शनिवार, 2 अप्रैल 2016

जयपुर खुशखबरी, राजस्थान में 4 हजार ग्राम सेवकों की भर्ती जल्द



जयपुर खुशखबरी, राजस्थान में 4 हजार ग्राम सेवकों की भर्ती जल्द

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज वि
भाग में अब कनिष्ठ लिपिक व ग्राम सेवकों की भर्तियां राज्य स्तर पर होंगी। ये भर्तियां राजस्थान अधीनस्थ और लिपिकवर्गीय सेवा चयन बोर्ड के जरिए कराई जाएंगी। इसके लिए शुक्रवार को विधानसभा ने राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक-2016 ध्वनिमत से पारित कर दिया। हालांकि इससे पहले विधेयक को लेकर विपक्षी सदस्यों ने भर्तियां पूर्व की तरह जिला स्तर पर ही कराए जाने की मांग की। सरकार जल्द 4 हजार पदों पर ग्राम सेवकों की भर्ती करेगी।

संशोधन विधेयक को मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने प्रस्तुत किया। इसके बाद विधेयक पर बहस हुई। बहस के जवाब में गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम सेवक के चयन में एकरूपता रहे। इसके पारित होने के बाद ग्राम सेवक तथा कनिष्ठ लिपिक पदों के लिए चयन राज्य स्तर पर ही किया जाएगा। परिषदों की शक्तियों या अधिकारों में कोई कटौती या परिवर्तन नहीं किया

जा रहा।

इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने के लिए परिचारित करने के संशोधन प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया। विधेयक पर कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहले वर्ष 2010 में कांग्रेस राज में ही कानून बना जिसके तहत तृतीय श्रेणी शिक्षण भर्ती आरपीएससी से कराने के बजाय जिला परिषद के माध्यम से कराई जाने लगी। अब सरकार कानून ला रही है जिसके तहत भर्ती चयन बोर्ड से होगी। इस बीच सरकार शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से करवा चुकी है। ऐसी स्थिति में नए कानून लाने का औचित्य का रह गया।

उन्होंने कहा कि सरकार पंचायती राज व्यवस्था को डिब्बे में बंद कर खत्म करने की व्यवस्था कर रही है। भाजपा के जोगाराम पटेल ने कहा कि बार-बार संशोधन की प्रथा के बजाय स्थाई उपाय होना चाहिए। प्रहलाद गुजंल ने कहा कि पहले भर्ती जिला स्तर पर होती थी। अब भर्ती राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिकीय चयन बोर्ड से प्रदेश स्तर पर होगी। कांग्रेस के सुखराम विश्नोई ने कहा कि चयन बोर्ड से भर्तियां होंगी तो स्थानीय लोग वंचित रह जाएंगे। निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी में जो गड़बड़ी पिछले दिनों आई उसके देखते हुए सरकार को दस साल की जांच करानी चाहिए। कांग्रेस के धीरज गुर्जर ने कहा कि नए कानून के तहत भर्तियां राज्य स्तर पर होगी। यह गलत है। भर्ती स्थानीय स्तर पर होनी चाहिए।

जालोर मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें- गुप्ता



जालोर मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें- गुप्ता
एमजेएस अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर 2 अप्रैल - मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें एमजेएस अभियान के तहत संचालित कार्यो की पंचायत समितिवार विस्तृत समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने समीक्षा बैठक में अभियान से जुडे अधिकारियों एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं को कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय का योजनाबद्व ढंग से कार्य किया जा रहा है जोकि आगामी 60 जून तक निरन्तर चलेगा। उन्होनें अभियन्ताओं निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित सभी कार्यो की पूर्ण जानकारी रखते हुए मौके पर जाये तथा कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होनें कहा कि अभियन्ता अपने उच्च अधिकारियों से भी सतत् सम्पर्क में रहते हुए उनकी निर्धारित प्रपत्रों में फीडिंग कार्य कर उन्हें भिजवाते रहें वही विभागीय निर्देशों के तहत मोबाईल के माध्यम से भी फोटो एवं सूचनाएॅं प्रेषित करें। उन्होनें बैठक में वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित शेष कार्यो को भी शीघ्र ही प्रारभ्भ करें। उन्होनें कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत संचालित कार्यो में सम्बन्धित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों का भी यथेष्ट सहयोग लेते हुए उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें वही भामाशाहों के सहयोग से संचालित कार्यो में उनसे भी निरन्तर संवाद बनाये रखें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में संचालित कार्यो की निर्धारित समय अवधि तय है वही संचालित कार्यो का जिला स्तरीय टीम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता रहेगा इसलिए सम्बन्धित एजेन्सी एवं अधिकारी इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही बरते। उन्होनें कहा कि जालोर जिले के प्रभारी सचिव संजय दीक्षित 4-5 अप्रैल को जालोर जिले के भ्रमण पर रहेगे इसलिए उनके अनुरूप भी पूर्ण तैयारी रखें।

आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के तहत एमजेएस में संचालित कार्यो के फोटो भी 6 चरणों में आॅन लाईन फीडिंग करने होगे जिसमें क्रमशः कार्य प्रारभ्भ होने के पूर्व मौके की स्थिति, कार्य प्रारभ्भ होने की स्थिति, कार्य के 25 प्रतिशत पूर्ण होने, 50 प्रतिशत, 75 प्रतिशत तथा 100 प्रतिशत पूर्ण होने आदि पर उसकी फोटो अनिवार्य रूप से भिजवानी होगी इसलिए सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्रों के नोडल अधिकारी उसके अनुरूप आज से ही कार्य प्रारभ्भ कर देवें। बैठक के प्रारभ्भ में आईडब्ल्यूएमपी की अंकिता शर्मा ने मोबाईल के नये एप के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पंचायती राज, सिंचाई, कृषि, उद्यान, वन एवं भू संरक्षण, सार्वजनिक निर्माण व जलदाय आदि विभागों के माध्यम से संचालित कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद के एमजी नरेगा के अधीक्षण अभियन्ता हरीकृष्ण सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

झालावाड़ प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 1500 छात्रों ने दिया कम्प्युटर पर ऑनलाइन/ ऑफलाइन टेस्ट


झालावाड़ प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 1500 छात्रों ने दिया कम्प्युटर पर ऑनलाइन/ ऑफलाइन टेस्ट
झालावाड़ जिले के सभी सरकारी आईसीटी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढावा देने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में मोइनी फ़ाउंडेशन तथा शिक्षा विभाग के सयुक्त तत्वाधान मेँसंचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 36 सरकारी विध्यालयों के कक्षा 9 के विध्यार्थियों की ऑनलाइन एवम ऑफलाइन परीक्षा दिनांक 30 मार्च, 2016 से दिनांक 2 अप्रैल, 2016 तक आयोजित हुई । इस ऑनलाइन एवम ऑफलाइन परीक्षा में झालावाड़ जिले के करीब 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया जो की विध्यार्थियों का सूचना प्रोध्योगिकी शिक्षा के प्रति रुचि का जीता जागता उदाहरण है ।

जिला समन्वयक श्री प्रहलाद नागर ने बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष जिले की 131 आईसीटी विद्यालयों में चल रहा हैं इसमे से चयनित 36 विद्यालयों में 9 वीं के 1500 छात्र-छात्राओं के लिए इस परीक्षा का आयोजन परिवीक्षकों के देख रेख में किया गया तथा इसमें अधिकतर बच्चे ग्रामीण व जन जातीय क्षेत्रों से हैं ।

इन परीक्षाओं की रिमोट मोनिट्रिंग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी व मोइनी फ़ाउंडेशन कार्यालय जयपुर द्वारा की गयी । सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष शर्मा, श्री प्रहलाद नागर, जिला समन्वयक गौरव शर्मा द्वारा परीक्षाओं का निरीक्षण किया गया यह सब संभव हुआ प्रोजेक्ट उत्कर्ष के प्रभारी अधिकारीयों, प्रधानाचार्यों,प्रधानाध्यापक, व अध्यापको के सहयोग के संग-संग सभी छात्र-छात्राओं की सकारात्मक सोच के कारण ।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र गौड़ ने इसे शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताते हुये कहा कि सरकारी विध्यालयों के कक्षा 9 वीं व 10 वीं के छात्र-छात्राओं को आधुनिक तरीके से शिक्षित किया जा रहा हैं तथा प्रोजेक्ट में प्रयुक्त क्विज़ बेस्ड लर्निंग सिस्टम छात्रों के लिये बहुत सरल और रुचिकर हैं।

( सुरेन्द्र सिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी - माध्यमिक, झालावाड़ )



foto...झालावाड़ जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण किया








झालावाड़ जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण किया
झालावाड़ 2 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मुहल्लों, पार्कों, सुलभ शौचालयों, बावड़ी तथा स्कूलों का निरीक्षण किया और लोगों से विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने इंदिरा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, पंचमुखी बालाजी रोड, जामा मस्जिद एरिया, वार्ड नम्बर 9, वार्ड नम्बर 11, वार्ड नम्बर 17, रूपनगर, फोर्ट परिसर के आसपास की बस्ती सहित अनेक मौहल्लों का निरीक्षण किया तथा लोगों के घर जाकर उनसे जलापूर्ति, मौहल्ले की सफाई व्यवस्था तथा सीवरेज कनैक्श की स्थिति की जानकारी ली।

खड्डा खोदकर वापस नहीं भरने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया के यदि वे मौहल्लों में या सड़क पर गड्ढा खोदें तो उसे 48 घण्टे में भरने की कार्यवाही करें अन्यथा गड्ढा खोदने वाले के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।

बावड़ी परिसर खाली करवाया

जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान मंगलपुरा में स्थित बावड़ी का अवलोकन किया तथा वहां एक दुकानदार द्वारा अनाधिकृत रूप से रखे गये सामान को खाली करवाया। जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि वे यहां बुजर्गों के लिये बैंच लगवायें तथा वाटर कूलर अथवा प्याऊ की भी व्यवस्था करें।

परिण्डों की जांच की

जिला कलक्टर ने गढ़ परिसर के निकट स्थित पार्क में लगे परिण्डों की जांच की तथा वहां बैठे बुजुर्गों से अपील की कि वे पार्क में लगे परिण्डों में पक्षियों के लिये पानी डालें। जिला कलक्टर की जांच के दौरान कुछ परिण्डों में बाजरी तो मिली लेकिन पानी किसी भी परिण्डे में नहीं था। कलक्टर ने विवेकानंद राजकीय विद्यालय की अध्यापिकाओं से कहा कि वे भी अपने स्कूल के आसपास परिण्डे लगायें तथा अपने वेतन में से पक्षियों के लिये बाजरी तथा पानी की व्यवस्था करें।

धूम्रपान करने वाला का चालान काटा

जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए देखा तो निगम कमिश्नर से कहकर उसका 100 रुपये का चालान कटवाया।

कलक्टर ने पाॅलीथीन जब्त करवाई

जिला कलक्टर ने गढ़ परिसर के निकट फल एवं सब्जी विक्रेताओं के यहां तलाशी लेकर पाॅलीथीन जब्त करवाई तथा फल एवं सब्जी विक्रेताओं को भविष्य में पाॅलिथीन में सब्जी नहीं बेचने के लिये पाबंद किया।

जगमग झालावाड़ पर आई समस्याओं का किया निदान

जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के फेसबुक पेज जगमग झालावाड़ पर समस्याओं के बारे में जानकारी देने वाले आदिलखां तथा विष्णुदयाल आदि लोगों के घर जाकर सम्पर्क किया तथा उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करवाने के लिये पीएचईडी, आरयूआईडीपी तथा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

चैबीस घण्टे खुले सुलभ शौचालय

जिला कलक्टर ने गढ़ पार्क के निकट स्थित सुलभ शौचालय का दौरा किया तथा वहां स्थित सफाई व्यवस्था की तारीफ की। कलक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी सुलभ शौचाालय रात में बंद नहीं रहे। प्रत्येक सुलभ शौचालय चैबीसों घण्टे खुले।

चमकते हुए मिले बच्चों के झूले

जिला कलक्टर को खण्डिया के निकट स्थित पार्क में लगे बच्चों के झूले रंग-रोगन से चमकते हुए मिले जिस पर उन्होंने निगम आयुक्त को शाबासी भी दी। ज्ञातव्य है कि लगभग 10 दिन पहले कलक्टर ने इस पार्क का भ्रमण किया था तथा बच्चों के झूलों पर रंग-रोगन एवं सफाई करवाने के निर्देश दिये थे। जिला कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि वे शहर के प्रत्येक पार्क में बच्चों के लिये कम से कम दो सी-सा झूले लगवायें।

पूरी गैस मिली टंकी में

जिला कलक्टर ने आज मार्ग में एक लोडिंग टैक्सी रुकवाकर उसमें भरी हुई गैस की टंकी का वजन करवाया। टंकी में पूरी गैस मिली तथा कोई भी सिलेण्डर एक्सपायरी डेट का नहीं मिला।

पानी के बिल में जोड़कर भेजें सीवर चार्ज

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उन लगभग 900 घरों के पानी के बिल में सीवर चार्ज जोड़कर भेजें जिनके सीवर प्रोपर्टी कनैक्शन कर दिये गये हैं।

ये रहे भ्रमण में साथ

जिला कलक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त रामनाराण बड़गूजर, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम सिंघल, आरयूडीआईपी के अधिशासी अभियंता पी. सी. मीना सहित अन्य अधिकारी भी थे।

--00--

उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं बीडीओ के नेतृत्व में श्रमदान आयोजित

झालावाड़ 2 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज जिले के समस्त उपखण्डों, तहसीलों एवं पंचायत समितियों में स्थान-स्थान पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत श्रमदान आयोजित किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह के नेतृत्व में मंगलनाथ की डूंगररी पर श्रमदान आयोजित हुआ जिसमें उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए। पिड़ावा पंचायत समिति में ओसाव में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीना के नेतृत्व में श्रमदान का आयोजन हुआ। खानपुर उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पखराना के बांसखेड़ा ग्राम में श्रमदान का आयोजन हुआ। बीडीओ झालरापाटन राजेन्द्र गुप्ता ने डूंगरगांव ग्राम पंचायत के कंवरपुरा में श्रमदान का आयोजन करवाया।

सेमली खाम में स्वच्छ भारत की अलख

पिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेमलीखाम में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीना, तहसीलदार राजेन्द्र कुमार तथा विकास अधिकारी ने आज जल्दी सुबह पहुंचकर ग्रामवासियों को खुले में शौच न जाने के लिये प्रेरित किया।

बंद मिला उपस्वास्थ्य केन्द्र नैनोर

विकास अधिकारी एम. एस. फौजदार ने आज उपस्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा किया जिसके दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र नैनोर बंद मिला।

प्रशासनिक अधिकारियों ने देखे गेहूं खरीद केन्द्र

जिला कलक्टर के निर्देश पर आज जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित तथा जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने गेहूं खरीद केन्द्रों का दौरा कर वहां चल रही प्रक्रिया का अवलोकन किया।

--00--




बाड़मेर,डेल्टा हत्या प्रकरण की सीबीआई से हो जांच, हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन



बाड़मेर,डेल्टा हत्या प्रकरण की सीबीआई से हो जांच, हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

स्ंाघर्ष समिति के लोग आज जयपुर मे मिलेंगे वसुंधरा राजे से

बाड़मेर,02 अप्रेल। त्रिमोही निवासी महेन्द्राराम मेघवाल की 17 वर्षीय बेटी डेल्टा मेघवाल की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के मामले की सीबीआई से जांच करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर छतीस कौम के हजारों लोगों ने शनिवार को गडरा मे प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सुपूर्द किया।

दलित अत्याचार निवारण संघर्ष समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि डेल्टा नोखा मे बीएसटीसी की द्वितिय वर्ष की छात्रा के रूप मे आवासीय छात्रावास मे रहती थी। 29 मार्च को उसका शव परिसर के टांके मे मिला। इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस थाने मे एफआईआर करवाई और बलात्कार बाद हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने शारीरिक शिक्षक विजेन्द्रसिंह, संचालक ईश्वरचंद वैद, वार्डन प्रिया शुक्ला पर आरोप लगाया। उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जाहिर हैं कि मृतका के फेंफड़ों मे पानी मिला जिससे नही लगता कि उसने आत्महत्या की तथा बलात्कार की पुष्टि भी हुई हैं।

उन्होने बताया कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध हैं तथा मामले की तहकीकात सही नही की जा रही हैं इससे डेल्टा के हत्यारों एवं बलात्कारियों तक पहुंचना मुश्कील हैं। गडरा सहित सीमावर्ती इलाके के हजारों लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी, काॅलेज की मान्यता रद्द करने तथा थानाधिकारी पूजा यादव के गलत व्यवहार के मध्यनजर उसके विरूद्व निलम्बन की कार्यवाही करने की भी मांग की हैं।

उन्होने बताया कि प्रदर्शनकारियों को जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल, पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, मूलाराम मेघवाल, प्रधान तेजाराम, फतेहखां, कांग्रेस अध्यक्ष, कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, दशरथ मेघवाल, रमेश माहेश्वरी पूर्व सरपंच, नंदकिशोर, ईश्वरसिंह सोढा, गणपतसिंह भाटी, भूराराम भील सहित कईं जनों ने सम्बोधित करते हुए छतीस कौम के लोगों का प्रदर्शन मे सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि इस निर्मम हत्या एवं बलात्कार के मामले की घोर निंदा करते हैं।

सीएम से मिलने के लिए कमेटी

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से समूचे मामले मे मिलने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया हैं जिसमे पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा, पूर्व प्रघान उदाराम मेघवाल, कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खां, मूलाराम मेघवाल, प्रधान तेजाराम, कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, दशरथ मेघवाल, रमेश माहेश्वरी पूर्व सरपंच, नंदकिशोर, ईश्वरसिंह सोढा, गणपतसिंह भाटी, भूराराम भील को शामिल किया गया हैं। यह कमेटी एक प्रतिनिधिमंडल के रूप मे कल सीएम से मिल कर सीबीआई जांच करवाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता करेगी।

----

जैसलमेर कैलाश बिस्सा राजस्थान ब्राह्मण आरक्षण मंच के जिला अध्यक्ष नियुक्त



जैसलमेर कैलाश बिस्सा राजस्थान ब्राह्मण आरक्षण मंच के जिला अध्यक्ष नियुक्त
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष और आरक्षण मंच के रास्ट्रीय प्रभारी ललित मिश्रा ने ब्राह्मण समाज में सक्रिय भूमिका को देखते हुये जैसलमेर जिले के श्री कैलाश बिस्सा पुत्र श्री जुगल किशोर बिस्सा को आरक्षण मंच का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया इस आशय के जानकारी देते हुए ब्राह्मण महासभा के प्रवक्ता उपेन्द्र आचार्य ने बताया की आरक्षण मंच पिछले काफी समय से आर्थिक आधार पर स्वर्णों के हितो की लड़ाई लड रहा है आगामी दिनों में जिला अध्यक्ष अपनी कार्यकारणी बना इसे और गति प्रदान करेगे आज आरक्षण प्रणाली प्रतिभाओ का हनन कर रही और लोग पलायन कर रहे है जिला अध्यक्ष कैलाश बिस्सा ने प्रदेश और जिले के समस्त ब्राह्मण समुदाय को विश्वास दिलाया की उन पर जो विश्वास किया वह उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगे

बाड़मेर,एसपी ने दी आमजन को इनामी योजनाआंे से बचने की सलाह



बाड़मेर,एसपी ने दी आमजन को इनामी योजनाआंे से बचने की सलाह
बाड़मेर, 02 अप्रेल। बाड़मेर जिले में कुछ व्यक्तियों की ओर से ईनामी योजनाएं चलाकर आमजन से मासिक किस्ते लेकर आॅटा चक्की, टैªक्टर, जीप, कार, व बाईक इत्यादि का लालच दिया जाता है एक बार ईनाम देकर बाद में इनके साथ ठगी कर फरार हो जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आमजन से अपील की है कि आप इस प्रकार की ईनामी योजनाओं के झांसे में नहीं आकर ऐसी योजनाएं चलाने वालों की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में दें। ताकि आमजन के साथ होने वाली इस प्रकार की ठगी को रोका जा सके।

बाड़मेर, श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला आज से



बाड़मेर, श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला आज से
बाड़मेर, 02 अप्रेल। श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत शुभारंभ रविवार को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। पशुपालन विभाग ने पशुआंे की आवक एवं पशुपालकांे के ठहराव के साथ विभिन्न व्यवस्थाआंे के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मेला स्थल पर पशुआंे की आवक चल रही है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि तिलवाड़ा पशु मेले के लिए 31 मार्च को चैकियांे की स्थापना की गई थी। उन्हांेने बताया कि पशु मेले मंे उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशु खरीदने के लिए क्रेता को स्वयं के नाम की जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रतिलिपि उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा पशुआंे को कृषि कार्य या दूग्ध उत्पादन मंे उपयोग मंे लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु को ईयर टैग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के उपयोग मंे आने वाले ट्रक मंे बड़े पशु 6 से अधिक नहीं होने चाहिए। परिवहन के दौरान पशुआंे की चमड़ी नहीं छिले इसके लिए उचित प्रबंध संबंधित वाहन मंे किया जाना चाहिए। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुआंे की देखभाल के लिए चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप मंे चलना होगा। साथ ही 3 वर्ष से कम उम्र के गोवंश को राज्य से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके अनुसार सभी परिवहन नियमांे का पालन पशुपालक एवं परिवहनकर्ताआंे को आवश्यक रूप से करना होगा।

-0-

बाड़मेर,प्रभारी जिला सचिव आज समीक्षा बैठक लेंगे

बाड़मेर,प्रभारी जिला सचिव आज समीक्षा बैठक लेंगे
बाड़मेर, 02 अप्रेल। बाड़मेर जिले के प्रभारी जिला सचिव कुंजीलाल मीणा रविवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे अधिकारियांे की बैठक लेकर मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे एवं विभागीय गतिविधियांे तथा कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।
कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री के 23 से 25 अक्टूबर तक बाड़मेर भ्रमण एवं प्रभारी सचिव की ओर से 14 अक्टूबर एवं 1 दिसंबर को आयोजित बैठक मंे दिए निर्देशांे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने मुख्यमंत्री के बाड़मेर भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशांे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को पालना रिपोर्ट तथा विभागीय सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को इस बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य है।

बाली पत्नी ने प्रेमी से बेटे के सामने ही पति को मरवा दिया



बाली पत्नी ने प्रेमी से बेटे के सामने ही पति को मरवा दिया


गुप्तांगों पर वार कर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के भानजे को गिरफ्तार कर लिया। अवैध सम्बधों में बाधा बन रहे पति की हत्या की साजिश पत्नी ने ही रची थी। प्रेमी और प्रेमी के भानजे ने बेटे के सामने ही मार डाला। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि झीलवाड़ा (चारभुजा) निवासी मदनसिंह (35) पुत्र केशरसिंह रावणा राजपूत की हत्या के आरोप में पत्नी भावना रावणा राजपूत सहित, प्रेमी बाबा गांव निवासी जीवन उर्फ जीवनराज पुत्र प्रतापराम सुथार, प्रेमी के भाणजे सोकड़ा हाल बाली निवासी परेश पुत्र भंवरलाल सुथार को गिरफ्तार कर लिया है। मुम्बई में काम करने वाले मदनसिंह का शव बुधवार को बोया गांव के सूखे तालाब में मिला था। एएसपी बाली केवलराम राय के नेतृत्व में बाली वृत्ताधिकारी गुलाबसिंह, एसएचओ कैलाशदान चारण, हरजीराम, सूरजभानसिंह, करणसिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्रसिंह, सत्यदेवसिंह चारण, जीवनसिंह शामिल थे।

पीहर लेने गया था पति, साथ तो आई तो नहीं, प्रेमी को फोन कर भेज दिया रास्ते में ही ठिकाने लगाने को

सूनसान जगह पर शव मिलना, निर्ममता ऐसी कि गुप्तांग व चेहरे पर पत्थरों से इतने वार किए हुए थे कि शिनाख्त में भी मुश्किल आई। पहले कयास तो ये लगाए जा रहे थे कि मृतक के तो कहीं अवैध सम्बंध नहीं थे, लेकिन खुलासे से सब स्तब्ध रह गए। लम्बे समय से अवैध सम्बधों की पति को जानकारी थी। वो बात करते हुए देख चुका था।

ऐसे जुड़ती गई कड़ी से कड़ी

मौके पर मिले मोबाइल फोन में सिम तो नहीं थी, लेकिन रिचार्ज का एक एसएमएस आया हुआ था। मृतक के 12 वर्षीय पुत्र श्रवण से पूछताछ के आधार पर पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी तक पहुंच गई।

3 बच्चों की दुहाई भी दी थी

होली पर मृतक मदनसिंह मुम्बई से गांव लौटा था। तीन-तीन बच्चों की दुहाई देते पत्नी को मनाना चाहा तो वो रुठकर पीहर नाना चली गई। 29 मार्च को अपने 12 वर्षीय बेटै श्रवण के साथ उसे लेने गया। खूब समझाया लेकिन साथ चलने को राजी नहीं हुई।

पहले साथ में बैठ शराब पी फिर क्लिप, पत्थरों से मार दिया

मदनसिंह बेटे के साथ ससुराल से रवाना हुआ था कि भावना ने जीवन को फोन कर रास्ते में ही ठिकाने लगाने को कह दिया। जीवन ने मदनसिंह को फोन कर शराब पार्टी का प्लान बताया और कहा कि मैं तेरा घर नहीं टूटने दूंगा। जीवन, मदनसिंह व परेश ने साथ बैठकर शराब पी। जीवन और परेश ने क्लिप व पत्थर से सिर व गुप्तांग पर कई वार कर हत्या कर दी। दोनों श्रवण को लेकर फालना चले गए, जहां से 30 मार्च को भावना बेटे को ले गई।

बाड़मेर बाड़मेर के सेड़वा में भी लगेगा नमक उद्योग



बाड़मेर बाड़मेर के सेड़वा में भी लगेगा नमक उद्योग


थार की क्षारीय जमीन पर नमक उद्योग की विपुल संभावनाओं के बीच अब सेड़वा में भी नमक उद्योग लगेगा। पचपदरा, रेडाणा, बाखासर बेल्ट के साथ सेड़वा की जमीन नमक उद्योग के लिए उपयुक्त पाई गई है। इस जमीन का चिह्नीकरण करने के बाद इसे भी नमक उद्योग के लिए लीज पर दिया जाएगा।

जिले की जमीन में मिल रहे खनिज भण्डार के चलते जहां रिफाइनरी की बात हो रही है तो लिग्नाइट आधारित विद्युत परियोजनाएं भी चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर यहां की जमीन पर अन्य उद्योगों की संभावना भी नजर आ रही है। नमक उत्पादन के लिए पचपदरा प्रदेश में प्रसिद्ध है। यहां सैकड़ों सालों से नमक उत्पादन हो रहा है तो दूसरी ओर जिले के कई गांव नमक उद्योग के लिए उपयुक्त माने गए हैं।

रेडाणा व बाखासर का रण नमक उद्योग को लेकर पूर्व में चिह्नित है अब नया क्षेत्र सेड़वा भी उभरेगा। राज्य सरकार ने इसको लेकर स्वीकृति देते हुए बताया है कि सेड़वा की जमीन को नमक उद्योग के लिए उपयुक्त पाया गया है। इस जमीन पर नमक उद्योग लगाने को लेकर सरकार विचार कर रही है। चिह्नित जमीन पर सीमांकन व पत्थरगढ़ी के बाद राजस्थान भू आवंटन (लवण क्षेत्रों में भूमि आवंटन) नियम 2007 के अनुसार इस जमीन का आवंटन नमक उद्योग के लिए कर इसे लीज पर दिया जाएगा।

मिलेगा रोजगार, बढ़ेंगे अवसर

जिले में नमक उद्योग की संभावनाओं को देखते इसे विकसित किया जा सकता है। पचपदरा के बाद रेडाणा व बाखासर बेल्ट में नमक उद्योग की विपुल संभावनाएं हैं। भविष्य में सूखा बंदरगाह खुलने से इस उद्योग को और संबल मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

सरकार ने माना उपयुक्त

बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने बताया कि उन्होंने सेड़वा में नमक उद्योग को लेकर सरकार से सवाल पूछा था, जिसके जबाव में सरकार ने बताया है कि सेड़वा की जमीन नमक उद्योग के लिए उपयुक्त है।

जोधपुर नाबालिग को ब्लैकमेल कर दरिंदे ने किया दुष्कर्म का प्रयास



जोधपुर नाबालिग को ब्लैकमेल कर दरिंदे ने किया दुष्कर्म का प्रयास


महामंदिर थाना पुलिस ने मदेरणा कॉलोनी में नाबालिग का पीछा करने व अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी भवानी सिंह के अनुसार कॉलोनी के पास मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने चौदह वर्षीय पुत्री से ज्यादती, छेड़छाड़ व अश्लील फब्तियां कसने के संबंध में कलाकारों का मोहल्ला निवासी बंटी उर्फ इंसाफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

आरोप है कि आरोपी गत दो-तीन साल से नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ कर रहा है। दो माह पहले अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी उसके घर में घुसा और छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, लेकिन नाबालिग के चिल्लाने पर वह भाग निकला था।

पीडि़ता की मां पुलिस कमिश्नर के समक्ष पेश हुई व परिवाद सौंपा। जिसके आधार पर पुलिस ने बंटी के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, छेड़छाड़ व पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। नाबालिग के मेडिकल व बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी इंसाफ उर्फ इंसाफ (21) पुत्र कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

13 साल की बेटी को किया प्रेग्‍नेंट, आरोपी बाप की कोर्ट में यूं हुई धुनाई

13 साल की बेटी को किया प्रेग्‍नेंट, आरोपी बाप की कोर्ट में यूं हुई धुनाई
आरोपी बाप को देखते ही मारने-पिटने के लिए टूट पड़ीं महिला वकील।
आगरा.13 साल की बेटी का यौन शोषण कर प्रेग्‍नेंट करने के आरोपी पिता को महिला वकीलों ने जमकर पिटाई की। पुलिस शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर दीवानी अदालत परिसर में पेश करने लाई थी। यहां पर पहले से ही महिला वकीलों की भीड़ उसका इंतजार कर रही थी। आरोपी पिता के आते ही भीड़ पीटने लगी। महिला पुलिस न होने की वजह से पुरुष पुलिकर्मी उन्‍हें रोक नहीं पा रहे थे। किसी तरह से पुलिस उसे लेकर सीजेएम अष्‍ठम के सामने पेश किया। आगे पढ़िए क्‍या है पूरा मामला…
13 साल की बेटी को किया प्रेग्‍नेंट, आरोपी बाप की कोर्ट में यूं हुई धुनाई
-शाहगंज के ग्‍यासपुरा में एक 13 साल की लड़की के साथ उसी के पिता उमेश पर रेप का आरोप लगा है।

-पुलिस के अनुसार, पीड़ित मुनिया (काल्पनिक नाम) 6 माह के गर्भ से है।

-लड़की ने थाना शाहंगज में बीते बुधवार को पिता के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था।

-गुरुवार को पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस उसे लेकर कोर्ट नंबर सात में पहुंची, लेकिन यहां पर सीजेएम मौजूद नहीं थे।

-यहां से निकलते ही महिला वकीलों ने आरोपी उमेश को पीटना शुरू कर दिया।

-इसके पहले मोहल्‍ले के लोगों ने भी उमेश की जबरदस्‍त पिटाई की थी।

महिला वकीलों ने कहा- आरोपी ने पिता शब्‍द को किया है कलंकित

-इसके बाद पुलिस उसे बचाते हुए कोर्ट नंबर आठ में एसीजेएएम वीरेंद्र कुमार की आदलत में ले गई।

-महिला वकीलों का कहना है कि उमेश ने पिता शब्‍द को कलंकित किया है। उसकी पिटाई होनी चाहिए।

-थाना हरीपर्वत प्रभारी जेएस अस्‍थाना ने पिटाई के मसले पर मौजूद पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई।

पीड़िता के भाई फांसी लगाकर कर चुका है जान देने की कोशिश

-4 माह पूर्व अचानक मुनिया का घर से निकलना बंद हो गया। बच्ची का पेट बाहर निकलता देख स्थानीय लोग आपस में चर्चा करने लगे।

-प्रेग्‍नेंट होने के बाद पिता और भाई दोनों एक-दूसरे पर रेप का आरोप लगाने लगे।

-तब भाई ने 29 मार्च को फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया।

-फिलहाल उसे एसएन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 6 माह पहले ही आरोपी भाई की शादी हुई है।

क्‍या कहना है मुनिया का

मुनिया ने थाना शाहगंज में पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इंस्पेक्टर शाहगंज राजीव सिरोही ने बताया कि एफआईआर में उसने कहा है कि पिता ने उसके साथ बार-बार रेप किया।

यहां चलता है 'औरतों का राज', कर सकती हैं कई मर्दों से शादी

यहां चलता है 'औरतों का राज', कर सकती हैं कई मर्दों से शादी


शिलॉन्ग।दुनियाभर में कई ऐसी जनजातियां हैं, जिनके बारे में जानकर हैरत होती है। इनके रहन-सहन, कानून सबकुछ बिल्कुल अलग होता है। ऐसी ही एक जनजाति भारत के मेघालय में रहने वाली खसी ट्राइब्स है। समाज से अलग ये जनजाति महिला प्रधान है और पूरी संपत्ति मां के नाम पर रहती है। इसके बाद बेटी को ट्रांसफर कर दी जाती है। महिलाएं कर सकती हैं कई मर्दों शादी...
खसी महिलाएं।
इस जनजाति में महिलाओं का वर्चस्व रहता है। वह कई पुरुषों से शादी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, पुरुषों को अपने ससुराल में ही रहना पड़ता है। हालांकि, हाल के सालों में यहां कई पुरुषों ने इस प्रथा में बदलाव लाने की मांग की है। उनका कहना है कि वे महिलाओं को नीचा नहीं करना चाहते, बल्कि बराबरी का हक मांग रहे हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के कई लोगों का कहना है कि बेटी के जन्म होने पर काफी जश्न मनाया जाता है, जबकि बेटे के जन्म लेने पर उतनी खुशी नहीं होती। इसके अलावा, यहां के बाजार और दुकानों पर भी महिलाएं ही काम करती हैं। बच्चों का सरनेम भी मां के नाम पर होता है।

छोटी बेटी को मिलती है सबसे ज्यादा संपत्ति

खासी समुदाय में सबसे छोटी बेटी को विरासत का सबसे ज्यादा हिस्सा मिलता है। इस कारण से उसी को माता-पिता, अविवाहित भाई-बहनों और संपत्ति की देखभाल भी करनी पड़ती है। छोटी बेटी को खातडुह कहा जाता है। उसका घर हर रिश्तेदार के लिए खुला रहता है। इस समुदाय में लड़कियां बचपन में जानवरों के अंगों से खेलती हैं और उनका इस्तेमाल आभूषण के रूप में भी करती हैं।

जब यूपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ घसीटने लगा था ये IPS

जब यूपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ घसीटने लगा था ये IPS


.पुलिस वीक धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैसे तो नवनीत सीकेरा जैसे आईपीएस अधिकारियों ने यूपी को चमकाया है, लेकिन पिछले साल स्टेट पुलिस का नाम गलत कारणों से सुर्खियों में था। पटना के सिटी एसपी ने यूपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को सरेआम घसीटते हुए गिरफ्तार किया था। पढ़िए उस हाईवोल्टेज ड्रामा की डीटेल्स...

जनवरी 2015 में पटना के डाक बंगला चौक पर हुई थी ये घटना।

- जनवरी 2015 में मुरादाबाद क्राइम ब्रांच की टीम एक केस के सिलसिले में पटना गई थी।

- इंस्पेक्टर सर्वचंद्र और टीम को 2012 में पटना से बेची गई एक मोबाइल सिम पर जांच करनी थी।

- यूपी क्राइम ब्रांच का कहना था कि पटना से अलॉट हुई सिम से यूपी में बहुत साइबर क्राइम हुए।

- सर्वचंद्र कथित तौर पर पटना के दो मोबाइल ट्रेडर्स से जांच की धमकी देते हुए 10 हजार रुपए घूस मांग रहा था।

- मोबाइल कनेक्शन की दुकान चलाने वालों का आरोप था कि मुरादाबाद की पुलिस उन्हें फोन पर परेशान कर रही है।

- इस बात की शिकायत उन्होंने पटना सिटी एसपी शिवदीप वमन लांडे के पास की थी।




सरेआम दबोचा, फिर घसीटा

- प्लान के मुताबिक पटना के डाक बंगला चौक पर मुरादाबाद का इंस्पेक्टर मोबाइल कनेक्शन ट्रेडर्स से मिलने पहुंचा।

- वहीं पर लाल टी-शर्ट, जींस और गमछा पहने लांडे अपनी टीम के साथ मौजूद थे।

- रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही इंस्पेक्टर ने पैसे लिए, वैसे ही पटना एसपी ने उन्हें पकड़ लिया।

- सबसे पहले लांडे ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर का गिरेबान पकड़ा और उसे घसीटते हुए अपनी गाड़ी तक ले गया।

- गिरेबान पकड़ने के बाद लांडे ने उन दोनों ट्रेडर्स से इंस्पेक्टर की पहचान करने को कहा।

- शॉक में आया इंस्पेक्टर लगातार खुद को छोड़ने की गुहार कर रहा था, लेकिन लांडे पर कोई असर नहीं हुआ।

- लांडे की टीम सर्वचंद्र को लेकर थाने ले गई।

एक गलती से हुई फजीहत

- मुरादाबाद के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद लांडे ने कहा था कि वे अपने शहर की जनता के साथ ऐसी दादागिरी नहीं होने देंगे।

- उनका मकसद शहर की जनता की भलाई था, लेकिन अंत में उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी।

- घटना के बाद आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना एसपी घूस में दिए नोटों के बंडल पर कैमिकल लगाना भूल गए थे।

- यह कैमिकल एंटी-करप्शन यूनिट लगाती है जिससे घूस लेने वाले अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा जाता है।

- इस गलती की वजह से लांडे का पक्ष कमजोर हो गया और मुरादाबाद के इंस्पेक्टर को बरी कर दिया गया।

- यही नहीं, लांडे को सीनियर्स से फटकार भी सुननी पड़ी।

ईमानदारी में अव्वल हैं लांडे

- देश के दबंग आईपीएस में शुमार शिवकुमार लांडे अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं।

- उन्हें बिहार की जनता 'दबंग' या 'सिंघम' के नाम से बुलाती है।