बाड़मेर, श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला आज से
बाड़मेर, 02 अप्रेल। श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत शुभारंभ रविवार को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। पशुपालन विभाग ने पशुआंे की आवक एवं पशुपालकांे के ठहराव के साथ विभिन्न व्यवस्थाआंे के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मेला स्थल पर पशुआंे की आवक चल रही है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि तिलवाड़ा पशु मेले के लिए 31 मार्च को चैकियांे की स्थापना की गई थी। उन्हांेने बताया कि पशु मेले मंे उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशु खरीदने के लिए क्रेता को स्वयं के नाम की जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रतिलिपि उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा पशुआंे को कृषि कार्य या दूग्ध उत्पादन मंे उपयोग मंे लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु को ईयर टैग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के उपयोग मंे आने वाले ट्रक मंे बड़े पशु 6 से अधिक नहीं होने चाहिए। परिवहन के दौरान पशुआंे की चमड़ी नहीं छिले इसके लिए उचित प्रबंध संबंधित वाहन मंे किया जाना चाहिए। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुआंे की देखभाल के लिए चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप मंे चलना होगा। साथ ही 3 वर्ष से कम उम्र के गोवंश को राज्य से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके अनुसार सभी परिवहन नियमांे का पालन पशुपालक एवं परिवहनकर्ताआंे को आवश्यक रूप से करना होगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें