
-------------------------------------------------
समदड़ी, सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशनुसर समदड़ी विंग ग्रुप फोर पीपुल्स के संयोजक सुनिल दवे ने बताया की इस भीषण गर्मी को देखते हुए मुक पक्षियों के लिए चलाए जा रहेचहके चिड़िया परिंडे अभियान अभियान के तहत श्रमिक संघ बाड़मेर के वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल व सिवाना महामन्त्री राजेश दवे के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से 33/11 kv विद्युत वितरण सब स्टेशन व 132/ 33 kv प्रसारण ग्रिड सब स्टेशन समदड़ी के परिसर में खड़े घने वृक्षों पर पर मिट्टी के शीतल जल के परिण्डे लगाए गए ।
वहीं ड्यूटी कर्मचारियों ने परिण्डों में नित्य जलापूर्ति की जिम्मेवारी ली ।
कार्यक्रम में मिट्टी के बने जल पात्र कर्मचारियों को वितरण किए गए व विद्युत सब स्टेशन करमावास, सिलोर व अजीत में भी परिण्डे लगाए गए ।
रावल ने सम्बोधित करते हुए इस बे जुबान पंछियों के लिए चलाई जा रही सेवा और पुण्य की सराहनीय मुहिम को पर्यावरण के लिए भी हितकर बताया व जानकारी दी की समदड़ी विद्युत परिसर में भारतीय मजदूर संघ हर वर्ष यह अभियान चलाता आ रहा हैं एवं प्रतिदिन चुग्गा पानी की वयवस्था कर्मचारियों के सहयोग से निरन्तर चल रही हैं
कार्यक्रम में उपस्थित समदड़ी स्टेशन सरपंच रवीन्द्र सिंह जाट ने आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने की घोषणा की व इसके लिए उचित पौध की जानकारी ली ।
समाजसेवीयों को इस अभियान में सहयोग देने की अपील की ।
इस अवसर पर सहायक अभियन्ता भावेश कुमार, रमेश नाथ गोस्वामी, सुरेश फुलवारिया, नवनीत दवे, राजेश गिरी,देवेश तिवारी, जितेन्द्र जीनगर,शेर मोहम्मद,धर्मेन्द्र सिंह चौधरी, रणजीत पंवार,खीमा राम जाट, वीरेन्द्र भैराराम राठोड़ योगेश त्रिपाठी के साथ भारतीय मजदूर संघ के कहीं कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें