रविवार, 29 मई 2016

बाड़मेर. डूंगेरो का तला के पास पलटा टैंकर।



बाड़मेर. डूंगेरो का तला के पास पलटा टैंकर।



बाड़मेर | बाड़मेर-सांचोरहाइवे पर डूगेरो का तला के पास शनिवार शाम को केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, इससे एक बारगी यातायात अवरुद्ध हो गया।




हैड कांस्टेबल सवाईराम सियाग ने बताया कि हाइवे-15 के नवनीकरण को लेकर एनएचएआई काम कर रही है। डूगेरो का तला से पहले चल रहे पुल निर्माण के पास बायपास रास्ते पर तेज रफ्तार से रहा टैंकर संतुलन खो जाने से पलट गया। टैंकर में केमिकल भरा हुआ था। एकाएक हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों में दहशत फैल गई। सदर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया गया। टैंकर मालिक की सूचना पर संबंधित सर्वे कंपनी के अधिकारी और दो क्रेनों की सहायता से टैंकर को रात 9 बजे खड़ा कर लिया गया।




दूसरीबार हादसा,खेतों में बह गया केमिकल




डूगेरोका तला से पहले यह दूसरा हादसा है। करीब एक साल पहले भी यहां तेल से भरा टैंकर पलटा था, हालांकि उस समय भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था। दरअसल अचानक मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार से रहे वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है। शनिवार को पलटे टैंकर से केमिकल लोगों के खेतों तक बह गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें